दोस्तों अगर आप भी Mobile में हिंदी Typing कैसे करें इसके बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप बिलकुल ही सही जगह पर आये हैं। आजकल हिंदी भाषा काफी पॉपुलर होती जा रही हैं, इसे सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि और भी कई देशो में बोला जाता हैं, लेकिन लोगो को अपने मोबाइल में हिंदी भाषा लिखने में प्रॉब्लम होती हैं।
इसलिए लोग आये दिन इंटरनेट पर English कीबोर्ड से हिंदी में कैसे लिखें, इसके बारे में सर्च करते रहते हैं और करेंगे भी क्यों नहीं इस तरीके से हिंदी में लिखना बहुत ही आसान जो होता हैं।
आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप अपने मोबाइल में Hinglish में टाइप करोगे और वो डायरेक्ट हिंदी में टाइप होगा। इतना ही नहीं अगर आप किसी से इंग्लिश में बात करना चाहते हैं और आपको इंग्लिश नहीं आती तो भी आप यहाँ से Hinglish में टाइप करके डायरेक्ट इंग्लिश में कन्वर्ट कर सकते हैं।
यहाँ मैं आपको हिंदी में टाइपिंग करने के लिए दो बेहतरीन Keyboard App के बारे में बताऊंगा, इनमे से आप अपने हिसाब से किसी भी App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो चलिए एंड्राइड Mobile में हिंदी Typing कैसे कर सकते हैं, इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े।
Table of Contents
Gboard से Mobile में हिंदी Typing कैसे करें
हमारा पहला App होने वाला हैं Google का Gboard, यह गूगल के द्वारा बनाया गया मोबाइल कीबोर्ड हैं। इसमें आपको कई सारे ऐसे फीचर्स मिल जाते हैं, जो आम तौर पर मोबाइल में आने वाले कीबोर्ड में नहीं मिलते हैं।
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूँ, गूगल Gboard ऍप भी कई सारे मोबाइल में डिफ़ॉल्ट आते हैं। इसलिए मैं यहाँ आपको दोनों ही सेटिंग्स बताने वाला हूँ। जिससे अगर आपके मोबाइल में पहले से यह ऍप हैं तो इसका कैसे इस्तेमाल करना हैं और अगर नहीं हैं तो Gboard का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
तो चलिए सबसे पहले जिनके मोबाइल में पहले से Gboard हैं वो कैसे इसे Enable कर सकते हैं, इसके बारे में जान लेते हैं।
Google Gboard का इस्तेमाल कैसे करें
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Setting में जाएँ, इसके बाद Additional Settings के ऑप्शन में जाएँ।

Step-2. अब Languages & Input के Section में जाएँ।

Step-3. अब Current Keyboard के ऑप्शन पर क्लिक करें और यहाँ से Gboard के ऑप्शन को सलेक्ट करें।

Step-4. इसके बाद अपने Whatsapp या Notepad को ओपन करें जहाँ आप Typing कर सको। अब टेक्स्ट एरिया पर क्लिक करें इसके बाद Keyboard दिखने लग जायेगा।
Step-5. अब Keyboard में सबसे ऊपर बिच में दिखाएँ Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-6. अब आपके सामने Languages का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

Step-7. आप जिस भी भाषा में Typing करना चाहते हैं Add Keyboard के ऑप्शन पर क्लिक करके उसे सलेक्ट कर लें। जैसे हम यहाँ पर English, Hinglish और Hindi सलेक्ट कर लेते हैं।

Step-8. इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग करने के लिए (abc – हिंदी और Hindi) दोनों कीबोर्ड को जरूर Enable करें। इसे इनेबल करने से आप Hinglish में टाइपिंग करोगे और प्योर हिंदी (देवनागरी) में टाइप होगा।
Step-9. अब आप जहाँ भी टाइपिंग करना चाहते हैं कर सकते हैं और Keyboard की भाषा बदलने के लिए स्पेस बटन के पास वाले Glob (language) बटन पर क्लिक करें।

मैं शाओमी का मोबाइल यूज़ करता हूँ, और ये सारी सेटिंग इसी मोबाइल में की गई हैं। अगर आप किसी दूसरी कंपनी का मोबाइल यूज़ करते हैं। तो अपने मोबाइल की Setting में Language के ऑप्शन में जाकर Keyboard में Gboard को सलेक्ट करें।
तो दोस्तों कितना आसान हैं अपने मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करना, अगर आपके मोबाइल में डिफ़ॉल्ट जीबोर्ड ऍप नहीं हैं तो आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं अब इसके बारे में जान लेते हैं।
Google Gboard App कैसे Download करें
दोस्तों अगर आपके मोबाइल में गूगल का Gboard Default नहीं मिलता हैं तो आप इसे गूगल से डाउनलोड करके किस तरह इसकी सेटिंग कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े।
Step-1. सबसे पहले Playstore से Gboard नाम की App को डाउनलोड कर लें। आप चाहें तो निचे दिए डाउनलोड बटन से भी App को डाउनलोड कर सकते हैं।
Step-2. अब App को ओपन करें और पहली स्टेप में Setup (Enable in Settiing) के ऑप्शन पर Click करें। इसके बाद दूसरे Step में Select Input Method के ऑप्शन पर क्लिक करें। और Gboard को सलेक्ट करें।
Step-3. अब आपके सामने Gboard की सेटिंग Open हो जाएगी। इसमें Languages का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Step-4. अब Add Keyboard के ऑप्शन में आप जितनी भी Languages का इस्तेमाल करना चाहते हैं। उनको सेलेक्ट करें।
Step-5. इतना करने के बाद आप कहीं भी हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं और लैंग्वेज चेंज करने के लिए स्पेस बार के पास वाले ग्लोब बटन (Language) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ Google जीबोर्ड में और भी कई सारे बेहतरीन ऑप्शन मिल जाते हैं। जैसे आप Hinglish से Direct English में भी टाइप कर सकते हैं। अगर आपको इंग्लिश नहीं आती तो ये तरीका आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता हैं।
मोबाइल में Hinglish से English में कैसे Typing करें
दोस्तों अब हम इस कीबोर्ड के माध्यम से Hinglish में Type करके English में कैसे लिख सकते हैं इसके बारे में जानेंगे, क्योंकिं इस ऍप में आपको ट्रांसलेटर मिल जाता हैं जहाँ से आप बहुत ही आसानी से भाषा बदल पाओगे।
Step-1. सबसे पहले मोबाइल में किसी भी टेक्स्ट एरिया में जाएँ, जिससे कीबोर्ड दिखना शुरू हो जाएँ।
Step-2. अब Keyboard के ऊपर दिखाए Translator के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-3. अब कीबोर्ड के ऊपर अलग से Text area शो होगा। इसमें Righ साइड में English लैंग्वेज को सलेक्ट करें।
Step-4. अब आप जिस भी भाषा में लिखना चाहते हैं, यहाँ पर लिखें वो ऑटोमैटिक इंग्लिश में कन्वर्ट हो जायेगा। यहाँ से आप इंग्लिश ही नहीं और भी कई सारी भाषाओ में अपने मैसेज को सेंड कर सकते हो बिना उस भाषा को जाने।

इसके लिए Right Side में उस भाषा को चुनें, जिसमे आप अपने मैसेज को Translate करना चाहते हैं। तो हैं ना बहुत ही उपयोगी और मजेदार चीज।
अगर आपका सवाल Whatsapp पर हिंदी में टाइपिंग कैसे करें तो इसका इससे बेहतर जवाब नहीं हो सकता हैं। इस तरीके से आप Whatsapp, Facebook, Instagram आदि कहीं पर भी हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं।
Google Gboard का Alternative App
दोस्तों वैसे तो मैंने ऊपर Gboard कीबोर्ड के बारे में बताया हैं, जिसमे आपको कई सारे ऐसे फीचर मिल जाते हैं जो शायद ही किसी दूसरे कीबोर्ड में मिलते होंगे। लेकिन फिर भी अगर आपको यह Keyboard पसंद नहीं आता हैं तो
इसके Alternative के रूप में मैं गूगल का दूसरा Keyboard suggest करूँगा, जिसका नाम Google Indic Keyboard हैं। यह भी हिंदी टाइपिंग के लिए बेहतरीन कीबोर्ड हैं।
इस कीबोर्ड का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसे Playstore से Install करें। इसके बाद App को ओपन करें और Enable in Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें। और सेटिंग में जाकर इसे Enable कर लें।
इसके बाद Select input Method के ऑप्शन पर क्लिक करें English & Indic Languages के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। और Set Permission के ऑप्शन पर क्लिक करके परमिशन को Allow कर लें।


अब अपनी Theme सलेक्ट करें और Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद इस ऍप की सेटिंग ओपन हो जाएगी इसमें Use system languages के ऑप्शन को Disable कर दें।

इसके बाद किसी भी टाइपिंग एरिया में क्लिक करें जिससे कीबोर्ड दिखने लग जायेगा। अब कीबोर्ड के ऊपर लैंग्वेज का Icon दिखाई देगा, इस पर क्लिक करके Hindi सलेक्ट कर लें।

दोस्तों इतना करते ही आप Whatsapp, Facebook, Instagram आदि कहीं पर भी हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं। और कीबोर्ड के ऊपर दिखाई आइकन abc और अ के ऑप्शन पर क्लिक करके लैंग्वेज चेंज कर सकते हैं।

दोस्तों Gboard और Google Indic Keyboard दोनों ही गूगल के ही प्रोडक्ट हैं और दोनों में लगभग समान फीचर मिलने वाले हैं, इसलिए आप अपने हिसाब से किसी भी ऍप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Online मोबाइल में हिंदी Typing कैसे करें
दोस्तों अगर आप ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें और Google Input Tool लिखकर सर्च कर लें। इसके बाद वेबसाइट पर विजिट करें और होम पेज पर दिखाए Try it out के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद Language में Hindi सलेक्ट करें और टाइपिंग स्टार्ट कर दें अब आप जो भी लिखोगे हिंदी में टाइप होगा, अगर नहीं होता हैं तो अपने क्रोम ब्राउज़र में Desktop Mode Enable करें, जिससे आपके सामने यहाँ पर हिंदी कीबोर्ड दिख जायेगा जहाँ से आप हिंदी में टाइपिंग कर सकते हो।
दोस्तों आशा करता हूँ Mobile में हिंदी Typing कैसे करें इसके बारे में आपको समझ में आ गया होगा। यहाँ मैंने आपको गूगल के दो बेहतरीन कीबोर्ड ऍप के बारे में बताया हैं।
अगर आपको ऊपर बताये ऍप्स से हिंदी में टाइपिंग करने में कोई दिक्कत होती हैं या इससे जुड़ा आपका कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
More Articles:-