Mobile में Screenshot कैसे लेते हैं | 5 Best तरीकें

आजकल हर कोई SmartPhone का इस्तेमाल करता और करे भी क्यों ना स्मार्टफोन ने हमारे जीवन को काफी आसान बना दिया हैं। क्योंकि इसमें मिलने वाले फीचर हमारे लिए काफी उपयोगी हैं ऐसा ही एक Screenshot का फीचर होता हैं।

जिसकी मदद से हम अपने मोबाइल की स्क्रीन का फोटो खिंच सकते हैं लेकिन लोगों को Mobile में Screenshot कैसे लेते हैं इसके बारे में सही से जानकारी नहीं होने की वजह से वे अपने मोबाइल में स्क्रीनशॉट नहीं ले पाते हैं।

यदि आप भी अपने मोबाइल में Screenshot लेने का तरीका पता नहीं होने की वजह से परेशान हैं तो अब आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि आज हम इस पोस्ट के माध्यम से किसी भी स्मार्टफोन में Screenshot कैसे निकालें इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

जिससे आप यदि किसी भी कंपनी का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, उसमें बहुत ही आसानी से स्क्रीनशॉट कैप्चर कर पाओगे तो चलिए हमारे Mobile में Screenshot कैसे लिया जाता हैं के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Screenshot कैसे लेते हैं

दोस्तों हमें अपने मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने के अलग-अलग तरीके मिल जाते हैं, हम यहाँ पर आपको मुख्य रूप से 5 ऐसे तरीके बताने वाले हैं। जिनकी मदद से आप अपने किसी भी स्मार्टफोन में बहुत ही आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते हो।

सबसे पहले हम आजकल स्क्रीनशॉट लेने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले तरीके के बारे में जाने वाले हैं। और यह तरीका Realme, Oppo, Vivo Redmi, Poco और Onplus जैसे Smartphone के अलावा भी अन्य मोबाइल में भी मिलता हैं।

इस तरीके में स्क्रीनशॉट हम अपने हाथ की अँगुलियों का इस्तेमाल करने वाले हैं तो चलिए फिंगर से Screenshot कैसे लें इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

1. Mobile में Screenshot लेने का तरीका

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में उस Screen को ओपन करें जिसका आपको स्क्रीनशॉट लेना हैं।
  2. इसके बाद अपने मोबाइल के टॉप में अपनी तीन अंगुलियाँ रखें।
  3. अब तीनों अँगुलियों से एक साथ Swipe Down करें।
  4. इतना करते ही आपका Screenshot Capture हो जायेगा।

लेकिन कुछ Mobile में आपको तीन फिंगर से Swipe Up या Side Swipe करने से स्क्रीनशॉट निकलता हैं। इसलिए यदि तीन फिंगर स्वाइप डाउन करने से स्क्रीनशॉट नहीं ले पा रहे हैं तो अपनी अँगुलियों से अलग-अलग तरीके से स्वाइप करके ट्राय करें जिससे आपका स्क्रीनशॉट कैप्चर हो जायेगा। यदि फिर भी आप स्क्रीनशॉट नहीं ले पा रहें हैं तो हमारे अगले तरीके को फॉलो करें।

2. Button से Screenshot कैसे लें

दोस्तों अँगुलियों के माध्यम से अपने मोबाइल में Screenshot कैसे लिया जाता हैं वो तो आपको समझ में आ गया होगा, अब हम अपने मोबाइल के Button की मदद से स्क्रीनशॉट कैसे ले सकते हैं जान लेते हैं।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में उस स्क्रीन को ओपन करें जिसका स्क्रीनशॉट लेना हैं।
  2. इसके बाद अपने मोबाइल के Power Key+Volume Down Key दोनों बटन को कुछ सेकंड के लिए दबाये रखना हैं।
  3. इतना करते ही आपके मोबाइल में Screenshot Capture हो जायेगा।
  4. इसके बाद इन Buttons को Release कर देना हैं।

दोस्तों यह तरीका अधिकतर मोबाइल में काम कर जायेगा लेकिन Samsung Galaxy Mobile में यह तरीका काम नहीं करता हैं, क्योंकि उसमें स्क्रीनशॉट लेने का तरीका थोड़ा अलग हैं। जिसके बारे में हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं।

दोस्तों इसके अलावा Button से स्क्रीनशॉट लेने का हमें एक और तरीका मिल जाता हैं जिसमें आपको अपने मोबाइल के Power Button को कुछ सेकंड के लिये दबाएं रखना हैं इसके बाद स्क्रीनशॉट का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करने से क्रीनशॉट कैप्चर हो जायेगा।

Samsung Mobile में Screenshot कैसे लें

दोस्तों यदि आप सैमसंग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और उसमें ऊपर बताये तरीके से स्क्रीनशॉट नहीं ले पा रहे हैं तो हम अब जो स्टेप बताने वाले हैं आप उनका इस्तेमाल करके स्क्रीनशॉट लें सकते हैं।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में उस स्क्रीन को ओपन कर लें जिसका स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं।
  2. इसके बाद Home Key + Power Button दोनों को कुछ सेकंड के लिए एक साथ दबाना हैं।
  3. इतना करते ही आपके मोबाइल में स्क्रीनशॉट कैप्चर हो जायेगा।

लेकिन दोस्तों यदि आपके पास सैमसंग का कोई नया मोबाइल हैं तो उसमें ऊपर बताये तरीके से आप स्क्रीनशॉट लें सकते हैं। इसके अलावा आपको सैमसंग के नए मोबाइल में Palm Swipe का फीचर मिलता हैं,

अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर स्क्रीनशॉट के इस फीचर को इनेबल कर लें इसके बाद आप अपने मोबाइल में हथेली को स्वाइप करके भी स्क्रीनशॉट लें पाओगे।

3. Screenshot कैसे निकालें (तीसरा तरीका)

दोस्तों इस तरीके से स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको ना तो बटन प्रेस करने की हैं और ना ही अपनी फिंगर को स्वाइप करने की तो चलिए इसके बारे में भी स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में उस स्क्रीन पर जाएँ जिसका आपको स्क्रीनशॉट लेना हैं।
  2. इसके बाद ऊपर से Swipe Down करके स्टेटस बार को ओपन कर लेना हैं।
  3. अब यहाँ पर आपको Screenshot का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करना हैं।
  4. इतना करते ही आपका स्क्रीनशॉट कैप्चर हो जायेगा।

दोस्तों अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की हम अपने Phone में Screenshot कैसे लें सकते हैं। ऊपर बताये तीनों तरीकों का इस्तेमाल करके आप किसी भी Company के Smartphone में Screenshot लें सकते हैं। क्योंकि लगभग सभी मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका लगभग एक जैसा होता हैं।

लेकिन यदि फिर भी आपको अपने मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने के लिए किसी ऍप की जरुरत पड़ती हैं तो अब हम एक ऍप की मदद से मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका भी बता देते हैं।

4. Google Assistant से Screenshot कैसे लें

Google Assistant की मदद से स्क्रीनशॉट लेना भी बहुत ही आसान हैं, इसके लिए अपने मोबाइल में Assistant ओपन करें और उसे स्क्रीनशॉट लेने के लिए कहें। इतना करते गूगल असिस्टेंट आपके मोबाइल में स्क्रीनशॉट ले लेगा।

5. Screenshot लेने वाला Apps

दोस्तों यदि ऊपर बताये तरीकों से आपको अपने मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने में कोई परेशानी आती हैं तो इसके लिए हमें प्लेस्टोर पर कई सारे ऍप्स मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल करके भी हम स्क्रीनशॉट लें सकते हैं। हम यहाँ पर कुछ ऍप्स के नाम बता रहे हैं आप चाहे तो स्क्रीनशॉट लेने के लिए उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. Screenshot touch
  2. Screenshot Capture
  3. Screenshot Quick
  4. Screenshot Easy
  5. Screenshot

तो दोस्तों अब आपको अपने मोबाइल में Screenshot कैसे लिया जाता हैं इसके बारे में समझ में आ गया होगा, लेकिन यदि आप Laptop में Screenshot कैसे लें, Computer में Screenshot कैसे लें या फिर Jio Phone में Screenshot कैसे लें आदि के बारे में जाना चाहते हैं

तो हमने इनके बारे में अलग से आर्टिकल लिख रखें हैं और उनका लिंक इस पोस्ट में निचे दिया हुआ हैं, लिंक पर क्लिक करके लैपटॉप और जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने के तरीको के बारे में भी आप विस्तार से जान सकते हैं। लेकिन इससे पहले हम स्क्रीनशॉट से संबधित अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब जान लेते हैं।

FAQs

Mobile में Screenshot कहाँ सेव होता हैं?

हम अपने मोबाइल में जितने भी Screenshot लेते हैं वे हमारे मोबाइल की Gallery में सेव होते हैं। यदि आप फाइल मैनेजर से इन्हें देखना चाहते हैं तो यहाँ पर आप Screenshot के Folder में देख सकते हैं।

व्हाट्सएप में स्क्रीनशॉट कैसे करते हैं?

व्हाट्सप्प में स्क्रीनशॉट लेने के लिए Power Key+Volume Down Key का इस्तेमाल करना हैं। आप ऊपर बताये किसी भी तरीके से व्हाट्सप्प में स्क्रीनशॉट लें सकते हैं।

क्या हम व्हाट्सएप वीडियो कॉल में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं?

हाँ, आप Whatsapp में Video Call करते वक्त Screenshot लें सकते हैं। आप व्हाट्सप्प के अलावा किसी भी ऍप में स्क्रीनशॉट लें सकते हैं यदि उस ऍप ने स्क्रीनशॉट Restricted नहीं कर रखा होगा तो।

Conclusion

आशा करते हैं Mobile में Screenshot कैसे लेते हैं आपको समझ में आ गया होगा, यहाँ पर हम स्क्रीनशॉट लेने के लिए कुल 5 अलग-अलग तरीकें बताएं हैं जिनकी मदद से आप किसी भी कंपनी के मोबाइल का इस्तेमाल करते हो बहुत ही आसानी से उसमें स्क्रीनशॉट लें पाओगे।

यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी अपने मोबाइल में जरुरत पड़ने पर आसानी से स्क्रीनशॉट लें सके।

Read More Articles:-
Computer/Laptop में Screenshot कैसे लें
Jio Phone में Screenshot कैसे लें
Mobile में Apps Update कैसे करें
Mobile में Data Limit कैसे Set करें
Mobile में Alarm कैसे Set करें
Mobile के DialPad में अपना Photo कैसे लगाएं
Mobile को गर्म होने से बचाने के उपाय
Mobile में Ads बंद कैसे करें
Mobile में Delete Call Recording वापस कैसे लाएं
Mobile में Bluetooth से App कैसे Transfer करें
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment