हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम अपने मोबाइल में Video Ringtone कैसे सेट करें जानने वाले हैं। अगर आप भी अपने किसी Contact Number पर Video रिंगटोन सेट करना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक जरूर पढ़े।
आज-कल हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता हैं और करे भी क्यों ना आज के समय में मोबाइल इंसान के अंग के समान हो चूका हैं। क्योंकिं बिना मोबाइल के एक पल के रहना भी लोगो के लिए काफी मुश्किल हैं।
और लोग अपने मोबाइल को स्मार्ट दिखाने के लिए तरह-तरह की Settings का इस्तेमाल करते हैं, जैसे Dial Pad में अपना फोटो लगाना या Mobile के Keyboard में अपना फोटो लगाना तथा मोबाइल में वीडियो रिंगटोन सेट करना आदि।
वैसे Mobile में रिंगटोन सेट कैसे करें इसके बारे में तो सभी को पता होता हैं, क्योंकिं यह Setting आपके मोबाइल में Default मिलती हैं और बहुत आसान भी हैं। लेकिन मोबाइल में वीडियो रिंगटोन कैसे लगाएं इसके बारे में आपको शायद ही जानकारी होगी।
लेकिन हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपने Android फ़ोन में बहुत ही आसानी से Video Ringtone लगा पाओगे, तो चलिए मोबाइल में वीडियो रिंगटोन लगाने का तरीका जान लेते हैं।
विषयसूची
Video Ringtone क्या हैं
जिस तरह से मोबाइल में हम रिंगटोन लगाते हैं और किसी की Call आने पर वो सुनाई देती हैं, उसी तरह वीडियो रिंगटोन सेट करने पर आपके नंबर पर कॉल आएगी तो वीडियो दिखाई देगी और वीडियो में जो गाना होगा वो सुनाई देगा।
लेकिन Video Ringtone सेट करने के लिए हमे Third Party App की जरुरत पड़ती हैं, क्योंकिं मोबाइल में Default वीडियो रिंगटोन सेट करने का कोई ऑप्शन नहीं हैं।
Video Ringtone कैसे सेट
दोस्तों मोबाइल में वीडियो रिंगटोन लगाने के लिए कई सारे Apps मिलते हैं, लेकिन हम यहाँ सिर्फ उसी Apps का इस्तेमाल करने वाले हैं, जिसको लोगो द्वारा ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं और इससे रिंगटोन सेट करना बहुत ही आसान हैं।
Step-1. सबसे पहले Playstore से Bitcoin Dialer – Vyng. नाम के App को इनस्टॉल कर लें। आप चाहे तो App को निचे दिए Download बटन से भी डाउनलोड कर सकते हैं और App को प्लेस्टोर पर Vyng लिखकर सर्च कर सकते हैं।
Step-2. इनस्टॉल करने के बाद ऍप को Open करें और Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. इसके बाद ऍप आपके Phone Permission को Access करने को कहेगा, इन्हें Allow या Enable कर लें। और Vyng App को Default Phone App के रूप में सलेक्ट कर लें।
Step-4. इसके बाद अपना SIM Card सलेक्ट करें और Verify कर लें, जिसके इनकमिंग कॉल पर आप वीडियो रिंगटोन सेट करना चाहते हैं।
Step-5. सिम कार्ड वेरीफाई होने के बाद Create your Caller ID Profile का ऑप्शन मिलेगा, यहाँ से Facebook या Google से अकाउंट क्रिएट करले या Create Profile Manually के ऑप्शन पर क्लिक करके अकॉउंट बना ले।
Step-6. अब Add Photo और Video का ऑप्शन मिलेगा, यहाँ क्लिक करके अपनी कॉलर आईडी सेट कर लें।
Step-7. अब आपके Mobile के Contacts Load होने लग जायेंगे, आपकी Contact में जितने नंबर होंगे, उसके हिसाब से लिस्ट लोड होने में टाइम लगेगा।
Step-8. इसके बाद Set Friend’s Caller ID का ऑप्शन मिलेगा, आप जिस भी Contanct में Video Ringtone लगाना चाहते हैं, उसके आगे या पीछे वाले Camera के आइकॉन पर क्लिक करें।
Step-9. अब आपके सामने सारे Photos और Videos दिखाई देंगे, इनमे से आप जिस भी वीडियो को Ringtone बनाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
Step-10. अब निचे दिखाए Save के ऑप्शन पर क्लिक करें। आप जितने भी कांटेक्ट पर सेट करना चाहते हैं वो कर ले इसके बाद Done के ऑप्शन पर क्लिक करें।
तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने किसी भी Contacts पर Video Ringtone लगा सकते हैं, बहुत ही आसानी से।
अगर आप कभी भी किसी भी व्यक्ति के नंबर पर वीडियो रिंगटोन लगाना चाहे तो Vyng app में Contacts में जाएँ और नाम के आगे Camera का Icon या आपने पहले से जो फोटो सेट कर रखा वो दिखाई देगा, इस पर क्लिक करके वीडियो Set कर सकते हैं।
Video Ringtone सेट करने वाला Apps
दोस्तों वैसे इंटरनेट पर आपको हजारो ऐसे Apps मिल जायेंगे, जो आपके मोबाइल में वीडियो रिंगटोन सेट करने का दावा करते हैं। लेकिन सभी ऍप्स सही नहीं होते हैं इसलिए ऊपर बताया ऍप सबसे बेस्ट Video Ringtone सेट करने का App हैं। इसके अलावा मैं और भी कुछ Apps के बारे में बता रहा हूँ, जिनका आप चाहे तो इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Love Video Ringtone for Incoming Call
- Video Ringtone for Incoming Call
- Videotone: Video Ringtones App
- Full Screen Love Video Ringtone
उपरोक्त ऍप का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल में वीडियो रिंगटोन सेट करने के लिए कर सकते हैं। और अपनी मन पसंद की वीडियो को रिंगटोन के रूप में सेट कर सकते हैं।
FAQs
क्या मैं वीडियो रिंगटोन सेट कर सकता हूं?
हाँ, एंड्राइड मोबाइल में आप वीडियो रिंगटोन सेट कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Third Party Application Install करना पड़ेगा। क्योंकि मोबाइल में डिफ़ॉल्ट ऐसा कोई ऑप्शन नहीं मिलता हैं जिससे हम वीडियो रिंगटोन सेट कर सके।
वीडियो गाने को रिंगटोन कैसे बनाएं?
सबसे पहले Video to Mp3 Converter App का इस्तेमाल करके वीडियो को गाने में बदले इसके बाद Mp3 Cutter and Ringtone Maker App को install करके अपने गाने में से उस पार्ट को निकाल ले जिसे आप रिंगटोन पर सेट करना चाहते हैं।
यूट्यूब से रिंगटोन कैसे सेव करते हैं?
यूट्यूब से रिंगटोन सेव करने के लिए सबसे पहले यूट्यूब से उस वीडियो के लिंक को कॉपी करें इसके बाद Youtube Video to MP3 Downloader वेबसाइट पर जाएँ और उस लिंक को पेस्ट कर दें, इसके बाद रिंगटोन को Download कर लें।
क्या आप रिंगटोन के लिए यूट्यूब संगीत का उपयोग कर सकते हैं?
हाँ, आप यूट्यूब संगीत को Mp3 फॉर्मेट में डाउनलोड करके अपनी रिंगटोन के रूप में सेट कर सकते हैं।
Conclusion
उम्मीद करता हूँ मोबाइल में Video Ringtone कैसे सेट करें आपको सही से समझ में आ गया होगा, अगर आपको रिंगटोन सेट करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।
और हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वे भी अपने फ़ोन में वीडियो रिंगटोन सेट कर सके।