Mobile में Data Limit कैसे Set करें 2 मिनट में

नमस्कार दोस्तों यदि आप भी अपने मोबाइल में Internet Data को Limited यूज़ करना चाहते हैं या फ़ोन किसी दूसरे या बच्चो के पास होने पर अपने मोबाइल में Data Limit से करना चाहते हैं लेकिन Mobile में Data Limit कैसे Set करें इसके बारे में जानकारी नहीं हैं तो

आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको Data Limit Set करने के बारे में सब कुछ विस्तार से बताने वाले हैं। जब हम मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें Internet Data बहुत ही महत्व रखता हैं,

आज के समय में बिना इंटरनेट का मोबाइल खाली डिब्बे की तरह लगने लगता हैं, क्योंकि इंटरनेट एक ऐसा माध्यम हैं जिसकी मदद से हम अपने मोबाइल की मदद से देश दुनिया की खबर हो या फिर घर बैठे पैसे कमाना हो इसके अलावा भी बहुत सारे काम कर सकते हैं।

लेकिन जब हम इसका इस्तेमाल करते हैं तो कब कितना इस्तेमाल करना हैं इसके बारे में नहीं समझ पाते हैं इसके लिए हम इसकी Limit Set कर सकते हैं, जिससे उस लिमिट तक डाटा यूज़ करने के बाद ऑटोमैटिक ही हमारे मोबाइल में Net Speed कम हो जाती हैं या लगभग बंद हो जाती हैं।

जिससे हमें पता चल जाता हैं की आज हमने इतना डाटा यूज़ कर लिया है और इससे ज्यादा यूज़ करने के लिए हम फिर से उस लिमिट को हटा सकते हैं। तो चलिए सबसे पहले हम अपने मोबाइल में डाटा लिमिट सेट क्यों करें इसके बारे में जान लेते हैं।

Mobile में Data Limit Set क्यों करें

कुछ लोगों के मन में यह सवाल आता होगा की आखिर हम अपने मोबाइल में डाटा लिमिट क्यों सेट करें, इससे क्या होता हैं। दोस्तों इसके कई अलग-अलग कारण होते हैं जिनमें से कुछ कारणों के बारे में हम जान लेते हैं। जैसे-यदि आपका मोबाइल यूज़ करते हैं तो आप नहीं चाहेंगे की आपका सारा डाटा बच्चे इंटरनेट पर वीडियो देखने में खर्च कर दें।

जिससे आपके द्वारा सेट डाटा लिमिट तक डाटा खर्च होने के बाद मोबाइल में इंटरनेट चलना बंद हो जायेगा, जिससे बचे हुए डाटा का आप इस्तेमाल कर सकते हो। दूसरा कारण यदि आपको कोई दोस्त आपसे मोबाइल मांगता हैं या आपके मोबाइल से hotspot मांगता हैं तो भी आप डाटा लिमिट सेट करके डाटा बचा सकते हैं।

इसके अलावा आप खुद भी अपने मोबाइल में अलग-अलग कामों को करने के लिए डाटा लिमिट को सेट कर सकते हैं। इसके अलावा भी कई सारे कारण होते हैं मोबाइल में डाटा लिमिट सेट करने के, तो चलिए अब हम अपने मोबाइल में डाटा लिमिट सेट करना सिख लेते हैं।

Mobile में Data Limit कैसे Set करें

दोस्तों अपने Android मोबाइल में Data Limit Set करने के लिए आपको Playstore पर कई सारे तरीके मिल जाते हैं लेकिन हम आपको मोबाइल की Settings से डाटा लिमिट सेट करना सिखाएंगे, जब आपको सब कुछ आपके मोबाइल में ही मिल जाता हैं।

तो अलग से Apps Install करने की क्या जरुरत हैं। तो चलिए दोस्तों निचे बताये स्टेप को सही से फॉलो करके आप भी अपने मोबाइल में डाटा लिमिट सेट कर सकते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings को ओपन करें।

Step-2. इसके बाद Mobile Network के ऑप्शन में जाएँ।

Mobile में Data Limit कैसे Set करेंMobile में Data Limit Set क्यों करेंMobile में Data Limit कैसे हटाएँData Limit कितनी होनी चाहिएMobile में Data Limit Set करने से क्या होता हैं

Step-3. मोबाइल नेटवर्क के ऑप्शन में जाने के बाद आपको Data Usage का ऑप्शन दिखायेगा उस पर क्लिक करें।

Mobile में Data Limit कैसे Set करेंMobile में Data Limit Set क्यों करेंMobile में Data Limit कैसे हटाएँData Limit कितनी होनी चाहिएMobile में Data Limit Set करने से क्या होता हैं

Step-4. इस ऑप्शन में आपको, आपने इस महीने में किस ऍप के लिए कितना Data Use किया हैं वो दिखाई देगा, यहाँ पर ऊपर से आप जिस भी सिम में डाटा यूज़ करते हैं उसे सलेक्ट कर लें।

Mobile में Data Limit कैसे Set करेंMobile में Data Limit Set क्यों करेंMobile में Data Limit कैसे हटाएँData Limit कितनी होनी चाहिएMobile में Data Limit Set करने से क्या होता हैं

Step-5. इसके बाद स्क्रॉल करके निचे जाएँ और Data Usage Limit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Mobile में Data Limit कैसे Set करेंMobile में Data Limit Set क्यों करेंMobile में Data Limit कैसे हटाएँData Limit कितनी होनी चाहिएMobile में Data Limit Set करने से क्या होता हैं

Step-6. अब यहाँ पर आपको Daily Data Usage Limit और Monthly Data Usage Limit के ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें से आप मंथली डाटा लिमिट सेट करना चाहते हैं या डेली चुनें और उस पर क्लिक करें।

Mobile में Data Limit कैसे Set करेंMobile में Data Limit Set क्यों करेंMobile में Data Limit कैसे हटाएँData Limit कितनी होनी चाहिएMobile में Data Limit Set करने से क्या होता हैं

Step-7. अब आप जो Data Limit Set करना चाहते हैं वो डालें, जैसे- 500MB, 700MB या 1GB, जो भी सेट करना चाहते हैं वो नंबर डालें और उसके सामने MB या GB को चुनें।

Mobile में Data Limit कैसे Set करेंMobile में Data Limit Set क्यों करेंMobile में Data Limit कैसे हटाएँData Limit कितनी होनी चाहिएMobile में Data Limit Set करने से क्या होता हैं

इसके बाद आप Data Limit पूरी होने के बाद सिर्फ Notifiation पाना चाहते हैं या Automatic Data को Off करना चाहते हैं वो चुनें और OK पर क्लिक कर दें।

इतना करते ही आपके मोबाइल में डाटा लिमिट सेट हो जाएगी और आपके द्वारा सेट की गई लिमिट पूरी होने के बाद आपको Alert Notification मिल जायेगा और यदि आपने data off करने का ऑप्शन चुना हैं तो लिमिट पूरी होते ही आपके मोबाइल में डाटा बंद हो जायेगा।

Mobile में Data Limit कैसे हटाएँ

मोबाइल में डाटा लिमिट सेट करना तो आप सिख गए होंगे लेकिन यदि आप अपने मोबाइल में सेट की गई डाटा लिमिट को हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं हैं, जिस तरीके से आपने इस ऑप्शन को Enable किया है वही से इसे फिर से Disable कर दें। आप चाहे तो निचे दिए स्टेप को फॉलो करके भी डाटा लिमिट हटा सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Settings में जाएँ।
  • इसके बाद Mobile Network के ऑप्शन में जाएँ।
  • इसके बाद Data Usage के ऑप्शन में जाएँ।
  • अब अपना Sim Card सलेक्ट करें।
  • इसके बाद Data Usage Limit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ पर आपने जिस भी Data Limit ऑप्शन को Enable किया है उसे Disable कर दें।

बस इतना करते ही आपके मोबाइल में डाटा लिमिट हट जाएगी और आप बिना किसी Restrictions के अपने मोबाइल में मिलने वाला पूरा डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं।

Data Limit कितनी होनी चाहिए

दोस्तों यह आप पर निर्भर होता हैं की आपके मोबाइल में डाटा लिमिट कितनी होनी चाहिए, आप कितना यदि आपका मोबाइल बच्चो के पास रहता हैं तो और आप चाहते हैं की बच्चे आधे से ज्यादा डाटा यूज़ ना कर सके तो आप अपने हिसाब से डाटा लिमिट सेट कर सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप अपने काम के लिए डाटा डाइवर्सिफाइड करना चाहते हैं तो भी अपनी जरुरत के हिसाब से डाटा पर लिमिट सेट कर सकते हैं।

दोस्तों जब आपके द्वारा सेट लिमिट जितना डाटा ख़तम हो जायेगा तो आपको Over your mobile data limit notification in Hindi का Notification मिल जायेगा जिससे आप समझ सकते हैं की आपकी डाटा लिमिट ख़तम हो चुकी हैं।

FAQs

Mobile में Data Limit Set करने से क्या होता हैं?

मोबाइल में डाटा लिमिट सेट करने से आप अपने मोबाइल में एक दिन में जो लिमिट सेट करते हैं उतना डाटा ही इस्तेमाल कर सकते हैं। उससे ज्यादा डाटा इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी डाटा लिमिट को हटाना पड़ेगा।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब तक आपको अपने Mobile में Data Limit कैसे Set करें और Data Limit कैसे हटाएँ के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा, यदि अब भी आपको अपने मोबाइल में इंटरनेट डाटा लिमिट सेट करने में कोई परेशानी होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।

जिससे हम आपकी मदद कर सके और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग मोबाइल में जल्दी डाटा ख़तम होने की प्रॉब्लम से बच सके।

Read More Articles:-
Mobile में Alarm कैसे Set करें
Mobile Number से Location कैसे पता करें
Mobile के DialPad में अपना Photo कैसे लगाएं
Mobile को गर्म होने से कैसे बचाएं
Mobile में Ads आने कैसे बंद करें
Mobile में Deleted Call Recordings वापस कैसे लाएं
Mobile में Voice Typing कैसे करें
Mobile में Bluetooth से App कैसे Transfer करें
Mobile में Contacts का Backup कैसे लें
Mobile में Pattern Lock कैसे लगाएं
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment