मोबाइल से 3D Photo कैसे बनायें | 2 Best तरीकें

हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम अपने मोबाइल से 3D Photo कैसे बनायें या खुद की Photo को 3D कैसे बनायें, जानने वाले हैं। आज कल सोशल मीडिया पर लोग काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं, और कई सारी इमेज तथा वीडियो शेयर हैं।

ऐसे में आपने भी कभी Facebook जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी का 3D फोटो देखा होगा, और आपके मन में भी विचार आया होगा की आखिर हम अपनी 3D इमेज कैसे बनायें। तो आज की हमारी यह पोस्ट इसी के बारे में होने वाली हैं।

3D का फुल फॉर्म Three Dimensional होता हैं। मतलब उस इमेज को हम 3 डायमेंशन से देख सकते हैं। हम अपने मोबाइल में जो फोटो खींचते हैं वह अक्सर 2D इमेज होती हैं। लेकिन आज के समय में इंटरनेट पर कई सारे Apps उपलब्ध हैं जिनसे आप किसी भी इमेज को अपने मोबाइल से थ्री डी बना सकते हो।

अगर आप कोई भी 3D इमेज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं तो उसके अट्रैक्टिव होने के कारण एक नॉर्मल इमेज की बजाय लोगों द्वारा उसे काफी ज्यादा पसंद किया जाता हैं। तो चलिए मोबाइल से 3D Photo बनाने का तरीका जान लेते हैं।

3D Photo कैसे बनायें

दोस्तों यहाँ मैं आपको 3D फोटो बनाने के 2 तरीके बताऊंगा, पहले तरीके में हम एक ऍप 3D Photo generator app का इस्तेमाल करने वाले हैं वहीँ दूसरे तरीके में Facebook से 3D Photo बनाना सीखेंगे, इसलिए दोनों ही तरीको को ध्यानपूर्वक पढ़े इसके बाद आपको जो भी तरीका अच्छा लगे उसका इस्तेमाल करके थ्री डी फोटो बना सकते हैं। तो चलिए पहले तरीके के बारे में जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में LucidPix : NFT 3D Photo & Art Canvas नाम के App को डाउनलोड कर लें। दोस्तों वर्तमान में यह ऍप Playstore पर मौजूद नहीं हैं, इसलिए इसे आप Google से Download कर सकते हैं।

3D Photo कैसे बनायें3D Photo बनाने का तरीकाFacebook से 3D फोटो कैसे बनायें3D Photo generator App3D Photo कैसे बनायें ऑनलाइन

Step-2. इसके बाद ऍप को ओपन करें और Facebook या Gmail से Sign in करें। आप चाहे तो Continue as a guest भी कर सकते हैं।

3D Photo कैसे बनायें3D Photo बनाने का तरीकाFacebook से 3D फोटो कैसे बनायें3D Photo generator App3D Photo कैसे बनायें ऑनलाइन

Step-3. अब यह ऍप कुछ परमिशन की Access मांगेगा, इन्हें Allow करें।

3D Photo कैसे बनायें3D Photo बनाने का तरीकाFacebook से 3D फोटो कैसे बनायें3D Photo generator App3D Photo कैसे बनायें ऑनलाइन

Step-4. इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, यहाँ राइट साइड में स्लाइड करें और Let’s Start के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3D Photo कैसे बनायें3D Photo बनाने का तरीकाFacebook से 3D फोटो कैसे बनायें3D Photo generator App3D Photo कैसे बनायें ऑनलाइन

Step-5. अब आपको Add Photo का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करके जिस भी Photo को 3D में Convert करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें। इसके बाद Photo Automatic 3D में Convert होने लग जाएगी।

3D Photo कैसे बनायें3D Photo बनाने का तरीकाFacebook से 3D फोटो कैसे बनायें3D Photo generator App3D Photo कैसे बनायें ऑनलाइन

Step-6. फोटो को थ्री डी में कन्वर्ट होने में कुछ टाइम लगेगा, इसके बाद फोटो के निचे आपको Share का बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

3D Photo कैसे बनायें3D Photo बनाने का तरीकाFacebook से 3D फोटो कैसे बनायें3D Photo generator App3D Photo कैसे बनायें ऑनलाइन

Step-7. शेयर बटन पर क्लिक करने के बाद आप फोटो को यहाँ से डायरेक्ट फेसबुक, Whatsapp और Instagram पर भी शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा Photo को Wallpaper पर सेट करने के लिए Set as Wallpaper पर क्लिक करके कर सकते हैं। और यदि आप फोटो को अपने मोबाइल की Memory में सेव करना चाहते हैं तो Save बटन पर क्लिक करके कर सकते हैं।

3D Photo कैसे बनायें3D Photo बनाने का तरीकाFacebook से 3D फोटो कैसे बनायें3D Photo generator App3D Photo कैसे बनायें ऑनलाइन

दोस्तों इस तरीके से आप LucidPix Photo Converter App से किसी भी Photo को थ्रीडी फोटो में कन्वर्ट कर सकते हैं। अब हम दूसरे तरीके के बारे में जान लेते हैं, इस तरीके में हम फेसबुक से फोटो को थ्रीडी बनाना सीखेंगे।

Facebook से 3D फोटो कैसे बनायें

यदि आप बिना किसी ऍप की मदद से अपने मोबाइल में 3D Photo बनाना चाहते हैं तो इसके लिए फेसबुक सबसे बेहतरीन ऑप्शन हैं। फेसबुक हमें बिलकुल फ्री में हमारे फोटो को 3D में Convert करने का ऑप्शन देता हैं तो चलिए स्टेप बाय स्टेप fb से 3 फोटो बनाना सिख लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook Open करें, और Write somethind here…. पर क्लीक करें। इससे पहले ध्यान रहें अगर आपने Facebook को Update नहीं किया हैं तो इसे Update जरूर कर लें।

3D Photo कैसे बनायें3D Photo बनाने का तरीकाFacebook से 3D फोटो कैसे बनायें3D Photo generator App3D Photo कैसे बनायें ऑनलाइन

Step-2. अब Photo/Video वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद उस फोटो को सलेक्ट करें जिसे आप 3D में Convert करना चाहते हैं।

3D Photo कैसे बनायें3D Photo बनाने का तरीकाFacebook से 3D फोटो कैसे बनायें3D Photo generator App3D Photo कैसे बनायें ऑनलाइन

Step-3. इसके बाद फोटो में ऊपर Make 3D लिखा दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें जिससे आपका फोटो 3D में Convert होना शुरू हो जायेगा।

3D Photo कैसे बनायें3D Photo बनाने का तरीकाFacebook से 3D फोटो कैसे बनायें3D Photo generator App3D Photo कैसे बनायें ऑनलाइन

Step-4. कुछ टाइम लगेगा इसके बाद आपका Photo 3D में Convert हो जायेगा, अब इसे आप अपने Facebook पर Post कर सकते हैं। यदि आप चाहे तो Remove 3D पर क्लिक करके फिर से अपने फोटो को 2D में कन्वर्ट कर सकते हैं।

3D Photo कैसे बनायें3D Photo बनाने का तरीकाFacebook से 3D फोटो कैसे बनायें3D Photo generator App3D Photo कैसे बनायें ऑनलाइन

तो दोस्तों इस तरीके से आप Facebook से अपनी या किसी की भी Photo को 3D बना सकते हैं। और सबसे अच्छी बात तो यह हैं की इसके लिए आपको किसी भी दूसरे ऍप को इंस्टॉल करने की जरुरत नहीं हैं। और स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाला शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो फेसबुक का इस्तेमाल ना करता हो।

FAQs

3D फोटो कैसे बनाया जाता है?

यदि आप अपने मोबाइल में 3d फोटो बनाना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में LucidPix App को गूगल से डाउनलोड करके अपने Install कर लें।
2. इसके बाद ऍप को ओपन करें और Signup कर लें।
3. अब यह ऍप आपसे कुछ परमिशन की एक्सेस मांगेगा उन्हें Allow कर दें।
4. अब Let’s Start के बटन पर क्लिक करके Add Photo पर क्लिक करें। और फोटो को सलेक्ट कर लें।
5. इसके बाद आपकी फोटो 3D में कन्वर्ट हो जायेगा।
और इस फोटो को आप किसी के साथ शेयर तथा अपने मोबाइल की गैलरी में सेव कर सकते हैं।

3d इमेज कैसी दिखती है?

3D इमेज में इमेज की ऊँचाई, चौड़ाई तथा गहराई दिखाई देती हैं।

क्या हम मोबाइल पर 3d इमेज देख सकते हैं?

हाँ, मोबाइल पर 3d इमेज देखना संभव हैं तथा बहुत ही आसान भी हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की अब आपको मोबाइल से 3D Photo कैसे बनायें समझ में आ गया होगा, और अब तक आपने अपनी फोटो को थ्रीडी में बना लिया होगा। अगर आपने नहीं बनाया हैं और थ्रीडी फोटो बनाने में कोई भी दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।

इसके अलावा अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को 3D Photo कैसे बनायें ऑनलाइन के बारे में पता चल सके।

Read More Articles:-
अपने नाम का 3D वॉलपेपर कैसे बनायें
अपने नाम की Ringtone कैसे बनायें
अपने नाम का Birthday Song कैसे बनायें
अपने नाम का DJ Song कैसे बनायें
किसी भी वीडियो की साइज कम कैसे करें
Gmail ID पर प्रोफाइल Photo कैसे लगाएं
Gallery के Photo और Video कैसे छुपाएं
Mobile में Video Ringtone कैसे सेट करें
किसी भी Photo पर Song कैसे लगाएं
Phone Number पर Photo कैसे सेट करें
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment