Mp3 Song पर अपना Photo कैसे लगाएं – 3 Best Method

दोस्तों क्या आप भी गाने सुनना पसंद करते हैं, मुझे पता हैं आपका जवाब हाँ ही होगा। आज की पोस्ट में हम गाने से जुड़ी जानकारी Mp3 Song पर अपना Photo कैसे लगाएं के बारे में जानने वाले हैं। दोस्तों जब आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से गाने सुनते हैं तो

गाने के कवर फोटो में आपको किसी Movie का पोस्टर या किसी व्यक्ति का फोटो दिखाई देता हैं उसे देखकर आपके दिमाग में भी यह सवाल जरूर आया होगा की हम किसी भी Mp3 Song पर अपना Photo कैसे Set करें जिससे कभी भी हम उस गाने को सुने या

किसी के साथ शेयर करें तो उसमें हमारा फोटो दिखाई दे। आपको चाहे किसी भी तरीके या किसी भी लैंग्वेज के गाने पसंद हो जैसे- राजस्थानी, हिंदी, गुजराती या फिर किसी भी भाषा में आप उस गाने में अपना या किसी का भी फोटो लगा सकते हैं।

अगर आप भी किसी भी गाने में अपना Photo कैसे लगाएं जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए जानकारी स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं।

Mp3 Song पर अपना Photo कैसे लगाएं

दोस्तों पहले के समय में आपको इस तरीके के किसी भी काम को करने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप की जरुरत पड़ती थी, लेकिन आज के समय में आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में यह सुविधा मिल जाती हैं, जिससे आप बहुत ही आसानी से किसी भी गाने पर फोटो सेट कर सकते हैं।

हम यहाँ दोनों ही डिवाइस में गाने पर फोटो लगाने का तरीका बताने वाले हैं, जिससे आप अपनी सुविधानुसार किसी भी डिवाइस के माध्यम से फोटो पर गाना सेट कर सको। तो चलिए सबसे पहले मोबाइल में गाने पर फोटो लगाना सिख लेते हैं।

दोस्तों सबसे पहले हम अपने मोबाइल में Default मिलने वाले music player से cover photo लगाएंगे, इसके बाद एक ऍप के माध्यम से किसी भी गाने पर कवर फोटो कैसे लगा सकते हैं वो सीखेंगे।

1. गाने पर अपना Cover Photo कैसे लगाएं

दोस्तों हम शाओमी के रेडमी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और इसमें मिलने वाले Music Player के माध्यम से गाने पर अपना फोटो लगाएंगे, आप चाहे किसी भी कंपनी का फ़ोन यूज करते हो आपके मोबाइल में Music Player जरूर मिलेगा,

हाँ भले ही उसमें आपको थोड़े बहुत ऑप्शन अलग देखने को मिल जाये लेकिन लगभग सभी Music Player में टैग एडिट करने का तरीका समान ही होता हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Music Player ओपन कर लें।

Step-2. अब यहाँ पर आपको My Music का ऑप्शन मिल जायेगा, इस पर क्लिक करें जिससे आपके मोबाइल में जितने भी गाने है सभी दिखाई देंगे।

Mp3 Song पर अपना Photo कैसे लगाएंMp3 Song पर अपना Photo कैसे Set करेंगाने पर अपना Cover Photo कैसे लगाएंगाने पर फोटो लगाने का तरीकाMp3 Song पर Photo लगाने वाला Apps

Step-3. अब यहाँ से आप जिस भी गाने के Cover में अपना फोटो लगाना चाहते हैं उसे Play कर लें।

Step-4. इसके बाद गाने के Right Side में सबसे ऊपर 3 dot (Menu) का ओप्शन मिल जायेगा इस पर क्लिक करके Edit Song Info के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Mp3 Song पर अपना Photo कैसे लगाएंMp3 Song पर अपना Photo कैसे Set करेंगाने पर अपना Cover Photo कैसे लगाएंगाने पर फोटो लगाने का तरीकाMp3 Song पर Photo लगाने वाला Apps

Step-5. अब यहाँ पर Artist Name तथा Album Name डालें और Album Covers के आगे वाले कैमरा के आइकॉन पर क्लिक करके जो भी कवर फोटो लगाना चाहते हैं वो सलेक्ट करें और Right Side में सबसे ऊपर दिखाए Right के आइकॉन पर क्लिक करें।

Mp3 Song पर अपना Photo कैसे लगाएंMp3 Song पर अपना Photo कैसे Set करेंगाने पर अपना Cover Photo कैसे लगाएंगाने पर फोटो लगाने का तरीकाMp3 Song पर Photo लगाने वाला Apps

Step-6. इतना करते ही गाने में आपका कवर फोटो लग जायेगा और जब भी आप उस गाने को Music Player या File Manager से Play करोगे तो Cover Photo आपने जो सेट किया वो दिखाई देगा।

Mp3 Song पर अपना Photo कैसे लगाएंMp3 Song पर अपना Photo कैसे Set करेंगाने पर अपना Cover Photo कैसे लगाएंगाने पर फोटो लगाने का तरीकाMp3 Song पर Photo लगाने वाला Apps

यह तरीका तो हमने अपने मोबाइल में डिफ़ॉल्ट मिलने वाले म्यूजिक प्लेयर के माध्यम से जाना हैं लेकिन अगर आपके मोबाइल में किसी भी प्रकार का म्यूजिक प्लेयर नहीं हैं तो हमारे दूसरे तरीके को फॉलो करें।

2. Mp3 Song पर अपना Photo कैसे लगाएं

दोस्तों अब हम दूसरे तरीके में Playstore से Music Player App Install करेंगे उसके बाद हम गाने में कवर फोटो लगाएंगे, हम यहाँ पर जिस ऍप का इस्तेमाल करने वाले हैं उसका नाम Music Player & MP3 Player हैं, इस ऍप को PlayStore से 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं

और 4.7 Star की Rating मिली हुई हैं जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं। चलिए स्टेप वाइज इस ऍप के माध्यम से गाने में कवर फोटो लगाना सिख लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Playtore से Music Player & Mp3 Player के App को Install कर लें। आप चाहे तो नीच दिए Download बटन से भी App को इनस्टॉल कर सकते हैं।

Mp3 Song पर अपना Photo कैसे लगाएंMp3 Song पर अपना Photo कैसे Set करेंगाने पर अपना Cover Photo कैसे लगाएंगाने पर फोटो लगाने का तरीकाMp3 Song पर Photo लगाने वाला Apps

Step-2. अब ऍप को अपने मोबाइल में ओपन करें और Star पर क्लिक करें, क्लिक करते ही यह ऍप आपसे कुछ Permission की Access मांगेगा इन्हें Allow कर दें।

Mp3 Song पर अपना Photo कैसे लगाएंMp3 Song पर अपना Photo कैसे Set करेंगाने पर अपना Cover Photo कैसे लगाएंगाने पर फोटो लगाने का तरीकाMp3 Song पर Photo लगाने वाला Apps

Step-3. अब आपके मोबाइल में उपलब्ध सारे Songs दिखाई देंगे आप जिस भी गाने पर फोटो लगाना चाहते हैं उसके सामने वाले 3 dot पर क्लिक करें और Change Cover के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Mp3 Song पर अपना Photo कैसे लगाएंMp3 Song पर अपना Photo कैसे Set करेंगाने पर अपना Cover Photo कैसे लगाएंगाने पर फोटो लगाने का तरीकाMp3 Song पर Photo लगाने वाला Apps

Step-4. अब आप Photo कहाँ से सलेक्ट करोगे वो चुनें, जैसे- Gallery, File Manager या Photos और जिस भी फोटो को सेट करना चाहते हैं उसे चुनें।

Mp3 Song पर अपना Photo कैसे लगाएंMp3 Song पर अपना Photo कैसे Set करेंगाने पर अपना Cover Photo कैसे लगाएंगाने पर फोटो लगाने का तरीकाMp3 Song पर Photo लगाने वाला Apps

Step-5. इसके बाद अपने हिसाब से Song Tittle, Album Name और Artist Name लिखें और Right Side में सबसे ऊपर दिखाए Right के आइकॉन पर क्लिक करें।

Mp3 Song पर अपना Photo कैसे लगाएंMp3 Song पर अपना Photo कैसे Set करेंगाने पर अपना Cover Photo कैसे लगाएंगाने पर फोटो लगाने का तरीकाMp3 Song पर Photo लगाने वाला Apps

तो दोस्तों कितना आसान हैं किसी भी गाने पर अपना फोटो लगाना, इन दोनों में से किसी भी तरीके का उपयोग करके आप किसी भी गाने में अपना कवर फोटो लगा सकते हैं।

Mp3 Song पर Photo लगाने वाला Apps

दोस्तों मैं यहाँ पर आपको और भी कुछ म्यूजिक प्लेयर ऍप के बारे में बताने वाला हूँ, आप चाहे तो गाने पर फोटो लगाने के लिए इनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. Music Player – Audio Player
  2. Music Player by mytechnosound
  3. Music Player – MP3 Player
  4. Music Player by Leopard V7

3. Computer में Mp3 Song पर अपना Photo कैसे लगाएं

दोस्तों अधिकतर लोगों का काम कंप्यूटर या लैपटॉप पर रहता हैं इसलिए वे गाने भी अपने कंप्यूटर के माध्यम से ही सुनते हैं ऐसे में अगर आप भी Computer में गाने के Cover में अपना फोटो कैसे लगाएं जानना चाहते हैं तो निचे बताए स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल से MusicBrainz Picard नाम का सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लें। डाउनलोड करने के लिए नाम पर क्लिक करें जिससे आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जाओगे।

Mp3 Song पर अपना Photo कैसे लगाएंMp3 Song पर अपना Photo कैसे Set करेंगाने पर अपना Cover Photo कैसे लगाएंगाने पर फोटो लगाने का तरीकाMp3 Song पर Photo लगाने वाला Apps

Step-2. इसके बाद Software को अपने सिस्टम में Install करके ओपन कर लें। अब आपको यहाँ पर Left Side में सबसे ऊपर Add Files का ऑप्शन दिखाई देगा इसपर क्लिक करके जिस भी गाने में कवर फोटो लगाना चाहते हैं उसे सलेक्ट करके Add कर लें।

Mp3 Song पर अपना Photo कैसे लगाएंMp3 Song पर अपना Photo कैसे Set करेंगाने पर अपना Cover Photo कैसे लगाएंगाने पर फोटो लगाने का तरीकाMp3 Song पर Photo लगाने वाला Apps

आप चाहे तो Add Folder पर क्लिक करके फोल्डर को भी ऐड कर सकते हैं और उस फोल्डर में उपलध सभी गानों का कवर फोटो बदल सकते हैं।

Step-3. अब सॉफ्टवेयर में आपने जो Song Add किया उस पर क्लिक करें और निचे Right Corner में गाने का Cover Photo दिखाई देगा, अगर कवर फोटो नहीं हैं तो भी ब्लेंक कवर आइकॉन दिखाई देगा, इस पर Right Click करें और Choose local file… के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Mp3 Song पर अपना Photo कैसे लगाएंMp3 Song पर अपना Photo कैसे Set करेंगाने पर अपना Cover Photo कैसे लगाएंगाने पर फोटो लगाने का तरीकाMp3 Song पर Photo लगाने वाला Apps

Step-4. अब आपकी File Manager ओपन हो जायेगा, यहाँ से जिस भी फोटो को गाने के कवर में लगान चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

Step-5. अब फिर से Software में आपने जो Cover Photo Add किया वो दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और Save पर क्लिक करें।

Mp3 Song पर अपना Photo कैसे लगाएंMp3 Song पर अपना Photo कैसे Set करेंगाने पर अपना Cover Photo कैसे लगाएंगाने पर फोटो लगाने का तरीकाMp3 Song पर Photo लगाने वाला Apps

इतना करते ही आपके गाने पर आपका Cover Photo सेट हो जायेगा, अब जब भी आप उस गाने को प्ले करोगे तो आपको कवर में आपने जो फोटो लगाया वो दिखाई देगा।

तो दोस्तों कितना आसान हैं किसी भी गाने में अपना कवर फोटो लगाना, उम्मीद करता हूँ अब तक आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की Mp3 Song पर अपना Photo कैसे लगाए और आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर या लैपटॉप किसी भी डिवाइस में बहुत ही आसानी से गाने पर कवर फोटो लगा पाओगे।

लेकिन फिर भी आपको कवर फोटो लगाने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Read More:-

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment