Online बैंक बैलेंस कैसे चेक करें~ 1 मिनट में जानें

आज के समय में बैंक खाता तो हर व्यक्ति का होता हैं लेकिन बैंक अकाउंट का मोबाइल से online बैंक बैलेंस कैसे चेक करें इसके बारे में बहुत ही कम लोगो को जानकारी होती हैं।

पहले के समय में हमें अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए पासबुक लेकर बैंक जाना पड़ता था। लेकिन आज कल सब कुछ डिजिटल होता जा रहा हैं।

ऐसे में सभी बैंको ने नेट बैंकिंग, मिस्ड कॉल और USSD Code जैसी सुविधा उपलब्ध की हैं। जिससे कस्टमर को घर बैठे अधिक से अधिक सुविधा मिल सके।

वहीँ आज के समय में मार्केट में कई सारे ऍप्स भी आ चुके हैं जो UPI की मदद से Transaction करते हैं। जिसकी वजह से लोगो को पैसो की लेन-देन के लिए बैंक नहीं जाना पड़ता हैं।

और इन ऍप में लोग अपने अकाउंट का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम किसी भी Bank का ऑनलाइन अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें इसके साथ ही बैंक बैलेंस चेक करने का ऍप्स के बारे में भी जानने वाले हैं। तो चलिए Bank of Baroda, Axis Bank, ICICI Bank, HDFC Bank और SBI बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन करना सिख लेते हैं।

Online बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

यहाँ हम अकाउंट बैलेंस चेक करने के 4 तरीके जानेंगे, जिसमे सबसे पहला तरीका Net Banking और Mobile Banking का होने वाला हैं। इसके बाद दूसरे तरीके में UPI App वहीँ तीसरे और चौथे तरीके में Mobile Number और USSD Code के माध्यम से Call करके अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

दोस्तों यहाँ बताये तरीको में से आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। तो चलिए बैंक बैलेंस चेक करने के तरीके विस्तार से जान लेते हैं।

1. Net Banking या Mobile Banking से

आज-कल लोग अपने बैंक अकाउंट को इंटरनेट के माध्यम से एक्सेस करने के लिए Net Banking का इस्तेमाल करते हैं। यहाँ पर आपको एक अकाउंट Statement का ऑप्शन मिल जाता हैं। जहाँ से आप अपने अकाउंट का सारा स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।

अगर आप भी नेट बैंकिंग करना चाहते हैं तो अपनी ब्रांच में विजिट करें और वहां से अपना नेटबैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड ले लें। इसके बाद आप अपने बैंक की नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाकर अपने यूजरनाम पासवर्ड से अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं।

अगर आपको पता नहीं हैं की आपके बैंक की नेट बैंकिंग वेबसाइट कौनसी हैं तो आप गूगल पर अपने बैंक का नाम उसके बाद नेट बैंकिंग लिखकर सर्च करें। जैसे मेरा बैंक SBI हैं तो SBI Net Banking लिखकर सर्च करूँगा।

Mobile Banking:- नेट बैंकिंग की तरह मोबाइल बैंकिंग भी होती हैं। इसमें आप अपने अकाउंट को बैंक के Official App के द्वारा एक्सेस कर सकते हैं। इसमें भी आपको Ministatement और Passbook का ऑप्शन मिल जाता हैं। जहाँ से आप सारी हिस्ट्री चेक कर सकते हैं।

मोबाइल बैंकिंग के लिए आप अपने मोबाइल से या Atm में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अगर आपको कोई प्रॉब्लम आये तो अपनी ब्रांच में विजिट करके भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

2. App से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

हमने आपको पहले ही बताया हैं की आज कल कई सारे ऍप उपलब्ध हैं जो UPI के आधार पर कार्य करते हैं और हम इनका हर जगह लेन-देन करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इन ऍप्स में हमे अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने का ऑप्शन भी मिलता हैं। जिसके बारे में बहुत ही कम लोगो को पता होता हैं। तो चलिए इन UPI ऍप से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें जान लेते हैं।

A. Phonepe

  • सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड नंबर से Phonepe App में Login करें।
  • अब Bank Balance के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद जिस भी बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  • अब अपना 4 या 6 अंको का UPI PIN डालें।
  • अब आपका अकाउंट बैलेंस दिखने लग जायेगा।

B. Google Pay

  • सबसे पहले Google Pay App पर रजिस्टर्ड नंबर से Login कर लें।
  • अब ऍप को ओपन करें और स्क्रॉल डाउन करें और View account balance के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपना UPI PIN डालें।
  • अब आपका अकाउंट बैलेंस दिखने लग जायेगा।

C. Bhim App

  • सबसे पहले BHIM App में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Login कर लें।
  • अब ऍप को ओपन करें और सबसे ऊपर दिखाएँ बैंक के नाम और अकाउंट नंबर पर क्लिक करें।
  • अब जिस भी अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं उसके निचे वाले Check Balance के ऑप्शन पर क्लिक क्करें।
  • अब अपना 4 या 6 Digit का UPI PIN डालें। इसके बाद आपका अकाउंट बैलेंस दिखने लग जायेगा।

3. मोबाइल नंबर से Online बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

अगर आप Missed Call करके अपने अकाउंट का Balance या MiniStatement चेक करना चाहते हैं तो यहाँ हम All Indian Bank Balance Check Number की लिस्ट देने वाले हैं जिनसे आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Bank Balance Check करने का Number :-

S.N.Bank Name Balance Inquiry Mini Statement
1State Bank of India 0922376666609223866666
2Bank of Baroda 84680011118468001122
3Axis Bank 1800 419 59591800 419 6969
4ICICI Bank 95946126129594613613
5IDBI Bank 1800843112218008431133
6Andhra Bank 0922301130009223011300
7Bhartiya Mahila bank 092124388889212438888
8Allahabad Bank 0922315015009223150150
9Dhanlaxmi Bank +91-80-67747700+91-80-67747711
10Syndicate Bank 92103322559210332255
11HDFC Bank 1800 270 333318002703355
12Kotak Mahindra Bank1800 274 01101800 274 0110
13Bank of Maharashtra 1800-102-26361800-233-4526
14Punjab National Bank 1800 180 222318001802223
15Union Bank of India 0922300858609223008486
16United Bank of India 090154313459223173933
17Bank of India0901513513509266135135
18Canara Bank090154834839015734734
19Citi Bank 098807524849880752484
20Central Bank of India 955524444209555144441
21karnataka Bank 180042514451800 425 1446
22Tamilnad Mercantile Bank Limited0921193737309211947474
23Indian Bank 18004250000084240 22122
24Kerala Gramin Bank90158004009015800400
25UCO Bank 1800274012318002740123
26Catholic Syrian Bank88288009008828800900
27Karur Vysya Bank0926629266609266292665
28Federal Bank84319009008431600600
29DCB Bank 75066600117506660022
30RBL Bank1800 419 0610+91 22 6115 6300
31Bandhan Bank92230086669223008777
32Indian Overseas Bank04442220004+919551099007
33United Bank Of India090154313459223173933
34South Indian Bank0922300848809223008488
35Saraswat Bank92230400009223501111
36State Bank Of Mysore0922376666609223766666
37State Bank Of Travancore1800-425-7733
38State Bank Of Patiala0922386666609223866666
39State Bank Of Hyderabad09223766666
40Punjab Sindh Bank7039035156
41Indus Ind Bank180027410009212299955

दोस्तों लिस्ट में अगर आपके बैंक का नंबर छूट गया हैं तो आप गूगल पर जाकर इसे ढूंढ सकते हैं। जैसे आपका बैंक ICICI हैं तो गूगल पर जाकर ICICI Balance Inquiry Number या फिर ICICI Mini Statement Number लिखकर सर्च करें जिससे आपके बैंक का नंबर मिल जायेगा।

दोस्तों अगर ऊपर बताये आपके बैंक में कॉल करने पर Mini Statement प्राप्त नहीं होता हैं तो आप इस नंबर पर MINI लिखकर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS करें। क्योंकि कई बैंको में कॉल की जगह SMS की सुविधा होती हैं।

4. USSD Code से अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें

अब हम अंतिम और सबसे बेहतरीन तरीके के बारे में जान लेते हैं। इस तरीके में आपको अपने मोबाइल में जाकर कुछ USSD Code डालकर डायल करने होंगे। इसके बाद कुछ स्टेप फॉलो करनी होगी और आपके अकाउंट बैलेंस आपके सामने दिखने लग जायेगा।

S.NBank Name USSD Codes
1State Bank of India *99*41#
2Punjab National Bank *99*42#
3 HDFC Bank *99*43#
4ICICI Bank *99*44#
5Axis Bank *99*45#
6Canara Bank *99*46#
7Bank of India*99*47#
8Bank of Baroda *99*48#
9IDBI Bank *99*49#
10Union Bank of India *99*50#
11Central Bank*99*51#
12Indian Overseas Bank *99*52#
13Oriental Bank of Commerce *99*53#
14Allahabad Bank *99*54#
15Syndicate Bank *99*55#
16UCO Bank *99*56#
17Corporation Bank *99*57#
18Indian Bank *99*58#
19Andhra Bank *99*59#
20State Bank of Hyderabad*99*60#
21Bank of Maharashtra *99*61#
22SBP*99*62#
23Yes Bank *99*66#
24State Bank of Travancore*99*67#
25Kotak mahindra Bank *99*68#
26IndusInd Bank *99*69#

दोस्तों यहाँ हमने जो तरीके बताये हैं इनका इस्तेमाल करने के लिए आपका मोबाइल नंबर अकाउंट के साथ लिंक या रजिस्टर्ड होना चाहिए, अगर आपका नंबर अपने अकाउंट या बैंक में रजिस्टर्ड नहीं हैं तो

अपने बैंक की शाखा में जाकर नंबर अकॉउंट के साथ जुड़वा ले। अन्यथा आप इन तरीके से तो क्या किसी भी तरीके से ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक नहीं कर पाओगे।

जिओ फ़ोन से Online बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

हम में से कई लोगो के पास जिओ का फ़ोन रहता हैं और वे लोग इंटरनेट पर जिओ फ़ोन से बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के तरीके सर्च करते रहते हैं। अगर आप भी जिओ फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं तो ऊपर बताये 3 और 4 नंबर के तरीके में बताई टिप्स को फॉलो करके अपने जिओ फ़ोन पर अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

लेकिन फिर से इसमें शर्त यही रहेगी की आपके नंबर अपने अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड होने चाहिए। वरना आप किसी भी तरीके से अकाउंट बैलेंस चेक नहीं कर पाओगे।

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

अगर आप अपने आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आधार की ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI पर जाकर Check Aadhaar/Bank Linking Status के ऑप्शन में जाकर अपना 12 Digit का आधार नंबर डालें। इसके बाद कॅप्टचा सही भरें और Send Otp पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड नंबर पर Otp आएगा इसे डालें और Submit करें। अब आपको यहाँ पर आपका लिंक बैंक अकाउंट शो होने लग जायेगा। यहाँ से आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

FAQ

  1. अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ?

    अगर आप सिर्फ अपने अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने बैंक की ब्रांच में जाकर चेक कर सकते हैं।

  2. आधार कार्ड से बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें?

    आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए।
    1. इसके बाद UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ और Check Aadhaar/Bank Linking Status के ऑप्शन में जाएँ। इसके बाद अपना 12 digit का आधार नंबर डालें और Captcha सही से भरें और Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें।
    अब आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा इसे डालकर Submit करें। इसके बाद आपका बैंक अकाउंट शो हो जायेगा। यहाँ से बैलेंस चेक कर सकते हैं।

    2. दूसरे तरीके में आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99*1# डायल करें। इसके बाद अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालकर सेंड करें। अब आपका अकाउंट शो होने लग जायेगा।

  3. बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

    अगर आप अपने बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो बिना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड के भी बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने आधार कार्ड से uidai की वेबसाइट से बैलेंस चेक कर सकते हैं।

  4. मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

    यहाँ हमने सभी बैंको के बैंक बैलेंस चेक करने और Mini Statement देखने के नंबर बताये हैं। अपने बैंक का बैलेंस चेक नंबर जानने के लिए तीसरे तरीके को फॉलो करें।

  5. पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर क्या हैं?

    1800 180 2223

  6. इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या हैं?

    08108781085

तो दोस्तों Online बैंक बैलेंस कैसे चेक करें इसके बारे में आपके सारे सवालो के जवाब मिल चुके होंगे। खास तौर से यही तरीके हैं जिनसे आप सभी बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन कर सकते हैं।

अगर ऊपर बताये तरीके से आपको बैलेंस चेक करने में कोई परेशानी होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके।

इसके साथ ही अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे उन्हें भी अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने के तरीके पता चले।

Related Articles:-

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

2 thoughts on “Online बैंक बैलेंस कैसे चेक करें~ 1 मिनट में जानें”

Leave a Comment