Online Electricity Bill कैसे Pay करें~ 5 Minute में बिल भरें

आप भी कभी ना कभी बिजली ऑफिस अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल भरवाने जरूर गए होंगे, लेकिन क्या आपको पता हैं Online Electricity Bill कैसे Pay करें, मुझे पता हैं अगर आपको Online बिजली Bill कैसे भरें के बारे में जानकारी होती तो आप हमारे इस आर्टिकल को नहीं पढ़ते।

आज की इस पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन अपने मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें इसके बारे में बताने वाले हैं इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े। आज से 4-5 साल पहले जब इंटरनेट का इतना चलन नहीं था तो लोगों को अपने घर का बिजली बिल जमा करवाने के लिए बिजली विभाग के ऑफिस में जाना पड़ता था।

और वहां पर बहुत ही लम्बी लाइन लगनी पड़ती थी। लेकिन आज के समय सब कुछ डिजिटल हो चूका हैं इसलिए सभी बिजली वितरण कंपनियों ने ऑनलाइन अपनी-अपनी Website जारी कर दी हैं जहाँ से आप आसानी से अपने घर का Electricity Bill Pay कर सकते हैं

इसके अलावा हम कई सारे Digital Payment App जैसे Phonepe, Google Pay और Paytm के माध्यम से भी Electricity Bill भर सकते हैं। तो चलिए हम घर बैठे बिजली बिल जमा करने के तरीके विस्तार से जान लेते हैं अगर आपको भी अपना बिजली बिल जमा करना हैं तो पोस्ट को पूरी जरूर पढ़े।

Online Electricity Bill कैसे Pay करें

दोस्तों वैसे तो आपको कई सारे Wallet Apps और Electricity Supplier की Official Website भी मिल जाती हैं जहाँ से आप Direct Bill Pay कर सकते हैं, लेकिन आज हम आपको Phone Pe, Google Pay और बिजली वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से कैसे बिल भर सकते हैं उसके बारे में बताएँगे।

हमें पता हैं आजकल लोग Mobile Wallet के रूप में सबसे ज्यादा PhonePe और Google Pay जैसे Payment App का इस्तेमाल करते हैं, अगर आप भी इन में से किसी ऍप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपने घर का बिजली बिल भरने में बहुत ही आसानी होने वाली हैं।

यहाँ हम सबसे पहले PhonePe से बिजली बिल भरने का तरीका जानेंगे उसके बाद Google Pay तथा Official Website की मदद से Bill Pay करना सीखेंगे, इसलिए आपको जिस भी ऍप के बारे में जानना हैं आप निचे दी गई लिस्ट से डायरेक्ट उस टॉपिक पर जा सकते हैं।

1. PhonePe से Online बिजली बिल कैसे भरें

बिल जमा करने का तरीका जानने से पहले अगर आपने अपने मोबाइल में PhonePe App को Update नहीं कर रखा हैं तो पहले उसे अपडेट कर लें उसके बाद निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe App को ओपन करें और Home Page पर दिखाए Reacharge and Pay Bills के सेक्शन में Electricity के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Online Electricity Bill कैसे Pay करें
PhonePe से Online बिजली बिल कैसे भरें 
Google Pay से बिजली बिल कैसे जमा करें
मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें 
बिजली बिल जमा करने का ऐप

Step-2. अब आपके सामने बिजली वितरण कंपनियों के नाम दिखाई देंगे, यहाँ से आप अपने Supplier को चुनें। आप अपने Supplier का नाम ऊपर सर्च करके भी सलेक्ट कर सकते हैं।

Online Electricity Bill कैसे Pay करें
PhonePe से Online बिजली बिल कैसे भरें 
Google Pay से बिजली बिल कैसे जमा करें
मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें 
बिजली बिल जमा करने का ऐप

Note :- यदि आपको जानकारी नहीं हैं की आपके घर में कौनसे Supplier द्वारा बिजली वितरण की जाती हैं तो आप अपने Bill में उसका नाम देख सकते हैं।

Step-3. सप्लायर चुनने के बाद अपना K Number, Customer ID, Meter Number, CA Number, Service Number, Account Number, Account ID, Consumer Number, Bill Number आदि जो भी मांगे वो डालें। और यह नंबर आपको अपने Bill में दिखने को मिल जायेंगे।

Online Electricity Bill कैसे Pay करें
PhonePe से Online बिजली बिल कैसे भरें 
Google Pay से बिजली बिल कैसे जमा करें
मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें 
बिजली बिल जमा करने का ऐप

हमारे सप्लायर Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd हैं जो यहाँ पर K Number Provide करता हैं तो हम यहाँ पर अपना K Number डालकर Confirm कर लेते हैं।

Step-4. जैसे ही आप अपना K Number या Meter Number डालकर Confirm करते हैं तो आपको Customer Name और आपका Bill Amount दिखने लग जायेगा, अब यहाँ पर Proceed to Pay के बटन पर क्लिक करके जिस तरीके से पेमेंट करते हैं उसी तरीके से पेमेंट कर दें।

Online Electricity Bill कैसे Pay करें
PhonePe से Online बिजली बिल कैसे भरें 
Google Pay से बिजली बिल कैसे जमा करें
मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें 
बिजली बिल जमा करने का ऐप

दोस्तों इतना करते ही आपका Electricity Bill जमा हो जायेगा PhonePe से बिजली बिल कैसे जमा करें के बारे में तो आप जान गए हैं, लेकिन अगर आप Google Pay का इस्तेमाल करते हैं और गूगल पे से बिजली बिल भरने का तरीका जानना चाहते हैं तो दूसरे तरीके को फॉलो करें।

2. Google Pay से बिजली बिल कैसे जमा करें

Google Pay से भी बिजली बिल भरना उतना ही आसान हैं जितना PhonePe पर, तो चलिए Google Pay से Online Bill Payment कैसे करें स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Pay App को Open करें, इसके बाद होम स्क्रीन पर दिखाए Businesses & Bills के सेक्शन में Bills के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Online Electricity Bill कैसे Pay करें
PhonePe से Online बिजली बिल कैसे भरें 
Google Pay से बिजली बिल कैसे जमा करें
मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें 
बिजली बिल जमा करने का ऐप

Step-2. अब आपके सामने कुछ और ऑप्शन दिखाई देंगे, यहाँ Payment Categories में Electricity के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Online Electricity Bill कैसे Pay करें
PhonePe से Online बिजली बिल कैसे भरें 
Google Pay से बिजली बिल कैसे जमा करें
मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें 
बिजली बिल जमा करने का ऐप

Step-3. इलेक्ट्रिसिटी पर क्लिक करने के बाद आपके सामने All Electricity billers दिखने लग जायेंगे, यहाँ से अपने Supplier को सलेक्ट कर लें।

Step-4. सप्लायर चुनने के बाद अपना K Number, Service Number, Customer Number या Meter Number डालकर Link account पर क्लिक करें। मैं यहाँ पर अपना K Number डालकर Link Account पर क्लिक कर लेता हूँ।

Online Electricity Bill कैसे Pay करें
PhonePe से Online बिजली बिल कैसे भरें 
Google Pay से बिजली बिल कैसे जमा करें
मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें 
बिजली बिल जमा करने का ऐप

Step-5. अब आपको Review account information का ऑप्शन मिलेगा, यहाँ पर अपनी डिटेल कन्फर्म कर लें और Link Account पर क्लिक करें।

Online Electricity Bill कैसे Pay करें
PhonePe से Online बिजली बिल कैसे भरें 
Google Pay से बिजली बिल कैसे जमा करें
मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें 
बिजली बिल जमा करने का ऐप

Step-6. इतना करते ही आपका Account Link हो जायेगा और आपको Bill Amount भी दिखने लग जायेगा, जो भी आपका लास्ट Due बिल हैं उसमें Pay Bill के ऑप्शन पर क्लिक करके Payment कर दें आपका Bill जमा हो जायेगा।

Online Electricity Bill कैसे Pay करें
PhonePe से Online बिजली बिल कैसे भरें 
Google Pay से बिजली बिल कैसे जमा करें
मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें 
बिजली बिल जमा करने का ऐप

तो दोस्तों इस तरीके से आप Google Pay की मदद से भी अपना Bill भर सकते हैं, कई लोग मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें या सबसे अच्छा बिजली बिल जमा करने का ऐप कौनसा हैं इसके बारे में जानना चाहते हैं तो यही दोनों सबसे अच्छे ऍप हैं जहाँ से आप अपना बिजली का बिल जमा कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप अपने बिजली वितरण या Electricity Supplier की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से बिल भरना चाहते हैं तो अब हम उसके बारे में भी जान लेते हैं।

3. Official Website से Online Electricity Bill कैसे Pay करें

दोस्तों अगर आप अपने घर बैठे बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से बिल भरना चाहते हैं तो यह भी बहुत ही आसान हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको अपने सप्लायर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं।

उसके बाद अपनी जानकारी भरकर पेमेंट करना हैं। इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करना हैं जिनके बारे में हमने निचे स्टेप बाय स्टेप बताया हैं

Step-1. सबसे पहले अपने Electricity Supplier की Official Website पर Visit करें। अगर आपको वेबसाइट नहीं पता हैं तो अपने मोबाइल से किसी भी ब्राउज़र में जाकर अपने Supplier का नाम डालें उसके बाद Electricity Bill payment लिखकर सर्च कर लें।

जैसे मैं Ajmer Vidyut Vitran Nigam LTD Bill Payment लिखकर सर्च कर लेता हूँ तो मेरे सामने Bill Desk की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी।

Step-2. अब यहाँ पर आपको Bill Type में Bill Payment Select करना हैं उसके बाद अपना K Number, Meter Number, Service Number या जो भी आपके बिल में दिया हैं वो डालें और Email Id डालकर Submit पर क्लिक करें।

Online Electricity Bill कैसे Pay करें
PhonePe से Online बिजली बिल कैसे भरें 
Google Pay से बिजली बिल कैसे जमा करें
मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें 
बिजली बिल जमा करने का ऐप

Step-3. अब आपके सामने आपका एड्रेस और बिल की सारी जानकारी दिखने लग जाएगी, इसे Confirm कर लें और निचे दिखाए Pay के बटन पर क्लिक करें।

Online Electricity Bill कैसे Pay करें
PhonePe से Online बिजली बिल कैसे भरें 
Google Pay से बिजली बिल कैसे जमा करें
मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें 
बिजली बिल जमा करने का ऐप

Step-4. इसके बाद आप अपने Credit Card, Debit Card, Net Banking या फिर किसी भी UPI App की मदद से Payment कर दें।

दोस्तों अब आपका बिल जमा हो चूका हैं और इसकी Reciept भी आपको Email पर प्राप्त हो जाएगी। यह थे कुछ ख़ास तरीके जिनकी मदद से आप अपने घर बैठे बिजली के बिल का भुगतान कर सकते हैं।

FAQs

बिजली बिल ऑनलाइन पेमेंट कैसे होता हैं?

बिजली बिल ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे Wallet App का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा बिजली प्रोवाइडर की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भी ऑनलाइन बिल पेमेंट कर सकते हैं।

फोनपे से बिजली का बिल कैसे जमा करें?

फ़ोन पे से बिजली का बिल जमा करने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें
1. सबसे पहले phonepe App ओपन करें।
2. Recharge & Pay Bills के सेक्शन में Electricity के ऑप्शन को चुनें।
3. अपने बिजली बिल Provider को चुनें।
4. K Number, Custormer ID या Meter Number डालें।
5. अपने बिल की Details Check करें।
6. Payment करें। इतना करते ही आपका बिल जमा हो जायेगा।

क्या हम फोन पे वॉलेट से बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं?

हाँ, आप अपने फ़ोन पे वॉलेट से अपने बिजली बिल का भुगतान बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

Conclusion

ऊपर बताये तरीको में से अगर आप PhonePe और Google Pay की मदद से बिल का भुगतान करते हैं तो यह ऍप आपको अगले बिल का नोटिफिकेशन भेज देते हैं जिससे आपको बिल कब आएगा और कब जमा करवाना हैं लास्ट Due Date क्या हैं आदि के बारे में ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा।

क्योंकि आपके बिल के Notification के साथ ही आपको यह ऍप आपको सारी जानकारी भेज देते हैं और एक बार अपना अकाउंट लिंक करने के बाद आपको यहाँ पर सिर्फ Payment करना होता हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Online Electricity Bill कैसे Pay करें या घर बैठे बिजली बिल कैसे भरें के बारे में आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा, अगर अब भी आपको बिल पेमेंट करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। और

जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग बिजली विभाग में जाकर लाइन में लगने की बजाय अपने घर बैठे बिल जमा कर सके।

Read More:-

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment