Online Train Ticket कैसे Book करें 2024 ~ IRCTC App से

रेल (Tarain) से यात्रा करने की जरुरत आजकल अधिकतर लोगों को होती हैं। लेकिन लोगो को Online Train Ticket कैसे Book करें इसके बारे में जानकारी नहीं होती हैं। और

जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं, यात्रा करने से पहले रेलवे स्टेशन जाकर Reservation का फॉर्म भरना पड़ता हैं या Train Ticket लेने के लिए लम्बी- लम्बी लाइनों में लगना पड़ता हैं।

लेकिन आजकल सब कुछ Digital होता जा रहा हैं, जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन Money Transfer आदि। इससे लोगो का टाइम भी काफी बच जाता हैं और परेशानी भी कम होती हैं।

ऐसे ही (IRCTC) Indian Railway Catering and Tourism Corporation ने लोगो की इस समस्या को देखते हुए Online Train Ticket Booking की सुविधा उपलब्ध करवाई हैं।

जहाँ लोग अपने घर बैठे ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें Railway station जाने की जरुरत भी नहीं होती हैं। तो चलिए ऑनलाइन रेल टिकट कैसे बुक करें इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।

रेल टिकट बुक करने के लिये जरुरी चीजें

दोस्तों टिकट बुक करना सिखने से पहले टिकट बुक करने के लिए जिन चीजों की जरुरत होती हैं थोड़ा उनके बारे में जान लेते हैं। टिकट बुक करने के लिए आपके पास निचे बताई चीजें होना जरुरी हैं।

  • मोबाइल (इंटरनेट के साथ)
  • गवर्मेन्ट आईडी (नाम और जन्म वर्ष भरने के लिए)
  • IRCTC App या Website
  • Internet Banking, ATM, Debit Card, UPI

टिकट बुक करते वक्त ऊपर बताए Documents को अपने पास में रखें, इसके बाद टिकट बुकिंग के लिए निचे बताई स्टेप को फॉलो करें।

Online Train Ticket कैसे Book करें

सबसे पहले IRCTC की Website पर Account होना जरुरी हैं। बिना अकाउंट के आप ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक नहीं कर सकते हैं। इसके बाद मोबाइल से टिकट बुक करने के लिये IRCTC App हो तो बेहतर होगा। अन्यथा आप Irctc की वेबसाइट से भी टिकट बुक कर सकते हैं।

यहाँ हम Irctc के App से टिकट बुक करना सीखेंगे, अगर आप वेबसाइट से करते हैं तो भी यही तरीका हैं, ज्यादा कुछ फर्क नहीं रहता हैं। तो चलिए अब Mobile से ट्रेन टिकट बुक कैसे करें सिख लेते हैं।

इससे पहले अगर IRCTC App या Website पर आपका अकाउंट नहीं हैं तो आप हमारी IRCTC Account कैसे बनाये पोस्ट को पढ़ कर अपना अकाउंट बना सकते हैं।

Step-1 सबसे पहले अपने मोबाइल में IRCTC Rail Connect App को ओपन करें, अगर आप Laptop में कर रहे हैं तो Irctc की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ और Login कर लें।

Step-2. इसके बाद Dashboard में Plan My Journey के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Online Train Ticket कैसे Book करेंऑनलाइन रेल टिकट कैसे बुक करेंमोबाइल से रेल का टिकट बुक कैसे करेंरेलवे टिकट ऑनलाइन बुकिंग कैसे करेंऑनलाइन टिकट बुक कैसे करें

Step-3. अगले पेज पर आपको जो ऑप्शन दिखाई देंगे उन्हें, निम्न तरीके से भरें

Online Train Ticket कैसे Book करेंऑनलाइन रेल टिकट कैसे बुक करेंमोबाइल से रेल का टिकट बुक कैसे करेंरेलवे टिकट ऑनलाइन बुकिंग कैसे करेंऑनलाइन टिकट बुक कैसे करें
मोबाइल से रेल का टिकट बुक कैसे करें
  • From :– यहाँ पर आपको जहाँ से यात्रा शुरू करनी उस Station (Boarding Station) को सलेक्ट करें
  • To :- इसमें आप जहाँ जाना चाहते हैं, उस स्टेशन का नाम डालें।
  • Calss :- इस पर क्लिक करके Sitting Class को सलेक्ट करें।
  • Quota :- इस ऑप्शन पर क्लिक करके अपना कोटा चुनें, जैस- General, Tatkal Divyaang, और Ladies आदि।
  • Departure Date :- इस ऑप्शन में आपको जिस दिन यात्रा करनी हैं वो Date डालें।

Step-4. इतना करने के बाद निचे आपको कुछ बॉक्स दिखाई देंगे

  • Flexible With Date
  • Divyaang Concession
  • Trains With Available Berth
  • Connecting Journey Booking
  • Railway Pass Concession

इनमे आप अपनी जरुरत और सुविधा के हिसाब से Tick कर लें। अन्यथा इसे ऐसे ही रहने दे और Search Trains के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-5. अब आपके सामने सारी Trains Number के साथ दिखाई देंगी, इनमे आपको Train के नाम के निचे Sitting Class दिखाई देगा, इनमे आपको जिस भी Class का टिकट चाहिए, उस पर क्लिक करके Passenger Details के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Online Train Ticket कैसे Book करेंऑनलाइन रेल टिकट कैसे बुक करेंमोबाइल से रेल का टिकट बुक कैसे करेंरेलवे टिकट ऑनलाइन बुकिंग कैसे करेंऑनलाइन टिकट बुक कैसे करें

Step-6. अब आपको Passanger की डिटेल को भरनी हैं।

  • Select Passanger :- इसमें Add New के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद Name, Age, Gender और Nationality को Salect करके Add Passenger के ऑप्शन पर क्लिक करके ऐड कर लें।
  • Passenger Mobile Number :- यहाँ Passenger का मोबाइल नंबर डालें, जिस पर Ticket Confirmation का Message जायेगा।
  • Other Preference :- यहाँ आपको Consider for auto upgradation और Book Only If Confirm Berth Are Allocated दो ऑप्शन दिखाई देंगे, इनमें अपनी जरुरत से सलेक्ट कर लें। और इसके बाद Enter Preferred Coach Number में आप जिस भी Coach में सीट चाहते हैं उस Coach का नंबर डालें।
  • Reservation Choice :- इसमें None और Book, only if all berths are allocated in the same coach दो ऑप्शन दिखाई देंगे, अगर आप एक से ज्याद टिकट बुक करते हैं और सभी सीट एक ही Coach में चाहते हैं तो दूसरे ऑप्शन को चुनें।
  • Your Destination Address :- इसमें आप जहाँ जाना चाहते हैं उस Destination Place का Address डालें।
Online Train Ticket कैसे Book करेंऑनलाइन रेल टिकट कैसे बुक करेंमोबाइल से रेल का टिकट बुक कैसे करेंरेलवे टिकट ऑनलाइन बुकिंग कैसे करेंऑनलाइन टिकट बुक कैसे करें

Step-7. इतना करने के बाद आपको Payment Mode का ऑप्शन दिखाई देगा, इसमें कई सारे Payment Option दिखाई देंगे। इनमे से आप जिस भी तरीके से Payment करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें।

  • Credit & Debit
  • Net Banking
  • Wallet
  • Bhim App
  • Others

Step-8. इसके बाद आपको Travel Insurance का ऑप्शन दिखाई देगा,अगर आप ट्रेवल इन्शुरन्स चाहते हैं तो Yes पर Select करें, अन्यथा No पर सलेक्ट करें और Review Journey Details के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-9. अब आपको यहाँ पर Ticket की सारी Detail के साथ ही टिकट का फाइनल चार्ज कितना लगेगा वो भी दिखाई देगा। इसमें निचे दिखाई Captcha को बॉक्स में सही से भरे और Proceed to Pay के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Online Train Ticket कैसे Book करेंऑनलाइन रेल टिकट कैसे बुक करेंमोबाइल से रेल का टिकट बुक कैसे करेंरेलवे टिकट ऑनलाइन बुकिंग कैसे करेंऑनलाइन टिकट बुक कैसे करें

Step-10. इतना करने के बाद अपनी Bhim UPI Id या फिर ATM, Debit Card की Detail भरकर Payment कर दें। Payment होने के बाद आपके टिकट की स्तिथि दिखेगी जिसमे सारी डिटेल होगी। आप यहाँ से टिकट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Ticket Confirm होने के बाद आपके नंबर पर PNR नंबर के साथ आपको कौनसा Coach और Birth मिला हैं, इसका मैसेज मिल जायेगा। तो दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा की ऑनलाइन टिकट बुक कैसे करें।

IRCTC App से Ticket Download कैसे करें

दोस्तों अगर आपने IRCTC App पर अपना Ticket Book कर लिया हैं, लेकिन Download नहीं किया हैं तो आप फिर से अपना टिकट कैसे पता कर सकते हैं इसके बारे में सिख लेते हैं।

  1. सबसे पहले Irctc app को अपने मोबाइल में ओपन करें।
  2. अब My Booking के ऑप्शन में जाएँ।
  3. यहाँ आपके द्वारा Booked सारे Tickets दिखाई देंगे, जिस भी टिकट को डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  4. अब आपका टिकट दिखाई देगा, इसमें सबसे ऊपर Download और Share का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ से आप टिकट को Download और किसी के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

IRCTC Website से Ticket Download कैसे करें

दोस्तों ऊपर हमने irctc के ऍप से रेल का टिकट डाउनलोड किया था लेकिन अब हम IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट से अपना टिकट कैसे डाउनलोड कर सकते हैं, इसके बारे में जान लेते हैं।

  1. सबसे पहले www.irctc.in वेबसाइट पर जाकर अपने Id Password से Login कर लें।
  2. अब सबसे ऊपर Left Side में दिखाए 3dot के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब My Account पर क्लिक करके My Transaction के ऑप्शन पर क्लिक करके Booking Ticket History के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. अब आपके Book किये Ticket दिखने लग जायेंगे, जिस भी टिकट को Download करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर लें।
  5. अब आपको PNR Number के पास 3 dot मिल जायेंगे, इस पर क्लिक करके Print E-Ticket के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  6. अब नए Window में पूरा टिकट ओपन हो जायेगा, इसमें Scroll Down करके सबसे निचे जाएँ और Print के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  7. इसके बाद आपको PDF Download करने का ऑप्शन मिल जायेगा। यहाँ से PDF को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें। यात्रा के समय आपसे कोई टिकट मांगे तो आप इस टिकट को दिखा सकते हैं।

Online Train Ticket Book करने के फायदे

दोस्तों अब आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा की आखिर ऑनलाइन टिकट बुक करने के फायदे क्या हैं, क्योंकिं हम हर काम को करने के पीछे उसका फायदा जरूर सोचते हैं। तो चलिए इसके फायदों के बारे में जान लेते हैं।

  • ऑनलाइन टिकट बुक करना बहुत आसान होता हैं।
  • ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आपको रेलवे स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा, जिससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
  • ऑनलाइन आप 24*7 कभी भी और कहीं भी टिकट बुक कर सकते हैं। इसका कोई फिक्स टाइम नहीं होता हैं।
  • यहाँ आपको Digital Ticket मिलता हैं, जिसे आप अपने Mobile में सेव करके रख सकते हैं।
  • यहाँ पर आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। जिससे आपके पास Cash होना जरुरी नहीं हैं।

Train Ticket Book करने वाला Apps

दोस्तों इंटरनेट पर आपको और भी कुछ Apps मिलते हैं जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूँ भले ही आप किसी भी ऍप से बुकिंग करो आपके पास IRCTC की User ID और Password का होना जरुरी हैं।

  • ConfirmTkt – Train Booking
  • Train Status Ticket Book PNR
  • Train App: Book Tickets, PNR
  • Mobile IRCTC Ticket Booking & PNR Status
  • Indian Railway Train Status

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Online Train Ticket कैसे Book करें, के बारे में आपको अच्छे से समझ में आ चूका होगा। इस तरीके से आप ऑनलाइन टिकट बुक करके अपने टाइम को बचा सकते हैं।

अगर आप रेल से ज्यादा यात्रा करते है तो इस तरीके से आपका काफी ज्यादा टाइम और पैसा दोनों बचने वाले हैं। दोस्तों हमारी यह पोस्ट रेलवे टिकट ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें अगर आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। जिससे वो भी अपने घर बैठे ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक करके यात्रा कर सके।

Read More :-

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

9 thoughts on “Online Train Ticket कैसे Book करें 2024 ~ IRCTC App से”

  1. बहुत अच्छा तरीके से सब कुछ समझाया है, आपने thanku

    Reply
  2. धन्यवाद् techgyanhindi आप ने इस आर्टिकल में जो जानकारी दी है IRCTC के बारे में उसने मुझे बोहोत मदत की है। आप का आर्टिकल पढ़के मै ऑनलाइन टिकट बुक करना सिख चूका हु, धन्यवाद्।

    Reply

Leave a Comment