Paypal क्या है:- पूरी दुनिया आज digit payment की और जा रही है और भारत में तो पिछले कुछ सालो में digital curreny में ऐसी तेज़ी आई है की हर कोई आज Paytm, Phonepe जैसी Apps का इस्तेमाल कर रहा है।
लेकिन ये सब Apps छोटे ट्रांसक्शन और सिर्फ भारत में ट्रांसक्शन के लिए ही यूज़ किये जाते है। इस बढ़ती हुई ऑनलाइन की दुनिया में आज सब कुछ ऑनलाइन मिलने लगा है।
इससे अब आप आसानी से किसी दूसरे देश से सामान या कोई service भी आसानी से ले सकते है। लेकिन दिक्कत तब आती है जब आपको payment sirf डॉलर्स या किसी दूसरे देश की कर्रेंइ में करनी पड़ जाये।
ऐसे में paytm जैसी Apps आपका साथ नहीं देती और आपको कोई और विकल्प ढूंढ़ना पड़ता है। जैसे क्रेडिट कार्ड या Interational debit card.
अगर आप भी ऐसी ही समस्या का सामना कर रहे है तो हम आपको इसका एक बहुत ही अच्छा सलूशन बताने जा रहे हैं जिसका नाम हैं Paypal.
हो सकता है आपने इसका नाम पहले सुन रखा हो, आज हम इस पोस्ट में Paypal क्या है, Paypal Account कैसे बनाये और Paypal का इस्तेमाल कैसे करें इसकी पूरी जानकारी देने वाले है।
Contents
Paypal क्या है
Paypal ऑनलाइन transaction का एक ऐसा आसान और सुरक्षित तरीका है जिससे आप दुनिया भर में किसी को भी पैसे भेज या recieve कर सकते है।

यह एक अमेरिकी कंपनी है जिसे वर्तमान के दुनिया के सबसे अमीर इंसान Elon Musk और उनकी team ने मिल कर बनाया है। इसे 2002 में पब्लिक के लिए शुरू किया गया था।
Paypal का इस्तेमाल आप दुनियाभर में कर सकते हो अगर पेमेंट बाहर के किसी देश से आ रहा है तो paypal की मदत से आप उस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में transfer कर सकते है।
अगर आप ऑनलाइन work करते है जैसे कोई वेबसाइट या Freelancing का काम करते हैं तो Paypal आपके लिए बहुत जरुरी है।
Paypal account बनाने के लिए किन चीज़ो की जरुरत होगी
Paypal अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है और आप मिंटो में इसे बना भी सकते है। paypal पर आप दो तरह के accounts बना सकते है। एक है personal account और दूसरा है business अकाउंट।
चलिए जानते है Paypal अकाउंट के लिए आपको किन चीजों की जरुरत होगी।
Personal Paypal account
- Email id
- Mobile number
- Local bank account
- Purpose code- भारत सरकार के निर्देश अनुसार अब आपको अपने पेपल अकाउंट में ये बताना होगा की payment कहा से और क्यों आ रही है। आप अपना Purpose Code गूगल पर सर्च करके ढूंढ सकते हैं।
Paypal Business account
- PAN card
- Email id & Mobile Number
- Bank account
- Purpose code
Paypal Account कैसे बनाये
paypal account आप अपने मोबाइल से या computer से बना सकते है। इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता। तो चलिए शुरू करते हैं account बनाना, इन स्टेप्स को फॉलो करे-
Step1- अपने ब्राउज़र में जाये और paypal.com साइट को ओपन करे।

Step2- साइट ओपन होने पर Sign up for free पर क्लिक करे।

Step3-क्योंकि आपको एक personal acoount बना रहे है इसलिए Individual account पर टिक करके next करदे।

Step4- अब आपको अपना email और password भरना है।

Step5- इसके बाद एक security challenge पूरा करना है।

Step6- अब आपको अपनी जानकारी इस फॉर्म में भरनी है। सब जानकरी भरने के बाद agree and create account पर क्लिक करें।

- आपका पहला नाम
- सर नाम
- कम्पलीट address जो आधार कार्ड में लिखा है
- अपनी city का नाम
- आपके प्रदेश का नाम
- pin code
- आपका एक्टिव मोबाइल नंबर
Step7- अब आपको अपना debit या credit card add करना है ध्यान रहे की आपका कार्ड एक्टिव होना चाहिए क्यूंकि paypal card verify करने के लिए 2rs की fee कट करता है जो रिफंड हो जाती है।

Step 8- card वेरीफाई होने पर आपको confirm का notification आ जायेगा इससे done करदे।

Step9- अब आपके सामने shopping के कुछ ऑफर्स आएंगे आप चाहे तो इन्हे देख सकते है या सीधा अपने अकाउंट में जाने के लिए Go to my account पर क्लिक करदे।

Step10– अपने paypal account को यूज़ करने से पहले आपको 3 चीज़े वेरीफाई करनी है आपका मोबाइल नंबर। email id और अपना बैंक अकाउंट।

Personal Paypal में अपना बैंक अकाउंट कैसे ऐड करे
Paypal account से पैसे भेजने या recieve करने के लिए आपको अपना बैंक अकाउंट इसमें ऐड करना होगा जिससे आप सीधा अपने अकाउंट से पैसे भेज और प्राप्त कर सके।
इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता हैं। bank account add करना बहुत ही आसान है बस आपको कुछ जानकारी इसमें भरनी होती है जो आपको अपने बैंक की passbook में मिल जाएगी।
Step1- अपना paypal account में जाये और add a bank account पर क्लिक करे।

Step2- यहाँ आपको अपना नाम, बैंक अकाउंट नंबर और IFSC code भरना है जो आपको आपकी passbook से मिल जायेगा। fill करने के बाद Link Your bank पर क्लिक करदे।

Step3- अब आपका बैंक अकाउंट आपके paypal account से link हो गया है।
Paypal account से पैसे कैसे भेजे या recieve करे
Paypal से पैसे भेजना बहुत आसान है बस आपको जिसे पैसे भेजने है उसका अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर पता होना चाहिए।
Step1- paypal dashboard से Send and Request के option पर क्लिक करे।

Step2– जिसे भी पैसे भेजना चाहते है उसकी जानकारी भर कर next करदे।

Step3- यहाँ amount लिखे और जिसको पैसे भेज रहे है उसका पता भर कर continue करदे।

Step4- अपनी payment भेजने का मेथड चुने यानि की card से पेमेंट करनी है या बैंक अकाउंट से और send payment पर क्लिक करदे।

इस तरह से आप किसी को पैसे भेज सकते है, आप चाहे तो किसी को दूसरे देश में भी paypal से पैसे भेज या recieve कर सकते है।
Paypal business account कैसे बनाये
Paypal bussiness account को आप अपने ऑनलाइन वेबसाइट पर या कही भी लगा कर पेमेंट भेज या recieve कर सकते है।
Business account के लिए paypal आपके payment से कुछ चार्ज अपनी fees के रूप में cut करता है। अकाउंट setup करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे-
Step1- paypal site को ओपन करे और Sign up now पर क्लिक करे।

Step2- Business account पर टिक करे और next करदे।

Step3- अपने business में payment recieve करने से जुडी जानकारी यहाँ भरे जैसे अपने business का टाइप, email invoice और payment foreign country से recieve करनी है या नहीं।

Step4- अपना email id भरे और continue करदे।

Step5– अपना password सेट करे ध्यान रहे की पासवर्ड ऐसा चुने जो कोई guess न कर सके।

Step6– अपना business type select करे।
Step7– अब आपको अपने bussiness से जुडी जानकारी यहाँ भरनी है।

- अपने business का type
- जो भी आप sell कर रहे है वो यहाँ लिखना है।
- Purpose Code हमने ऊपर समझाया है।
- PAN card नंबर
- PAN card पर लिखा आपका नाम
- अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो उसका url
अब बाकी जानकारी आपको पर्सनल account में जो भरी थी वो ही भरनी है। बस अब आपका paypal business अकाउंट बन कर तैयार है।
Final words on paypal account कैसे बनाये
Paypal अकाउंट आप मिंटो में अपने फ़ोन से या कंप्यूटर से बना सकते है। अगर आप कोई ऑनलाइन business करते है तो payment रिसीव करने के लिए आपको business paypal अकाउंट बनाना होगा।
उम्मीद है आपको Paypal क्या है, Paypal को किसने बनाया Paypal से जुडी साड़ी जानकारी इस पोस्ट से मिल गई होगी। अगर आपके कोई सवाल या सुझाव है तो तो हमें कमेंट में लिखे। और इस पोस्ट को शेयर करना न भूले।