दोस्तों Paytm का इस्तेमाल तो आज कल सभी E-Wallet के रूप में करते है। लेकिन क्या आपको पता है Paytm से Recharge कैसे करें।
पहले हमें मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए किसी Retailer के पास जाना पड़ता था। जिससे हमारे टाइम और पैसे दोनों ही ज्यादा लगते थे। क्योकि रिटेलर हमे किसी प्रकार का डिस्काउंट और कैशबैक नहीं देते हैं।
लेकिन अब इंटरनेट पर कई सारी ऐसी एप्लीकेशन और वेबसाइट मौजूद हैं। जिनसे हम अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं। और उसके साथ अच्छे-अच्छे कैशबैक और वाउचर पा सकते है।
इनमे सबसे ज्यादा Recharge के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मोबाइल एप्लीकेशन Paytm है। जिसे लोग काफी समय पहले से पेमेंट करने या बैंक से बैंक पैसे ट्रांसफर करने के लिए उपयोग करते है। लेकिन यहाँ हम Paytm से Recharge कैसे करें जानेंगे।
Paytm से Recharge कैसे करें?
Paytm से हम Mobile, DTH और Electricity बिल Pay करने के अलावा अन्य Recharge और बिल का भुगतान भी कर सकते है। लेकिन यहाँ हम Paytm से Mobile Recharge कैसे करें।
और Paytm से DTH Recharge कैसे करें जानेंगे। और इन रिचार्ज पर कैशबैक कैसे पा सकते है इनके बारे में भी जानेंगे। तो चलिए Paytm से Mobile Recharge करने का तरीका जान लेते है।
Paytm से Mobile Recharge कैसे करें?
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm App को ओपन करें। अगर आप Computer से करना चाहते हैं तो Paytm की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
2. अब Paytm के Home Page पर दिखाए Recharge & Pay Bills के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. अब फिर से एक Pop-up खुलेगा इसमें Prepaid/Postpaid के ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. Enter Mobile Number के ऑप्शन में आप जिस भी नंबर पर रिचार्ज करना चाहते है वो डालें, आप चाहे तो Contacts आइकॉन पर क्लिक करके अपनी कांटेक्ट लिस्ट से नंबर सेलेक्ट कर सकते हैं। नंबर डालते ही Operator यह ऑटोमेटिकली खुद Detect कर लेगा।

5. अब Amount में आप जिस भी प्लान से रिचार्ज करना चाहते है वो डालें अन्यथा Browse Plans के ऑप्शन पर क्लिक करकेअपना Plan खुद सेलेक्ट कर सकते हैं।
6. इसके बाद Fast Forward वाले Option में Untick कर दे (पहले से ही Untick रहता हैं) और Proceed to Recharge के ऑप्शन पर क्लिक करें।

7. अब आती है फायदे वाली बात यहाँ जिसे हमने रिचार्ज करने से पहले ध्यान में रखना चाहिए। अब Apply Promocode के ऑप्शन पर क्लिक करें।

8. अब आपको कई सारे Promocode दिखाई देंगे। इनमे से जो भी प्रोमो कोड आपको उचित लगे उसके सामने वाले Apply बटन पर क्लिक करें। जिससे प्रोमो कोड अप्लाई हो जायेगा।

9. अब Proceed to Pay का बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

10. अब आपके सामने Payment Method दिखाई देंगे, आप रिचार्ज के लिए जिस भी मेथड का उपयोग करना चाहते है। जैसे- DebitCard, Credit Card,और UPI उसे सेलेक्ट करें।

आप Paytm Wallet बैलेंस से भी रिचार्ज कर सकते है, लेकिन पहली बार Paytm यूज़ कर रहे है तो बैलेंस जीरो दिखाई देगा। इसलिए आपको दूसरे मेथड का उपयोग करना पड़ेगा।
11. आप जिस भी पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करते है उससे पेमेंट को कन्फर्म करें। जैसे- Debit Card का इस्तेमाल करते है तो आपके नंबर पर बैंक की तरफ से OTP आएगा उसे डालें।
और UPI का इस्तेमाल करते हैं तो अपने Bhim App से Payment Confirm करें। उसके बाद आपका रिचार्ज सफलतापूर्वक हो जायेगा।
Payment कन्फर्म होने के बाद Paytm की तरफ से एक रिचार्ज Confirmation का एक मैसेज आएगा।
Note:- अगर आप Fast Forward वाले बॉक्स में Tick करके Proceed to Recharge पर क्लिक करते हैं तो ध्यान रहे आपको Cashback नहीं मिलेगा। कैशबैक पाने के लिए ऊपर बताई स्टेप फॉलो करे।
- इसे भी पढ़े;- Paytm में Account कैसे बनाये?
Paytm से Recharge करने पर Cashback कैसे मिलता हैं?
जब आप कोई Recharge या Bill Pay करते हैं, तो Paytm में आपको Cashback के लिए कूपन कोड मिलते है। उन्हें Apply करने पर उसकी Term & Condition के अनुसार आपको कैशबैक मिलता है।
इसलिए Coupan Code Apply करने से पहले उसकी सारी कंडीशन को पढ़ ले। जैसे- कितने रुपये का Recharge करने पर कितना कैशबैक मिलेगा।
कैशबैक का पैसा 24 घण्टे के अंदर आपके Paytm Wallet में जुड़ जायेगा। जिसका इस्तेमाल आप अगले भुगतान के लिए कर सकते हैं।
Paytm से DTH Recharge कैसे करें?
1. सबसे पहले Paytm के Home Page पर दिखाए Recharge & Pay Bills के ऑप्शन पर क्लिक करें।
2. अब एक Pop-up खुलेगा इसमें DTH का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

3. अब अपने Operato को सेलेक्ट करें। जैसे- आप किस कंपनी के DTH का Recharge करना चाहते हैं। उदहारण के लिए मैं यहाँ D2H सेलेक्ट करता हूँ।

4. अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमे पहले ऑप्शन में Registered Mobile No./ Subscriber ID हैं। इसमें ऑपरेटर के साथ लिंक मोबाइल नंबर या अपनी DTH की ID डालें।
5. दूसरे ऑप्शन में Amount डालें। जितने का आप रिचार्ज करना चाहते हैं।
6. इसके बाद निचे दिखाएँ Proceed to Recharge के ऑप्शन पर क्लिक करें। ध्यान रहें Fast Forward के ऑप्शन पर Untick हो।

7. अब आपको Apply Promocode का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। इसके बाद कई सारे Promocode दिखाई देंगे, जिसे भी आप Apply करना चाहते हैं उसके सामने वाले Apply बटन पर क्लिक करें।
7. इसके बाद Proceed to Pay के ऑप्शन पर क्लीक करें।
8. अब आपके सामने Payment मेथड खुल जायेंगे। इनमे से आप जिस भी मेथड से पेमेंट करना चाहें कर सकते हैं। इतना करने के बाद आपका रिचार्ज सफलतापूर्ण हो जायेगा।
- इसे भी पढ़े;- Paytm में KYC कैसे करें?
Paytm से Recharge करने के फायदे
Paytm से Recharge कैसे करें ये तो आपको समझ में आ गया होगा। अब हम Paytm से रिचार्ज करने के फायदे जान लेते है।
- Paytm पर अच्छे-अछे कैशबैक ऑफर मिलते है। जिनसे पैसो की बचत होती हैं।
- Paytm से Recharge करने के लिए आपको किसी Retailer या दुकानदार के पास नहीं जाना पड़ता हैं जिससे समय की बचत होती हैं।
- Paytm से Recharge करने पर आपको अलग-अलग Paytment Methode मिल जाते हैं। जिससे आपको पेमेंट करने में आसानी होती हैं।
Paytm से Recharge या Bill Pay नहीं हुआ और पैसे कट गए तो क्या करें?
अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ या होता है की Recharge या बिल का भुगतान करने पर Account से पैसा कट जाता हैं। लेकिन Recharge या Bill Pay नहीं हुआ हो।
ऐसे में बिलकुल भी घबराना नहीं हैं। कुछ टाइम के लिए इंतजार करना हैं फिर भी रिचार्ज या बिल का भुगतान नहीं होता हैं तो आपको 7-14 वर्किंग दिनों तक इंतजार करना हैं।
Paytm का Refund Process 7-14 दिनों का हैं। इस समय अंतराल में आपका पैसा फिर से रिफंड हो जायेगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप Paytm के Customer Care से बात कर सकते हैं।
Conclusion;
दोस्तों ये थी Paytm से Recharge कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी यहाँ हमने Paytm से Mobile Recharge कैसे करें और Paytm से DTH Recharge कैसे करें दोनों जानकारी शेयर की हैं।
जिससे आपको किसी भी रिचार्ज को करने में कोई परेशानी नहीं होगी। तो दोस्तों अगर आप अपना Recharge ऑनलाइन करते हैं तो दूसरे ऍप का बजाय Paytm का इस्तेमाल जरूर करें।
क्योंकि इसमें आपको हर रिचार्ज पर कोई ना कोई बेनिफिट जरूर मिलेगा। और यहाँ से रिचार्ज करना भी बहुत ही आसान हैं।
दोस्तों Paytm से Recharge कैसे करें से जुड़ा अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
इसके साथ ही अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। जिनसे वे भी अपने ऑनलाइन रिचार्ज करने के बारे में जान सके।
- इन्हें भी पढ़े:-
- KYC क्या हैं? इसके फायदे और नुकसान।
- Jio Pos Lite App क्या हैं?