Paytm से पैसे कैसे कमाए 2023 ~ 10 Best तरीके

दोस्तों आज कल हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाने के पीछे पड़ा हुआ हैं और पड़ेगा भी क्यों नहीं आखिर घर बैठे पैसे कमाना किसे पसंद नहीं हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं Paytm से पैसे कैसे कमाए

इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं और कई सारे मोबाइल Application भी उपलब्ध हैं और Online पैसे कैसे कमाए इसके बारे में हमने एक पोस्ट भी शेयर की थी जिसे आपने जरूर पढ़ी होगी।

लेकिन सभी ऍप या वेबसाइट आपको पैसे नहीं देते है। इसके लिए आपको पहले उस ऍप के बारे में रिसर्च करना पड़ता हैं और बाद में उस पर काम कर सकते हो।

लेकिन क्या आपको पता है आप Paytm से पैसे कमा सकते है और वो भी अपने घर बैठे शायद आपको इसके बारे में सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन आज हम Paytm से Unlimited पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानने वाले हैं।

और अगर आप भी Free Paytm Cash कैसे कमाएं इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े।

Paytm App क्या हैं

Paytm से पैसे कैसे कमाए
Paytm से Unlimited पैसे कैसे कमाए
Free Paytm Cash कैसे कमाए
Paytm से पैसे कमाने के तरीके
Paytm में Free में पैसे कैसे कमाए

Paytm एक E-Wallet (इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट) है जहाँ से आप Mobile Recharge, DTH Recharge, Bill Pay इसके अलावा Tickit बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग आदि कर सकते हैं।

Paytm का पूरा नाम Pay Through Mobile है। यह एक भारतीय इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट कंपनी हैं। जिसको 2010 में विजय शेखर शर्मा जी ने मोबाइल रिचार्ज करने वाली वेबसाइट के रूप में बनाया था। लेकिन अब ये एक Payment Bank बन चूका हैं।

Paytm आज के समय में एक बहुत ही बड़ी पेमेंट कंपनी बन चुकी हैं। जिसके वर्तमान में 350 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर हैं। अब हम पेटीम के उपयोग जान लेते हैं इसके बाद Paytm से पैसे कमाने के तरीके जानेंगे।

Paytm App के उपयोग

वैसे तो Paytm को कई सारे कामों के लिए उपयोग किया जाता हैं। लेकिन यहाँ कुछ ऐसे काम बताने वाला हूँ जिनका उपयोग लोग ज्यादातर करते हैं।

  1. Mobile और DTH रिचार्ज करने के लिए।
  2. Electricity या पानी का बिल भरने के लिए।
  3. ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए।
  4. बैंक से बैंक पैसे ट्रांसफर करने के लिए।
  5. मार्केट में खरीददारी का भुगतान करे के लिए।
  6. गाड़ी में पेट्रोल भरवाने पर भुगतान करने के लिए।
  7. ऑनलाइन स्कूल, कॉलेज या किसी संस्थान की फ़ीस भरवाने के लिए।
  8. किसी Insurance Companey की Premium Pay करने के लिए।
  9. ऑनलाइन बस या ट्रैन का टिकट बुकिंग के लिए।
  10. शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए।

Paytm के सारे उपयोग यहाँ लिख पाना संभव नहीं है क्योंकि इसका इस्तेमाल लोग हर जगह पर करते है। लेकिन इन उपयोग से आप समझ सकते हैं के पेटीम हमें कितनी सुविधा प्रदान करवाता हैं।

Paytm से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों अब तक आपको Patym के बारे में सामान्य जानकारी तो हो गई होगी। लेकिन अब बात आती हैं जिसका आपको कब से इंतजार था Paytm से पैसे कमाने वाली। यहाँ मैं आपको एक दो नहीं 10 Best Paytm से पैसे कमाने के तरीके बताने वाला हूँ।

इन तरीको के बारे में विस्तार से जानने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। ये सारे वो Real तरीके हैं जिनसे आप असल में Paytm से अपने घर बैठे पैसे कमा पाओगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

1. Paytm से Recharge करके पैसे कैसे कमाए

Paytm से रिचार्ज तो सभी करते हैं। लेकिन आप उस रिचार्ज से बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं। जब आप रिचार्ज करते हैं तो आपको यहाँ पर कई सारे Coupan Code मिल जाते हैं। इन्हें रिचार्ज पर Apply करने पर आपको बहुत ही अच्छे Cashback मिल जाते हैं।

कई बार अगर आप पहली बार Paytm का इस्तेमाल करते है तो आपको 100% कैशबैक का ऑफर भी मिलता है। यहाँ से आप Mobile, DTH, Broadband और अन्य सभी रिचार्ज कर सकते हैं जिनका अलग-अलग कैशबैक मिलता हैं।

इसलिए अगर आप दुसरो का या खुद का Recharge करते हैं तो रिचार्ज करने से पहले उस रिचार्ज पर मिलने वाले ऑफर्स चेक कर लें। जिससे आपकी अच्छी कमाई हो सके। और यह कैशबैक 24 घण्टे के अंदर सीधा आपके Paytm Wallet बैलेंस में जुड़ जायेगा।

2. Paytm पर खुद का सामान बेचकर पैसे कमाए

अगर आप एक दुकानदार हैं या अपने सामान को Amazone और Flipkart की तरह ही ऑनलाइन बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं तो यह एक बहुत ही अच्छा तरीका हैं। इसमें आपको Paytm Seller Partner Program को ज्वाइन करना होगा।

उसके बाद अपने Product को Paytm पर लिस्ट करना होगा। इसके बाद अगर आपका प्रोडक्ट किसी को पसंद आएगा तो लोग यहाँ से आपके प्रोडक्ट को खरीदेंगे।

और आपने जो भी प्रोडक्ट की प्राइस रखी वो आपको मिलेगा। ऐसे में अगर आप अच्छा और क्वालिटी प्रोडक्ट बेचते हैं तो आपके प्रोडक्ट की बिक्री बहुत ही ज्यादा बड़ जाएगी। जिससे आपकी कमाई भी बढ़ जाएगी।

अगर आप किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट बेचते है तो आपके लिए पैसे कमाने का इससे अच्छा तरीका और नहीं हो सकता हैं।

3. Paytm Affiliate Program Join करके पैसे कमाए

Affiliate Marketing के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा। और सबसे ज्यादा लोग Amazone और Flipkart के एफिलिएट प्रोग्राम का इस्तेमाल करते हैं।

इसी तरह Paytm ने भी अपना Affiliate Program शुरू किया हैं। इसके लिए आपको Paytm Affiliate Program ज्वाइन करना होगा। इसके बाद आपको Paytm के प्रोडक्ट का प्रमोशन करना होगा। जैसे-

किसी भी प्रोडक्ट का लिंक सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, अगर आपके द्वारा शेयर किये link से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो उसका आपको Commission मिलेगा।

और अगर आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर अच्छी Following हैं तो अपनी ऑडियंस को कोई Product रेकमेन्ट करके प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते हैं।

ऐसे में प्रोडक्स के सेल होने की सम्भावना बढ़ जाती हैं। और अगर प्रोडक्ट सेल ज्यादा होगा तो आपकी कमाई भी ज्यादा होगी।

4. Paytm से पैसे कैसे कमाए Game खेलकर

Paytm में Game खेलकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं यह ख्याल आपके दिमाग में भी जरूर आया होगा। क्योंकि यहाँ हम पैसो के आदान-प्रदान करने के अलावा गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है।

Paytm ने अपना Paytm First Game नाम का प्रोजेक्ट स्टार्ट किया हैं। जिसमे आपको कई सारे गेम मिल जाते हैं। इन्हें खेलकर जीतकर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

इसमें आप Fantasy Game भी खेल सकते हैं। जिसमे आपको टीम बनानी होती हैं। और आपकी प्रेडिक्टेड टीम अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो 25 लाख तक का रियल कैश जित सकते हैं।

Paytm First Game नाम की एप्लीकेशन भी उपलब्ध है जिसे आप Google से Download कर सकते हैं।

5. Paytm Service Agent बनकर पैसे कमाए

भले ही यह तरीका ऑनलाइन पैसे कमाने का नहीं हैं लेकिन इस तरीके से भी अगर आप काम करते हैं तो महीने के 15-20 हजार रुपये तक आराम से कमा सकते हैं।

इसमें आपको Paytm के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता हैं। और आपकी काबिलियत के हिसाब से आपको पैसा मिलेगा।

जिसमे Paytm के प्रोडक्ट ऑल इन वन क्यू आर कोड, पेटीम साउंडबॉक्स पेटीम ईडीसी कार्ड मशीन आदि हैं।

इसमें आपको Merchat की शॉप पर जाकर Paytm के QR Code लगाकर QR Mapping करानी हैं। जिसका आपको Paytm कमीशन देता हैं।

जिसमे आपको कुछ कमीशन QR Code लगाकर मैपिंग कराने के तुरंत बाद और बाकि का कमीशन कस्टमर के उस QR Code से ट्रांज़ैक्शन करने के बाद मिलता हैं।

6. Paytm में Refer & Earn से पैसे कैसे कमाए

क्या आपको पता हैं Refer & Earn करके Paytm में Free में पैसे कैसे कमाए। अगर आप Paytm App को Refer करते हैं तो भी इसका आपको Paytm आपको अच्छा Cashback देता हैं।

अगर आप Paytm को अपने किसी एक दोस्त के साथ शेयर करते है और वो दोस्त Paytm में अकाउंट बनाता हैं और अपने बैंक अकाउंट से पहला पेमेंट करता हैं तो आपको 100 रुपये कैशबैक मिलेगा।

ऐसे में अगर आप दिन के अपने 10 दोस्तों के साथ शेयर करते हैं तो आप Paytm से आराम से 1000 रुपये तक कमा सकते हैं।

Note:- पेटीम रेफर करने पर 100 रुपये का कैशबैक मैं ये पोस्ट लिख रहा हूँ तब दे रहा, हो सकता हैं आप इस पोस्ट को बाद में पढ़ रहे हो तो कैशबैक कम, ज्यादा या बंद भी हो गया हो।

7. Ticket Book करके Paytm से पैसे कैसे कमाए

अगर आप कहीं यात्रा करते हैं और जिसमे Train, Bus या Flight का सहारा लेते है। तो इसके टिकट की बुकिंग आप पेटीम से कर सकते है।

जिससे आपको बहुत ही अच्छा Cashback मिलेगा। अगर आप खुद का टिकट बुक करते हैं तो सिर्फ पैसे बचा सकते हैं। लेकिन अपने दोस्तों और परिवारवालों के टिकिट बुक करके अच्छे-खासे पैसे कमा सकते है।

8. Online Shopping करके Paytm से पैसे कैसे कमाए

जैसा की हमने पहले ही बताया की पेटीम में आपको अच्छे-अच्छे कैशबैक मिलते हैं। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग तो सभी करते है। लेकिन अगर आप Paytm Mall App से ऑनलाइन शॉपिंग करते है। तो

आपको यहाँ अच्छे कमीशन के साथ ही कैशबैक भी मिल जाता हैं। जिससे आप बहुत ही अच्छा Free Paytm Cash कमा सकते हैं।

9. Task Complete करके Paytm से पैसे कैसे कमाए

आज-कल इंटरनेट पर कई सारे ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन ओर वेबसाइट उपलब्ध है जो आपको कुछ Task या Servey Complete करने के पैसे देते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको सही एप्लीकेशन को पहचानना होता हैं। बाकि कई सारी ऐसी एप्लीकेशन भी होती हैं जो आपसे Task तो कम्पलीट करवालेति हैं लेकिन आपको पैसा नहीं देती।

जैसे-Bigcash, Task hunt और Winzo Gold जैसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको सिर्फ इन Apps को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना हैं।

इसके बाद इन्हें ओपन करके इनमे दीये टास्क को कम्पलीट करें। जिसके बदले आपको अच्छा Paytm Cash मिलेगा।

10. Advertisement से Paytm से पैसे कैसे कमाए

विज्ञापन के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा। आज के समय में Paytm से पैसे कमाने का यह बहुत ही तरीका हैं। आपने गूगल के बारे में तो जरूर सुना होगा। जो दुनिया का नंबर वन सर्च इंजन हैं। इसका सबसे बड़ा कमाई का जरिया विज्ञापन ही हैं।

आपने भी TV या इंटरनेट पर विज्ञापन जरूर देखे होंगे। अभी आपको हमारी इस वेबसाइट पर भी विज्ञापन दिखाई दे रहे होंगे। जो Text, Image या Video किसी भी फॉर्मेट में हो सकता हैं।

ऐसे ही कई सारे Mobile App या Website हैं जो आपको विज्ञापन देखने के पैसे देते हैं। और आप इन पैसों को अपने Paytm अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Paytm से पैसे कमाने के इनके अलावा और भी कई सारे तरीके हैं। जिनको आप अपनी कमाई में शामिल कर सकते हैं। मुझे उम्मीद हैं अब आपके Paytm से Unlimited पैसे कैसे कमाए सवाल का जवाब मिल चूका होगा।

Jio Phone में Paytm से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों हमारे कई भाइयों के पास स्मार्टफोन नहीं होता हैं, इसलिए वे Jio Phone में Paytm से पैसे कमाने के तरीके जानना चाहते हैं। ऐसे में मैं आपको बताना चाहूंगा अगर आपके पास जिओ फ़ोन हैं तो आप Paytm को Browser में ओपन करके।

पैसे कमाने के ऊपर बताएं तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे- Recharge, Ticket Booking, Online Shopping आदि। और इनसे अच्छा Free Paytm Cash कमा सकते हैं। इसके अलावा आप Paytm Service Agent बनकर भी पेटीम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों ये थी Online Paytm से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी। यहाँ हमने वही तरीके बताये हैं जिनसे आप रियल में पैसे कमा सकते हो।

आशा करता हूँ की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Free Paytm Cash कैसे कमाए फिर से गूगल पर सर्च करने के जरुरत नहीं पड़ेगी।

इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी तरीके जानना चाहते हैं तो आप हमारी मेक मनी ऑनलाइन केटेगरी देख सकते हैं। जहाँ हमने ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत ही अच्छे तरीके बताएं हैं।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media पर जरूर शेयर करें। जिससे उन्हें भी Paytm से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में पता चल सके।

Related Articles:-

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

10 thoughts on “Paytm से पैसे कैसे कमाए 2023 ~ 10 Best तरीके”

  1. में आपके ब्लॉग को बहुत समय से पढ़ रही हूँ। आप बहुत अच्छा लिखते है। और इससे बहुत मदद मिलती है। बिच में आपने कुछ दिन तक आर्टिकल नहीं लिखे थे। अभी में प्रतिदिन आपके ब्लॉग से कुछ न कुछ नया सीखती रहती हूँ।

    Reply
  2. Wow this blog is very nice … very nice… i really like your article on daily basis… Usually I never comment on blogs but your article is so convincing that I never stop myself to say something about it. You’re doing a great job Man,Keep it up.

    Reply

Leave a Comment