Paytm से पैसे कैसे Transfer करें | 4 Best तरीके

दोस्तों आज के समय में हमारा भारत काफी Digital होते जा रहा हैं क्योंकि वर्तमान में भारत में अधिकतर लोग किसी भी Product को खरीदने के लिए बाद उसका Payment Cash ना देकर ऑनलाइन तरीके से करते हैं, और ऑनलाइन तरीके से पेमेंट करने के लिए लोग अपने मोबाइल में E-Wallet App का इस्तेमाल करते हैं।

आज के समय में हमें UPI पर आधारित कई सारे E-Wallet App मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल करके हम ऑनलाइन तरीके से पेमेंट कर सकते हैं। और इनमें Paytm का नाम सबसे ऊपर आता हैं क्योंकि यहाँ पर हमें पैसे ट्रांसफर करने के अलावा भी और कई सारे Features मिल जाते हैं जिनका हम लाभ ले सकते हैं।

लेकिन पेटीएम से पैसे भेजने के लिए आपको Paytm से पैसे कैसे Transfer करें इसके बारे में जानकारी होना जरुरी हैं क्योंकि पेटीम पर हमें कई सारे अलग-अलग तरीके मिल जाते हैं पैसे ट्रांसफर करने के लिए। यदि आपको इनके बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं हैं।

क्योंकि आज की पोस्ट में हम Paytm से पैसे कैसे भेजें और Paytm से पैसे भेजने के सभी तरीको के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं इसलिए पोस्ट को पूरी विस्तार से जरूर पढ़े।

Paytm से पैसे Transfer करने के लिए आवश्यक चीजें

दोस्तों हम यहाँ पर Paytm से पैसे ट्रांसफर करने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करने वाले हैं, और सभी तरीकों में अलग-अलग चीजों की जरुरत होने वाली हैं जिनकी लिस्ट हमने निचे दे रखी हैं

  1. Mobile Number (Paytm Registerd)
  2. UPI ID
  3. Account Number
  4. IFSC Code
  5. QR Code
  6. Mobile With Internet Connection

यदि उपरोक्त चीजें आपके पास हैं तो आप paytm के माध्यम से बहुत ही आसानी से पैसे ट्रांसफर कर पाओगे तो चलिए अब हम Paytm से पैसे कैसे Transfer करें के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Paytm से पैसे कैसे Transfer करें

दोस्तों पेटीएम पर हमें पैसे ट्रांसफर करने के लिए अलग-अलग तरीके मिल जाते हैं जैसे Scan & Pay, Pay on Number और UPI ID तथा Bank Transfer आदि। हमें पेटीएम के माध्यम से इन सभी तरीकों से पैसे ट्रांसफर करना आना चाहिए क्योंकिं कब किस तरीके से पैसे भेजने की जरुरत पड़ जाये इसका कोई भरोसा नहीं होता हैं।

क्योंकि किसी Normal Shop पर तो हम Scan करके Pay कर सकते हैं और हमारे जान पहचान वाले लोगों को उनके Number या फिर UPI ID के माध्यम से Payment कर सकते हैं लेकिन जो व्यक्ति Paytm का इस्तेमाल ही ना करता हो ऐसे व्यक्ति के लिए Bank Transfer की जरुरत पड़ती हैं।

जिससे हम सीधे उसके बैंक खाते में पैसे जमा कर सके। इसीलिए हम यहाँ पर एक-एक करके पेटीएम से पैसे भेजने के सभी तरीको के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए सबसे पहले हम Paytm पर QR Code Scan करके पैसे भेजने का तरीका जान लेते हैं।

1. Paytm पर QR Code Scan करके पैसे कैसे Transfer करें

दोस्तों इस तरीके से पेमेंट करने की अधिकतर जरुरत हमें बाजार में किसी शॉप पर सामान खरीदने या मेडिकल स्टोर पर दवाई खरीदते वक्त पड़ती हैं। और हमारे भारत में हर छोटी से छोटी दूकान पर QR Code लगा हुआ मिल जाता हैं जिससे हम वहां पर डिजिटल तरीके से Payment कर सके। तो चलिए Paytm पर Scan & Pay कैसे करें स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm App को ओपन करें।

Step-2. अब आपको Home Screen पर Scan Any QR और Scan & Pay का ऑप्शन दिखाई देगा इन दोनों में से किसी भी एक ऑप्शन पर क्लिक करें।

Paytm से पैसे कैसे Transfer करेंPaytm से Money Transfer कैसे करेंPaytm से पैसे कैसे भेजेंPaytm से PhonePe में पैसे कैसे Transfer करेंPaytm से पैसे Transfer करने के लिए आवश्यक चीजें

Step-3. अब यहाँ पर Camera Open (Scanner) हो जायेगा, यदि आप पहली बार इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो यह आपसे Camera की Access मांगेगा इसे Allow कर दें।

Step-4. अब अपने मोबाइल के कैमरा को QR Code के सामने रखकर कर Scan कर लें।

Paytm से पैसे कैसे Transfer करेंPaytm से Money Transfer कैसे करेंPaytm से पैसे कैसे भेजेंPaytm से PhonePe में पैसे कैसे Transfer करेंPaytm से पैसे Transfer करने के लिए आवश्यक चीजें

Step-5. स्कैन करने के बाद अब आप कितने पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं वो डालें और Pay पर क्लिक करें।

Note:- दोस्तों यदि आप पैसे भेजने के लिए अपने Bank Account को बदलना चाहते हैं तो भी यहाँ से बदल कर दूसरे बैंक अकाउंट को सलेक्ट कर सकते हैं।

Step-6. Pay पर क्लिक करने के बाद अपना UPI PIN डालें और राइट के आइकॉन पर क्लिक करें।

Congratulations दोस्तों इतना करते ही आपके अकाउंट से पैसे कट जायेंगे और अगले व्यक्ति के अकाउंट में चले जायेंगे, इस तरीके से आप Paytm पर किसी भी QR Code को Scan करके पैसे भेज सकते हैं। तो चलिए अब हम फोनपे से पैसे भेजने के दूसरे तरीके के बारे में जान लेते हैं।

2. Paytm से Mobile Number पर Money Transfer कैसे करें

इस तरीके का इस्तेमाल हम अपने दोस्तों या किसी जान पहचान वाले को पैसे भेजने के लिए करते हैं। यदि आप भी पेटीएम पर किसी को उसके मोबाइल नंबर पर पैसे भेजना चाहते हैं तो इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm App को ओपन करें।

Step-2. अब पेटीएम की होम स्क्रीन पर दिखाए To Mobile or Contact के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

Paytm से पैसे कैसे Transfer करेंPaytm से Money Transfer कैसे करेंPaytm से पैसे कैसे भेजेंPaytm से PhonePe में पैसे कैसे Transfer करेंPaytm से पैसे Transfer करने के लिए आवश्यक चीजें

Step-3. इसके बाद उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर डालें जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं। यदि आप अपनी Contact List में से किसी व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते हैं तो Contacts के ऑप्शन पर क्लिक करके उस नंबर को सलेक्ट कर लें।

Paytm से पैसे कैसे Transfer करें | 4 Best तरीके

Step-4. अब आपको Enter amount का बॉक्स दिखाई देगा यहाँ पर जितने पैसे भेजना चाहते हैं वो Amount डालें और Pay पर क्लिक करें।

Paytm से पैसे कैसे Transfer करेंPaytm से Money Transfer कैसे करेंPaytm से पैसे कैसे भेजेंPaytm से PhonePe में पैसे कैसे Transfer करेंPaytm से पैसे Transfer करने के लिए आवश्यक चीजें

Note:- दोस्तों यहाँ पर आप अपने Amount के साथ कोई भी Bill या Documets Add कर सकते हैं।

Step-5. अब आपको फिर से Pay बटन के साथ अमाउंट दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Step-6. इसके बाद UPI PIN डालकर राइट के आइकॉन पर क्लिक करें जिससे आपके पैसे ट्रांसफर हो जायेंगे।

तो दोस्तों इस तरीके से आप Paytm पर किसी को भी उसके मोबाइल नंबर पर पैसे भेज सकते हैं, लेकिन ध्यान रहें आप जिस नंबर पर पैसे भेज रहे हैं उस पर paytm अकॉउंट होना जरुरी हैं अन्यथा आप उस नंबर पर पैसे नहीं भेज पाओगे।

3. Paytm से UPI ID पर पैसे कैसे भेजें

दोस्तों अब हम Paytm से पैसे करने के तीसरे तरीके के बारे में जानने वाले हैं, यह भी पेटीएम से पैसे भेजने का बहुत ही अच्छा तरीका हैं। तो चलिए Paytm में UPI के माध्यम से पैसे भेजने के बारे में स्टेप बाय स्टेप विस्तार से जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm App को ओपन करें।

Step-2. पेटीएम ओपन करते ही आपको To UPI Apps का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

Paytm से पैसे कैसे Transfer करेंPaytm से Money Transfer कैसे करेंPaytm से पैसे कैसे भेजेंPaytm से PhonePe में पैसे कैसे Transfer करेंPaytm से पैसे Transfer करने के लिए आवश्यक चीजें

Step-3. इसके बाद Enter Mobile/UPI Number और Enter UPI ID of Any UPI App का ऑप्शन दिखाई देगा, दूसरे ऑप्शन Enter UPI ID of Any UPI App पर क्लिक करें। दोस्तों यदि आपके पास किसी का UPI Number हैं तो आप पहले ऑप्शन को भी चुन सकते हैं।

Paytm से पैसे कैसे Transfer करेंPaytm से Money Transfer कैसे करेंPaytm से पैसे कैसे भेजेंPaytm से PhonePe में पैसे कैसे Transfer करेंPaytm से पैसे Transfer करने के लिए आवश्यक चीजें

Step-4. इसके बाद आप जिस भी व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते हैं उसका UPI ID डालकर Next करें।

Paytm से पैसे कैसे Transfer करेंPaytm से Money Transfer कैसे करेंPaytm से पैसे कैसे भेजेंPaytm से PhonePe में पैसे कैसे Transfer करेंPaytm से पैसे Transfer करने के लिए आवश्यक चीजें

Step-5. अब आपको Amount डालने का ऑप्शन मिलेगा यहाँ पर आप जितने पैसे भेजना चाहते हैं वो डालें और Pay पर क्लिक करें।

Paytm से पैसे कैसे Transfer करेंPaytm से Money Transfer कैसे करेंPaytm से पैसे कैसे भेजेंPaytm से PhonePe में पैसे कैसे Transfer करेंPaytm से पैसे Transfer करने के लिए आवश्यक चीजें

Step-6. इसके बाद आपको फिर से एक बार Confirmation के लिए Payment With Amount दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

Step-7. अब अपना UPI PIN डालकर Right के आइकॉन पर क्लिक करें।

इतना करते ही आपका Payment सफलतापूर्वक Transfer हो जायेगा। अब आप चाहे तो इसका Screenshot ले सकते हैं और प्रूफ के लिए इसे अगले व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते हैं।

4. Paytm से Bank Account में पैसे कैसे Transfer करें

दोस्तों ऊपर बताये किसी भी तरीके से Paytm से पैसे Transfer नहीं कर पा रहे हैं या जिस व्यक्ति को पैसे भेजने हैं वह पेटीएम का इस्तेमाल नहीं करता हैं तो इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इस तरीके में बताये स्टेप को फॉलो करके आप पैसे डायरेक्ट अगले व्यक्ति के बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm App को ओपन करें और इसके बाद होम स्क्रीन पर To Bank or Self A/C के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Paytm से पैसे कैसे Transfer करेंPaytm से Money Transfer कैसे करेंPaytm से पैसे कैसे भेजेंPaytm से PhonePe में पैसे कैसे Transfer करेंPaytm से पैसे Transfer करने के लिए आवश्यक चीजें

Step-2. इसके बाद यदि आप किसी दूसरे के Bank Account में पैसे भेजना चाहते हैं तो Enter Bank A/C Details के ऑप्शन पर क्लिक करें। क्योंकि हम यहाँ पर पैसे दूसरे के बैंक अकाउंट में भेजना चाहते हैं। यदि आप paytm से अपने एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भेजना चाहते हैं तो इसके लिए हमारे अगले तरीके को फॉलो करें।

Paytm से पैसे कैसे Transfer करेंPaytm से Money Transfer कैसे करेंPaytm से पैसे कैसे भेजेंPaytm से PhonePe में पैसे कैसे Transfer करेंPaytm से पैसे Transfer करने के लिए आवश्यक चीजें

Step-3. अब यहाँ पर Bank Account सलेक्ट कर लें। यदि यहाँ पर आपके बैंक का नाम नहीं दिखाई देता हैं तो ऊपर दिखाए बॉक्स में अपने बैंक का नाम सर्च करके सलेक्ट कर सकते हैं।

Paytm से पैसे कैसे Transfer करेंPaytm से Money Transfer कैसे करेंPaytm से पैसे कैसे भेजेंPaytm से PhonePe में पैसे कैसे Transfer करेंPaytm से पैसे Transfer करने के लिए आवश्यक चीजें

Step-4. अकाउंट सलेक्ट करने के बाद Enter Bank Account में Account Number डालें और IFSC Code डालकर Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-5. अब आपके द्वारा डाली गई Details Verify होगी, इसके बाद फिर से Proceed to Pay के बटन पर क्लिक करें।

Step-6. अब आप कितना पैसा भेजना चाहते हैं वो Amount डालें और Pay पर क्लिक करें।

Step-7. इसके बाद अपना UPI PIN डालकर राइट के निशान पर क्लिक करें।

दोस्तों इस तरीके से आप Paytm से किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं। लेकिन यदि आप पेटीएम से खुद के एक बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके बारे में भी जान लेते हैं।

Paytm से खुद के Bank में पैसे Transfer कैसे करें

दोस्तों यदि आप Paytm से अपने एक Bank Account से दूसरे Bank Account में पैसे भेजना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान हैं लेकिन इसके लिए आपके सभी बैंक अकाउंट में एक ही मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए इसके बाद निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm App को ओपन करें।
  2. इसके बाद To Bank or Self A/C के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब To Self A/C के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. अब अपने उस Bank को सलेक्ट करें जिसमें पैसे भेजना चाहते हैं।
  5. अब जितने पैसे भेजना चाहते हैं वो Amount डालें।
  6. इसके बाद Pay के ऊपर आपको From का ऑप्शन दिखाई देगा यहाँ पर उस बैंक को सलेक्ट करें जिससे पैसे भेजना चाहते हैं।
  7. इसके बाद Pay के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना UPI PIN डालकर पेमेंट कर दें।

तो दोस्तों इस तरीके से आप पेटीएम की मदद से अपने एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

Paytm से PhonePe और Google Pay पर पैसे कैसे भेजें

दोस्तों कुछ लोगों का सवाल होता हैं की हम अपने Paytm से Google Pay या PhonePe पर पैसे कैसे भेज सकते हैं क्योंकि Paytm से हम सिर्फ Paytm का इस्तेमाल करने वाले के मोबाइल नंबर पर ही पैसे भेज सकते हैं। लेकिन यदि आप Paytm से गूगल पे या फोनपे पर पैसे भेजना चाहते हैं तो Google Pay और PhonePe के QR Code को Paytm के Scan & Pay के ऑप्शन से स्कैन करके पैसे भेज सकते हैं।

इसके अलावा आप किसी की भी गूगल पे और फोनपे की UPI ID से Paytm से पैसे भेज सकते हैं। यदि आप किसी एक UPI App से दूसरे ऍप पर पैसे भेजना चाहते हैं तो इन्हीं दोनों तरीको का इस्तेमाल करके भेज सकते हैं।

दोस्तों अब तक आपको Paytm से पैसे कैसे Transfer करें के बारे में तो अच्छे से समझ में आ गया होगा, अब हम Paytm से Money Transfer कैसे करें से संबधित अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब जान लेते हैं।

FAQs

Paytm से पैसे कैसे निकालें विथाउट KYC?

दोस्तों कुछ लोगों का सवाल होता हैं की हम अपने Paytm Account के Wallet से पैसे कैसे निकाल सकते हैं वो भी बिना KYC के तो इसका जवाब हैं आप बिना KYC के Paytm Waller से पैसे नहीं निकाल सकते हैं। क्योंकि पेटीएम में ऐसा कोई भी फीचर नहीं मिलता हैं।

पेटीएम वॉलेट में कितना पैसा रख सकते हैं?

पेटीएम वॉलेट में आप 100000 रुपये तक रख सकते हैं।

Paytm से Per Day कितने पैसे Transfer कर सकते हैं?

दोस्तों Paytm से Per Day आप 1 लाख तक रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं, और डेली 20 ट्रांज़ैक्शन कर सकते हैं।

Paytm से पैसे कैसे भेजें?

Paytm से पैसे भेजने के लिए To Number or Contacts के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद उस व्यक्ति का नंबर डालें जिसको पैसे भेजना चाहते हैं इसके बाद Amount डालें और अपना UPI PIN डालकर पेमेंट कर दें।

Paytm से PhonePe में पैसे कैसे Transfer करें?

पेटीएम से फोनपे पर पैसे भेजने के लिए आप UPI ID या फिर Phonepe के QR Code को स्कैन करके भेज सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों आशा करता हूँ अब तक आपको Paytm से पैसे कैसे Transfer करें के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा, उपरोक्त तरीकों को आप अच्छे से फॉलो करेंगे तो आपको Paytm से पैसे Transfer करने में कोई भी परेशान नहीं आएगी, यदि फिर भी आपको पैसे भेजने में कोई परेशानी होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।

और जानकारी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे वे भी पेटीएम से किसी को पैसे भेज सके, इसके साथ ही निचे दिए लिंक पर क्लिक करके Paytm से जुड़ी अन्य जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

Read More Articles:-
मोबाइल से Paytm Account कैसे बनायें
Paytm KYC कैसे करें ऑनलाइन मोबाइल से
Paytm से Recarge कैसे करें ऑनलाइन
Paytm से पैसे कैसे कमाएं बेस्ट तरीके
Paytm Agent बनकर पैसे कैसे कमाएं
Paytm किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन है
Flipkart से Online Shopping कैसे करें
Google Pay से Train Ticket कैसे Book करें
Share Market से पैसे कैसे कमाएं
PhonePe से Train Ticket कैसे Book करें
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment