हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम PDF File को Lock और Unlock कैसे करें जानने वाले हैं। आजकल हमारे अधिकतर काम मोबाइल से ही होते हैं और हमें अपने Documents भी मोबाइल में सेव करके रखने होते हैं।
ऐसे में कई सारी फाइल हमारी पर्सनल होती हैं जिसे हमें अपने मोबाइल में छुपा के रखनी पड़ती हैं, जिससे कोई दूसरा नहीं देख पाए और इसके लिए हमने उन PDF File पर Lock लगाकर रखना पड़ता हैं।
लेकिन अधिकतर लोगों को PDF File को Lock कैसे करें, इसके बारे में जानकारी ना होने की वजह से वे अपनी फाइल को सिक्योर नहीं कर पाते हैं। अगर आपको भी PDF File में Password कैसे लगाएं नहीं पता हैं तो हमारी इस पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े।
विषयसूची
PDF File को Lock और Unlock कैसे करें
दोस्तों यहाँ पर मैं आपको दो तरीके बताने वाला हूँ जिनसे आप अपनी फाइल को Password से Protect कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले हम आपको एक वेबसाइट के बारे में बताएँगे, इसके बाद दूसरे तरीके में App का इस्तेमाल करके पीडीऍफ़ फाइल को लॉक और अनलॉक करना सीखेंगे।
1. ऑनलाइन मोबाइल से PDF File को Lock कैसे करें
दोस्तों इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट हैं जिसकी मदद से आप अपने किसी भी पीडीऍफ़ फाइल को पासवर्ड से प्रोटेक्ट कर सकते हैं। हम यहाँ पर सबसे पहले वेबसाइट की मदद से पीडीऍफ़ फाइल को लॉक करना सीखेंगे।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी Browser को ओपन करें Online PDF Tools लिखकर सर्च करें।
Step-2. अब आपके सामने कई सारी Websites दिखने लग जाएगी, इनमें से किसी भी वेबसाइट को ओपन कर लें जैसे मैं सबसे पहली वेबसाइट iLovePDF.com को ओपन कर लेता हूँ।
Step-3. वेबसाइट ओपन होने के बाद कई सारे टूल मिलेंगे यहाँ पर आपको Protect PDF का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
Step-4. Protect PDF के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Select PDF File के ऑप्शन पर क्लिक करें और जिस भी पीडीऍफ़ फाइल को लॉक करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
Step-5. PDF File Upload होने के बाद Right Side में दिखाए Setting के आइकॉन पर क्लिक करें और Set A Password वाले दोनों बॉक्स में आप Lock File का जो भी Password रखना चाहते हैं वो डालें और Protect PDF के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपकी Locked PDF File Automatic Download हो जाएगी, अगर नहीं होती हैं तो आप Download protected PDFs के ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
और इस वेबसाइट पर आपको इस पीडीऍफ़ फाइल का डायरेक्ट डाउनलोड लिंक शेयर करने का ऑप्शन भी मिल जाता हैं। जिससे आप Locked File को किसी के भी साथ शेयर कर सकते हो।
PDF File को Unlock कैसे करें
दोस्तों अगर आपने किसी फाइल को लॉक किया हैं या फिर पहले से लॉक पीडीऍफ़ फाइल को Unlock करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको ilovepdf.com वेबसाइट पर विजिट करना हैं उसके बाद निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले ilovepdf.com वेबसाइट पर विजिट करें, इसके बाद Unlock PDF वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-2. इसके बाद Select PDF file के ऑप्शन पर क्लिक करके जिस भी पीडीऍफ़ फाइल को अनलॉक करना चाहते हैं उसे सलेक्ट कर लें।
Step-3. PDF File यहाँ पर Upload हो जाने के बाद निचे Unlock PDF का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और थोड़ी देर तक इंतजार करें।
Step-4. इसके बाद आपकी PDF File का जो भी Password था वो डालें और Send पर क्लिक करें।
5. अब आपके सामने Download unlocked PDFs का ऑप्शन मिल जायेगा, इस पर क्लिक करें और इस फाइल को डाउनलोड कर लें।
अब आपकी जो Password Protected File थी Unlock हो जाएगी, और अब इसे आप बिना किसी Password के Access कर पाओगे।
PDF File Lock और Unlock करने वाली वेबसाइट
दोस्तों ऊपर बताई वेबसाइट के अलावा भी इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट मिल जाती हैं जिससे आप अपने पीडीऍफ़ फाइल को लॉक कर सकते हैं।
दोस्तों आप उपरोक्त वेबसाइट का इस्तेमाल करके भी पीडीऍफ़ फाइल को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। तो चलिए अब हम पीडीऍफ़ फाइल को लॉक करने का दूसरा तरीका जान लेते हैं।
2. App से PDF File पर Password कैसे लगाएं
अब कई लोग अपने मोबाइल में किसी भी काम को करने के लिए ऍप का इस्तेमाल करना उचित समझते हैं, अगर आप भी Apps को प्राथमिकता देते हैं तो हम यहाँ पर iLovePDf के बारे में बताने वाले हैं, जिसके Playstore पर 10 लाख से भी ज्यादा Download हैं और इसे 4.4 Star की Rating मिली हुई हैं।
Step-1. सबसे पहले गूगल Playstore से iLovePDF: PDF Editor & Scanner नाम की App को Install कर लें। आप चाहे तो निचे दिए Download Button से भी App को Install कर सकते हैं।
Step-2. डाउनलोड करने के बाद App को ओपन करें, और यह App आपसे कुछ Permission की Access मांगेगा, इन्हें Allow कर दें।
Step-3. अब App ओपन होने के बाद Tools के ऑप्शन पर क्लिक करें और Protect PDF के ऑप्शन पर क्लिक करें, जैसा की निचे Image में दिखाया गया हैं।
Step-4. अब यहाँ से जहाँ पर भी आपकी PDF फाइल पड़ी हुई हैं उसे सलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें।
Step-5. फाइल सलेक्ट करने के बाद Password और Confirm Password के ऑप्शन में आप जो भी पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड रखना चाहते हैं वो डालें और Protect PDF पर क्लिक करें।
Step-6. इतना करते ही आपकी फाइल Password Protected हो जाएगी, और Locked File आपके File Manager में iLovePDF नाम का फोल्डर बनेगा उसमें सेव हो जाएगी, और आप अपनी Unlock File को Delete कर सकते हैं।
FAQs
क्या हम पीडीऍफ़ फाइल को लॉक कर सकते हैं?
हाँ हम बहुत ही आसानी से किसी भी पीडीऍफ़ फाइल को लॉक कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन पीडीऍफ़ लॉकर वेबसाइट या फिर पीडीऍफ़ लॉकर ऍप का इस्तेमाल करना होता हैं।
क्या हम किसी पीडीऍफ़ का पासवर्ड Forgot कर सकते हैं?
हाँ, यदि आप किसी पीडीऍफ़ का पासवर्ड भूल जाते हैं या फिर किसी दूसरे की लॉक फाइल का पासवर्ड फॉरगॉट करना चाहते हैं तो अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में PDF Remover Software की मदद से कर सकते हैं।
Conclusion
तो दोस्तों कितना आसान हैं किसी भी पीडीऍफ़ फाइल पर पासवर्ड लगाना आप ऊपर बताये तरीको में से अपने हिसाब से किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। और ऊपर बताई Website और App में आपको और भी कई सारे PDF Tool मिल जाते हैं, जिनको आप अपनी जरुरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूँ PDF File को Lock और Unlock कैसे करें समझ में आ गया होगा, अगर फिर भी आपको कोई परेशानी होती हैं तो हमें Comment करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके।
अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, जिससे वे भी अपनी Private File या पीडीऍफ़ को लॉक कर सके।