PF क्या हैं और PF Balance कैसे चेक करें 2023 [Detail Guide]

दोस्तों आज की पोस्ट में हम PF Balance कैसे चेक करें या EPF Balance कैसे चेक करें के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। अगर आप एक Government या Private नौकरी करते हैं तो आपको PF क्या हैं और अपना PF Balance Check करने का तरीका तथा PF से जुड़ी अन्य जानकारी होना जरुरी हैं।

PF को EPF के नाम से भी जाना जाता हैं, इस Scheme के तहत सरकारी या प्राइवेट Employee की Salary से कुछ पैसा काट कर PF खाते में जमा होता हैं जो उस कर्मचारी को उसके Retirement या फिर उस नौकरी को छोड़ने के वक्त मिलता हैं।

और इस काटे गए पैसे पर किसी भी तरह का कोई कर नहीं लगता हैं तथा जमा पैसे पर आपको अच्छा ख़ासा Intrest मिलता हैं, लेकिन इसके लिए आपकी कंपनी द्वारा समय-समय पर PF Account में पैसा जमा करते रहना चाहिए।

इसलिए आपको हर महीने चेक करना चाहिए की आपकी कंपनी ने आपका PF Balance काटा की नहीं क्योंकि समय-समय पर आपके PF खाते में पैसे जमा नहीं होंगे तो आपको इसमें मिलने वाले फायदे नहीं मिल पाएंगे।

और आज की हमारी पोस्ट इसी ऊपर होने वाली हैं जहाँ मैं आपको PF क्या हैं और अपने Mobile से PF कैसे चेक करें के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ, इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े।

EPF या PF क्या हैं (What is PF in Hindi)

PF जिसका पूरा नाम Provident Fund होता हैं इसको EPF के नाम से भी जाना जाता हैं और इसका पूरा नाम Employee Provident Fund होता हैं और इसकी स्थापना 1952 में हुई। इसे हिंदी में कर्मचारी भविष्य निधि योजना के नाम से जाना जाता हैं। PF एक सरकारी योजना हैं जो EPFO (Employee Provident FUND Organization) द्वारा संचालित की जाती हैं।

इस योजना के अंतर्गत हर महीने कर्मचारी की सैलरी से 12% काटकर तथा 12% कंपनी द्वारा जोड़कर कर्मचारी के PF Account में जोड़ा जाता हैं। मतलब आपकी सैलरी से पीएफ के लिए जितने पैसे कटते हैं उतने ही आपकी कंपनी भी जोड़ेगी और उन्हें आपके पीएफ खाते में डालेगी।

और आपके PF खाते में जमा पैसो पर किसी भी प्रकार का कर (Tax) नहीं लगता हैं जबकि आपको लगभग 8 Percent से भी ज्यादा Intrest मिलता हैं। और यह पैसा कर्मचारी के रिटायरमेंट या फिर नौकरी छोड़ देने पर मिलता हैं। या फिर कर्मचारी चाहे तो जरुरत होने पर भी निकाल सकता हैं।

तो दोस्तों अब आपको PF या EPF क्या हैं ये तो समझ में आ गया होगा, लेकिन अगर आप अपना PF Balance चेक करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं अब हम उसके बारे में जान लेते हैं।

PF Balance कैसे चेक करें (How to Check PF Balance in Hindi)

दोस्तों PF Balance Check करने के लिए आपके पास अपना UAN Number (Universal Account Number) होना जरुरी हैं, जो आपकी कंपनी द्वारा दिया जाता हैं। इसके साथ में आपको एक Password भी दिया जाता हैं जिससे आप Passbook epf india की ऑफिसियल वेबसाइट से आप अपना PF डाटा चेक कर सकते हैं।

हम यहाँ पर आपको तीन तरीके बताने वाले हैं जिनके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से अपना PF Balance चेक कर पाओगे। तो चलिए सबसे पहले तरीके के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

1 Mobile से EPF Balance कैसे चेक करें

दोस्तों इस तरीके में हम PF की Official Website के माध्यम से अपना PF Balance check करेंगे, इसके लिए आपके पास UAN Number और आपके PF Account का Password होना जरुरी हैं। अगर आपके पास आपके PF Account का Password नहीं हैं तो दूसरे तरीके को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी Browser को ओपन करें और Passbook EPF लिखकर सर्च करें इसके बाद passbookepfindia.gov.in वेबसाइट को ओपन कर लें। आप चाहे तो डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Step-2. वेबसाइट खुलने के बाद UAN Number वाले बॉक्स में अपना UAN Number डालें इसके बाद Password डालें और Captcha के सामने वाले बॉक्स में कॅप्टचा सॉल्व करके डालें और Login के बटन पर क्लिक करें।

PF Balance कैसे चेक करें
PF क्या हैं
Mobile से EPF Balance कैसे चेक करें 
आधार कार्ड से पीएफ कैसे चेक करें
PF Balance Check Number

Step-3. लॉगिन होने के बाद आपका नाम UAN Number तथा PAN Number दिखाई देंगे। यहाँ पर Select Member ID वाले ऑप्शन के सामने वाले बॉक्स में Drop Down Menu पर क्लिक करके अपनी Member ID सलेक्ट कर लें।

PF Balance कैसे चेक करें
PF क्या हैं
Mobile से EPF Balance कैसे चेक करें 
आधार कार्ड से पीएफ कैसे चेक करें
PF Balance Check Number

Step-4. Member ID सलेक्ट करने के बाद यहाँ पर आपको Veiw Passbook और Claime Status तथा Download सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। आप अपनी जरुरत के हिसाब से जो भी चेक करना चाहते हैं वो चेक कर सकते हैं।

PF Balance कैसे चेक करें
PF क्या हैं
Mobile से EPF Balance कैसे चेक करें 
आधार कार्ड से पीएफ कैसे चेक करें
PF Balance Check Number

Note:- दोस्तों अगर आपके मोबाइल Browser में Login करने में दिक्कत होती हैं तो आप अपने Browser में Desktop Mode Enable करके चेक कर सकते हैं। जिससे आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी।

तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने Mobile या Computer Laptop से बहुत ही आसानी से PF Balance चेक कर सकते हैं, लेकिन अगर आप अपने मोबाइल में App के माध्यम से अपना PF Balance चेक करना चाहते हैं तो दूसरे तरीके को फॉलो करें।

2. Umang App से PF Balance कैसे Check करें

UMANG एक मोबाइल ऍप हैं जिसे Digital इंडिया के तहत भारत में ई-गवर्नेंस चलाने के लिए बनाया गया। UMANG का पूरा नाम Unified Mobile App for New Age Governance हैं तथा इसे 2017 में इलेक्टॉनिक्स एवं सुचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और राष्ट्रिय ई-गवर्नेंस (NeGD) द्वारा बनाया गया।

इसको बनाने का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की ऑनलाइन सर्विसेज तथा अन्य सुविधाओं को एक ऍप पर लाना हैं जिससे कोई भी व्यक्ति उसे आसानी से अपने मोबाइल से एक्सेस कर सके। और इस ऍप में आपको अलग-अलग पोर्टल पर मिलने वाली सुविधा एक ही ऍप पर मिल जाती हैं।

तो चलिए इसकी मदद से हम अपना या किसी का भी EPF या PF Balance कैसे Check कर सकते हैं स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Playstore से Umang App Download कर लें।

PF Balance कैसे चेक करें
PF क्या हैं
Mobile से EPF Balance कैसे चेक करें 
आधार कार्ड से पीएफ कैसे चेक करें
PF Balance Check Number

Step-2. डाउनलोड करने के बाद ऍप को अपने मोबाइल में ओपन करें, इसके बाद अपनी भाषा (Language) सलेक्ट करे और निचे दिखाए Term and Conditions के बॉक्स में tick करके Next पर क्लिक करें।

PF Balance कैसे चेक करें
PF क्या हैं
Mobile से EPF Balance कैसे चेक करें 
आधार कार्ड से पीएफ कैसे चेक करें
PF Balance Check Number

Step-3. यदि आपने पहली बार UMANG App Download किया हैं तो इसमें आपको Register करना पड़ेगा। इसके लिए ऊपर दिखाए Register के बटन पर क्लिक करें या Top Right Corner में दिखाए Profile के आइकॉन पर क्लिक करके Register पर क्लिक करें।

PF Balance कैसे चेक करें
PF क्या हैं
Mobile से EPF Balance कैसे चेक करें 
आधार कार्ड से पीएफ कैसे चेक करें
PF Balance Check Number

Step-4. अब अपना Mobile Number डालें इसके बाद Term and Conditions वाले बॉक्स में Tick करके Register के बटन पर क्लिक करें। और आपके नंबर पर आये ओटीपी डालकर Submit कर दें।

PF Balance कैसे चेक करें
PF क्या हैं
Mobile से EPF Balance कैसे चेक करें 
आधार कार्ड से पीएफ कैसे चेक करें
PF Balance Check Number

Step-5. अब आपका Registeration हो चूका हैं अब आप टॉप राइट कार्नर में दिखाए profile के आइकॉन पर क्लिक करें, इसके बाद Edit पर क्लिक करके अपना MPIN Set कर लें।

PF Balance कैसे चेक करें
PF क्या हैं
Mobile से EPF Balance कैसे चेक करें 
आधार कार्ड से पीएफ कैसे चेक करें
PF Balance Check Number

Step-6. इसके बाद All Services के ऑप्शन में जाएँ और EPFO लिखकर सर्च करके इस ऑप्शन पर क्लिक करें।

PF Balance कैसे चेक करें
PF क्या हैं
Mobile से EPF Balance कैसे चेक करें 
आधार कार्ड से पीएफ कैसे चेक करें
PF Balance Check Number

Step-7. अब अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए View Passbook के ऑप्शन पर क्लिक करें।

PF Balance कैसे चेक करें
PF क्या हैं
Mobile से EPF Balance कैसे चेक करें 
आधार कार्ड से पीएफ कैसे चेक करें
PF Balance Check Number

Step-8. अब आपके सामने एक पॉप-अप खुलेगा उसमें अपना UAN Number डालकर Get OTP पर क्लिक करें जिससे आपके Registerd नंबर पर एक OTP आएगा उसे डालकर Submit पर क्लिक करें।

PF Balance कैसे चेक करें
PF क्या हैं
Mobile से EPF Balance कैसे चेक करें 
आधार कार्ड से पीएफ कैसे चेक करें
PF Balance Check Number

Step-9. अब आपकी जितनी भी कंपनियों में पीएफ मिला उनका नाम और Member ID दिखाई देगी, आपको जिस भी कंपनी का PF चेक करना हैं उसके नाम पर क्लिक करें।

PF Balance कैसे चेक करें
PF क्या हैं
Mobile से EPF Balance कैसे चेक करें 
आधार कार्ड से पीएफ कैसे चेक करें
PF Balance Check Number

Step- 10. Congratulations दोस्तों अब आपके सामने आपके PF Account की सारी Details Open हो जाएगी, आपका PF कितना कट रहा हैं और अब तक कुल कितना कट चूका हैं और आपने कितना Payment Widhrawal कर लिया हैं।

PF Balance कैसे चेक करें
PF क्या हैं
Mobile से EPF Balance कैसे चेक करें 
आधार कार्ड से पीएफ कैसे चेक करें
PF Balance Check Number

यहाँ पर आपको सबसे निचे Download का ऑप्शन भी मिल जाता हैं जहाँ से आप अपने PF Passbook को PDF Formate में Download कर सकते हैं। तो दोस्तों कितना आसान हैं अपने मोबाइल से अपने पीएफ बैलेंस को चेक करना।

3. SMS से PF Balance कैसे पता करें

अगर आप SMS के माध्यम से अपना PF Balance पता करना चाहते हैं तो इसके लिए अपना मैसेज बॉक्स ओपन करें और EPFOHO UAN ENG टाइप करके 7738299899 पर Send कर देना हैं।

अगर आप जानकारी हिंदी में प्राप्त करना चाहते हैं तो EPFOHO UAN HIN टाइप करके ऊपर दिए नंबर पर भेज दें। मैसेज भेजने के कुछ ही देर बाद आपके नंबर पर आपके PF बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

लेकिन ध्यान रहे आप मैसेज अपने Registerd मोबाइल नंबर से भेजें वरना आपको रिप्लाई में मैसेज प्राप्त नहीं होगा।

4. Call करके PF Balance कैसे जानें

अगर आप Call करके के माध्यम से अपना PF Balance चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए अपने Registerd Number से 011-22901406 पर Call करें, अब आपकी कॉल ऑटोमैटिक कट जाएगी और कुछ समय बाद आपके नंबर पर आपकी पीएफ बैलेंस से संबधित मैसेज प्राप्त हो जायेगा।

  • PF Balance Check Number:- 011-22901406

FAQs

मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें?

मोबाइल नंबर से पीएफ चेक करने के लिए अपने Registerd नंबर से 011-22901406 पर कॉल करें। इसके बाद कॉल ऑटोमैटिक और SMS द्वारा आपको आपके पीएफ की जानकारी मिल जाएगी।

पीएफ चेक करने के लिए मिस कॉल नंबर क्या है?

पीएफ चेक करने के लिए मिस्ड कॉल नंबर 011-22901406 हैं।

बिना नंबर के पीएफ कैसे चेक करें?

बिना नंम्बर के पीएफ देखने के लिए आप अपने मोबाइल में UMANG App का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर ऑफिसियल वेबसाइट passbook.efpindia.gov.in वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

PF टोल फ्री नंबर क्या है?

अगर आप अपने PF खाते से जुड़ी कोई शिकायत करना चाहते हैं या फिर किसी भी प्रकार की Customer सहायता पाने के लिए टोल फ्री नंबर 1800 118 005 पर कॉल कर सकते हैं।

आधार कार्ड से पीएफ कैसे चेक करें?

आपको डायरेक्ट आधार कार्ड से पीएफ बैलेंस चेक करने का कोई ऑप्शन नहीं मिलता हैं लेकिन हाँ,

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ EPF या PF क्या हैं और अपना PF Balance कैसे चेक करें ऑनलाइन आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा, लेकिन ध्यान रहें इन तरीको से अपना PF Balance चेक करने के लिए आपका UAN Number Registerd और Activated होने चाहिए।

जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी अपने PF को लेकर परेशान ना रहे और वे अपनी पीएफ पासबुक को ऑनलाइन चेक कर सके।

Read More:-

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment