नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम अपने Phone की Screen पर Photo कैसे लगाएं इसके बारे में जानने वाले हैं। आपने भी किसी के फ़ोन की स्क्रीन पर कोई अच्छा फोटो या फिर उसका खुद का फोटो लगा हुआ जरूर देखा हुआ होगा। और
ऐसा देखकर आपके मन में भी यह सवाल जरूर आया होगा की हम अपने Mobile में Wallpaper कैसे लगाएं, या मोबाइल की Lock Screen पर Photo कैसे लगाएं जिससे हमारा मोबाइल और भी अट्रैक्टिव दिखने लग जाये। तो
आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला हैं, क्योंकि आज हम आपको अपने Phone की Home Screen पर Photo कैसे लगाएं और Phone की Lock या Call Screen पर Photo कैसे लगाएं के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ। तो चलिए Phone की Screen पर Photo कैसे लगाते हैं इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
विषयसूची
Phone की Screen पर Photo कैसे लगाएं
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की हम मोबाइल की Home, Lock और Call तीनों स्क्रीन पर फोटो लगाना सीखेंगे और सभी के बारे में एक-एक करके सिखने वाले हैं। इसलिए आप अपने मोबाइल में जिस भी स्क्रीन पर फोटो लगाना चाहते हैं उस तरीके को पढ़ कर बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं।
और Home Screen और Lock Screen पर Wallpaper लगाने का तरीका एक जैसा हैं बस आपको अंत में Home Screen, Lock Screen या Both का ऑप्शन चुनना होता हैं। तो चलिए सबसे पहले हम अपने Phone में Wallpaper कैसे लगाएं जान लेते हैं।
1. Phone की Home Screen पर Photo कैसे लगाएं
दोस्तों मोबाइल की होम स्क्रीन पर Photo लगाने के हमें कई सारे तरीके मिल जाते हैं, लेकिन हम यहाँ पर मुख्य रूप से तीन तरीकों के बारे में जानने वाले हैं जो हमारे मोबाइल में डिफ़ॉल्ट मिलते हैं। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप विस्तार से जान लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings को ओपन कर लें।
Step-2. इसके बाद यहाँ पर Wallpapers & Style के ऑप्शन पर क्लिक करें। यह ऑप्शन अलग-अलग मोबाइल में अलग तरीकों से दिखाई देता हैं। जैसे- Wallpaper, Home Screen Lock Screen and Wallpaper आदि।
Step-3. अब यहाँ पर अलग-अलग Wallpaper दिखाई देंगे इनमें से अपने पसंदीदा वॉलपेपर पर क्लिक करें और Apply पर क्लिक करें।
Step-4. इसके बाद आपको Set as Lock Screen, Set as Home Screen और Set Both का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ से आप जिस भी स्क्रीन पर इस वॉलपेपर को सेट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
- Set as Lock Screen:- इस ऑप्शन पर क्लिक करने से यह वॉलपेपर सिर्फ आपके मोबाइल की होम स्क्रीन पर सेट होगा।
- Set as Home Screen:- इस ऑप्शन पर क्लिक करने से वॉलपेपर आपके मोबाइल की Home Screen पर सेट होगा।
- Set Both:- यदि आप अपने मोबाइल की Home और Lock दोनों स्क्रीन पर इस फोटो को सेट करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को चुनें।
दोस्तों इतना करते ही आपके मोबाइल की स्क्रीन पर वॉलपेपर सेट हो जायेगा। इस तरीके से हम अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर वॉलपेपर सेट कर सकते हैं।
2. Mobile की Lock Screen पर Wallaper कैसे लगाएं
दोस्तों अपने मोबाइल में Wallpaper सेट करने का यह दूसरा तरीका हैं, इसकी मदद से आप अपने मोबाइल की होम स्क्रीन तथा Lock स्क्रीन दोनों पर फोटो सेट कर पाओगे।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Home Screen पर Longpress करें जिससे आपके सामने Wallpaper का ऑप्शन दिखने लग जायेगा उस पर क्लिक करें।
Step-2. इसके बाद आपके सामने अलग-अलग Wallpaper दिखाई देंगे, यहाँ से आप जो भी वॉलपेपर सेट करना चाहते हैं उसे चुनें।
Step-3. इसके बाद Apply पर क्लिक करें और अपनी जरुरत के हिसाब से Home Screen, Lock Screen तथा Home & Lock Screen के ऑप्शन पर क्लिक करके सेट कर लें।
दोस्तों इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में वॉलपेपर को सेट कर सकते हैं, लेकिन यदि आप अपने मोबाइल की स्क्रीन पर खुद का फोटो लगाना चाहते हैं तो हमारे तीसरे तरीके को फॉलो करें।
3. Mobile Screen पर खुद का Photo कैसे Set करें
दोस्तों मोबाइल की स्क्रीन पर खुद का फोटो लगाने के लिए हम अपने मोबाइल की गैलरी का इस्तेमाल करने वाले हैं जो की सबसे आसान तरीका होने वाला हैं। तो चलिए मोबाइल की स्क्रीन पर खुद का या गैलरी से फोटो कैसे लगाएं इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Gallery Open कर लें।
Step-2. इसके बाद उस Photo को ओपन करें जिसे आप अपने मोबाइल में वॉलपेपर के रूप में सेट करना चाहते हैं।
Step-3. अब Photo के निचे या ऊपर 3 dot (Menu) आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और Set as Wallpaper के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4. अब आपके मोबाइल में Wallpaper का Preview दिखाई देगा, यहाँ पर Apply पर क्लिक करें।
Step-5. अप्लाई पर क्लिक करने के बाद Home Screen, Lock Screen और Home & Lock Screens में से अपने हिसाब से सलेक्ट करें और उस पर क्लिक करें।
दोस्तों इतना करते ही आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आपका फोटो सेट हो जायेगा, यदि आप Call Screen पर Photo कैसे लगाते हैं जानना चाहते हैं तो अगले तरीके को फॉलो करें।
Call Screen पर Photo कैसे लगाएं
Call Screen पर फोटो सेट करने के लिए आप अपने कॉन्टेक्ट्स लिस्ट में प्रत्येक व्यक्ति के नंबर पर उसका फोटो सेट कर सकते हैं। जिससे जब भी उनका फ़ोन आएगा या आप उस नंबर पर कॉल करेंगे तो आपको उनका फोटो दिखाई देगा। तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Gallery ओपन करें।
- इसके बाद उस व्यक्ति का फोटो ओपन कर लें जिसे आप नंबर पर सेट करना चाहते हैं।
- अब फोटो के निचे या ऊपर 3 dot (Menu) का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद Set as Contact Avatar के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल की Contact List ओपन हो जाएगी, यहाँ से उस नंबर को सलेक्ट करें जिस पर फोटो लगाना चाहते हैं।
- इसके बाद फोटो को क्रॉप करके Save Copy के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इतना करते ही सलेक्टेड कॉन्टैक्ट पर फोटो सेट हो जायेगा, अब जब भी उस व्यक्ति को आप कॉल करेंगे या कॉल आएगी तो आपके द्वारा सेट किया हुआ फोटो दिखाई देगा।
दोस्तों यदि आप इस तरीके से कॉल स्क्रीन पर फोटो सेट नहीं कर पा रहे हैं तो हमने Phone Number पर Photo कैसे सेट करें इस पर आर्टिकल लिख रखा हैं आप चाहे तो इसे पढ़ कर भी अपने मोबाइल में कॉल स्क्रीन पर फोटो सेट कर सकते हैं।
FAQs
क्या मैं अपने फोन की होम स्क्रीन पर फोटो लगा सकता हूं?
हाँ, आप अपने फ़ोन की होम स्क्रीन पर अपना मन पसंदीदा फोटो लगा सकते हैं, इसके बारे में हमने स्टेप बाय स्टेप विस्तार से बताया हैं।
होम स्क्रीन से फोटो कैसे हटाएँ?
यदि आप अपने मोबाइल की होमस्क्रीन से फोटो हटाना चाहते हैं तो इसके लिये आप जो भी वॉलपेपर अपने मोबाइल में सेट करना चाहते हैं सेट कर लें जिससे पुराना फोटो स्क्रीन से हट जायेगा।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Phone की Screen पर Photo कैसे लगाएं आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा, यहाँ पर हमने Home Screen, Lock Screen तथा Call Screen पर Photo कैसे लगाएं के बारे में विस्तार से बताया हैं, यदि आपको अब भी अपने मोबाइल में स्क्रीन पर फोटो लगाने में कोई प्रॉब्लम होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।
और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी अपने Mobile में Wallpaper कैसे लगाएं जान सके।