Phone Restart कैसे करें | Reboot Meaning in Hindi

नमस्कार दोस्तों अगर आप एक Android Mobile या Computer का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें आपने एक Reboot या Restart का ऑप्शन जरूर देखा होगा लेकिन क्या आपको पता हैं अपना Phone Restart कैसे करें या Phone Reboot या Restart करने से क्या होता हैं।

मुझे पता हैं आपको फ़ोन रिबूट करना तो आता होगा लेकिन इसके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं हैं इसीलिए आप इस पोस्ट पर आये हैं लेकिन अब आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि यहाँ पर आ गए हो मतलब आपको सबकुछ विस्तार से जानने को मिलेगा।

कभी-कभार हमारे मोबाइल में कुछ प्रॉब्लम होने लग जाती हैं और कई बार प्रॉब्लम्स फ़ोन को Reboot करने से सही हो जाती हैं ऐसे में आप समझ सकते हैं की यह हमारे लिए कितना उपयोगी फीचर हैं। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Reboot का मतलब क्या होता हैं। Reboot Meaning in Hindi

दोस्तों सबसे पहले हम अपने मोबाइल या कंप्यूटर में मिलने वाले Reboot या Restart का मतलब क्या होता हैं इसके बारे में जान लेते हैं। किसी भी Device को Hardware की मदद से बंद करना और फिर से चालू करना ही Reboot कहलाता हैं।

अपने Device को समय-समय पर Reboot करना बहुत ही जरुरी हैं। जब भी हमारे डिवाइस में कोई नया Update आता हैं तो उसे Install करने के बाद एक बार Device को Reboot/Restart करना Compulsory होता हैं। जिससे नए Update के Features को Changes के जरिए जोड़ा जा सके।

लेकिन दोस्तों कुछ लोग Manually Device को Switch Off करके फिर से उसके Switch On करने को भी Reboot कहते हैं तो यह बिलकुल ही गलत बात हैं। सिस्टम में दिए Reboot या Restart के Button पर क्लिक करने से सिस्टम ऑटोमैटिक ही बंद होकर चालू होता हैं उसे ही Reboot कहते हैं।

दोस्तों कई लोग Reboot और Restart में क्या अंतर हैं यह सर्च करते हैं लेकिन मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ ये दोनों एक ही हैं सिर्फ इनका नाम अलग-अलग हैं। हमने पोस्ट में कुछ जगहों पर Reboot इस्तेमाल किया हैं तो कुछ जगह पर Restart तो आप इससे Confuse ना हो।

Phone Restart कैसे करें। Restart Meaning in Hindi

दोस्तों फ़ोन को रिबूट करना बहुत ही आसान हैं और शायद आपको पता भी होगा इसके बारे में लेकिन यदि आपको फ़ोन रिबूट करना नहीं आता हैं तो आप निचे बताये स्टेप को फॉलो करके कर सकते हैं।

Phone Reboot करने से क्या होता हैंPhone Restart कैसे करेंReboot Meaning in HindiReboot का मतलब क्या होता हैंRestart Meaning in Hindi
  1. सबसे पहले अपने मोबाइल Power Button पर LongPress करें।
  2. यदि लोंगप्रेस करने से Reboot/Restart ऑप्शन नहीं आता हैं तो Volume Up/ Volume Down Button को Power Button के साथ LongPress करें।
  3. जिससे आपके सामने Reboot/Restart का ऑप्शन दिखने लग जायेगा।
  4. अब इस पर क्लिक करें और फिर Tap to Restart का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  5. जिससे आपका फ़ोन Restart हो जायेगा।

तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने मोबाइल को Restart कर सकते हैं, लेकिन कई सारे लोगों के दिमाग में यह सवाल रहता हैं की Phone को Reboot या Restart करने से क्या होता हैं तो चलिए अब इसके बारे में भी जान लेते हैं।

Note:- दोस्तों यदि आपके पास One Plus या कोई दूसरा Phone हैं तो उसमें Phone को Restart करने के लिए Power Button और Volume Up Button को एक साथ दबाएं। इसके बाद आपकी Screen पर एक Button दिखाई देगा उस पर Press करें और उसे ऊपर की तरफ Drag करें। जिससे आपका मोबाइल रीस्टार्ट हो जायेगा।

Phone Reboot करने से क्या होता हैं

दोस्तों अपने डिवाइस को Reboot करने के कई सारे फायदे हैं तो चलिए यहाँ हम कुछ निम्नलिखित फायदों के बारे में जान लेते हैं।

  1. Reboot करने से Phone Refresh हो जाता हैं जिससे इसकी Speed बढ़ती हैं।
  2. Phone के Background में चल रहें Apps बंद हो जाते हैं जिससे Battery और Data की बचत होती हैं।
  3. Cached और Junk File Clear हो जाती हैं जिससे Phone Fast होता हैं।
  4. Reboot करने से फ़ोन के Process पर Load कम हो जाता हैं।
  5. Phone के Background से App बंद हो जाते हैं जिससे Ram खाली हो जाती हैं और आपके मोबाइल की Speed बढ़ जाती हैं।
  6. अधिकतर फ़ोन के Hardware में Error आ जाने पर Restart करने पर सही हो जाता हैं।
  7. यदि आपका मोबाइल हैंग हो रहा हैं तो उसे एक बार Restart कर लें जिससे इसकी Speed बढ़ जाएगी।

दोस्तों यदि इसे सिंपल भाषा में समझे तो Reboot करने से आपके सिस्टम के Background में चल रहें Apps या Software बंद हो जाते हैं और आपके सिस्टम की RAM भी खाली हो जाती हैं। जिससे आपका सिस्टम पहले से काफी तेज चलने लग जाता हैं।

Reboot और Reset में क्या अंतर हैं

दोस्तों Reboot और Restart तो एक ही होता हैं लेकिन Reboot और Reset बिलकुल ही अलग-अलग हैं। जिसके बारे में आप निचे समझ सकते हैं।

Reboot:- दोस्तों मोबाइल को Reboot करने पर मोबाइल बंद होता हैं उसके बाद फिर से ऑटोमैटिक चालू हो जाता हैं। और आपके मोबाइल का कोई भी Data या App Delete नहीं होता हैं।

Reset:- लेकिन Reset में बिलकुल ही विपरीत हैं, जब भी आप अपने मोबाइल को Factory Reset करते हैं तो इससे आपके मोबाइल का सारा डाटा डिलीट हो जाता हैं। मोबाइल को अधितर Reset कोई Bug आ जानें या Mobile ज्यादा hang हो रहा हैं तो किया जाता हैं।

लेकिन दोस्तों यदि आप अपने मोबाइल को Reset करते हैं तो पहले अपने Important Data का Backup जरूर ले लें और यदि आपको फ़ोन Reset कैसे करें इसके बारे में जानकारी नहीं हैं तो हमने इस पर आर्टिकल लिख रखा हैं, लिंक पर क्लिक करके हमारे आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

FAQs

क्या Reboot करने से Phone से Data Delete होगा?

नहीं, यदि आप अपने फ़ोन को Reboot यानि Restart करते हैं तो इससे आपको Data Delete नहीं होता हैं।

रिबूट का हिंदी में मतलब क्या है?

रिबूट का हिंदी में मतलब डिवाइस के चालू होने की स्तिथि में उसे Hardware में मदद से बंद करके चालू करना ही Reboot कहलाता हैं।

अपने मोबाइल को रिबूट कैसे करें?

यदि आप अपने Mobile को Reboot करना चाहते हैं तो इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Power Button को Long Press करें।
2. इसके बाद आपको Reboot/Restart का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
3. अब Tap to Reboot के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपका मोबाइल Reboot होने लग जायेगा।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब आपको अपना Phone Restart कैसे करें के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी, यदि आपके मन में अभी भी इससे जुड़ा कोई सवाल हैं तो हमें Comment करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके।

और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी अपने फ़ोन को बहुत ही आसानी से Reboot यानि Restart कर सके।

Read More Articles:-
Mobile को Fast Charge कैसे करें
Mobile में FingerPrint Lock कैसे लगाएं
भारत की Mobile कम्पनियाँ कौन-कौन सी हैं
Mobile में Call Recording कैसे करें
अपने मोबाइल में Conference Call कैसे करें
Mobile का Internal Storage कैसे खाली करें
Mobile का Pattern Lock कैसे तोड़ें
मोबाइल फ़ोन के फायदे और नुकसान जानें
चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें ऑनलाइन तरीके से
मोबाइल का IMEI Number कैसे पता करें
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment