दोस्तों आज के समय में मोबाइल सभी की जरुरत बन गया हैं और इसमें समय के साथ कई सारे ऐसे फीचर मिल जाते हैं जो हमारे कामों को काफी आसान कर देते हैं। जैसे आज से कुछ सालों पहले हमें अपने मोबाइल में सिर्फ Audio Calling का फीचर देखने को मिलता था।
जिसकी मदद से हम देश-विदेश में किसी से भी बात कर सकते हैं, लेकिन आज के समय में हम अपने फ़ोन के माध्यम से किसी के भी साथ Video Calling पर बात कर सकते हैं जिसमें सामने वाले व्यक्ति को Live देख सकते हैं लेकिन कुछ लोगों को अपने मोबाइल से Video Call कैसे करें।
इसके बारे में जानकारी नहीं होती हैं जिसकी वजह से लोग इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं लेकिन आज की पोस्ट में हम आपको अपने मोबाइल और Computer, Laptop से Video Calling कैसे करते हैं इसके साथ ही Best Video Calling करने Wala Apps के बारे में बताने वाला हूँ। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
विषयसूची
Video Calling क्या होती हैं
Video Calling भी नार्मल Phone Call की तरह ही होती हैं लेकिंन इसमें Phone करने वाला और रिसीवर दोनों एक दूसरे को Live देखते हुए बात कर सकते हैं। Video कॉल करने के लिए आपके मोबाइल या Computer में अच्छे इंटरनेट कनेक्शन और कैमरा की जरुरत पड़ती हैं।
जिससे अच्छी क्वालिटी के साथ एक दूसरे को देख सकते हैं और Video Calling करने के लिए आज के समय में हमने कई सारे Apps तथा Software मिल जाते हैं जिनके बारे में हम पोस्ट में आगे विस्तार से जानने वाले हैं।
Video Call करने के लिए जरुरी चीजें
वीडियो कॉल भले ही हम किसी भी डिवाइस से करें लेकिन उससे वीडियो कॉल करने के लिए हमें कुछ चीजों की Requirement होती हैं जिनके बारे में हमने निचे बताया हुआ हैं। यह चीजें आपके और आप जिसे कॉल कर रहे हैं उसके दोनों के पास हैं तो आप बहुत ही आसानी से वीडियो कालिंग कर पाओगे।
- Mobile/ Computer/ Laptop (With Camera)
- Internet Connection
- Video Calling Apps
दोस्तों उपरोक्त चीजें आपके पास हैं तो आप बहुत ही आसानी से वीडियो कालिंग कर पाओगे तो चलिए अब हम वीडियो कालिंग करना सिख लेते हैं।
Video Call कैसे करें
Video Call करने के लिए सभी के पास अलग-अलग डिवाइस होते हैं जैसे कुछ लोग अपने मोबाइल से वीडियो कॉल करना चाहते हैं तो कुछ अपने कंप्यूटर, लैपटॉप से वीडियो कालिंग करना चाहते हैं, इसलिए हम यहाँ पर आपको सभी डिवाइस से वीडियो कालिंग करने का तरीका बताने वाला हूँ। सबसे पहले हम अपने मोबाइल से Video Calling करना सिख लेते हैं।
Mobile से Video Calling कैसे करते हैं
Mobile में हमें किसी को भी Video Call करने के कई सारे अलग-अलग तरीके मिल जाते हैं, जिनमें पहले तरीके में आपको किसी भी Apps की जरुरत नहीं हैं इसके बाद बाकि के तरीको में हम Video Calling करने वाला Apps की मदद से वीडियो कालिंग करेंगे तो चलिए एक-एक करके सभी तरीको से वीडियो कालिंग करना सिख लेते हैं।
1. Mobile में Video Calling कैसे करें (बिना किसी App से)
यदि आपके पास स्मार्टफोन हैं तो उसमें नार्मल कॉलिंग के साथ ही Video Calling का ऑप्शन भी मिलता हैं। जिसकी मदद से आप बिना किसी ऍप की मदद से वीडियो कॉल कर सकते हैं। कुछ SmartPhone में डायरेक्ट वीडियो कालिंग का ऑप्शन होता हैं तो
कुछ में पहले ऑडियो Call करना पड़ता हैं और उसे Receive करने के बाद आप उसे Video Call कर सकते हैं। यदि आपके मोबाइल में पहले से वीडियो कॉल करने का ऑप्शन हैं तो Dialpad में जाकर चेक कर लें और नहीं हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करके वीडियो कॉल कर सकते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में DialPad को ओपन करें और उस व्यक्ति के साथ आप Video Call पर बात करना चाहते हैं उसे Normal Call करें।
Step-2. इसके बाद जब वह व्यक्ति Call को Receive कर लेगा तो आपके मोबाइल में Video Call का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Step-3. इतना करते ही उस व्यक्ति के मोबाइल में वीडियो कॉल चली जाएगी और उसके Receive करते ही आप उसके साथ Video Call पर बात कर पाओगे।
Note:- यदि आप डायरेक्ट वीडियो कॉल करना चाहते हैं तो सबसे पहले Contacts App को ओपन करें इसके बाद जिस भी व्यक्ति को कॉल करना चाहते हैं उसके नाम पर क्लिक करें। अब यहाँ पर आपको Video Call का ऑप्शन मिल जायेगा जहाँ से डायरेक्ट वीडियो कॉल कर सकते हैं।
दोस्तों बिना किसी ऍप की मदद से Video Call कैसे होती हैं तो उसके लिए यह तरीका बेस्ट हैं लेकिन इस तरीके में आप जिस Sim Card का इस्तेमाल कर रहे हैं अगले व्यक्ति के पास भी वही सिम कार्ड होना चाहिए वरना कॉल कनेक्ट नहीं हो पायगे। तो चलिए अब हम व्हाट्सप्प से वीडियो कॉल करना सिख लेते हैं।
2. Whatsapp से Video Call कैसे करें
दोस्तों मोबाइल में हम बिना किसी ऍप की मदद से वीडियो कॉल कर सकते हैं लेकिन इस फीचर का बहुत ही कम लोग इस्तेमाल करते हैं। लेकिन Whatsapp Video Calling आज के समय में वीडियो कॉल करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका हैं। तो चलिए व्हाट्सप्प से वीडियो कॉल करने का तरीका विस्तार से जान लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Data On करें और Whatsapp App को ओपन करें।
Step-2. अब आप जिस भी व्यक्ति को Video Call करना चाहते हैं उसकी Chat को Open करें।
Step-3. चैट ओपन करने के बाद सबसे ऊपर Audio Call तथा Video Call के आइकॉन दिखाई देंगे, यहाँ पर Video Call के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक POP-UP दिखाई देगा जिसमें Start Video Call लिखा दिखाई देगा यहाँ पर Call के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Note:- यदि आप पहली बार Whatsapp से Video Call कर रहे हैं तो Video Call के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे Camera तथा Microphone का Access मांगेगा इसे Allow कर दें।
इतना करते ही आपकी Video Call लगने लग जाएगी और सामने वाले व्यक्ति के Call Receive करने के बाद आप उनके साथ आसानी से वीडियो कॉल पर बात कर पाओगे।
इसके साथ ही Whatsapp पर आपको Group Video Call करने का ऑप्शन मिलता हैं जिससे आप अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में बात कर सकते हैं। आप चाहे तो हमारी Whatsapp Group Video Call कैसे करें पोस्ट को पढ़ कर इसके बारे में विस्तार से जान सकते हैं।
3. Facebook Messanger से Video Call कैसे किया जाता हैं
तीसरे तरीके में वीडियो कॉल करने के लिए हम Facebook का इस्तेमाल करने वाले हैं। क्योंकि हम वीडियो कॉल करने के लिए उन्हीं ऍप्स का इस्तेमाल करने वाले हैं जिनका इस्तेमाल अधिकतर लोग पहले से करते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook को ओपन करके अपने अकाउंट में SignIn कर लें। इसके बाद Top Right Corner में दिखाए Messanger के आइकॉन पर क्लिक करें।
Step-2. अब यहाँ से आप जिसको वीडियो कॉल करना चाहते हैं उसकी चैट को ओपन कर लें।
Step-3. चैट ओपन करने के बाद आपको ऊपर Video Call का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step-4. इसके बाद फेसबुक आपसे Camera तथा Microphone का Access मांगेगा उन्हें Allow कर दें।
इतना करते ही आपकी Video Call लगने लग जाएगी और उस व्यक्ति के Call Receive करते हैं आप बहुत ही आसानी से उसके साथ वीडियो कॉल कर पाओगे। और आप चाहे तो Messanger App Install करके उसमें अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करके भी वीडियो कॉल कर सकते हैं।
4. Instagram से Video Calling कैसे किया जाता हैं
Instagram का तो आज के समय में शायद ही कोई ऐसा SmartPhone User हो जो इस्तेमाल ना करता हो। यदि आप भी इसका इतेमाल करते हैं तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ आप यहाँ से वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। तो चलिए Instagram से Video Call करना सिख लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Instagram को ओपन करें और टॉप Right Corner में SMS App का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step-2. अब यहाँ पर उस व्यक्ति की चैट को ओपन करें जिसे आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं, यदि आपने उस व्यक्ति को Instagram पर Follow नहीं कर रखा हैं तो सबसे पहले उसे Follow कर लें और उसे कुछ भी मैसेज भेजें जिससे उसका नाम Chat में दिखने लग जायेगा।
Step-3. अब आपको Right Corner में सबसे ऊपर Camera (Video Call) का आइकॉन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें जिससे आपकी कॉल लगनी शुरू हो जाएगी।
तो दोस्तों इस तरीके से आप इंस्टाग्राम से वीडियो कॉल कर सकते हैं और उस व्यक्ति के कॉल रिसीव करते ही आप उसके साथ वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।
Best Video Call करने वाला Apps
दोस्तों वैसे तो हमने ऊपर आपको जो तरीके बताये हैं वह सबसे बेहतरीन हैं लेकिन कुछ लोगों को यह ऍप पसंद नहीं आते हैं जिससे उनको वीडियो कॉल करने के लिए अलग से ऍप की जरुरत होती हैं इसलिए हम यहाँ पर कुछ बेहतरीन वीडियो कालिंग करने वाले ऍप्स के बारे में बताने वाले हैं। आप चाहे तो वीडियो कॉल करने के लिए इनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Telegram
- imo- Internetional Calls & Chat
- Google Meet
- Video Call
- Viber – Safe Chats And Calls
दोस्तों आप चाहे तो इन Apps का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल में Video Calling कर सकते हैं। लेकिन यदि आप अपने PC का इस्तेमाल करके वीडियो कॉल करना चाहते हैं निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
Computer या Laptop से Video Call कैसे करें
दोस्तों मोबाइल यूजर के लिए तो हमने आपको ऊपर कई सारे ऍप्स बताये हैं लेकिन कुछ लोग अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से Video कालिंग करना चाहते हैं और इसके बारे में जानना चाहते हैं, इसलिए हम Laptop में Video Calling कैसे करें इसके बारे में भी जान लेते हैं।
दोस्तों PC में वीडियो Calling करने के लिए कई सारे Software मिल जाते हैं लेकिन आप चाहे तो व्हाट्सप्प की मदद से भी यहाँ से वीडियो कालिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ Whatsapp को अपने सिस्टम में इनस्टॉल करके निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले अपने Computer या Laptop में किसी भी Browser में जाएँ और Whatsapp.com पर विजिट करें, आप चाहे तो डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Step-2. इसके बाद अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Whatsapp को Download करके Install कर लें।
Step-3. Install करने के बाद Whatsapp को अपने सिस्टम में ओपन करें, अब यहाँ पर एक QR Code दिखाई देगा इसे अपने मोबाइल में Whatsapp ओपन करके Linked Device वाले ऑप्शन पर क्लिक करें Scan कर लें। जिससे आपके मोबाइल का Whatsapp यहाँ पर ओपन हो जायेगा।
Step-4. अब आप जिस भी व्यक्ति को Video Call करना चाहते हैं उसकी Chat को ओपन कर लें, इसके बाद आपको Right Corner में सबसे ऊपर Video Call का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step-5. वीडियो कॉल के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यह आपसे Camera और Microphone की Access मांगेगा इसे Allow कर दें।
दोस्तों इतना करते ही आपकी वीडियो कॉल लगनी शुरू हो जाएगी और अगले व्यक्ति के कॉल रिसीव करने के बाद आप बहुत ही आसानी से उसके साथ वीडियो कॉल पर बात कर पाओगे।
Note:– यदि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Whatsapp किसी भी Browser में Web.Whatsapp.com की मदद से चलाते हैं तो वहां पर Video Call नहीं कर पाओगे। वीडियो कॉल करने के लिए आपको अपने सिस्टम में वीडियो कॉल इनस्टॉल करना जरुरी हैं।
Video Call पर बात करने वाले Software
दोस्तों जिस तरह से हमें अपने मोबाइल में Video Call करने के लिए कई सारे Apps मिलते हैं उसी तरह से हमें अपने Computer और Laptop में भी Video Calling करने वाला Apps मिल जाता हैं। जिनमें से कुछ ऍप्स के नाम हम यहाँ पर बताने वाले हैं।
- Zoom
- Skype
- IMO
- Wire
- Google Duo
उपरोक्त Apps की मदद से आप अपने pc में High Quality में वीडियो calling कर सकते हैं। चलिए दोस्तों अब हम वीडियो से संबधित अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब जान लेते हैं।
FAQs
बिना व्हाट्सएप के वीडियो कॉल कैसे करें?
बिना व्हाट्सप्प के वीडियो कॉल करने के लिए आपके पास वीडियो कॉल करने वाला ऍप जैसे- Facebook, Instagram, Telegram, Imo आदि होना चाहिए। आप इनकी मदद से बिना व्हाट्सप्प के भी वीडियो कॉल कर सकते हैं।
स्मार्ट फोन से वीडियो कॉल कैसे करें?
स्मार्टफोन से Video Call करने के लिए हम Whatsapp, Facebook, Instagram तथा Telegram का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Audio Call से Video Call कैसे करें?
यदि आप Audio Call से Video Call करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने नंबर से किसी भी व्यक्ति को फ़ोन करें जब वह व्यक्ति कॉल रिसीव कर लेगा उसके बाद आपके सामने Video Call का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। जिससे आपकी वीडियो कॉल लग जाएगी।
गूगल से वीडियो कॉल कैसे करें?
गूगल से वीडियो कॉल करने के लिए आप Google Duo App का इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल डुओ वीडियो कॉलिंग के लिए एक बेहतरीन ऍप हैं।
ऑनलाइन वीडियो कॉल कैसे करें?
यदि आप बिना किसी ऍप की मदद से ऑनलाइन वीडियो कॉल करना चाहते हैं तो Skype.com या Zoom.us की वेबसाइट पर विजिट करके वीडियो कॉल कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब तक आपको Video Call कैसे करें या Video Calling कैसे करते हैं के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा लेकिन फिर भी यदि आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर लैपटॉप से वीडियो कॉलिंग करने में कोई परेशानी होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।
और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वे भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर से बहुत ही आसानी से वीडियो कॉल कर सके।