मोबाइल से PhonePe KYC कैसे करें ऑनलाइन | 5 मिनट में

PhonePe वर्तमान में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा.ने वाला UPI App में से एक हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण हैं इसका Easy to Use Interface, जब लोगों को अपनी जरुरत के सारे ऑप्शन किसी App में आसानी से मिल जाते हैं तो लोग उसका इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। लेकिन PhonePe के सभी फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको फोनपे पर KYC करना पड़ेगा।

यदि PhonePe KYC कैसे करें के बारे में आपको जानकारी नहीं हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली हैं क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको PhonePe KYC क्या हैं और फोनपे में Kyc क्यों करें तथा फोनपे पर KYC करने के फायदों के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं।

जिससे आप इस UPI पर आधारित Application के सभी फीचर का अच्छे से इस्तेमाल कर सको, तो चलिए सबसे पहले हम PhonePe App क्या हैं इसके बारे में जान लेते हैं।

PhonePe App क्या हैं

फोनपे एक डिजिटल सेवा प्रदान करने वाली UPI पर आधारित कंपनी हैं, इसके माध्यम से हम एक Account से दूसरे Account में पैसों की लेन-देन कर सकते हैं, Mobile और DTH Recharge कर सकते हैं तथा Electricity Bill Pay, Insurance तथा Loan EMI Pay करने के अलावा और भी कई सारे काम कर सकते हैं।

फोनपे कंपनी की शुरुआत दिसंबर 2015 में समीर निगम, राहुल चारी और बर्ज़िन इंजीनियर द्वारा की गई, इसके बाद अगस्त 2016 के बाद फोनपे ने UPI का इस्तेमाल करके पैसो का लेन-देन करना शुरू कर दिया था। वर्तमान में फ़ोनपे एप्लीकेशन 11 भाषाओँ में उपलब्ध हैं।

दोस्तों अब तक आप फोनपे ऍप क्या हैं और इसके बारे में सामान्य जानकारी तो समझ गए होंगे, तो चलिए अब हम PhonePe KYC क्या होता हैं इसके बारे में जान लेते हैं।

PhonePe KYC क्या हैं

सबसे पहले हम KYC का मतलब जान लेते हैं, इसका पूरा नाम Know Your Customer होता हैं जिससे आप समझ सकते हैं की कोई भी वित्तीय कंपनी अपने कस्टमर के बारे में जानने के लिए उससे कुछ Govt, Approved Documents की मांग करती हैं जिससे वह अपने कस्टमर की पहचान सत्यापित कर सके।

RBI की Guidelines के अनुसार PhonePe में भी आपको KYC करने के लिए Documents जैसे- Pan Card, Driving Licence, Passport, Voter ID Card और Job Card में से किसी एक Documents को Upload करके अपनी पहचान सत्यापित करवानी अनिवार्य होती हैं।

और ऐसा करने से फोनपे के साथ वित्तीय फ्रॉड होने की सम्भावना बहुत कम हो जाती हैं। लेकिन अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की इससे हमें क्या फायदा हैं मतलब Customer को PhonePe पर KYC करवाना क्यों जरुरी हैं। तो चलिए अब हम इसके बारे में भी जान लेते हैं।

PhonePe KYC क्यों जरुरी हैं

PhonePe पर KYC करवाना बहुत ही महत्वपूर्ण क्योंकि यदि आप फोनपे पर kyc नहीं करवाते हैं तो इसके Wallet में पैसे Add नहीं कर सकते हैं मतलब फोनपे वॉलेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा Non KYC User के लिए Transaction में भी कुछ Limitations होती हैं।

जैसे अपने Wallet के पैसे अपने Bank Account में नहीं भेज सकते हैं, इसके साथ ही फोनपे से प्राप्त कुछ अच्छे ऑफर्स का लाभ नहीं ले सकते हैं। कुछ समय पहले आप बिना KYC के एक दिन में 5000 रुपये तक की ही लेन-देन कर सकते थें।

लेकिन वर्तमान में आप बिना फोनपे केवायसी के पैसो का लेन-देन तो कर सकते हैं, लेकिन फोनपे वॉलेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। जिससे अगर आपको कोई Cashback भी मिलता हैं तो उसका इस्तेमाल नहीं कर पाओगे तो चलिए अपने वॉलेट का पूर्ण रूप से इस्तेमाल करने के लिए फोनपे पर के वाय सी करना सिख लेते हैं।

PhonePe KYC कैसे करें

दोस्तों फोनपे पर आपको KYC करने के लिए पहले अलग तरीका मिलता था जिसमें आपको Profile के ऑप्शन में जाकर अपने Number और नाम के आगे दिखाए Arrow पर क्लिक करने के बाद Complete Kyc का ऑप्शन मिलता था जहाँ से आप अपना KYC Complete कर सकते थे।

लेकिन यदि आपने अपना PhonePe Update कर लिया हैं तो ऊपर दिखाया ऑप्शन आपको नहीं मिलेगा, आपको अपना KYC करने के लिए दूसरे तरीके का इस्तेमाल करना पड़ेगा। हम यहाँ पर आपको दोनों ही तरीके बताने वाले हैं आपको फोनपे अकाउंट में जो तरीका काम करें उसका इस्तेमाल करके अपना KYC कम्पलीट कर लें।

1. PhonePe KYC कैसे करें ऑनलाइन (पहला तरीका)

सबसे पहले हम पहले तरीके से फोनपे पर केवायसी करना सिख लेते हैं इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe App को ओपन कर लें।
  2. अब आपको Top Left Corner में Profile और Location दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आपको सबसे ऊपर आपका नाम और Mobile Number दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  4. अगले Step में आपको Complete KYC का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  5. अब आपके सामने PAN Card की Details Add करने का ऑप्शन मिल जायेगा, यहाँ पर अपनी Details डालें और Submit पर क्लिक करें।
  6. इतना करते ही आपका KYC Complete हो जायेगा।

Note:- यदि आप KYC करने के लिए PAN Card के अलावा किसी दूसरे Documents का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Complete KYC के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Pan Card के सामने वाले Change के ऑप्शन पर क्लिक करके दूसरा Documents सलेक्ट करके उसकी Details डालकर भी KYC कर सकते हैं।

2. PhonePe पर KYC कैसे करें (दूसरा तरीका)

दोस्तों यदि आपका PhonePe App Latest Version से Updated हैं तो आपको KYC करने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल करना पड़ेगा, तो चलिए इसे भी स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe App को ओपन कर लें।

Step-2. इसके बाद Left Corner में सबसे ऊपर दिखाए Profile के आइकॉन पर क्लिक करें।

PhonePe KYC कैसे करेंPhonePe KYC करने के क्या फायदें हैंPhonePe KYC क्यों जरुरी हैंक्या बिना KYC किये PhonePe का इस्तेमाल कर सकते हैंPhonePe App क्या हैं

Step-3. अब आपको PhonePe Wallet के सामने TOP-UP का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

PhonePe KYC कैसे करेंPhonePe KYC करने के क्या फायदें हैंPhonePe KYC क्यों जरुरी हैंक्या बिना KYC किये PhonePe का इस्तेमाल कर सकते हैंPhonePe App क्या हैं

Step-4. Top-Up पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉप-अप खुलेगा जिसमें Documents Type में Pan Card सलेक्ट रहेगा, यहाँ पर PAN Number और PAN Holder Name डालकर SUBMIT पर क्लिक करें।

PhonePe KYC कैसे करेंPhonePe KYC करने के क्या फायदें हैंPhonePe KYC क्यों जरुरी हैंक्या बिना KYC किये PhonePe का इस्तेमाल कर सकते हैंPhonePe App क्या हैं

Note:- आप चाहे तो Documets Type में Pan Card की जगह दूसरा डॉक्युमेंट्स सलेक्ट कर सकते हैं और उसकी Details डालकर भी KYC Complete कर सकते हैं।

Congratulations दोस्तों इतना करते ही आपके PhonePe का KYC Complete हो जायेगा और आप इससे मिलने वाले फायदों का लाभ उठा सकते हैं।

PhonePe KYC करने के क्या फायदें हैं

दोस्तों अब हम फोनपे KYC करने के क्या फायदे हैं या फोनपे पर केवायसी करने करने से क्या होता हैं इसके बारे में जान लेते हैं।

  1. फोनपे पर आप KYC करने के बाद पुरे साल भर में अनलिमिटेड Transaction कर सकते हैं।
  2. PhonePe पर एक दिन के एक लाख रुपये तक लेन-देन कर सकते हैं।
  3. आप अपने Wallet के पैसे बैंक में जमा कर सकते हैं और Wallet में पैसे Add कर सकते हैं।
  4. Recharge और Bill Pay करने के लिए Waller Balance का इस्तेमाल कर सकते हैं।

FAQs

क्या फोनपे के लिए केवाईसी की जरूरत है?

नहीं आपको PhonePe से लेन-देन तथा रिचार्ज और बिल जमा कराने के लिए केवाईसी की जरुरत नहीं हैं लेकिन यदि आप PhonePe Wallet का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो केवाईसी करना अनिवार्य हैं।

क्या बिना KYC किये PhonePe का इस्तेमाल कर सकते हैं?

हाँ आप बिना KYC के PhonePe का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसके कुछ फीचर ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल करने के लिए आपको KYC करवाना अनिवार्य हैं।

क्या मैं बिना बैंक अकाउंट के PhonePe का Use कर सकता हूँ?

हाँ आप बिना बैंक अकाउंट के भी PhonePe का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अपने Phonepe Wallet में दूसरे के बैंक से पैसे Add करने होंगे उसके बाद Recharge और Bill Pay कर सकते हैं। किसी के Account में पैसे भेजने के लिए आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड करना पड़ेगा क्योंकि यह UPI के आधार पर होगा।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की अपने मोबाइल से PhonePe KYC कैसे करें ऑनलाइन, यहाँ मैंने आपको इसके बारे में विस्तार से बताया हैं यदि फिर भी आपको KYC करने में कोई परेशानी हो तो हमें Comment करके जरूर बताएं।

और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जिससे वे भी KYC करके PhonePe Wallet का अच्छे से इस्तेमाल कर सके।

Read More Articles:-
PhonePe UPI PIN कैसे Change करें
PhonePe में Bank Account कैसे Add करें
PhonePe से Train Ticket कैसे Book करें
PhonePe Account Permanently Delete कैसे करें
PhonePe से Bank Account कैसे Delete करें
PhonePe से पैसे कैसे Transfer करें ऑनलाइन
PhonePe से Transaction History कैसे Delete करें
PhonePe से Mobile और DTH Recharge कैसे करें
Google Pay का UPI PIN कैसे Change करें
Google Pay में Bank Account कैसे Add करें
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment