डिजिटल ज़माने के दौर में आज कल लोग हर काम डिजिटल तरीके से करना पसंद करते हैं, ऐसे ही लोग बैंको की लम्बी-लम्बी लाइनो में लगने की जगह अपने फ़ोन से ही पैसो की लेन-देन करना चाहते हैं, लेकिन बहुत से लोग ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन करने के लिए फोनपे पर रजिस्टर तो कर लेते हैं लेकिन उन्हें PhonePe से पैसे कैसे भेजें के बारे में जानकारी नहीं होती हैं
जिससे वे जरुरत पड़ने पर अपने मोबाइल से पैसे नहीं भेज पाते हैं। हमें पता हैं आपने भी फोनपे पर रजिस्टर कर रखा हैं लेकिन PhonePe से पैसे भेजने का तरीका पता नहीं होने के कारण किसी को भी पैसे भेजने से डरते हैं की कहीं मेरे पैसे गलत जगह पर नहीं चले जाये।
लेकिन मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ PhonePe एक UPI पर आधारित ऍप हैं जो की बिलकुल ही सिक्योर हैं, आप बिना किसी संकोच के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और इस्तेमाल करने से पहले
अगर आप आज की इस पोस्ट को पूरी पढ़ लेते है तो आप फ़ोन पे से पैसे भेजने के सारे तरीको के बारे में सिख जायेंगे और बिना किसी की मदद लिए आप अपने फ़ोन से डिजिटल ट्रांसक्शन कर पायेंगे इसलिए पोस्ट में अंत तक बने रहें।
PhonePe से पैसे कैसे भेजें
PhoePe से पैसे भेजने से जुड़े सभी लोगों के अलग-अलग सवाल होते हैं, जैसे कई लोग PhonePe से मोबाइल नंबर पर पैसे कैसे भेजें, फोनपे से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे भेजें या फोनपे से यूपीआई आईडी पर पैसे कैसे भेजें तथा फोनपे पर QR Code से पैसे कैसे भेजें आदि।
लेकिन हम यहाँ पर इन सभी तरीको से पैसे भेजने सिखने वाले हैं, जिससे आप जरुरत होने पर किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से पैसे भेज पाए। तो चलिए मोबाइल नंबर से PhonePe से पैसे कैसे Transfer करें जान लेते हैं।
1. PhonePe से मोबाइल नंबर पर पैसे कैसे भेजें
फोनपे से मोबाइल नंबर पर पैसे भेजने का तरीका जानने से पहले मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा, आप जिस भी नंबर पर पैसे भेजना चाहते हैं उस नंबर पर भी PhonePe Registerd होना जरुरी हैं। और
वह नंबर उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट से लिंक होना भी जरुरी हैं। अगर आप जिस नंबर पर पैसे भेजना चाहते हैं वह व्यक्ति पहले से फोनपे पर ट्रांज़ैक्शन करता हैं तो आपको कुछ भी सोचने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि फोनपे से कोई भी व्यक्ति लेन-देन तभी कर सकता हैं जब उसकी फोनपे के लिए सारी Requirement पूरी हो।
जैसे मोबाइल नंबर बैंक के साथ लिंक होना, UPI ID होना आदि लेकिन वह व्यक्ति पहले से फोनपे पर लेन-देन करता हैं तो आप सिर्फ निचे बताये स्टेप को फॉलो करके उसके नंबर पर पैसे भेज सकते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe App को ओपन कर लें।
Step-2. अब आपको PhonePe की Home Screen पर दिखाए Transfer Money के सेक्शन में To Mobile Number का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Step-3. अब आपके सामने Enter a Mobile number or name का बॉक्स दिखाई देगा यहाँ पर क्लिक करके उस मोबाइल नंबर को डालें जिस पर आप पैसे भेजना चाहते हैं, अगर वह व्यक्ति आपकी Contact List में Add हैं तो निचे दिखाए + के आइकॉन पर क्लिक करके उसका नंबर चुनें।

Step-4. नंबर डालते ही आपके सामने उस व्यक्ति का Banking Name दिखने लग जायेगा, उसके नाम के ऊपर क्लिक करें।

Step-5. नाम पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे निचे Enter amout or say something लिखा दिखाई देगा, यहाँ पर आप कितना पैसा भेजना चाहते हैं वो डालें और इसके सामने दिखाए Pay के बटन पर क्लिक करें। इस बॉक्स में आप चाहे तो पैसे की जगह मैसेज टाइप करके भी भेज सकते हैं।

Step-6. इसके बाद अपना UPI PIN डालकर राइट के निशान पर क्लिक करें, इतना करते ही पैसे उस व्यक्ति के अकाउंट में सफलता पूर्वक चले जायेंगे।
तो दोस्तों कितना आसान हैं फोनपे से किसी के भी नंबर पर पैसा भेजना। लेकिन इसके लिए शर्त यही हैं की आप जिसे पैसे भेज रहे हो उसके नंबर पहले से फोनपे पर रजिस्टर्ड हो।
2. PhonePe से Bank Account में पैसे कैसे भेजें
दोस्तों कई बार हमें किसी को पैसे भेजने होते हैं लेकिन जिसे पैसे भेजने होते हैं वो व्यक्ति किसी भी डिजिटल पेमेंट ऍप का इस्तेमाल नहीं करता हो तो हमें पैसे डायरेक्ट उसके बैंक अकाउंट में भेजने पड़ते हैं और फोनपे पर हमें इसकी सुविधा भी मिल जाती हैं तो चलिए PhonePe से किसी के Account में पैसे कैसे भेजें जान लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe App को ओपन करें और Transfer Money के सेक्शन में दिखाए To Bank/UPI ID के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-2. अब आपको राइट साइड में सबसे निचे एक + का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और Beneficiary का बैंक चुनें। मतलब उस बैंक को चुनें जिसमे उस व्यक्ति का अकाउंट हैं।

Step-3. अब Beneficiary का Account Number और IFSC Code डालकर Next करें, इसके बाद आप चाहे तो Beneficiary का Nickname डाल सकते हैं, इसके बाद Proceed to Pay के बटन पर क्लिक करें।

Step-4. अब Beneficiary का बैंक अकाउंट आपके फोनपे अकाउंट में ऐड हो चूका हैं, अब आपके सामने Payment विंडो खुलेगी, यहाँ पर Enter Amount वाले बॉक्स में कितने पैसे भेजना चाहते हैं वो डालें और Pay के बटन पर क्लिक करें। और अपना UPI PIN डालकर पेमेंट कम्पलीट कर दें।
तो दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा की PhonePe से बैंक में पैसे कैसे Transfer करें और कितना आसान हैं किसी को भी पैसे भेजना।
3. PhonePe पर UPI ID से पैसे कैसे भेजें
दोस्तों अब हम अपने PhonePe पर UPI ID से पैसे कैसे Transfer कर सकते हैं उसके बारे में जानने वाले हैं। जब आप PhonePe पर Registerd कर लेते हैं और अपना Bank Account Add कर लेते हैं तो
यहाँ पर आपकी UPI ID भी बनती हैं। आप चाहे तो उससे भी पैसो की लेन-देन कर सकते हैं। तो चलिए हम किसी की भी UPI ID पर पैसे कैसे भेज सकते हैं जान लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe App को ओपन करें और Transfer Money के सेक्शन में To Bank/UPI ID के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-2. इसके बाद UPI ID पर क्लिक करके सबसे निचे दिखाए + के आइकॉन पर क्लिक करें।

Step-3. अब आपको Beneficiary UPI ID का ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ पर उस व्यक्ति की यूपीआई आईडी डालें और उसे Verify करके Save कर लें।

Step-4. इसके बाद आपको Enter Amout का बॉक्स दिखाई देगा, यहाँ पर आप जितना पैसा भेजना चाहते हैं वो डालें और Send पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपना UPI PIN डालकर राइट के निशान पर क्लिक करें।

इतना करते ही आपके पैसे सफलतापूर्वक उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट में चले जायेंगे। फोनपे से पैसे भेजने के लिए यह भी बहुत ही अच्छा तरीका हैं।
4. PhonePe से Self Account में पैसे कैसे भेजें
दोस्तों अगर आपने अपने PhonePe पर दो बैंक अकाउंट लिंक कर रखें हैं और एक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेजना चाहते हैं, लेकिन आपको अपने फोनपे पर एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे भेजें के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Phonepe App को ओपन कर लें और Transfer Money के सेक्शन में To Self Account के ऑप्शन को चुनें।
Step-2. इसके बाद अपने उस Account को चुनें जिसमें आप पैसे भेजना चाहते हैं।
Step-3. अब Enter Amount में जितना पैसा भेजना चाहते हैं वो डालें और Send पर क्लिक करें। इसके बाद अपना UPI PIN डाल दें।
तो दोस्तों इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से फोनपे के माध्यम से अपने एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं।
5. Phonepe पर QR Code Scan करके पैसे कैसे भेजें
फोनपे पर पैसे भेजने का यह आसान और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका हैं। आज के समय में हमें बाजार में हर शॉप पर QR Code लगे हुए मिल जाते हैं। इन QR Code में उस शॉप ओनर की अकाउंट डिटेल होती हैं
जिससे कोई भी अगर उस qr कोड को स्कैन करके पेमेंट करेगा तो पैसा उस शॉप ओनर के अकाउंट में चला जायेगा। अगर आप भी QR को Scan करके पेमेंट करना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe App को ओपन करें और ऊपर दिखाए QR के आइकॉन पर क्लिक करें।

Step-2. अब आपके सामने QR Scanner ओपन हो जायेगा, अब मोबाइल के कैमरा को QR Code के सामने रखें जिससे स्कैनर सही से कोड को स्कैन कर लें। अगर आपके मोबाइल की गैलरी में फोटो सेव हैं तो आप वहां से भी डायरेक्ट यहाँ पर ले सकते हैं।

Step-3. अब Enter Amount के बॉक्स में जितने पैसे भेजना चाहते हैं वो डालें और Proceed to Pay के बटन पर क्लिक करें। और अपना UPI PIN डाल दें। जिससे सफलतापूर्वक पेमेंट ट्रांसफर हो जायेगा।
तो दोस्तों इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से फोनपे पर क्यूआर कोड को स्कैन करके किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं और अगर आप अपना क्यूआर कोड किसी के साथ शेयर करना चाहते हैं तो PhonePe App में टॉप लेफ्ट
कॉर्नर से प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें इसके बाद QR Codes के ऑप्शन पर क्लिक करें जिससे आपका QR Code ओपन हो जायेगा, अब आप इसे यहाँ से Download और Share करें।
6. PhonePe से Google Pay पर पैसे कैसे भेजें
दोस्तों कई बार हमें PhonePe से पैसे भेजने होते हैं लेकिन जिसे पैसे भेजने होते हैं वह व्यक्ति फोनपे की बजाय Google pay का इस्तेमाल करता हैं तो हम डायरेक्ट उसके नंबर से फ़ोनपे से पैसे नहीं भेज सकते हैं। लेकिन आपको दो ऐसे तरीके मिल जाते हैं जिनसे आप फोनपे से गूगलपे पर पैसे भेज सकते हैं।
दोस्तों जब आप Phonepe या Google Pe किसी भी App पर Registerd करके अपना Bank Account लिंक कर लेते हैं तो आपको यहाँ पर एक UPI ID मिलती हैं। इस तरह हम Google Pay की UPI ID के माध्यम से Phonepe से पैसे भेज सकते हैं।
इसलिए आप जिसके भी Google Pay पर पैसे भेजना चाहते हैं उसे अपनी UPI ID भेजने के लिए कहे और अपने फोनपे में Transfer Money के सेक्शन में To Bank/UPI ID के ऑप्शन में जाकर उस यूपीआई आईडी को डालकर Verify करके उस पर पैसे भेज सकते हैं। और आप इसी तरीके से Google Pay से PhonePe पर भी पैसे भेज सकते हैं।
और दूसरे तरीके में आप Google Pay के QR Code को PhonePe से Scan करके पैसे भेज सकते हैं। इसके लिए अपने GooglePay पर QR Code को ओपन करें और PhonePe से QR Code को स्कैन करके उस पर पैसे भेज सकते हैं।
PhonePe से कितने पैसे भेज सकते हैं
फोनपे पर ट्रांज़ैक्शन लिमिट आपके बैंक पर निर्भर करती हैं, सभी बैंको की लिमिट अलग-अलग होती हैं। आमतौर पर फोनपे पर आप एक दिन में 1 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं। इनमे भी कई सारे बैंक एक साथ 1 लाख ट्रांफर करने की अनुमति देते हैं तो कई सारे बैंको में पर ट्रांज़ैक्शन 10,000, 20,000, या फिर 25,000 लिमिट होती हैं।
इसी तरह कई सारे बैंको की महीने की लिमिट 30 लाख तक ट्रांसफर करने की भी होती हैं। इसके साथ ही PhonePe पर आप एक दिन में 20 ट्रांज़ैक्शन कर सकते हैं। और 2000 रुपये तक किसी से Request कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की PhonePe से पैसे कैसे भेजें फोनपे से मनी ट्रांसफर कैसे करें और अब आप फ़ोनपे से पैसे भेजने के सारे तरीके भी जान गए हैं और किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके फोनपे पर किसी को भी बहुत ही आसानी से पैसे भेज पाओगे।
लेकिन फिर भी अगर आपको फोनपे से किसी को पैसे भेजने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी PhonePe से पैसे कैसे Transfer करें जान सके।
Read More:-