PhonePe से Train Ticket कैसे Book करें 2024। Easy तरीके से

नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम ऑनलाइन PhonePe से Train Ticket कैसे Book करें के बारे में जानने वाले हैं, आज की इस दौड़ भाग भरी लाइफ में किसी को भी इतना टाइम नहीं हैं की वो Railway के Ticket Counter पर लम्बी-लम्बी लाइनो में लगे और अपना टिकट बुक करें।

जबकि आज के समय में इंटरनेट ने हम सब का जीवन काफी आसान कर दिया हैं हमें कई सारी सुविधा ऑनलाइन फ्री में मिल जाती हैं। ऐसे ही हम अपने मोबाइल से ऑनलाइन ट्रैन, फ्लाइट और होटल आदि का टिकट भी बुक कर सकते हैं।

और हमें ट्रैन टिकट बुकिंग करने के लिए कई सारे ऍप्स और वेबसाइट मिल जाती हैं जैसे, Paytm, Google Pay और Irctc.co.in वेबसाइट आदि। लेकिन किसी भी थर्ड पार्टी ऍप या वेबसाइट से टिकट बुक करने से पहले आपके पास IRCTC ID होना जरुरी हैं।

बिना IRCTC ID के हम किसी भी ऍप या वेबसाइट से ट्रैन टिकट बुक नहीं कर सकते हैं। लेकिन कई लोगों के पास IRCTC की ID होने के बावजूद भी उन्हें IRCTC App और Website से टिकट बुक करने में मुश्किल होती हैं इसलिए वे PhonePe से अपना Train Ticket Book करना चाहते हैं।

अगर आप भी PhonePe से Online Train Ticket Book करने का तरीका जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही हैं इसे पूरी अंत तक जरूर पढ़े। लेकिन इससे पहले ट्रैन टिकट बुक करने के लिए आपके पास किन-किन चीजों का होना आवयश्यक हैं उसके बारे में जान लेते हैं।

PhonePe से Train Ticket Book करने से पहले जरुरी जानकारी

दोस्तों अगर आप अपने Phonepe Account से Train टिकट बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण जानकारी होना जरुरी हैं। जिसके बारे में निम्न बिन्दुओ के माध्यम से बताया गया हैं

  1. आपके पास मोबाइल/लैपटॉप और अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी हैं।
  2. आपके पास IRCTC ID और अपने IRCTC Account का Password होना जरुरी हैं।
  3. अगर आपको याद नहीं हैं तो आप इन्हें Forgot कर सकते हैं।
  4. आपके पास आधार कार्ड होना जरुरी हैं (Passenger Detail Add करने के लिए)
  5. मोबाइल नंबर और Email भी होना चाहिए, जिस पर आपके टिकट की इनफार्मेशन प्राप्त होगी।
  6. और सबसे अंत में आपके PhonePe Wallet में पैसा या PhonePe से बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए जिससे टिकट बुकिंग के लिए पेमेंट कर सके।

अगर आपके पास उपरोक्त सभी चीजें हैं तो आप बहुत ही आसानी से अपने फोनपे से ट्रैन का टिकट बुक कर पाओगे। तो चलिए अब हम टिकट बुक करना सिख लेते हैं।

PhonePe से Train Ticket कैसे Book करें

दोस्तों PhonePe से टिकट बुक करने का प्रोसेस थोड़ा बड़ा हैं लेकिन आपको स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते जाना हैं जिससे आप बहुत ही आसानी से अपना टिकट बुक कर पाओगे। तो चलिए अब हम How to Book Train Ticket from PhonePe in Hindi के बारे में स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Phonepe App को ओपन कर लें और अपने मोबाइल से Login कर लें। अगर आपने पहले से लॉगिन किया हुआ हैं तो भी टिकट बुक करने से पहले अपने ऍप को Update जरूर कर लें।

Step-2. इसके बाद Travel & Bookings के ऑप्शन में जाएँ और Trains के ऑप्शन ऑप्शन पर क्लिक करें।

रेलवे टिकट बुक करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करेंरेलवे टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदेंरेलवे टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदेंHow to Book Train Ticket from PhonePe in Hindi

Step-3. अब आपकी स्क्रीन पर Enter From और Enter To का ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ पर Enter From पर क्लिक करके उस स्टेशन का नाम चुनें जहाँ से आप यात्रा शुरू करने वाले हैं यानि अपने Boarding Station का नाम डालें।

रेलवे टिकट बुक करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करेंरेलवे टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदेंरेलवे टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदेंHow to Book Train Ticket from PhonePe in Hindi

इसके बाद Enter To के ऑप्शन में अपने Destination स्टेशन को चुनें, तथा निचे आपको Date Select करने का ऑप्शन मिलेगा यहाँ से अपनी यात्रा की Date चुन लें। यहाँ आप Today और Tomorrow भी चुन सकते हैं। इसके बाद SEARCH TRAINS के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके अलावा यहाँ पर आपको Opt for Free Cancellation & get full refund का एक ऑप्शन मिलेगा, अगर आप टिकट कैंसिल होने पर पूरा पैसा रिफंड चाहते हैं तो इस बॉक्स में टिक कर लें। लेकिन ध्यान रहें इसके लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा।

Step-4. अब पॉप-अप के रूप में Login to IRCTC with your PhonePe Account का ऑप्शन मिलेगा इसमें LOGIN INSTANTLY के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका नाम मांगेगा इसे डालकर Continue पर क्लिक करें।

रेलवे टिकट बुक करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करेंरेलवे टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदेंरेलवे टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदेंHow to Book Train Ticket from PhonePe in Hindi

Step-5. अब यहाँ पर आपकी चुनी गई दिनांक को Boarding Station से Destination के बिच में जितनी भी ट्रैन होगी वो दिखाई देगी और सभी Trains की Class और Quota दिखाई देंगे। और टिकट अवेलेबल होगा तो अवेलेबल और नहीं होगा तो Not Available लिखा दिखाई देगा।

रेलवे टिकट बुक करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करेंरेलवे टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदेंरेलवे टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदेंHow to Book Train Ticket from PhonePe in Hindi

यहाँ से आप जिस Class में यात्रा करना चाहते हैं उसे चुनें। जैसे- Second Class (2S), Sleeper Class (SL), AC Chair Class (CC) आदि।

Step-6. अब आपको Available Ticket और उसके सामने Book (Ticket Price) लिखा दिखाई देगा, जैसा की निचे इमेज में दिखाया गया हैं। यहाँ पर Book (टिकट प्राइस) लिखा है उस पर क्लिक करें।

रेलवे टिकट बुक करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करेंरेलवे टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदेंरेलवे टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदेंHow to Book Train Ticket from PhonePe in Hindi

Step-7. इसके बाद अपना IRCTC User ID डालकर Proceed के बटन पर क्लिक कर लें।

रेलवे टिकट बुक करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करेंरेलवे टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदेंरेलवे टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदेंHow to Book Train Ticket from PhonePe in Hindi

Step-8. अब अगली स्टेप में आपको Passenger Details के बॉक्स में पैसेंजर का Full Name, Age और अपनी Berth Preference सलेक्ट कर लें और Nationalitiy में India सलेक्ट करके Save पर क्लिक करें।

रेलवे टिकट बुक करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करेंरेलवे टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदेंरेलवे टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदेंHow to Book Train Ticket from PhonePe in Hindi

यदि आप और भी Passenger Add करना चाहते हैं तो Add Child पर क्लिक करके 5 साल से कम उम्र के बच्चो को ऐड कर सकते हैं और Add Adult पर क्लिक करके 5 साल से ज्यादा उम्र के Adult को Add कर सकते हैं।

Step-9. अब अपना Mobile Number और Email Id डालें इसके बाद अगर आप टिकट कैंसिल होने की स्तिथि में पूरा पैस रिफंड चाहते हैं तो Pay no charges when ticket is cancelled के ऑप्शन में टिक कर लें और अगर आप Travel Insurance लेना चाहते हैं तो Travel Insurance वाले बॉक्स में भी टिक कर लें।

रेलवे टिकट बुक करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करेंरेलवे टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदेंरेलवे टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदेंHow to Book Train Ticket from PhonePe in Hindi

इसके बाद I agree to the canellation & Refund Policy पर क्लिक करके सही से पढ़ लें और इस बॉक्स में टिक करने के बाद Proceed पर क्लिक करें।

Step-10. अब अगर आपको अपना IRCTC Account Password याद हैं तो I Remember Password के ऑप्शन पर क्लिक करें अन्यथा I Forgot Password पर क्लिक करके अपना पासवर्ड फॉरगॉट भी कर सकते हैं।

रेलवे टिकट बुक करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करेंरेलवे टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदेंरेलवे टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदेंHow to Book Train Ticket from PhonePe in Hindi

Step-11. अब आपके सामने Ticket Summary दिखाई जाएगी, जहाँ पर आपको Boarding और Destination Station, Passenger, Class तथा Quota के अलावा Journey Date भी दिखाई जाएगी जानकारी सही से चेक कर लें और Continue पर क्लिक करें।

रेलवे टिकट बुक करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करेंरेलवे टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदेंरेलवे टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदेंHow to Book Train Ticket from PhonePe in Hindi

Step-12. अब आपको आपके टिकट के फाइनल प्राइस के साथ Pay का ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ पर PAY के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना UPI PIN डालकर Payment कर दें।

रेलवे टिकट बुक करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करेंरेलवे टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदेंरेलवे टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदेंHow to Book Train Ticket from PhonePe in Hindi

Congratulation दोस्तों इतना करने के बाद आपका Ticket BOOK हो जायेगा, और आपके सामने Ticket का Current Status भी दिखाई देगा। और आपके Ticket का Status आपके Email और Mobile Number पर भी प्राप्त हो जायेगा।

FAQs

फोनपे से रेलवे टिकट कैसे बुक करें?

फोनपे से रेलवे टिकट बुक करने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें
1. सबसे पहले PhonePe App को ओपन करें।
2. Travel & Booking में Trains के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. अपना Boarding और Destination Station चुनें।
4. इसके बाद अपनी Journey Date सलेक्ट करें।
5. अब Search Trains के ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. अब Login Instantly के ऑप्शन पर क्लिक करें।
7. अब Available Train दिखाई देगी, यहाँ से अपनी Train, Quota और Class चुनें।
8. इसके बाद Book (Ticket Price) पर क्लिक करें।
9. अब अपना IRCTC ID डालकर Proceed पर क्लिक करें।
10. अब पैसेंजर डिटेल डालकर Save कर लें।
11. अब अपना Mobile Number, Email ID डालकर Proceed पर क्लिक करें।
12. इसके बाद अपना Payment कर दें, जिससे आपका टिकट बुक हो जायेगा।

रेलवे टिकट बुक करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

रेलवे टिकट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में IRCTC App को डाउनलोड करना पड़ेगा, इसके बाद यहाँ पर अपनी IRCTC ID बनानी पड़ेगी। इसके बाद आप यहाँ से अपना ट्रैन टिकट बुक कर पाओगे, इसके अलावा आप इस IRCTC ID से PhonePe, Google Pay और Paytm से भी अपना टिकट बुक कर सकते हैं।

रेलवे टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदें?

ऑनलाइन रेलवे टिकट खरीदने के लिए आप IRCTC, PhonePe, Paytm, और Google Pay जैसे App तथा Easemytrip.com और irctc.co.in जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

रेलवे टिकट बुक करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

रेलवे टिकट बुक करने के लिए सबसे अच्छा IRCTC App हैं जो की रेलवे का ऑफिसियल ऍप भी हैं। इसके अलावा आप टिकट बुक करने के लिए फोनपे, गूगल पे और पेटीम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब आपको PhonePe से Train Ticket कैसे Book करें समझ में आ गया होगा, पोस्ट में बताये स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से फोनपे के माध्यम से ट्रैन टिकट बुक कर सकते हैं।

अगर आपको टिकट बुक करते वक्त कोई भी परेशानी हो तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके और जानकारी अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Read More Articles:-
IRCTC Account कैसे बनायें (IRCTC App से)
IRCTC App से Train Ticket कैसे Book करें
Train की Live Location कैसे देखें ऑनलाइन
Ola Cab की Booking कैसे करें ऑनलाइन
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

4 thoughts on “PhonePe से Train Ticket कैसे Book करें 2024। Easy तरीके से”

Leave a Comment