आज हम किसी भी Photo का Backgroud कैसे चेंज करें इसके बारे में जानने वाले हैं। हम में से कई लोग ऐसे हैं जिन्हें Photo Graphy का काफी शौक होता हैं। और
आये दिन अपने फोटो को क्लिक करके Edit करके सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं। लेकिन कई बार क्या होता हैं। हम अपने मोबाइल में फोटो को क्लिक करते हैं, लेकिन उसमे बैकग्राउंड अच्छा नहीं होता हैं।
या अपने फोटो को अट्रैक्टिव बनाने के लिए फोटो का बैकग्राउंड बदलना चाहते हैं, और बैकग्राउंड में किसी दूसरे फोटो को ऐड करना चाहते हैं।
लेकिन किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाएँ इसके बारे में जानकारी नहीं होने से काफी परेशान होते हैं। लेकिन आज की इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानने वाले हैं।
यहाँ मैं आपको ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाएँ इसके साथ ही फोटो का बैकग्राउंड हटाने वाले Apps के बारे में भी बताएँगे। विस्तार से जानने के लिए पोस्ट में अंत तक बने रहें।
विषयसूची
Photo का Backgroud कैसे चेंज करें
अब हम किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाएँ जान लेते हैं। सबसे पहले तरीके में हम ऑनलाइन बैकग्राउंड कैसे हटाएँ इसके बारे में जान लेते हैं।
यहाँ हम एक वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले हैं जहाँ से आप सिर्फ 1 क्लिक में किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते है। तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Removebg.bg वेबसाइट को ओपन कर लें। आप चाहे तो डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Step-2. अब आपको Upload Image का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ से आप जिस भी फोटो का बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं उसे सलेक्ट कर लें। आप चाहे तो इमेज के यूआरएल से भी यहाँ पर इमेज अपलोड कर सकते हैं।
Step-3. इमेज अपलोड करने के बाद इसका बैकग्राउंड ऑटोमैटिक रिमूव हो जायेगा। यहाँ आपको Original और Removed Background दोनों इमेज मिल जाएगी।
Step-4. अब आप इमेज को निचे दिए Download बटन से डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप Image को HD क्वालिटी में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको यहाँ Signup करने के बाद Download HD वाले बटन से कर सकते है।
Step-5. यदि आप फोटो का एडिट करना चाहते हैं। जैसे इमेज का बैकग्राउंड सही एडिट नहीं हुआ हो या दूसरा बैकग्राउंड ऐड करना हो तो Image में कार्नर पर दिखाएँ Edit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-6. अब आप यहाँ से Background Blur, Erase/Restore, Background Colour या Image Change कर सकते हैं।
Step-7. अब Right Side में ऊपर दिखाए Download बटन पर क्लिक करें। इसके बाद फिर से पॉप-अप दिखाई देगा इसमें Download Image पर क्लिक करके Image को Download कर सकते हैं।
तो दोस्तों कितना आसान हैं ना किसी भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करना, इस तरीके से आप अपने मोबाइल में किसी भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव और एडिट कर सकते हैं। और अगर आपका सवाल Computer में किसी भी Photo का Backgroud कैसे चेंज करें तो इसके लिए भी यही तरीका हैं। तो चलिए अब हम दूसरा तरीका जानने से पहले और कुछ वेबसाइट के बारे में जान लेते हैं।
Background Remove करने वाली वेबसाइट
अगर फोटो की बैकग्राउंड रिमूव करते वक्त ऊपर बताई वेबसाइट काम नहीं करती हैं या आप किसी दूसरी वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यहाँ मैं आपको और भी कुछ वेबसाइट बताने रहा हूँ। जहाँ से आप अपनी इमेज का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हो।
मोबाइल में किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाएँ (App से)
यदि आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए मोबाइल ऍप का इस्तेमाल करना चाहते हैं। जिससे आपको किसी वेबसाइट पर ना जाना पड़े तो यहाँ मैं आपको एक बहुत ही अच्छी ऍप से बैकग्राउंड रिमूव करना सिखाऊंगा। तो चलिए स्टेप वाइज जान लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले Playstore से Background Eraser नाम की App को Install कर लें। आप चाहे तो निचे दिए Download बटन से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Step-2. इसके बाद App को ओपन करें और Load a Photo के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद यह App आपसे कुछ परमिशन मांगेगा इन्हें Allow कर दें।
Step-3. अब आपके मोबाइल का Internal Storage ओपन हो जायेगा, यहाँ से आप जिस भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते हैं उसे सलेक्ट कर लें।
Step-4. अब App को अपने हिसाब से जैसे चाहे Crop कर लें और Right साइड में ऊपर दिखाए Done के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-5. अब अगर आपके फोटो का बैकग्राउंड सिर्फ एक कलर का हैं तो Auto के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक Red Circle दिखाई देगा। इसे फोटो के बैकग्राउंड पर छोड़े, इसके बाद आटोमेटिक फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो जायेगा।
अगर एक बार में बैकग्राउंड रिमूव नहीं होता हैं तो तब तक इस प्रोसेस को करें जब तक पूरा बैकग्राउंड सही से रिमूव नहीं हो जाता हैं। सर्किल को यूज़ करने के लिए इमेज पर दिखाए Red डॉट का इस्तेमाल करें।
Step-6. अगर फोटो का बैकग्राउंड सही से एडिट नहीं होता हैं तो आप Manual के ऑप्शन पर क्लिक करें, अब एक ब्रश आएगा, इसे आप जिस भी पार्ट को हटाना चाहते हैं वहां घुमाएं। पूरा सही से एडिट होने के बाद फोटो को ऊपर दिखाए Done पर क्लिक करने के बाद Save कर दें।
Step-6. यदि आपके फोटो के बैकग्राउंड में अलग-अलग कलर हैं तो आप इसे Menually भी रिमूव कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले फोटो को सेलेक्ट करें।
Step-7. अब बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए Magic का ऑप्शन चुनें, इसके बाद ब्रश आएगा इसे फोटो में में जो भी पार्ट रखना हैं उसके Corner पर घुमाएं, इसके बाद पुरे बैकग्राउंड में घुमा दें (जिसे हटाना हैं) इसके बाद Done के ऑप्शन पर क्लिक करें और Save पर क्लिक कर दें।
अगर आप फोटो को Repair करना चाहते हैं, जैसे कोई पार्ट ज्यादा हट जाये या कोई पार्ट ना हटे तो उसके लिए Repair के ऑप्शन पर क्लिक करके सही कर सकते हैं।
इसके अलावा आपको Editing के समय Undo और Redo का ऑप्शन मिल जाता हैं। जिससे कोई पार्ट ज्यादा कट जाता हैं या नहीं कटता हैं तो उसे Undo, Redo कर सकते हैं।
तो दोस्तों कितना आसान हैं किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटाना, अब मैं यहाँ आपको इस ऍप के अल्टरनेटिव ऍप भी बताने वाला हूँ। आप उनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऍप
यहाँ मैं और भी कुछ Apps के बारे में बताने वाला हूँ। जिनसे भी आप ऊपर बताये तरीके से किसी भी Photo का Background Remove कर सकते हैं।
- Auto Photo Cut Paste
- Photo Background Changer
- Remove.bg
- Background Eraser: Magic Eraser
- Ultimate Background Eraser
दोस्तों अब आपको किसी भी Photo का Backgroud कैसे चेंज करें या ऑनलाइन Photo का backgroud कैसे चेंज करें इसके बारे में समझ में आ चूका होगा। अब हम Jio फ़ोन में ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले इसके बारे में जान लेते हैं।
Jio phone में photo का background कैसे चेंज करें
दोस्तों अगर आप जिओ फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं और जिओ फ़ोन में किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते हैं तो आप ऊपर बताये पहले तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जिसमे आपको वेबसाइट पर विजिट करना हैं, इसके बाद अपने फोटो को अपलोड करके 1 क्लिक में फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं।
यहाँ हमने आपको 5 अल्टरनेटिव वेबसाइट भी बताई हैं। जिनका आप अपने जिओ फ़ोन में बैकग्राउंड चेंज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
मुझे उम्मीद हैं Photo का Backgroud कैसे चेंज करें इसके बारे में आपके मन में कोई भी डाउट नहीं होगा। अगर फिर भी आपके मन में बैकग्राउंड हटाने से जुड़ा कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वो भी अपने फोटो का बैकग्राउंड Erase करना सिख सके।
Related Artcles:-