दोस्तों क्या आपको पता हैं की अपने फोटो पर नाम कैसे लिखें या Photo पर नाम लिखने वाला Apps के बारे में जिससे आप किसी भी इमेज पर अपना नाम या शायरी लिख सको।
आजकल इंटरनेट का जमाना हैं, जहाँ पहले के टाइम में एक अच्छा फोटो खींचने के लिए कैमरा की जरुरत पड़ती थी वहां आज मोबाइल के कैमरा भी इतने अच्छे आने लग गए हैं की यहाँ से आप एक अच्छा सा फोटो खिंच सकते हैं।
फोटो खींचने के बाद लोग अपने फोटो को क्रिएटिव बनाने के लिए फोटो पर अपना नाम लिखते हैं, या कोई भी शायरी वगैरह लिखते हैं, और उस फोटो को Facebook, Whatsapp और Instagram पर Status तथा Story के रूप में शेयर करते हैं।
जिससे लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं। लेकिन कई लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती हैं की आखिर हम फोटो पर अपना नाम स्टाइल में कैसे लिखें लेकिन अब आपको बिलकुल भी घबराने की जरुरत नहीं हैं, आज की इस पोस्ट में मैं आपको इसके बारे में विस्तार से समझने वाला हूँ।
विषयसूची
फोटो पर नाम कैसे लिखें
दोस्तों आज के समय में किसी भी फोटो पर नाम या शायरी लिखना बहुत ही आसान हैं, इसके लिए हमें इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट और ऍप्स मिल जाते हैं, जिनकी मदद से बिलकुल ही फ्री में हम किसी भी फोटो पर स्टाइलिश नाम लिख सकते हैं।
यहाँ हम दोनों ही तरीको के बारे में जानने वाले हैं। जहाँ पहले हम ऑनलाइन फोटो पर नाम लिखना सीखेंगे, इसके बाद फोटो पर नाम लिखने वाला ऍप्स का इस्तेमाल करके फोटो पर नाम लिखेंगे, तो चलिए पहले तरीके के बारे में जान लेते हैं।
1. Photo पर नाम कैसे लिखें ऑनलाइन
दोस्तों पहले तरीके में हम एक वेबसाइट का इस्तेमाल करके फोटो पर नाम लिखने के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताएँगे और इसके बाद कुछ वेबसाइट के बारे में बताएँगे जिनका इस्तेमाल आप किसी भी फोटो पर नाम लिखने के लिए कर सकते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र में जाकर Add Text to Photo Online लिखकर सर्च कर लें।
Step-2. अब आपको कई सारी वेबसाइट दिखाई देगी, यहाँ से किसी भी वेबसाइट को ओपन कर लें, जैसे- मैं सबसे पहली वेबसाइट visualwatermark.com को ओपन कर लेता हूँ, आप भी चाहे तो इसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसका इंटरफ़ेस काफी सिंपल हैं तथा इसमें आपको कई सारे फीचर भी मिल जाते हैं।
Step-3. वेबसाइट ओपन होते ही Add Text to Photo का बटन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
Step-4. इसके बाद Select Image पर क्लिक करके From my Phone के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-5. अब आपके मोबाइल की Gallery ओपन हो जाएगी, यहाँ से आप जिस भी Photo पर नाम लिखना चाहते हैं उसे सलेक्ट कर लें।
Step-6. अब Image के निचली साइट Right Corner में Add Text लिखा दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Step-7. अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, यहाँ से आप Text Add कर सकते हो तथा Text का Font, Size और Color भी चेंज कर सकते हैं। यहाँ आपको और भी कई सारे टूल मिल जाते हैं।
Step-8. पूरा इमेज कम्पलीट हो जाने के बाद Save Image पर क्लिक करें। जिससे यह इमेज आपके मोबाइल की Gallery में डाउनलोड हो जाएगी।
तो दोस्तों यह था सबसे आसान और बेहतरीन तरीका जहाँ आपको फोटो पर नाम लिखने के सारे टूल मिल जाते हैं। अगर आप अपने मोबाइल में Apps Download करना कम पसंद करते हैं तो यह तरीका आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा।
Photo पर नाम लिखने वाली Websites
दोस्तों जब आप फोटो पर नाम लिखते हैं तब ऊपर बताई वेबसाइट काम नहीं करती हैं तो हम यहाँ आपको उसकी अल्टरनेटिव वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं आप चाहे तो उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन वेबसाइट पर भी आप ऊपर बताये तरीके से फोटो पर नाम लिख सकते हैं। यदि आप वेबसाइट से ज्यादा किसी भी काम को करने के लिए ऍप का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं तो अब हम ऍप से फोटो पर नाम लिखना भी सिख लेते हैं।
2. Photo पर नाम कैसे लिखें App से
दोस्तों कई लोग Photo एडिट करने के लिए या फोटो पर टेक्स्ट ऐड करने के लिए वेबसाइट की बजाय ऍप्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। अगर आप भी उनमे से एक हैं तो हम आपके लिए भी बेहतरीन ऍप के बारे में बताएँगे और उसके साथ ही उस ऍप के अल्टरनेटिव के बारे में भी बताने वाले हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Playstore से Phonto – Text on Photos App को Install कर लें। इस ऍप को फोटो पर टेक्स्ट ऐड करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं। और इसको प्लेस्टोर से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं।
Step-2. इनस्टॉल करके ऍप को अपने मोबाइल में ओपन करें, यह ऍप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा इन्हें Allow कर दें।
Step-3. अब आपको Right Corner में सबसे ऊपर Gallery का आइकॉन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। इसके बाद निचे दिखाए Images के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4. अब आपको सबसे ऊपर Pencil का आइकॉन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। अब आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा, इसमें Add Text में आप जो भी नाम या शायरी लिखना चाहते हैं वो लिखें, इसके बाद Align में text की पोजीशन सेट करें और Font पर क्लिक करके अपने हीसब से टेक्स्ट का फॉण्ट सलेक्ट कर लें और Done पर क्लिक करें।
Step-5. अब आपने जो टेक्स्ट लिखा उस पर क्लिक करें, इसके बाद Style पर क्लिक करें।
Step-6. अब यहाँ से आप Text का Color, Shadow तथा Background आदि अपने हिसाब से सलेक्ट कर सकते हैं। सब कुछ सही से सेट करने के बाद ऊपर दिखाए Done पर क्लिक करें।
Step-7. यदि आप टेक्स्ट की पोजीशन चेंज करना करना चाहते हैं तो Drang and Drop करके कर सकते हैं। इसके बाद ऊपर दिखाए Download Button पर क्लिक करके Jpeg या Png फॉर्मेट सलेक्ट करें और Save पर क्लिक करें।
दोस्तों इस प्रकार आप किसी भी फोटो पर टेक्स्ट लिखकर डाउनलोड कर सकते हैं। इंटरनेट पर कई सारे ऍप्स उपलब्ध हैं जिनसे आप फोटो पर टेक्स्ट या शायरी ऐड कर सकते हैं इनमे से कुछ ऍप्स का नाम हम निचे बताने वाले हैं।
Photo पर नाम लिखने वाला Apps
दोस्तों यहाँ मैं आपको और भी कुछ ऍप्स के बारे में बताने वाला हूँ, आप चाहे तो फोटो पर नाम लिखने के लिए इन ऍप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- TextArt – Add Text To Photo
- Geulgram – Text on Photo
- Text on Photo – Text Art
- Text On Photo – Photo Editor
- Text On Photo
दोस्तों अगर आप फोटो पर शायरी लिखने वाला ऐप्स को ढूंढ रहें हैं, तो हमने यहाँ जो ऍप्स बताये हैं आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। और अपनी शायरी के टेक्स्ट का कलर और फॉण्ट अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।
जियो फोन में फोटो पर नाम कैसे लिखे
दोस्तों अगर आप जिओ फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं और जिओ फ़ोन में किसी भी फोटो पर टेक्स्ट ऐड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऊपर बताये पहले तरीके का इस्तेमाल करना होगा, क्योंकिं जिओ फ़ोन में कोई भी फोटो पर नाम लिखने वाला ऍप नहीं मिलता हैं और Android ऍप इसमें सपोर्ट नहीं करता हैं।
इसलिए अपने जिओ फ़ोन में किसी भी ब्राउज़र में जाएँ और ऊपर बताई वेबसाइट पर जाकर अपने फोटो पर नाम लिख सकते हैं।
FAQs
किसी भी फोटो पर अपना नाम कैसे लिखें?
किसी भी फोटो पर अपना नाम लिखने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Phonto – Text on Photos App को Install करें।
2. इसके बाद ऍप को अपने मोबाइल में ओपन करें और यह ऍप कुछ परमिशन मांगेगा उन्हें Allow करें।
3. अब जिस भी फोटो पर नाम लिखना चाहते हैं उस फोटो को यहाँ पर Upload कर लें।
4. फोटो अपलोड करने के बाद ऊपर Pensil का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
5. अब फोटो पर अपना नाम टाइप करें और Text का स्टाइल, फॉण्ट तथा कलर सलेक्ट कर लें और फोटो को सेव कर लें।
इस तरीके से बहुत ही आसानी से आप किसी भी फोटो पर अपना नाम लिख सकते हैं।
फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप कौन सा है?
फोटो पर नाम लिखने वाला बेहतरीन ऍप्स की बात करें तो PicsArt, Pixellab, Canva और Text on Photo बेहतरीन ऍप हैं।
मैं फोटो में टेक्स्ट कैसे जोड़ सकता हूं?
आप किसी भी फोटो में टेक्स्ट जोड़ने के लिए इंटरनेट पर उपलब्ध वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर App का इस्तेमाल करके भी फोटो पर टेक्स्ट जोड़ सकते हैं।
फोटो पर डेट कैसे लगाएं
किसी भी फोटो पर डेट लगाने के लिए अपने मोबाइल में Pixellab App को डाउनलोड करें और ऍप को ओपन करने के बाद सबसे पहले यहाँ पर उस फोटो को अपलोड करें जिस पर डेट लगाना चाहते हैं इसे बाद Top Left Side में दिखाई pensil के आइकॉन पर क्लिक करके डेट जोड़ सकते हैं।
किसी भी फोटो पर शायरी कैसे लिखे?
किसी भी फोटो पर शायरी लिखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Canva.com वेबसाइट को ओपन करें, इसके बाद सबसे पहले Photo अपलोड करें जिसपर शायरी लिखना चाहते हैं, इसके बाद Add Text के ऑप्शन पर क्लिक करके शायरी ऐड कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ फोटो पर नाम कैसे लिखें या Photo पर नाम लिखने वाला Apps के बारे में जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर आपको ऊपर बताये तरीके से फोटो पर नाम या शायरी लिखने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।
इसके साथ ही अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, जिससे वे भी अपनी फोटो पर नाम या शायरी लिख सके।