Photo पर Song कैसे लगाएं 2024 | Best तरीके

हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम अपनी Photo पर Song कैसे लगाएं के बारे में जानने वाले हैं। आज कल सोशल मीडिया काफी चर्चा में चल रहा हैं, यहाँ लोग अपनी फोटो पर तरह-तरह के गाने लगाकर अपने Status या Story पर Share करते हैं।

जिससे कोई भी देखता हैं तो उसके मन में भी यही सवाल आता हैं की मैं भी अपने Photo पर गाना कैसे लगाऊं और दूसरी और लोग किसी भी दोस्त का जन्मदिन होने पर उसके फोटो पर अच्छे-अच्छे गाने लगाकर अपने Status और Story पर शेयर करते हैं।

इसे हर कोई देखकर सीखना चाहता हैं। अगर आप भी इसीलिए हमारी पोस्ट पर आये तो आप बिलकुल ही सही जगह पर आये हैं, क्योंकिं आज मैं आपको किसी भी Photo पर गाना कैसे लगाएं, इसके बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ।

और मैं इसके लिए आपको तीन तरीके बताने वाला हूँ, इनमे से आप अपनी जरुरत के हिसाब से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके अपनी फोटो पर गाना लगा सकते हैं और अंत में Instagram पर Photo पर Song कैसे लगाएं इसके बारे में भी जानने वाले हैं तो पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहे।

Photo पर Song कैसे लगाएं

दोस्तों हम यहाँ पर आपको अपनी Photo में गाना कैसे सेट करें इसके लिए तीन तरीके बताने वाले हैं जिसमें पहले तरीके में हम एक वेबसाइट का सहारा लेंगे, इसके बाद दूसरे तरीके में ऍप की मदद से फोटो पर सॉन्ग लगाएंगे तथा

तीसरे तरीके में आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके फोटो पर गाना कैसे लगा सकते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं। इसलिए आपको जो भी तरीका पसंद आये आप उस तरीके का इस्तेमाल करके फोटो पर गाना लगा सकते हैं।

1. Photo पर Song कैसे लगाएं Online

दोस्तों यदि आप बिना App के फोटो पर गाना कैसे लगाएं जानना चाहते हैं तो यह तरीका आपके लिए आपके लिए बेस्ट हैं तो चलिए फोटो पर गाना कैसे लगाते हैं इसके बारे में जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी Browser को ओपन कर लें।

Step-2. ब्राउज़र ओपन करने के बाद उसमे Add Music to Photo Online लिखकर सर्च कर लें। इसके बाद आपके सामने कई सारे रिजल्ट देखने को मिल जायेंगे। इनमे से किसी एक वेबसाइट को ओपन कर लें।

Step-3. हम यहाँ addmusictophoto.com का इस्तेमाल करने वाले हैं।

Step-4. वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको Select Image File का ऑप्शन मिलेगा, यहाँ अपने फोटो को सलेक्ट करें, फोटो की साइज 25 MB से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। और निचे Select MP3 audio file यहाँ Music सलेक्ट करें जिसकी साइज 100 MB से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

Photo पर Song कैसे लगाएंअपनी Photo पर Song कैसे लगाएंInstagram पर Photo पर Song कैसे लगाएंOnline फोटो पर गाना कैसे लगाएंफोटो पर गाना कैसे लगाएं

Step-5. इतना करने के बाद निचे दिखाए Create Video के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपका वीडियो बनना शुरू हो जायेगा, इसमें कुछ टाइम लगेगा, इसलिए थोड़ी देर तक इंतजार करें।

Step-6. इसके बाद वीडियो पूरा बन जाने के बाद आपको Completed के आगे Download File का ऑप्शन भी मिल जायेगा और File Size भी दिखाई देगी, Download File पर क्लिक करके आप Video को Download कर सकते हैं। और इसे कहीं भी यूज़ कर सकते हैं।

Photo पर Song कैसे लगाएंअपनी Photo पर Song कैसे लगाएंInstagram पर Photo पर Song कैसे लगाएंOnline फोटो पर गाना कैसे लगाएंफोटो पर गाना कैसे लगाएं

इस तरीके से आप ऑनलाइन बिना किसी ऍप की मदद से अपनी फोटो पर सॉन्ग लगा सकते हैं। लेकिन इस पर टेक्स्ट और इमोजी नहीं लगा सकते हैं, लेकिन टेक्स्ट और इमोजी आप सोशल मीडिया पर शेयर करते वक्त भी लगा सकते हैं।

Photo पर Song लगाने वाली वेबसाइट

दोस्तों अगर आप फोटो पर गाना लगाते हैं उस वक्त, अगर ऊपर बताई वेबसाइट काम नहीं करती हैं या आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो हम निचे और भी कुछ वेबसाइट का नाम बताने जा रहे हैं। आप चाहे तो इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. oneimagevideo.com
  2. moviemakeronline.com
  3. onlineconverter.com

2. अपनी Photo पर Song कैसे लगाएं App से

अब दूसरे तरीके में हम एक Video maker App का इस्तेमाल करने वाले हैं, इससे आप किसी भी तरह के फोटो पर गाना लगा सकते हैं और उस फोटो के साथ Text, Emoji और Filter भी ऐड कर सकते हैं। अगर आप कोई Best Photo पर Song लगाने वाला App के बारे में सर्च कर रहें हैं, तो हमारा जवाब आपके लिए यही ऍप हैं।

Step-1. सबसे पहले गूगल Playstore से Video Editor & Video Maker- InShot नाम के App को डाउनलोड कर लें।

Photo पर Song कैसे लगाएंअपनी Photo पर Song कैसे लगाएंInstagram पर Photo पर Song कैसे लगाएंOnline फोटो पर गाना कैसे लगाएंफोटो पर गाना कैसे लगाएं

Step-2. डाउनलोड करने के बाद App को ओपन करें और Create New के सेक्शन में Video के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहाँ आपको Photo और Collage का Frame भी मिल जाता हैं, जहाँ से आप Photo को Edit और कई फोटो को एक Frame में Add कर सकते हैं।

Photo पर Song कैसे लगाएंअपनी Photo पर Song कैसे लगाएंInstagram पर Photo पर Song कैसे लगाएंOnline फोटो पर गाना कैसे लगाएंफोटो पर गाना कैसे लगाएं

Step-3. अब आपको एक पॉप-अप दिखायेगा, इसमें Allow Storage Access के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद Open Setting के आइकॉन पर क्लिक करके Setting में जाकर Permission को Allow करके Back कर लें।

Photo पर Song कैसे लगाएंअपनी Photo पर Song कैसे लगाएंInstagram पर Photo पर Song कैसे लगाएंOnline फोटो पर गाना कैसे लगाएंफोटो पर गाना कैसे लगाएं

Step-4. अब आपके मोबाइल की Gallery ओपन हो जाएगी, इसमें Photo के सेक्शन में जाएँ और आप जितने भी फोटो पर गाना लगाना चाहते हैं सभी को सलेक्ट कर लें। इसके बाद निचे दिखाएँ Right के आइकॉन पर क्लिक करें।

Photo पर Song कैसे लगाएंअपनी Photo पर Song कैसे लगाएंInstagram पर Photo पर Song कैसे लगाएंOnline फोटो पर गाना कैसे लगाएंफोटो पर गाना कैसे लगाएं

अगर आपका फोटो किसी अन्य फोल्डर में हैं तो लेफ्ट साइड में कार्नर में Recent के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना फोल्डर सलेक्ट कर सकते हैं।

Step-5. इसके बाद आपको Music का ऑप्शन मिल जायेगा, इस पर क्लिक करें। इसके बाद Tracks पर क्लिक करें और My Music पर क्लिक करके Song सलेक्ट करें और Use पर क्लिक करें। इसके बाद Right के निशान पर क्लिक करें।

Photo पर Song कैसे लगाएंअपनी Photo पर Song कैसे लगाएंInstagram पर Photo पर Song कैसे लगाएंOnline फोटो पर गाना कैसे लगाएंफोटो पर गाना कैसे लगाएं

Step-6. आप यहाँ से Video को Filter कर सकते हैं, इसके अलावा Video में Sticker, Emoji और Text भी Add कर सकते हैं। अपनी जरुरत के फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Step-7. वीडियो पूरा बनने के बाद Right Corner में सबसे ऊपर दिखाए Save के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना Resolution और Frame Rate चुनें, इसके बाद फिर से Save के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Photo पर Song कैसे लगाएंअपनी Photo पर Song कैसे लगाएंInstagram पर Photo पर Song कैसे लगाएंOnline फोटो पर गाना कैसे लगाएंफोटो पर गाना कैसे लगाएं

इतना करते ही Video आपके मोबाइल में Save हो जाएगी, अब आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है और Status और Story पर भी लगा सकते हैं।

Photo पर Song लगाने वाला Apps

दोस्तों उपरोक्त ऍप एक वीडियो एडिटिंग ऍप हैं, जिसमें आपको फोटो पर गाना लगाने के अलावा कई सारे अन्य फीचर मिल जाते हैं लेकिन Playstore पर ऐसे ऍप्स भी उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप सिर्फ फोटो पर सॉन्ग लगा सकते हैं। और उनमें फोटो पर गाना लगाना बहुत ही आसान हैं। उनमें से कुछ ऍप्स निम्न लिखित हैं

  1. mAst: Music Status Video Maker
  2. VidStatus – Short Video Status
  3. MBit Music Video Status Maker
  4. Lyrical.ly Video Status maker
  5. Vido : Video Status Maker

उपरोक्त सभी ऍप्स को Playstore से 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों द्वारा इनस्टॉल किया गया हैं, जिससे आप समझ सकते हैं की कितने लोग इन Apps का स्टेटस वीडियो मतलब अपने फोटो पर सॉन्ग लगाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इन ऍप में आप फोटो पर गाना लगाने के अलावा उनमें Effects भी ऐड कर सकते हैं।

3. Photo पर गाना कैसे लगाएं (Instagram से)

दोस्तों अब हम सबसे बेहतरीन तरीके के बारे में जानने वाले हैं, जिसकी मदद से किसी भी फोटो पर सॉन्ग लगा सकते हैं। और इसके लिए आपको अलग से किसी ऍप को install करने की जरुरत भी नहीं होगी। हाँ हम Instagram की मदद से फोटो पर गाना लगाना सिखने वाले हैं।

Step-1. सबसे पहले Instagram को ओपन कर लें और अपनी Profile के आइकॉन पर क्लिक करें।

Step-2. अब Story वाले सेक्शन में जाएँ और इसके बाद लेफ्ट कॉर्नर में दिखाए इमेज पर क्लिक करके Gallery से इमेज को सलेक्ट कर लें। जिस पर आप सॉन्ग लगाना चाहते हैं।

Photo पर Song कैसे लगाएंअपनी Photo पर Song कैसे लगाएंInstagram पर Photo पर Song कैसे लगाएंOnline फोटो पर गाना कैसे लगाएंफोटो पर गाना कैसे लगाएं

Step-3. इसके बाद आपको Feature का आइकॉन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

Photo पर Song कैसे लगाएंअपनी Photo पर Song कैसे लगाएंInstagram पर Photo पर Song कैसे लगाएंOnline फोटो पर गाना कैसे लगाएंफोटो पर गाना कैसे लगाएं

Step-4. अब Music के आइकॉन पर क्लिक करें।

Photo पर Song कैसे लगाएंअपनी Photo पर Song कैसे लगाएंInstagram पर Photo पर Song कैसे लगाएंOnline फोटो पर गाना कैसे लगाएंफोटो पर गाना कैसे लगाएं

Step-5. अब अपनी मन पसंद का Song सलेक्ट कर लें। आप चाहे तो सांग को सर्च करके भी सलेक्ट कर सकते हैं।

Photo पर Song कैसे लगाएंअपनी Photo पर Song कैसे लगाएंInstagram पर Photo पर Song कैसे लगाएंOnline फोटो पर गाना कैसे लगाएंफोटो पर गाना कैसे लगाएं

Step-6. यहाँ आपको Song के Lyrics भी दिखाई देंगे, आप चाहे तो इनका Font और Style चेंज कर सकते हैं। और निचे दिखाए बॉक्स से Song का Duration भी सलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद ऊपर दिखाए Done पर क्लिक करें।

Photo पर Song कैसे लगाएंअपनी Photo पर Song कैसे लगाएंInstagram पर Photo पर Song कैसे लगाएंOnline फोटो पर गाना कैसे लगाएंफोटो पर गाना कैसे लगाएं

Step-7. इसके बाद Send to पर क्लिक करके Your Story को सलेक्ट करें। इससे यह Video आपकी Story पर Upload हो जायेगा।

Photo पर Song कैसे लगाएंअपनी Photo पर Song कैसे लगाएंInstagram पर Photo पर Song कैसे लगाएंOnline फोटो पर गाना कैसे लगाएंफोटो पर गाना कैसे लगाएं

अब आप इस Story को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको जानकारी नहीं हैं तो आप हमारी Instagram से Story कैसे Download करें पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

FAQs

Singal Photo पर Song कैसे लगाएं?

यदि आप किसी Singal Photo पर Song लगाना चाहते हैं तो इसके लिए अपने मोबाइल में MBit Music Video Status Maker ऍप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Whatsapp Status Photo पर Song कैसे लगाएं?

यदि आप Whatsapp Status Photo पर Song लगाना चाहते हैं तो इसके लिए MBit Music Video Status Maker App या फिर Instagram का इस्तेमाल कर सकते हैं और उस फोटो को डाउनलोड करके अपने व्हाट्सप्प डाउनलोड कर सकते हैं।

Online फोटो पर गाना कैसे लगाएं ?

ऑनलाइन फोटो पर गाना लगाने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में इंटरनेट चालू करें और इसके बाद किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लें।
2. इसके बाद addmusictophoto.com वेबसाइट पर विजिट करें।
3. अब सबसे पहले अपना Photo सलेक्ट करें इसके बाद फोटो पर जो भी सॉन्ग लगाना चाहते हैं वो सलेक्ट करें।
4. इसके बाद Create Video के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. अब Download File के ऑप्शन पर क्लिक करके वीडियो को डाउनलोड कर लें।
इतना करने के बाद आप इस Video को अपने Whatsapp Status या फिर Facebook और Instagram की Story पर Share कर सकते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों कितना आसान हैं फोटो पर ऑडियो सांग लगाना, ऊपर बताये तीनो तरीको से आप अपने हिसाब से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके अपनी फोटो पर सॉन्ग लगा सकते हैं।

उम्मीद करता हूँ Photo पर Song कैसे लगाएं पोस्ट आपको पसंद आई होगी, अगर आपको अपने फोटो पर सॉन्ग लगाने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।

अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

Read More Articles:-
Mobile के Keyboard में अपना फोटो कैसे लगाएं
Youtube History कैसे Delete करें
Photo को PDF कैसे बनायें ऑनलाइन
Mobile के Dialpad पर Photo कैसे लगाएं
Phone Number पर Photo कैसे सेट करें
अपनी Photo और नाम का Sticker कैसे बनायें
Pinterest से Photo और Video कैसे Download करें
Phone की Screen पर Photo कैसे लगाएं
Photo से Video बनाने के लिए बेहतरीन Apps
दो Photo को एक साथ कैसे जोड़े ऑनलाइन
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment