15 Best Photo साफ़ करने वाला Apps 2024 Download Free

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है कुछ Best Photo साफ़ करने वाला Apps के बारे में जिनकी मदद से आप भी अपने फोटो को बिलकुल गोरा और चमकदार कर पाएंगे साथ ही साथ इस ऍप्स की मदद से आप अपने फोटो को एक बहुत ही शानदार फोटो में बदल सकते है।

वर्तमान में जब से Phone में Camera आने लगे है हर व्यक्ति फोटो खींचने का शौकीन हो गया है और वह रोज अपने नए-नए फोटोज खींचकर सोशल मीडिया पर डालना चाहता है।

आपको यह तो पता ही होगा की जितना अच्छा आपका फोटो या पोस्ट होगा उतना ही आपके Followers में बढ़ोतरी होगी तो इसलिए आपको जब भी अपना कोई फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करना हो तो उसे हमेशा अच्छे से साफ़ करके ही पोस्ट करे।

अगर आप भी जानना चाहते की Photo साफ़ करने का तरीका क्या है या Photo साफ़ करने वाले ऍप्स कौनसे है तो इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े क्योकि इस पोस्ट में हम आपको Photo साफ़ करने से सम्बंधित पूरी जानकारी देने वाले है।

Photo साफ़ करने वाला Apps

Photo को साफ़ करने के लिए आपको प्लेस्टोर पर बहुत से एप्लीकेशन मिल जायेंगे लेकिन उनमें से बहुत से ऍप काम नहीं करते है या जिनसे केवल आपका समय बर्बाद हो सकता है लेकिन फोटो साफ़ नहीं होगा।

इसी कारण हम आपके समय को बर्बाद होने से बचाने के लिए इस पोस्ट में कुछ ऐसे चुनिंदा और Best फोटो को गोरा करने वाले ऍप्स और फोटो एडिट करने वाला ऍप या फोटो साफ करने वाली वेबसाइट के बारे में जानकारी देंगे जिनकी मदद से आप अपने Photo को बिलकुल साफ़ और सुन्दर बना सकते है।

1 Lightroom Photo & Video Editor

Photo साफ़ करने वाला Appsफोटो को गोरा करने वाले ऍप्सफोटो साफ करने वाली वेबसाइटBest Photo Editing WebsitesPhoto साफ़ करने का तरीका

Lightroom एक बहुत ही शानदार पावरफुल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप अपने Photos को DSLR जैसे फोटो में बदल सकते है। इसकी खास बात यह है की आप इसका इस्तेमाल बिलकुल फ्री में कर सकते है और अपने Photos को Edit कर सकते है।

इस ऍप की मदद से आप अपने Photos में नए नए Filters ऐड कर सकते है और साथ ही साथ Photos की Clarity को बढ़ा सकते है।

इस ऍप की मदद से आप अपने फोटो को बहुत ही अच्छे तरीके से Edit कर सकते है और साथ ही साथ आपको इस एप्लीकेशन में फोटो Editing के लिए बहुत से Tutorials भी मिल जाते है।

इस एप्लीकेशन को आप प्लेस्टोर की मदद से बहुत ही आसानी से Download कर सकते है। इस एप्लीकेशन को प्लेस्टोर पर 4.4 स्टार की Rating मिली हुई है साथ ही साथ 10 करोड़ यानि की 100M से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है।

2 Picsart AI Photo Editor, Video

Photo साफ़ करने वाला Appsफोटो को गोरा करने वाले ऍप्सफोटो साफ करने वाली वेबसाइटBest Photo Editing WebsitesPhoto साफ़ करने का तरीका

Picsart जोकि Photo Editing की दुनिया में एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है और बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करते है और आपने भी इस एप्लीकेशन के बारे में पहले जरूर सुना हुआ होगा।

इस एप्लीकेशन को Google Playstore से 50 करोड़ यानि की 150 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और साथ ही साथ इस ऍप को प्लेस्टोर पर 4.2 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने फोटो को साफ़ कर सकते है और अपने फोटो में Unwanted चीजों को हटा भी सकते है साथ ही साथ इसमें आप नए नए बहुत से इफ़ेक्ट ऐड कर सकते है।

इस एप्लीकेशन के Background Eraser फीचर की मदद से आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते है साथ ही साथ बैकग्राउंड को ब्लर भी कर सकते है और साथ ही अपनी Picture के साथ Sticker ऐड कर सकते है और अपना खुद का भी Sticker बना सकते है।

3 YouCam Perfect – Photo Editor

Photo साफ़ करने वाला Appsफोटो को गोरा करने वाले ऍप्सफोटो साफ करने वाली वेबसाइटBest Photo Editing WebsitesPhoto साफ़ करने का तरीका

YouCam Perfect एक बेस्ट Beauty Camera और फोटो एडिटिंग ऍप है जिसे गूगल प्लेस्टोर से 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है।

इस एप्लीकेशन को ताइवान में Develop किया गया है और प्लेस्टोर पर इस एप्लीकेशन को 4.3 स्टार की रेटिंग मिली हुई है। आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपने Photos को हजारो अलग-अलग Templets, Effect और Filters के साथ एडिट कर सकते है।

इस एप्लीकेशन के ब्यूटी मोड के साथ बहुत ही शानदार Selfies ले सकते है और अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर के साथ शेयर कर सकते है।

अगर आप एक अच्छे Camera और साथ में Photo Editing ऍप की खोज कर रहे है तो आप बेशक इस ऍप का इस्तेमाल कर सकते है और मुझे आशा है की आपको रिजल्ट अच्छा ही मिलेगा।

4 Google Snapseed

Photo साफ़ करने वाला Appsफोटो को गोरा करने वाले ऍप्सफोटो साफ करने वाली वेबसाइटBest Photo Editing WebsitesPhoto साफ़ करने का तरीका

अगर आप एक प्रोफेशनल Photo Editing App की तलाश में है तो आप Google के इस एप्लीकेशन Snapseed का इस्तेमाल कर सकते है जिसे Google ने Develop किया है।

इस ऍप की मदद से आप अपने फोटो को एक Professional Quality में एडिट कर सकते है। इस ऍप में आपको 29 अलग-अलग फोटो एडिटिंग टूल्स मिल जाते है।

साथ ही साथ इस ऍप की मदद से आप अपने Photo Editing Looks को सेव कर सकते है और बाद में उसे दूसरे फोटो के लिए भी अप्लाई कर सकते है।

इस एप्लीकेशन को भी लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। इसे गूगल प्लेस्टोर से 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और इसे भी प्लेस्टोर पर 4.3 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।

5. B612 AI Photo & Video Editor

Photo साफ़ करने वाला Appsफोटो को गोरा करने वाले ऍप्सफोटो साफ करने वाली वेबसाइटBest Photo Editing WebsitesPhoto साफ़ करने का तरीका

यह भी एक बहुत ही पुराना और पॉपुलर चेहरा साफ़ करने वाला ऍप है जिसकी मदद से आप अपने चेहरे या फोटो को गोरा कर सकते है।

यहाँ पर आप आसानी से अपना फ़िल्टर क्रिएट कर सकते है। अगर आप इस ऍप पर पहली बार भी फ़िल्टर क्रिएट कर रहे है तो भी आप बड़ी आसानी से कुछ ही Steps में फ़िल्टर क्रिएट कर सकते है।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप जो भी फोटो कैप्चर करते है वहाँ Real Time Filter और Beauty Add कर सकते है जिससे वह ऑटोमैटिक ही आपके चेहरे को गोरा कर देता है।

इस एप्लीकेशन को भी प्लेस्टोर से 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और साथ ही साथ इसे भी Playstore पर 4.2 स्टार की रेटिंग मिली हुई है। आप इस एप्लीकेशन को भी Google Play Store से आसानी से Download कर सकते है।

6 Photo Editor Polish

Photo साफ़ करने वाला Appsफोटो को गोरा करने वाले ऍप्सफोटो साफ करने वाली वेबसाइटBest Photo Editing WebsitesPhoto साफ़ करने का तरीका

इस ऍप को भी आप गूगल प्लेस्टोर के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते है और अपने फोटो को Edit कर सकते है।

इस एप्लीकेशन को भी Google Play Store पर 4.6 स्टार की रेटिंग मिली हुई है और साथ ही इसे भी प्लेस्टोर से 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और इसी से इस एप्लीकेशन के Popularity का अंदाजा लगाया जा सकता है।

इस एप्लीकेशन में भी आपको बहुत से अच्छे अच्छे फीचर देखने को मिलते है। जैसे Filter, Beautify, Blur, Effect, और Cutout आदि।

इनके अलावा इसमें और भी बहुत से Feature है जिनके बारे में जानने और इस्तेमाल करने के लिए आप इस एप्लीकेशन को प्लेस्टोर से Download कर सकते है।

7 FaceApp : Face Editor App

Photo साफ़ करने वाला Appsफोटो को गोरा करने वाले ऍप्सफोटो साफ करने वाली वेबसाइटBest Photo Editing WebsitesPhoto साफ़ करने का तरीका

Al Photo Editing के लिए FaceApp एक बहुत ही Best Photo Editing App है जिसे बिलकुल फ्री में प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

इस एप्लीकेशन को प्लेस्टोर पर 4.5 की Star Rating मिली हुई है साथ ही 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है।

इस ऍप की मदद से आप अपने Face को अच्छे से एडिट कर सकते है और उसमे नए नए फीचर ऐड कर सकते है। जैसे –

  • आप अपने फेस पर Beard या Mustache ऐड कर सकते है।
  • आप अपना Hair color और Hair Style भी चेंज कर सकते है।
  • Trending और Hot Make-Up Filters ऐड कर सकते है।
  • अपने चेहरे से Acne (पिंपल्स) और Blemishes को Remove कर सकते है।
  • Creative Light Effects को बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।

इस प्रकार आप इस ऍप की मदद से अपने चेहरे को बहुत ही अच्छे से एडिट कर सकते है और अपने चेहरे को एक प्रोफेशनल Look दे सकते है।

8 Photoshop Express : Photo Editor

Photo साफ़ करने वाला Appsफोटो को गोरा करने वाले ऍप्सफोटो साफ करने वाली वेबसाइटBest Photo Editing WebsitesPhoto साफ़ करने का तरीका

अगर आप Photoshop Express का इस्तेमाल करते है तो आप बहुत ही आसानी से और Quickly अपने फोटो को एडिट कर सकते है।

इस ऍप के भी बहुत से ऐसे फीचर है जो आपके फोटो को एक प्रोफेशनल फोटो में बदल सकते है। जैसे –

  1. इस ऍप की मदद से आप अपने फोटो के केवल किसी एक Selective भाग को भी Edit कर सकते है।
  2. अपने फोटो में से Unwanted Objects को Remove कर सकते है।
  3. अपने फोटो को Smooth कर सकते है और Color Noise Remove कर सकते है।
  4. आप अपने फोटो को नयी-नयी Styles के साथ Personalize कर सकते है।
  5. आप अपने फोटो को यहाँ से विभिन्न प्रकार के Formats से Download कर सकते है।

इसके अलावा आप इस ऍप के और भी फीचर का आनंद ले सकते है और अगर आप इस ऍप को Download करना चाहते है तो Play Store ने Photoshop Express सर्च करके आसानी से इस ऍप को डाउनलोड कर सकते है।

9 LightX Photo Editor & Effects

Photo साफ़ करने वाला Appsफोटो को गोरा करने वाले ऍप्सफोटो साफ करने वाली वेबसाइटBest Photo Editing WebsitesPhoto साफ़ करने का तरीका

LightX एक आल इन वन फ्री फोटो एडिटर एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप Photo Collages बना सकते है या Photo Frames ऐड कर सकते है।

इसके साथ ही साथ आप अपने फोटो में अलग अलग तरह के Stickers और Fonts Add कर सकते है और अपने फोटो का बैकग्राउंड भी चेंज कर सकते है।

इस ऍप की मदद से आप अपने फोटो से Memes भी बना सकते हो और Photo Editing के लिए आप अलग-अलग तरह के Tools Add कर सकते है।

यह भी एक बहुत ही Popular एप्लीकेशन है जिसे प्लेस्टोर से 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने Download किया है और 4.2 की Star Rating मिली हुई है।

10 Photo Lab Picture Editor & Art

Photo साफ़ करने वाला Appsफोटो को गोरा करने वाले ऍप्सफोटो साफ करने वाली वेबसाइटBest Photo Editing WebsitesPhoto साफ़ करने का तरीका

अगर आप एक प्रोफेशनल एडिटर नहीं है फिर भी अपने फोटो को Edit करना चाहते है तो आप इस ऍप का इस्तेमाल कर सकते है क्योकि इस ऍप में आप बहुत ही आसान तरीके से अपने Photo को या Face को Edit करके एक नया Look दे सकते है।

इस App की मदद से आप अपने फोटो में 900 से भी ज्यादा Filter और Funny Effects Add कर सकते है और अपने फोटो को एक अच्छा Look दे सकते है।

यह App आपको Google Play Store पर बहुत ही आसानी से मिल जाता है और इसे आप Download कर सकते है। इस App को भी Play Store से 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और साथ ही साथ इसे भी 4.0 Star की Rating मिली हुई है।

कुछ और Best Photo Edit करने वाले Apps

यहाँ हम आपको कुछ और Apps के नाम बता रहे है जिनकी मदद से भी आप अपने फोटो को आसानी से Edit करके उसे एक नया Look दे सकते है।

  • Photo Director
  • InstaSquare Photo
  • Facetune2
  • Beauty Makeup – Photo Makeover
  • Makeup camera

Photo साफ़ करने वाली Websites

दोस्तों जिस तरीके से हम ऍप की मदद से फोटो को साफ़ कर सकते हैं उसी तरीके से आपको कई सारी वेबसाइट भी मिल जाती हैं, जिनका उपयोग आप फोटो को साफ़ करने के लिए कर सकते हैं। तो चलिए उन Best Photo Editing Websites के बारे में जान लेते हैं।

  • pixlr.com
  • lunapic.com
  • editor.pho.to
  • Pizap.com
  • canva.com

दोस्तों इनके अलावा भी आपको इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट मिल जाएगी जिनकी मदद से आप फोटो को साफ़ करने के साथ ही अपने हिसाब से एडिट कर पाओगे। तो चलिए अब हम फोटो साफ़ करने वाला ऍप से संबधित अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब जान लेते हैं।

FAQs

फोटो साफ करने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

फोटो साफ़ करने का सबसे अच्छा ऍप PicsArt हैं जिसे Playstore से 1 बिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं और इसमें आपको फोटो को साफ़ करने के अलावा एडिट करने के कई सारे अन्य फीचर भी मिल जाते हैं।

चेहरा साफ करने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें?

आप चेहरा साफ़ करने वाला ऍप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। प्लेस्टोर पर आपको कई सारे ऍप मिल जायेंगे जिनसे आप फोटो को साफ़ करने के अलावा उन्हें एडिट भी कर पाओगे।

फोटो को गोरा करने वाला ऐप्स कौनसा हैं?

YouCame Perfect – Photo Editor ऍप एक बेहतरीन ऍप हैं जिसकी मदद से अपने या किसी के भी फोटो को गोरा कर सकते हैं।

Conclusion

आशा करते है दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में बताये गए Photo Edit करने वाले Apps भी पसंद आये होंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Photo साफ़ करने वाला Apps पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही साथ अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-
Call आने पर नाम बताने वाला Apps
Best Photo पर नाम लिखने वाला Apps
Photo Edit करने वाला Apps
Best Video Edit करने वाला Apps
आवाज़ बदलकर बात करने वाला Apps
Mobile की Screen को Record करने वाला Apps
Result देखने वाला Apps
Video Call करने वाला Apps
Photo से Video बनाने वाला Apps
पोस्ट को शेयर करें

Lucky, Techgyanhindi.com के Content Writer हैं। इन्हें लोगों को नयी नयी जानकारी पहुँचाने में बहुत ख़ुशी मिलती है। वहीँ ये ऐसे content लिखना पसंद करते हैं जिन्हें की लोग पसदं करें और वो उनके लिए उपयोगी हो।

Leave a Comment