Pinterest से Photo और Video कैसे Download करें~ 2024

हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम Pinterest से Photo और Video कैसे Download करें जानने वाले हैं। अगर आप भी पिंट्रेस्ट से किसी भी फोटो या वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप बिलकुल ही सही पोस्ट पर आये हैं।

दोस्तों आजकल हर इंटरनेट यूजर सोशल मीडिया पर अपना काफी ज्यादा टाइम बिताते हैं, हालाँकि हमारे भारत में सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook, Whatsapp, Instagram और Twitter हैं, जबकि Pinterest के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं।

लेकिन दूसरे देशों में बाकी ऍप की बजाय पिंट्रेस्ट का लोग ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। खेर आज का समय बदल गया हैं। आज कल लोग पैसे कमाने के नए-नए तरीको का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए मार्केटिंग के लिए पिंट्रेस्ट पर पिन शेयर करते हैं।

जिससे उनके बिज़नेस में अच्छी लीड जनरेट हो सके, खेर आजकल हर सोशल मीडिया समय के साथ काफी पॉपुलर हो रहा हैं। अगर आप Pinterest के बारे में बिलकुल भी नहीं जानते हैं तो आज की पोस्ट में हम Pinterest क्या हैं और Pinterest से Photo और Video कैसे Download करें जानने वाले हैं।

Pinterest क्या हैं?

Pinterest एक सोशल मीडिया वेबसाइट या ऍप हैं जहाँ आप Photo, Video या GIF शेयर कर सकते हैं। यहाँ किसी भी फोटो, वीडियो या GIF शेयर करने को पिन करना कहलाता हैं। यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म बिलकुल सर्च इंजन की तरह ही काम करता हैं।

अगर आप कोई भी जानकारी चाहते हैं तो यहाँ सर्च करके प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा Pinterest पर हिंदी में इंग्लिश के मुकाबले बहुत ही कम पिन देखने को मिल जायेंगे।

आजकल इसका इस्तेमाल Blogger अपने कंटेंट को लोगों तक पहुंचाने में करते हैं। दोस्तों अगर यहाँ पर आपको कोई फोटो या वीडियो पसंद आ जाता हैं तो आप उसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं उसके बारे में भी जान लेते हैं।

Pinterest से Photo और Video कैसे Download करें

दोस्तों पिंट्रेस्ट से फोटो और वीडियो दोनों को डाउनलोड करने का अलग-अलग तरीका हैं, जहाँ Pinterest से Photo को Download करने का ऑप्शन आपको इसी App या Website पर मिल जाता हैं, लेकिन किसी भी वीडियो को डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर कोई ऑफिसियल तरीका नहीं मिलता हैं।

इसलिए वीडियो डाउनलोड करने के लिए हमें एक ट्रिक का इस्तेमाल करना पड़ेगा, वहीँ हम Pinterest Video Downloader App के बारे में भी जानने वाले हैं।

Pinterest से Photo कैसे डाउनलोड करें

दोस्तों Pinterest से फोटो डाउनलोड करने के लिए हमें पिंट्रेस्ट पर फोटो डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाता हैं, इसकी मदद से हम बहुत ही आसानी से फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलिए पिंट्रेस्ट से फोटो डाउनलोड करने का तरीका विस्तार से जान लेते हैं।

Step-1. फोटो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Pinterest की वेबसाइट या ऍप पर अपने ID, Password से Login कर लें।

Step-2. अब उस Photo पर क्लिक करें जिसे आप Download करना चाहते हैं।

Step-3. यदि आप Mobile में डाउनलोड कर रहें हैं तो Photo के ऊपर Right Side में 3 डॉट दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

Pinterest से Photo और Video कैसे Download करेंPinterest से Photo कैसे डाउनलोड करेंPinterest से Video कैसे Download करेंPinterest Video Downloader WebsitesPinterest से Video Download करने वाला App

और आप कंप्यूटर में कर रहे हैं तो यही ऑप्शन आपको फोटो के साथ में राइट साइड में दिखाई देगा, इसके अलावा आप कंप्यूटर मे पिंट्रेस्ट से किसी भी फोटो को Right Click करके Save as करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Step-4. इसके बाद आपको Download Image का ऑप्शन मिल जायेगा, इस पर क्लिक करके फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं।

Pinterest से Photo और Video कैसे Download करेंPinterest से Photo कैसे डाउनलोड करेंPinterest से Video कैसे Download करेंPinterest Video Downloader WebsitesPinterest से Video Download करने वाला App

इस तरीके से आप पिंट्रेस्ट से किसी भी फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं, और यह बहुत ही आसान तरीका भी हैं। तो चलिए अब हम पिंट्रेस्ट से वीडियो डाउनलोड करना सिख लेते हैं।

Pinterest से Video कैसे Download करें

Pinterest से Video Download करने के लिए थर्ड पार्टी ऍप या वेबसाइट का इस्तेमाल करना पड़ता हैं, क्योंकि पिंट्रेस्ट में डायरेक्ट वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलता हैं, यहाँ पर पहले हमें इसका लिंक कॉपी करके ऍप या वेबसाइट पर पेस्ट करके वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

Step-1. सबसे पहले पिंट्रेस्ट पर अपने आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर लें।

Step-2. अब उस वीडियो पर क्लिक करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

Step-3. अब आपको वीडियो के निचे Share Button दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

Pinterest से Photo और Video कैसे Download करेंPinterest से Photo कैसे डाउनलोड करेंPinterest से Video कैसे Download करेंPinterest Video Downloader WebsitesPinterest से Video Download करने वाला App

यदि आप अपने कंप्यूटर में कर रहे हैं तो 3 dot के पास में Up Arrow का बटन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

Step-4. इसके बाद Copy Link के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Pinterest से Photo और Video कैसे Download करेंPinterest से Photo कैसे डाउनलोड करेंPinterest से Video कैसे Download करेंPinterest Video Downloader WebsitesPinterest से Video Download करने वाला App

Step-5. इतना करने के बाद अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में जाएँ और Pinterest Video Downloader लिखकर सर्च कर लें।

Step-6. यहाँ आपको कई सारी वेबसाइट दिखाई देगी, इनमे से किसी भी एक वेबसाइट को ओपन कर लें, जैसे में expertsphp.com वेबसाइट को ओपन कर लेता हूँ।

Step-7. अब आपको यहाँ एक बॉक्स दिखाई देगा, इसमें Copy किये लिंक को Paste कर दें और Download के बटन पर क्लिक करें।

Pinterest से Photo और Video कैसे Download करेंPinterest से Photo कैसे डाउनलोड करेंPinterest से Video कैसे Download करेंPinterest Video Downloader WebsitesPinterest से Video Download करने वाला App

Step-8. इसके बाद वह वीडियो आपको यहाँ दिखने लग जायेगा, Video के निचे Right कॉर्नर में 3 dot का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें जिससे आपको Download बटन मिली जायेगा, इस पर क्लिक करके आप वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

Pinterest से Photo और Video कैसे Download करेंPinterest से Photo कैसे डाउनलोड करेंPinterest से Video कैसे Download करेंPinterest Video Downloader WebsitesPinterest से Video Download करने वाला App

Step-9. यदि आप वीडियो को अलग-अलग Quality में डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे आपको उसके भी निचे ऑप्शन मिल जायेंगे, अपने हिसाब से क्वालिटी सलेक्ट करें और Download link पर क्लिक करके वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

तो दोस्तों यह था Pinterest से Video डाउनलोड करने का तरीका,पिंट्रेस्ट से वीडियो डाउनलोड करने के लिए और भी कई सारी वेबसाइट हैं, जिनका नाम हमने निचे बताया हैं।

Pinterest Video Downloader Websites 

  1. pinterestvideodownloader.com
  2. expertstool.com
  3. botdownloader.com
  4. expertstrick.com

दोस्तों इस वेबसाइट से सिर्फ वीडियो ही नहीं बल्कि फोटो और Gif भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Pinterest से Video Download करने वाला App

दोस्तों कई लोग इंटरनेट पर किसी भी फोटो या वीडियो को डाउनलोड करने के लिए App का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, अगर आप भी उनमे से एक हैं तो हम यहाँ एक बेहतरीन ऍप के बारे में भी बताने वाले हैं, जिससे आप आसानी से वीडियो डाउनलोड कर सको।

  1. सबसे पहले Pinterest से वीडियो के लिंक को Copy कर लें। जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  2. सबसे पहले गूगल Playstore से Video Downloader for Pinterest App को download करें।
  3. इसके बाद ऍप को अपने मोबाइल में ओपन करें और सारी परमिशन को Allow करें।
  4. अब Pinterest से कॉपी किये वीडियो के लिंक को यहाँ Paste करें और Download पर क्लिक करें।
  5. अब वीडियो यहाँ दिखने लग जायेगा और वीडियो के निचे दिखाए Download बटन से डाउनलोड कर लें।

वैसे तो Playstore पर आपको कई सारे Pinterest Video Downloader App मिल जायेंगे, लेकिन इस ऍप का इंटरफ़ेस काफी सिंपल और आसान हैं, इसलिए हमने आपको इसके बारे में बताया हैं।

FAQs

Pinterest से गैलरी में वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

Pinterest से गैलरी में वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले वीडियो का लिंक कॉपी करें, इसके बाद pinterestvideodownloader.com वेबसाइट को ओपन करें इसके बाद लिंक को यहाँ पर पेस्ट कर दें और डाउनलोड बटन पर क्लिक करके वीडियो को डाउनलोड कर लें। इसके अलावा पिनटरेस्ट वीडियो डाउनलोडर ऍप की मदद से भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

Pinterest फोटो कैसे डाउनलोड करें?

Pinterest से फोटो डाउनलोड करने के लिए फोटो के ऊपर दिखाए 3 डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद Download Image ऑप्शन पर क्लिक करके फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Pinterest से Photo और Video कैसे Download करें अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा, यहाँ हमने आपकी सुविधा के लिए सबसे बेहतरीन तरीका बताया हैं। अगर आपको ऊपर बताये तरीको से Photo या Video डाउनलोड करने में कोई दिक्कत हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। जिससे हम आपकी मदद कर सके।

और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, जिससे वे भी यहाँ से फोटो और वीडियो को डाउनलोड कर सके।

Related Articles:-

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment