Postpaid and Prepaid Meaning in Hindi- आज हम Prepaid और PostPaid Sim क्या होते है? इसके बारे में डिटेल से जानने वाले है। भारत में दो तरह के SIM Card का उपयोग किया जाता है। एक प्रीपेड और दूसरा पोस्टपेड, लेकिन क्या आपको पता है प्रीपेड और पोस्टपेड सिम में क्या अंतर है?
और आपको कौनसा सिम खरीदना चाहिए। जो आपके लिए ज्यादा फायदेमंद हो। क्योंकि ज्यादातर लोग वर्तमान में Prepaid Sim का उपयोग करते है।
लेकिन ये उन्हें खुद को नहीं पता होता है। तो आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Prepaid और Postpaid Sim में कन्फूज़न नहीं होगा। और अपने उपयोग के हिसाब से कौनसा सिम कार्ड खरीदना है। इसका निर्णय आप खुद ले सकोगे।
विषयसूची
Prepaid SIM क्या होती है (Prepaid Sim Meaning in Hindi)
सबसे पहले हम Prepaid SIM की बात करते है। इसके नाम से ही आप अंदाजा लगा सकते है। Pre का मतलब पहले और Paid का मतलब भुगतान या रिचार्ज। जिसका मतलब होता हैं की इसमें पहले आपको Recharge करवाना पड़ता है। इसके बाद Calling, SMS और Internet का उपयोग कर सकते है।
आम तौर पर Prepaid Sim के प्लान बहुत महंगे होते है। लेकिन एक आम व्यक्ति के लिए ये सस्ते पड़ जाते है। Emergency में हम इसमें 10-20 Rs तक का लोन भी ले सकते है। जो Call और Internet के लिए अलग-अलग होता है। इसमें पैसे ख़तम हो जाने पर फिर से पैसे डलवाने के बाद ही कालिंग, मैसेज, और इंटरनेट का उपयोग कर सकते है।
भारत में ज्यादातर लोग Prepaid सिम का ही उपयोग करते है। Jio आने के बाद अधिकतर Prepaid Sim में अनलिमिटेड प्लान मिलने लग गए है। जिनका प्लान रिचार्ज के हिसाब से अलग- अलग वैलिडिटी के साथ होता है। और ये प्लान काफी सस्ते भी पड़ जाते हैं।
Postpaid Sim क्या होती है (Postpaid Sim Meaning in Hindi)
Postpaid Sim पूरी तरह Prepaid Sim की विपरीत होती है। इसमें आप Calling, Sms और Internet की सेवा का फायदा पहले उठा सकते है। और बाद में इसका Bill Pay करना पढ़ता है। जो आपके प्लान के हिसाब से मंथली या इयरली हो सकता है।
Postpaid Sim ज्यादा Internet और Calling का उपयोग करने वालो के लिए फायदेमंद है। इनका उपयोग ज्यादातर बिजनेसमैन या कंपनियों में बड़े पैमाने पर काम के लिए किया जाता हैं।
इसमें रिचार्ज ख़तम होने की प्रॉब्लम नहीं होती है। क्योकिं इसमें मंथली या इयरली आपके प्लान के हिसाब से बिल भुगतान करना पढ़ता है। इसमें भी अगर आप समय- समय पर बिल पेय नहीं करते हैं तो आपको वार्निंग मिलेगी। फिर भी आप पेय नहीं करते हैं तो आपके सिम कार्ड को डीएक्टिवेट कर दिया जाता हैं।
अब आपको समझ में आ गया होगा की Prepaid और PostPaid Sim क्या है? Postpaid and Prepaid Meaning in Hindi.और आप किस सिम कार्ड का उपयोग करते हो इसके बारे में भी आपको समझ में आ चूका होगा।
Postpaid और Prepaid सिम में अंतर
अब हम Postpaid और Prepaid सिम में क्या अंतर होते है। इसके बारे में जान लेते है। जिससे आपको क्लियर पता चल जायेगा की आपको कौनसे सिम कार्ड को खरीदने की आवयश्कता है।
1. रिचार्ज
प्रीपेड सिम में आपको पहले रिचार्ज करवाना पड़ता है। और कॉलिंग, मैसेज और इंटरनेट का उतना ही उपयोग कर पाओगे जितना रिचार्ज करवाया होगा।
जबकि पोस्टपेड सिम में कॉलिंग, मैसेज और इंटरनेट का पहले उपयोग कर सकते हो और जितना इसका उपयोग करते हो उतना ही आपको बिल का भुगतान करना पड़ता है।
2. प्लान
प्रीपेड सिम में आमतौर पर प्लान सस्ते होते है। लेकिन ज़्यादा कॉल और इंटरनेट का उपयोग करने वालो के लिए महंगे पड़ जाते है।
पोस्टपेड सिम में प्लान महंगे होते है। लेकिन ज़्यादा कॉल और इंटरनेट का उपयोग करने वालो के लिए ये सस्ते पड़ जाते है। इसलिए अगर आप इसे बिज़नेस पर्पस से उपयोग करते हैं तो आपके लिए सस्ता पड़ सकता हैं।
3. वैलिडिटी
Prepaid सिम में आपको मंथली Unlimited पैक का रिचार्ज तो मिल जाता हैं, लेकिन यह सिर्फ कालिंग के लिए ही अनलिमिटेड होता हैं, इसमें डाटा लिमिट सेट होती हैं। आप डेली का कितना डाटा यूज़ कर सकते हो यह प्लान के साथ फिक्स होता हैं।
वहीँ पोस्टपेड सिम में इसका उल्टा होता हैं, यहाँ आप पहले अपने हिसाब से डाटा और कालिंग का यूज़ कर सकते हो, उसके बाद आपको अपने यूसेज का बिल पे करना पड़ेगा।
4. भुगतान
प्रीपेड सिम में रिचार्ज करवाने के लिए क्रेडिट कार्ड की जरुरत नहीं होती है। इसमें आप डेबिट कार्ड या Retailer से Cash देकर भी रिचार्ज करवा सकते है। और आजकल यूजर खुद अपने मोबाइल से फ़ोन पे, गूगल पे जैसे E-Wallet के माध्यम से रिचार्ज कर सकता हैं।
वहीँ प्रीपेड सिम में भी अब आपके पास क्रेडिट कार्ड होना अनिवार्य नहीं हैं, यहाँ पर भी आप दूसरे माध्यम से अपना बिल पाय कर सकते हैं।
5. लोन
प्रीपेड सिम में इमरजेंसी होने पर आप कॉलिंग या इंटरनेट डाटा के लिए लोन ले सकते है। जबकि पोस्टपेड सिम में लोन लेने की जरुरत नहीं पड़ती है। इसमें आपको मंथली या इयरली बिल का भुगतान करना पड़ता है।
6. फ़ायदा
प्रीपेड सिम में अगर आप ज़्यादा Call, Sms और Internet का उपयोग करते है। तो कोई फायदा नहीं मिलता है। वही अगर आप Calling ज्यादा करते है। तो पोस्टपेड आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। लेकिन इंटरनेट की इसमें भी लिमिट होती है।
Postpaid या Prepaid कौनसा SIM लें
दोस्तों वैसे पोस्ट पढ़ने से आपने अनुमान लगा लिया होगा की आपको कौनसी सिम लेनी चाहिए। लेकिन फिर भी आप कंफ्यूज है तो मैं आपको बता देता हूँ।
अगर आप अपने Personal उपयोग के लिए लेना चाहते है। जिसमे कॉलिंग, मैसेज और इंटरनेट का उपयोग कम ही करते है। तो आपके लिए Prepaid Sim बेटर रहेगा। क्योंकि इसमें भी आपको रिचार्ज के अलग-अलग पैक मिलने लग गए हैं जो आपकी काफी समस्या को कम कर देंगे।
लेकिन आप सिम अपने बिज़नेस के लिए या Office Work के लिए लेना चाहते है। जिसमे आपको Calling और Sms की जरुरत ज्यादा पड़ती है। तो पोस्टपेड आपके लिए सही रहेगा। लेकिन ध्यान देने योग्य बात ये है की इसमें भी आपको डाटा लिमिटेड ही मिलता है।
वैसे 2018 में Jio के आने के बाद सारे Prepaid Sim (Airtel, Idea, Vodafone, Jio, TaTa Docomo etc.) के प्लान अनलिमिटेड वैधता के साथ सस्ते हो गए है। इसलिए किसी भी Sim Card को खरीदने से पहले उसके Customer Care से उसके प्लान के बारे में पूरी जानकारी ले।
आपका सिम Prepaid है या Postpaid कैसे जाने
इसे जानना बहुत ही आसान है, वैसे आपने पोस्ट को यहाँ तक पढ़ी हैं मतलब आपको समझ में आ चूका होगा और अगर फिर भी नहीं आता हैं तो इन दो लाइनो के माध्यम से समझ सकते हैं। अगर आप अपने सिम में Calling, Sms और Internet का उपयोग करने से पहले रिचार्ज करवाते है। तो आपका सिम कार्ड प्रीपेड है।
वही अगर आप इन सेवाओं का उपयोग करने के बाद बिल का भुगतान करते है तो आपका सिम पोस्टपेड है। अगर फिर भी कन्फूजन बना रहे तो आप कस्टमर केयर में कॉल करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है।
Prepaid Payment क्या होता है
आपने पोस्ट में Prepaid नाम कई बार सुना है। तो आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा की आखिर प्रीपेड क्या होता है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ।
Prepaid Payment का मतलब होता है। पहले Pay करना अर्थात पहले भुगतान करना। जैसे पहले भुगतान करना और बाद में उस भुगतान की हुई सेवा का लाभ लेना।
जैसे अगर आप कोई घर रेंट पर लेते है तो उसके लिए आपको पहले उसका किराया देना पड़ता है। बाद में आप उस घर में रह सकते है। अब आप समझ गए होंगे। की आखिर Prepaid और Postpaid सिम में क्या फर्क हैं।
दोस्तों मुझे उम्मीद है की Postpaid and Prepaid Meaning in Hindi क्या है? और Difference Between Prepaid and Postpaid in Hindi, Prepaid और postpaid में से कौनसा Sim बेहतर है आपको सारी जानकारी मिल चुकी होगी।
दोस्तों पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। जिससे उन्हें भी इस सामान्य जानकारी के बारे में पता चल सके।
Related Articles:-
Useful information, Thanks for sharing
Great Post
humen Mail kare
sir apka post kafi informative hai. thanks for this valuable post
Thanks
sir aapne bahut achchi jankari share ki hai, aap esi tarh ki achchi achchi jankari lekar aate rahe
Bahut hi bdhiya jankari di hai aapne
Thank you
sir aap bhut accha post likhte ho…