Youtube का इस्तेमाल तो आजकल हर व्यक्ति किसी न किसी तरह की वीडियो देखने के लिए करता है। लेकिन क्या आपको पता है एक प्रोफेशनल Youtube Channel कैसे बनाये? और इस पर वीडियो डालकर पैसे कैसे कमाए जाते है।
यूट्यूब दुनिया का नंबर वन Video Sharing Platform है। और यह गूगल का ही प्रोडक्ट है।
आजकल बेरोजगारी बहुत ही तेजी से बढ़ रही है। जिसके चलते लोगो में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने की एक चाहत होती है। और
अधितर लोग या तो वेबसाइट बनाते है। या फिर अपना नॉलेज शेयर करने के लिए यूट्यूब चैनल बनाने की सोचते है। जिससे वे घर बैठे कमाई कर सके।
लेकिन उनको आईडिया नहीं होता है। की Youtube Channel कैसे बनाये? आप भी उनमे से ही एक है। तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
इसमें मैं आपको बताऊंगा की यूट्यूब पर एक प्रोफेशनल चैनल कैसे बनाये और उसे कैसे सेटअप करें।
Youtube Channel क्या होता है?
यूट्यूब चैनल बनाना सिखने से पहले हम जान लेते है की आखिर Youtube Channel क्या होता है? क्योंकि यूट्यूब देखने वाले कई लोगो को इसके बारे में पता नहीं होता है।
यूट्यूब पर वीडियो डालने के लिए आपको Youtube पर अकाउंट बनाना पढ़ता है। और इसी यूट्यूब अकाउंट को हम Youtube Channel कहते है?
यूट्यूब पर आप बिल्कुल ही फ्री में चैनल बना सकते है। इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लगता है। तो
चलिए अब हम जान लेते है की Youtube Channel कैसे बनाये और इससे पैसे कैसे कमाए?
Youtube पर Channel बनाने से पहले किन बातो का ध्यान रखें
1. आपको जिस भी फील्ड में जानकारी और इंट्रेस्ट हो उसी फील्ड में चैनल बनाये। जिससे आप लंबे समय तक काम कर सको।
2. चैनल का नाम Unique और आसान होना चाहिए। पहले से इस नाम का चैनल नहीं होना चाहिए।
3. नाम Short में रखे इससे आपके Subscribers को याद रखने आसानी होगी।
4. Channel का नाम आपके Content से Related होना चाहिए। जैसे आपका चैनल टेक्नोलॉजी पर है तो नाम भी इससे रिलेटेड ही होना चाहिए।
मोबाइल से Youtube Channel कैसे बनाये?
Youtube पर Channel बनाना बहुत ही आसान काम है। इसके लिए आपको किसी भी टेक्निकल जानकारी होना कोई जरुरी नहीं है। जरुरत होती है तो सिर्फ एक जीमेल अकाउंट की।
एक नार्मल व्यक्ति जो सिर्फ इंटरनेट की जानकारी रखता हो वो भी Youtube पर channel बना सकता है।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल के किसी भी Browser में Youtube.com वेबसाइट को ओपन कर लें।
इसके बाद ब्राउज़र के Menu में जाकर Desktop मोड को On कर दें। इससे आपको चैनल बनाने में आसानी होगी।
2. अब आपको दाई तरफ सबसे ऊपर Sign in का ऑप्शन दिखाई देगा इसे क्लिक करें।

3. इसके बाद आपके सारे जीमेल अकाउंट दिखाई देंगे। जिस भी अकाउंट से आप Sign in करना चाहते है उस पर क्लिक करे।
4. अब उस अकाउंट के Password डालें और Next पर क्लिक करें। अब यूट्यूब पर सफलतापूर्वक Sign in हो जायेगा।
5. फिर से प्रोफाइल पर क्लिक करें। और Create a Channel के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद Pop-up दिखेगा, इसमें Get Started पर क्लिक करें।

6. अब आपको Choose how to Create Your Channel का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें Use a Custom Name को Select करें।

अगर आप अपना नाम ही चैनल का नाम रखना चाहते है तो Use Your Name को ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
7. Create Your Channel Name में आपको जो भी चैनल का नाम रखना है लिखे। इसके बाद निचे दिखाई बॉक्स में टिक कर दे। और Create पर क्लिक करें।

8. आपका चैनल सफलतापूर्वक Create हो चूका है। अब आपके सामने एक पेज खुलेगा इसमें आपको Channel Logo, About Your Channel और Social Media Profile के Liks Add करने है।

अगर आप ये सारी जानकारी बाद में अपडेट करना चाहते है तो Set Up Later पर क्लिक कर दें।
Professional Youtube Channel कैसे बनाये?
यूट्यूब चैनल बनाने के बात इसे सेटअप करने की जरुरत है। जिससे आपका चैनल एक प्रोफेशनल चैनल बन सके। तो
इसके लिए क्या करना पढ़ता है इसके बारे में मैं आपको जानकारी देने वाला हूँ। चैनल बनाने के बाद यह सेटिंग करना बहुत ही जरुरी है।
1. Youtube Channel Logo– चैनल बनाने के बाद अपने चैनल का अच्छा सा लोगो बनाये। धीरे-धीरे लोग आपके चैनल को लोगो से पहचानेंगे। लोगो बनाने के लिए आप ऑनलाइन Canva जैसी वेबसाइट की मदद ले सकते है।
2. Youtube Channel Art- लोगो के बाद दूसरे नंबर पर आता है Channel Art, जब आपके चैनल को कोई ओपन करता है तो लोगो के पीछे चैनल आर्ट दिखाई देता है। यह यूजर को अट्रैक्ट करता है।
3. Youtube Channel About Information- इसमें आपको चैनल के बारे में सारी जानकारी देनी होती है। की आप किस तरह की वीडियो इस चैनल पर पब्लिश करोगे। और आप अपना नाम और ईमेल आईडी भी जरूर ऐड करें। जिससे अगर आपसे कोई Contact करना चाहे तो आसानी से कर सके।
4. Youtube Channel Intro- वीडियो पब्लिश करने से पहले वीडियो में अपना Intro जरूर Add करें। इससे आपकी Brand वैल्यू बढ़ती है।
5. Social Media Links- वीडियो की Discription या About सेक्शन में अपने सोशल मीडिया Profile का लिंक Add करें। इससे आपके सब्सक्राइबर आपको सोशल मीडिया पर भी फॉलो करेंगे।
Youtube पर Channel बनाने के बाद किन बातो का ध्यान रखें
अब मैं आपको जो बाते बताने जा रहा हूँ, इन्हे चैनल बनाने के ध्यान में रखना बहुत ही जरुरी है। क्योंकि
2020 में Youtube Channel कैसे बनाये ये तो सभी को पता होता है। लेकिन इसके कुछ रूल्स है। इसके बारे में लोग नहीं जानते है।
1. कभी भी किसी दूसरे की वीडियो अपने Channel पर ना डालें। इससे आपको Copyright Claim या Strike आ सकती है।
2. हमेशा अपने Channel की Category से जुड़ी वीडियो ही चैनल पर पब्लिश करें। इससे आपके सब्सक्राइबर का आपके ऊपर ट्रस्ट बढ़ेगा।
3. वीडियो पब्लिश करने का Shadule फिक्स कर लें। और इसके अनुसार Continue Video डालते रहे।
4. वीडियो में हमेशा सही और आसान भाषा में जानकारी दें।
5. 4000 घण्टे Watch टाइम और 1000 Subscriber का Target रखे। और Complete होते ही। चैनल का मॉनेटिज़शन चालू कर लें।
6. हमेशा Youtube Community guidelines को Follow करें। यूट्यूब के रूल्स फॉलो ना करने पर आपके चैनल को Terminate भी किया जा सकता है।
youtube Channel से पैसे कैसे कमाए
यूट्यूब से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है। जब आपका चैनल नया है तो चैनल को Adsense से Monetize करके पैसे कमा सकते है।
चैनल ग्रो होने के बाद कई सारे कमाई के रास्ते खुल जायेंगे। जैसे एफिलिएट मार्केटिंग, Paid प्रमोशन आदि।
अगर आप इसके बारे में डिटेल में जानकारी चाहते है तो हमारी Youtube से पैसे कैसे कमाए पोस्ट को पढ़ सकते है।
Final Words on Youtube Channel Kaise Banaye
दोस्तों ये थी Youtube Channel कैसे बनाये के बारे में जानकारी। पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको Youtube Channel बनाने का तरीका समझ में आ गया होगा।
अगर आपके अंदर भी कोई स्किल है तो आप उससे जुड़ा वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करके अपनी कमाई शुरू कर सकते है।
यूट्यूब चैनल से स्टार्टिंग में पैसे आने में थोड़ा टाइम लगेगा। लेकिन जब आपका चैनल ग्रो हो जायेगा तब आपको अलग-अलग तरीको से पैसे आने शुरू हो जायेंगे। इसके साथ ही
आपको चैनल बनाने में कोई भी परेशानी आती है तो Comment करके जरूर बताएं। और
यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। जिससे वो भी यूट्यूब पर चैनल बनाकर अपनी स्किल से पैसे कमा सके।
इन्हे भी पढ़े-
What’s your per month earning with blogging
I am a new blogger. So my earnings have started now.