अगर आप Computer या Laptop का इस्तेमाल करते है तो आपने Recycle Bin के बारे में जरूर सुना होगा और अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो इस पोस्ट में हम आपको Recycle Bin क्या है और इसका उपयोग कैसे करे की पूरी जानकारी देने वाले है।
बहुत बार ऐसा होता है की हमारे Laptop से या Computer से कोई ऐसी फाइल या डॉक्यूमेंट डिलीट हो जाता है जिसकी हमे ज्यादा जरुरत होती है लेकिन क्या आपको पता है की आप अपनी उस डिलीट हुई फाइल को पुनः Restore कर सकते है।
और वो भी बहुत ही आसानी से, क्या आप भी जानना चाहते है की किस प्रकार अपनी Delete हुई फाइल को पुनः रिस्टोर किया जा सकता है? अगर हां तो इस पोस्ट में हम आपको इस विषय से सम्बंधित पूरी जानकारी देने वाले है इसलिए पोस्ट को अंत तक पूरा ध्यानपूर्वक पढ़े।
विषयसूची
Recycle Bin क्या है? (What is Recycle Bin in Hindi)
Recycle Bin एक ऐसा एप्लीकेशन या फोल्डर है जो आपके Laptop या Computer में से डिलीट की गयी File को अस्थायी रूप से स्टोर करके रखता है।
यानि की अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से कोई फाइल डिलीट करते है तो वह Permanent Delete न होकर एक फोल्डर में अस्थायी रूप से स्टोर हो जाती है जिसे आप पुनः रिस्टोर कर सकते है। Delete हुई फाइल जिस फोल्डर में स्टोर होती है उसे ही Recycle Bin कहा जाता है।
इस फोल्डर का कई लोग अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Storage सेव करने के लिए इस्तेमाल करते है, और जरुरत पड़ने पर फाइल को यहाँ से फिर से रिस्टोर कर लेते हैं।
Recycle Bin का उपयोग कैसे करे
वैसे तो वर्तमान में लगभग सभी लैपटॉप या कंप्यूटर में Recycle Bin का विकल्प मिल जाता है। यहाँ हम आपको Windows 11 में Recycle Bin का इस्तेमाल करके बताने वाले है।
जैसा की हमने ऊपर बताया की Recycle Bin एक तरह का फोल्डर होता है जहा हमारे द्वारा Delete की गयी फाइल अस्थायी रूप से स्टोर रहती है लेकिन आप इन फाइल्स का डायरेक्ट इस्तेमाल नहीं कर सकते है, इसके लिए आपको फाइल को फिर से Restore करना पड़ता हैं, तो चलिए Recycle Bin से फाइल को Restore करने का तरीका जान लेते हैं।
Recycle Bin से Data Restore कैसे करे
आप निचे बताये गए Steps को फॉलो करके आसानी से अपने Deleted Data को Restore कर सकते है।
Step 1 – सबसे पहले आपको अपने Desktop से Recycle Bin के फोल्डर पर क्लिक करके Recycle Bin को ओपन करना है।
Step 2 – अब आपको अपनी सभी हटाई गयी Files साइज, दिनांक, समय और लोकेशन के अनुसार दिखाई देगी।
Step 3 – अब आपको उस फाइल को सेलेक्ट करना है जिसे आप पुनः Restore करना चाहते है। उसके बाद राइट क्लिक करके, Restore पर क्लिक करे।
Step 4 – इतना करने के बाद आपकी वह फाइल पुनः Restore हो जाती है और अब आप उसी लोकेशन से उस फाइल तक पहुँच सकते है जहाँ वह पहले सेव थी।
इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अपने Deleted Data को Restore कर सकते है लेकिन अगर एक बार आप अपने Recycle Bin से किसी Data को Permanently Delete कर देते है तो उसके बाद आप अपने Data को Restore करने में अक्षम रहेंगे।
Recycle Bin से Data Permanently Delete कैसे करे
अगर आप Recycle Bin से अपने डाटा को Permanently Delete करना चाहते है तो इसे आप दो तरीको से कर सकते है। अगर आप अपनी सभी Files को एक साथ डिलीट करना चाहते है तो आप Direct Empty Recycle Bin कर सकते है।
अगर आप किसी Selected File को ही Delete करना चाहते है तो आप नीचे बताये Steps को फॉलो करके आसानी से अपनी फाइल को Permanently Delete कर सकते है।
Step 1 – सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में Recycle Bin के फोल्डर को ओपन करना है।
Step 2 – अब उस फाइल को सलेक्ट करे जिसे Permanently Delete करना है और उस पर Left Click करे, जिससे आपको Delete का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
Step 3 – जब आप Delete के ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आपको Permanent Delete के लिए पूछा जायेगा जिसे आप Yes कर सकते है।
जैसे ही आप Yes पर क्लिक करते है तो आपकी वह फाइल Permanently Delete हो जाएगी और उसके बाद आप उस फाइल को पुनः रिस्टोर नहीं कर सकते है।
Recycle Bin को खाली करना क्यों जरुरी है?
Recycle Bin में आप की सारी Deleted Files जमा होती है जिससे आपके Device का स्टोरेज फुल हो सकता है और आपके डिवाइस की Performance Slow हो सकती है।
साथ ही Recycle Bin में Limited Storage होता है यानि की इसमें Files जमा करने का स्टोरेज लिमिटेड होता है जिसके कारण आपकी जब लिमिट पूरी हो जाती है तो नयी फाइल्स जमा होना बंद हो जाती है इस कारण आपको अपने Recycle Bin से बिना काम की Files को Permanent Delete करते रहना चाहिए।
FAQs
Recycle Bin में Deleted Files कितने समय तक रहती है?
Recycle Bin में Files को जब तक Permanently Delete नहीं कर दिया जाता या Restore नहीं कर दिए जाने तक Files अस्थायी रूप से Recycle Bin में स्टोरे रहती है।
क्या Recycle Bin एक Software Program है?
नहीं, यह कोई Software Program नहीं बल्कि एक Windows Feature है जिसमे आपकी Deleted Files और Data Store रहती है।
Recycle Bin से क्या Benefits है?
Recycle Bin का सबसे बड़ा फायदा ही यही है की यहाँ आप अपनी गलती से Delete हुए किसी भी Data को पुनः Restore कर सकते है।
Android में रीसायकल बिन कहाँ है?
Android में आपको आपके मोबाइल की गैलरी में Recently Deleted का फोल्डर मिल जाता हैं जहाँ पर कोई भी Deleted Photo मोबाइल की गैलरी से डिलीट करने के बाद 30 दिनों तक स्टोर रहता हैं।
रीसायकल बिन कैसे चेक करें?
रीसायकल बिन चेक करने के लिए अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को ऑन करें और Recyclebin नाम के Folder को ओपन करें और यहाँ पर सारी Deleted फाइल दिखाई देगी उसे आप चाहे तो यहाँ से Restore कर सकते हैं।
रीसायकल को हिंदी में कैसे लिखते हैं?
रीसायकल को हिंदी में पुनः चक्रण या पुनः चक्रित करना कहते हैं।
रीसाइक्लिंग का उद्देश्य क्या है?
रीसाइक्लिंग का मुख्य उद्देश्य गलती से डिलीट हुए डाटा को फिर से रिस्टोर करने का हैं लेकिन कुछ लोग इसका इस्तेमाल अपने मोबाइल का स्टोरेज खाली रखने के लिए भी करते हैं।
Conclusion
आशा करते है दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी और साथ ही साथ इस पोस्ट से सम्बंधित दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Recycle Bin क्या है और इसका उपयोग कैसे करे पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।