आज की पोस्ट में हम Result देखने वाला Apps के बारे में जानेंगे। जिससे आप किसी भी एग्जाम का रिजल्ट ऑनलाइन बहुत ही आसानी से देख सको।
कॉम्पिटिशन का एग्जाम हो या किसी बोर्ड का एग्जाम। जब रिजल्ट आने वाला होता है। तो स्टूडेंट्स इंटरनेट पर ऑनलाइन रिजल्ट देखने की हर संभव कोशिश करते है।
लेकिन अधिकतर स्टूडेंट को सही जानकारी नहीं होने के कारण Result देखने में काफी परेशानी होती है। तो आपको बिलकुल परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि
आज मैं आपको ऐसे Result देखने वाला Apps बताने वाला हूँ। जिससे आपको सही से समझ में आ जायेगा की Mobile पर Result कैसे देखे। तो चलिए जान लेते है।
Table of Contents
Online Result कैसे देखें- Result देखने वाला Apps
यहाँ मैं आपको Result देखने वाले दो ऍप्स बताऊंगा। इनमे से आपको जो भी ऍप सही लगे आप उसका उपयोग कर सकते है और जान सकते है की 10th और 12th बोर्ड का रिजल्ट कैसे देखे 2020।
तो चलिए अब हम ऑनलाइन रिजल्ट देखने के तरीको को जान लेते है।
10th 12th बोर्ड Result देखने वाला Apps
अगर आप भारत के किसी भी राज्य के रहने वाले है। और जानना चाहते है की 12th 10th का रिजल्ट कैसे देखे। तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। तो चलिए इस Result देखने वाला Apps से Online Result कैसे देखें जान लेते है।
Step-1. सबसे पहले PlayStore से Fast Result ऍप को इनस्टॉल कर ले। इसको आप 10th 12th Board Result नाम सर्च करके भी डाउनलोड कर सकते है।


PlayStore पर यह Result देखने वाला Apps बहुत ही लोकप्रिय है। जिसका अंदाजा आप इसके 5 Million से ज्यादा डाउनलोड से लगा सकते है।
Step-2. अब ऍप को ओपन कर लें इसके बाद आपको जिस भी बोर्ड का Result देखना हैं, उसे सलेक्ट कर लें।


Step-3. इसके बाद उस बोर्ड की सारी क्लासो के नाम आ जायेंगे। और जिसका भी रिजल्ट Declare हो चूका होगा। उसके आगे Declared लिखा दिखाई देगा।


Step-4. अब आपके सामने Signup का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ अपनी ईमेल से Sign Up कर लें। आप चाहे तो Skip भी कर सकते है।


Step-5. अब ऍप ओपन हो जायेगा और होम पेज पर आपको Latest Declared रिजल्ट दिखाई देंगे। आप चाहे तो यहाँ से भी अपना रिजल्ट देख सकते है। अन्यथा
Step-6. All Board Result 2021 के ऑप्शन पर क्लिक करे। इसके बाद अपने राज्य के बोर्ड को चुने।


Step-7. मुझे UP Board रिजल्ट कैसे देखे जानना है तो मैं Uttar Pradesh Board को सेलेक्ट करूँगा।


Step-8. अब आपको जो भी रिजल्ट Declared हो चुके होंगे दिखाई देंगे। इनमे से आपको जिस भी क्लास का देखना है। उसे सेलेक्ट करे।


Step-9. अब Check Result Now पर क्लिक करे। इसके बाद अपना Roll Number डालकर View Result पर क्लिक करे। आपका रिजल्ट खुल जायेगा।


Note- आपको Check Result Now की जगह Server 1 और Server 2 ऑप्शन मिल सकते है। इनमे से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करके आप अपना रिजल्ट देख सकते है।
अब आपको समझ में आ गया होगा की हाई स्कूल का रिजल्ट कैसे देखे और यह कितना आसान है।
इसके साथ ही इस ऍप से आप बाहरवीं और दसवीं का टाइम टेबल, पुराने पेपर, मॉडल पेपर और स्टडी मटेरियल भी डाउनलोड कर सकते है।
Exam Result App से Online Result कैसे देखे
एग्जाम रिजल्ट ऍप से रिजल्ट देखने के लिए आपको निन्मलिखित स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा। तो चलिए स्टेप वाइज जान लेते है।
Step-1. सबसे पहले Play Store से Exam Result App को Download कर ले।


Step-2. अब ऍप को अपने फ़ोन में ओपन कर लें। ओपन होते ही आपको डिस्क्लेमर का पॉप-अप दिखाई देगा इसे Ok कर दे।
Step-3. ऍप के होम पेज पर Latest Result का Notification दिखाई देगा। आप यही से आपके रिजल्ट को फाइंड कर सकते है। अन्यथा


Step-4. आपको सबसे ऊपर अलग-अलग केटेगरी दिखाई देगी। जैसे- Board, University, Sarkari, Institute आदि। इनमे आपको जिसका भी रिजल्ट देखना है। उस पर क्लिक करे।
Step-5. उदहारण के लिए मैं Board सेलेक्ट करता हूँ। अब आपका जो भी राज्य है उसे सेलेक्ट करे।
Step-6. अब उस राज्य के बोर्ड द्वारा घोषित सारे रिजल्ट दिखाई देंगे। इनमे से आपको जो भी रिजल्ट देखना है, उस पर क्लिक करे।


Step-7. अब उस बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी। यहाँ से आप अपने Roll Number और Captcha डालकर Submit पर क्लिक करे। इससे आपका रिजल्ट ओपन हो जायेगा।


Exam Result App से निम्न एग्जाम के रिजल्ट देख सकते है
- Board Ka Result
- University ka Result
- Sarkari Reesult
- Entrance Result
- Polytechnic Result
- Institute Result
- Scolarships
Official Website से Online Result कैसे देखे
अगर आप अपने फ़ोन में किसी भी ऍप को इनस्टॉल नहीं करना चाहते है। तो आप अपना रिजल्ट अपने बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है।
यहाँ मैं जो वेबसाइट बताऊंगा जहाँ से आपको अपने बोर्ड की वेबसाइट यानि आपके राज्य का Result देखने की वेबसाइट मिल जाएगी।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में indiaresult.com वेबसाइट को ओपन कर लें।
Step-2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको Please Select Your State दिखाई देगा। यहाँ से अपने राज्य को चुने।


Step-3. अब आपके सामने जो भी रिजल्ट Declared हो चूका उसके आगे Now Available दिखाई देगा। उस पर क्लिक करे।


Step-4. अब आप अपना Roll Number डालकर Find Result पर क्लिक करे। आपका रिजल्ट खुल जायेगा।


Step-5. अगर आपको Roll Number याद नहीं है और आप बिना रोल नंबर या नाम से रिजल्ट कैसे देखे जानना चाहते है। तो Name वाले बॉक्स में नाम डालकर Find Result पर क्लिक करे।
Step-6. अब आपके नाम के जितने भी रिजल्ट होंगे। उनके Roll Number और Father’s Name दिखाई देंगे।


Step-7. इनमे से अपने नाम और फादर नाम के आगे Get के Button पर क्लिक करे। इसके बाद आपका रिजल्ट ओपन हो जायेगा।
इस तरीके से आप बिना रोल नंबर से किसी दूसरे का रिजल्ट भी देख सकते है।
ऊपर बताये पहले तरीके में आप सिर्फ 12th और 10th का रिजल्ट कैसे देखें जान सकते है। जबकि बाकि के दोनों तरीको में आप किसी भी रिजल्ट को देख सकते है।
दोस्तों मुझे उम्मीद है ऊपर बताये Result देखने वाला Apps आपको जरूर पसंद आया होगा। और इससे Online Result कैसे देखे या Result देखने का तरीका भी आपको समझ में आ गया होगा।
रिजल्ट देखने में आपको कोई भी प्रॉब्लम हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।
अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपनी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। जिससे उन्हें भी अपना रिजल्ट देखने में कोई परेशानी ना हो।