सिम कार्ड का एक कोना कटा क्यों होता है? असली कारण जानें

दोस्तों हम जिस मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं SIM Card उसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और Jio, Airtel, Vodafone, Idea और BSNL किसी भी कंपनी की सिम लें उसका एक कॉर्नर कटा होता है। लेकिन आपके दिमाग में कभी सवाल आया हैं की आखिर सिम कार्ड का एक कोना कटा क्यों होता है या क्या कारण हैं जिससे सिम का एक कोना कटा होता हैं।

भले ही आप एक स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं या कीपैड मोबाइल का उसमें सिम कार्ड होना तो जरुरी हैं बिना सिम कार्ड के मोबाइल का कोई महत्व नहीं हैं क्योंकि भले ही आप किसी से बात करने के लिए मोबाइल का उपयोग करते हैं या फिर Internet चलाने के लिए बिना सिम कार्ड के ये भी संभव नहीं हैं।

आज की पोस्ट में हम सिम कार्ड के एक कोना कटा होने के असली कारण के बारे में जानने वाले हैं क्योंकि कई लोगों के मन में गलत फेमि होती हैं की इससे Network अच्छा आता हैं या फिर इससे सिम कार्ड देखने में अच्छा लगता हैं वगैरह लेकिन यह असली कारण नहीं हैं।

इसका असली कारण कुछ और ही हैं और सिम कार्ड का एक सिरा कटा होने के कारण हमारी कुछ प्रॉब्लम भी आसान हो जाती हैं जिसके बारे में हम इस पोस्ट में विस्तार से जानने वाले हैं इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े।

सिम कार्ड का एक कोना कटा क्यों होता है

दोस्तों जब मोबाइल फ़ोन की शुरुआत हुई उस वक्त SIM CARD मोबाइल फ़ोन के साथ ही आते थे जिससे एक बार किसी मोबाइल को खरीद लिया तो उसे उसी सिम कार्ड के साथ इस्तेमाल करना पड़ता था, जिसे CDMA कहते थे। लेकिन इसके बाद जब सिम कार्ड को अलग से बनाया जाने लगा तो उसकी साइज वर्तमान के Debit और Credit Card के जैसी थी।

इनकी भी साइज काफी बड़ी होने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती थी लेकिन इसके बाद सिम कार्ड की साइज को भी कम कर दिया था लेकिन इनका Square होने के कारण इसे मोबाइल में लगाने में दिक्कत होती थी क्योंकि इसके सही और गलत साइड का पता नहीं चलता था।

और उल्टा सिम लगाने से वह मोबाइल में काम भी नहीं करता था, इसी समस्या को देखते हुए SIM Card कंपनियों ने इन सभी समस्याओं का समाधान निकाला और SIM Card का एक कोना काट दिया और उसके हिसाब से मोबाइल में भी हमें उसके सही Placement के हिसाब से SIM Slot मिलने लगे।

जिससे हम अपने मोबाइल में एक ही बार में सिम को सही तरीके से लगा सके और सिम कार्ड का एक कोना कटा होने का मुख्य कारण भी यही हैं। जिससे लोगों को अपने मोबाइल में सिम को सही तरीके से लगाने में परेशानी ना हो और इस छोटे से काम के लिए किसी Expert के पास जाकर अपना समय भी बर्बाद ना करना पड़े।

FAQs

क्या सिम कार्ड के एक सिरे पर कट होता है?

हाँ, सिम कार्ड के एक सिरे पर कट होता हैं जिसका मुख्य कारण हम अपने मोबाइल में सिम कार्ड को सही तरीके से लगा सके यही होता है।

सिम कैसे खराब हो जाती है?

जब सिम कार्ड के ऊपर लगी हुई चिप को घिस दिया जाता हैं या सिम कार्ड लगाते वक्त सिम कार्ड ट्रे को सावधानी से नहीं लगाते हैं तो सिम ख़राब हो जाती हैं।

क्या एक ही नंबर के दो सिम हो सकती है?

नहीं, एक नंबर की सिर्फ एक ही सिम हो सकती हैं। जब कोई व्यक्ति अपने नंबर को 90 दिनों तक इस्तेमाल नहीं करता हैं और ना ही रिचार्ज करवाता हैं तो उसका सिम बंद करके फिर से बेचने के लिए उपलब्ध हो जाता हैं।

Conclusion

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ सिम कार्ड का एक कोना कटा होने का कारण या सिम कार्ड का एक कोना कटा क्यों होता है के बारे में आपको पता चल गया होगा इसका मुख्य कारण यही हैं की सिम कार्ड का एक कोना इस तरह से कटा होने से हम इसे अपने मोबाइल में आसानी से सही तरीके से लगा सकते हैं।

जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस सामान्य जानकारी के बारे में जान सके।

Read More Articles:-
Jio SIM का Balance कैसे Check करें
BSNL SIM का Balance कैसे Check करें
TRP क्या होता हैं और कैसे Calculate किया जाता हैं
अपने Mobile को Faste Charge कैसे करें
PhonePe से Train Ticket कैसे Book करें
यूट्यूब का मालिक कौन हैं और इसको किसने बनाया
आईडिया का मालिक कौन हैं और किस देश की कंपनी है
एयरटेल का मालिक कौन हैं और किस देश की कंपनी हैं
अपने मोबाइल को हैंग होने से कैसे बचाएं
एप्पल कहाँ की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment