हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम Telegram Account कैसे बनायें के बारे में जानने वाले हैं अगर आप भी Telegram पर Account कैसे बनायें जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े।
आजकल इंटरनेट का जमाना हैं और हर कोई इंटरनेट के माध्यम से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना पसंद करता हैं, कई लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने बिज़नेस के लिए करते हैं तो कई लोग फेम पाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं।
ऐसे में आज कल लोग Telegram का इस्तेमाल भी काफी तेजी से कर रहे हैं और यह Whatsapp का सबसे बड़ा प्रतियोगी (Compititor) हैं। जहाँ आपको कई सारे फीचर ऐसे मिल जाते हैं जो व्हाट्सप्प पर भी नहीं मिलते हैं।
आपने भी टेलीग्राम के बारे में जरूर सुना होगा, इसके बाद ही इस पोस्ट तक आये होंगे अब यहाँ तक आ ही गए तो पोस्ट को पूरी जरूर पढ़े जहाँ हम आपको टेलीग्राम अकाउंट बनाने के साथ ही Telegram क्या हैं और Telegram का इस्तेमाल कैसे करें से लेकर Telegram Account Delete कैसे करें सब कुछ जानने वाले हैं।
विषयसूची
Telegram क्या हैं? (What is Telegram in Hindi)
Telegram एक क्लाउड आधारित सोशल मीडिया Platform हैं, जो बिलकुल Whatsapp की तरह ही काम करता हैं। टेलीग्राम पर शेयर की गई Files का सारा डाटा इसके सर्वर पर स्टोर रहता हैं। टेलीग्राम का सर्वर काफी फ़ास्ट हैं जिसकी वजह से आप यहाँ से 2 GB तक की फाइल को भी शेयर कर सकते हैं। और अपने अकाउंट का डाटा Multiple Device से Access कर सकते हैं।
यहाँ से आप किसी भी Telegram यूजर को Photo, Videos, Files, Music, Voice Recording तथा Documents भेज सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं। तथा आप अपना खुद का Group या Channel भी बना सकते हैं। जहाँ से आप अपना Products या Services को Promote कर सकते हैं। या आप दुसरो के Group और Channel से भी जुड़ सकते हैं।
इसके अलावा Telegram पर आपको Privacy का एक ऐसा फीचर मिल जाता हैं जिसमे अगर आप चाहते हैं की आपके Group या Channel पर कोई दूसरा लिंक शेयर ना कर सके तो ऑटो बॉट सिस्टम को इनेबल कर सकते हैं। यह फीचर आटोमेटिक उस लिंक को डिलीट कर देगा और शेयर करने वाले यूजर को भी वार्निंग दे देगा।
इसके अलावा आप अपने Groups या Channel के Member का Number हाईड कर सकते हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति उनका नंबर नहीं देख पायेगा आदि और भी कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं। तो चलिए अब हम Telegram पर Account बनाने का तरीका जान लेते हैं।
Telegram Account कैसे बनायें
दोस्तों Telegram पर Account बनाने से पहले आपको टेलीग्राम ऍप को डाउनलोड करना पड़ेगा, आप इस ऍप को गूगल प्लेस्टोर डाउनलोड कर सकते हैं।
दोस्तों इस ऍप को प्लेस्टोर से 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं और 4.3 स्टार की रेटिंग दी हैं, जिससे आप समझ सकते हैं की यह ऍप धीरे-धीरे कितना पॉपुलर होता जा रहा हैं।
और सबसे ख़ास बात तो यह हैं की इस ऍप में whatsapp से भी कई सारे Advance Feature होने के बाद भी इसकी साइज सिर्फ 28 MB ही हैं जो की व्हाट्सप्प से भी कम हैं।
Step-1. सबसे पहले Google Playstore से Telegram App को Download कर लें।
Step-2. डाउनलोड करने के बाद ऍप को अपने मोबाइल में ओपन करें, ओपन होते ही यहाँ आपको इस ऍप के फीचर के बारे में बताया जायेगा, यहाँ आप Start Messaging के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. इसके बाद आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा, इसमें अगर आप अपना नंबर Call से Verify करना चाहते हैं तो Ok पर क्लिक करें और कुछ परमिशन मांगेगा इन्हें Allow कर दें। या आप चाहे तो Menually भी अपनी कंट्री सलेक्ट करके Number Add करके Arrow के निशान पर क्लिक करें।
Step-4. अब आपके नंबर पर एक कॉल आएगी, इस कॉल को आपको Receive नहीं करना हैं इससे Telegram Automatic आपके Number को Verify कर लेगा।
Step-5. यदि आपके नंबर पर कॉल नहीं आती हैं तो थोड़ी देर में आपके नंबर पर एक OTP आएगा, इसे डालकर आप Manually अपने नंबर को Verify कर सकते हैं।
Step-6. अगले स्टेप में अपना First Name और Last Name डालें तथा Camera के आइकॉन पर क्लिक करके आप अपनी जो भी प्रोफाइल फोटो रखना चाहते हैं वो सलेक्ट कर लें, इसके बाद निचे दिखाए Arrow पर क्लिक करें।
Step-7. इसके बाद एक पॉप-अप दिखायेगा इसमें Continue पर क्लिक करें, अब आपके जितने भी Contact Telegram पर हैं सभी दिखाई देंगे। आप यहाँ से उनके साथ चैट कर सकते हैं।
दोस्तों Telegram पर ID कैसे बनायें इसके बारे में तो अब आप जान गए होंगे, अब हम Telegram का इस्तेमाल करना सीख लेते हैं।
Telegram का इस्तेमाल कैसे करें
टेलीग्राम का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं लेकिन कई लोगों को इसके बारे में जानकारी ना होने की वजह से लोग अकाउंट बनाने के बाद भी काफी परेशान हो जाते हैं, की आखिर हम यहाँ से किसी को मैसेज कैसे करें, या कोई भी Photo, Video या File कैसे शेयर करें। तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं।
Telegram से Message कैसे Send करें
यदि आपने टेलीग्राम पर अकाउंट बना लिया हैं और यहाँ से किसी को मैसेज कैसे भेजे नहीं जानते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले Telegram App को ओपन करें।
Step-2. अब आप जिसे भी Message भेजना चाहते हैं उसके नाम पर क्लिक करें, अगर आपको नाम नहीं मिलता हैं तो आप ऊपर दिखाए सर्च बार से नाम सर्च कर सकते हैं।
Step-3. इसके बाद यहाँ आपको Text Area दिखाई देगा वहां Message लिखा दिखाई देगा, जिस तरीके से Whatsapp में दिखाई देता। यहाँ आप जो भी मैसेज भेजना चाहते हैं वो टाइप कर लें और Send बटन पर क्लिक करें।
इस तरीके से आप टेलीग्राम से किसी को भी टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं और अगर वो व्यक्ति फिर से आपको मैसेज करता हैं वो भी यहीं दिखाई देगा। तो चलिए अब हम Telegram से Photo, Video और File शेयर करना सिख लेते हैं।
Telegram से Photo, Video, Files और Documents कैसे Share करें
अब बात आती हैं Telegram के सबसे खास फीचर की जिसकी वजह से ही अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यहाँ से आप काफी बड़ी साइज की फाइल को शेयर कर सकते हैं, जो अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से नहीं कर पाते हैं।
Step-1. सबसे पहले टेलीग्राम ऍप को ओपन करें और आप जिसे भी Photo, Video या File भेजना चाहते हैं उसकी Chat को ओपन करें।
Step-2. अब Text Area के पास में आपको PIN का आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। (जिस प्रकार से व्हाट्सप्प में दिखाई देता हैं।)
Step-3. इसके बाद आपके मोबाइल की Gallery ओपन हो जाएगी, यहाँ से आप अपने मन पसंद का Photo या Video शेयर कर सकते हैं। इसके साथ ही यहाँ आपको File, Location, Contacts और Music का ऑप्शन मिल जायेगा यहाँ से आप चाहे जो शेयर कर सकते हैं।
दोस्तों अब आपको टेलीग्राम का इस्तेमाल कैसे करें समझ में आ गया होगा, यहाँ आपको और भी कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं, जिन्हें आप मेनू में जाकर एक-एक करके खुद से समझ सकते हैं। अगर आपको टेलीग्राम पर चैनल या ग्रुप बनाना हैं तो इसके बारे में हम अगली पोस्ट में सिखने वाले हैं।
Telegram Account के फायदे
दोस्तों अब हम Telegram Account के फायदों के बारे में जान लेते हैं, आखिर टेलीग्राम का इस्तेमाल करने से फायदा क्या होता हैं।
1 Unlimited Server Storage
यहाँ आपको Cloud Server मिल जाता हैं जिससे आपके द्वारा Share की गई फाइल, फोटो या वीडियो इनके सर्वर पर स्टोर रहती हैं। इसलिए आप किसी दूसरे डिवाइस में भी अपने नंबर से लॉगिन करेंगे तो सारा डाटा वहां दिखाई देगा और इसके लिए आपको Backup लेने की भी जरुरत नहीं हैं।
2. Goup Member Number Capacity
दोस्तों अगर आप Telegram पर अपना ग्रुप बनाते हैं तो उसमें 2,00,000 (दो लाख) तक मेंबर ऐड कर सकते हैं, जबकि Whatsapp में सिर्फ 256 Member ही ऐड कर सकते हैं।
3. Username Feature
दोस्तों Telegram पर अगर आप किसी से Chat करना चाहते हैं और आपके पास उसका नंबर नहीं हैं तो भी आप उस व्यक्ति के Username को सर्च करके उसको मैसेज कर सकते हैं। जिसमे आपको नंबर की जरुरत भी नहीं हैं।
4. Telegram Channel
टेलीग्राम पर आप अपना चैनल भी बना सकते हैं, जिससे अनलिमिटेड लोग जुड़ सकते हैं। और आप यह तय कर सकते हैं की आपके चैनल में पोस्ट कौन-कौन कर सकता हैं। बाकि अन्य यूजर सिर्फ आपकी पोस्ट को देख पाएंगे।
5. Voice & Video Calls
आज से कुछ टाइम पहले Telegram पर Voice और Video Calling का फीचर नहीं मिलता था लेकिन अब इसकी कमी भी पूरी हो गई, यहाँ से आप किसी को भी वौइस् और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।
दोस्तों Telegram के और भी कई सारे फायदे हैं जिनका आप लाभ उठा सकते हैं। लेकिन यहाँ हमने कुछ मुख्य फीचर के बारे में बताया हैं। अब हम Telegram Account को Delete करना सिख लेते हैं।
Telegram Account Delete कैसे करें
कई लोग अपने Telegram Account को डिलीट करने का तरीका ढूंढते हैं, इसके लिए हर किसी का कोई पर्सनल कारण हो सकता हैं, ऐसे में अगर आप भी अपना टेलीग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले Telegram App को ओपन करें।
- इसके बाद Left Side में दिखाए Menu पर क्लिक करके Setting में जाएँ।
- अब Privacy and Security के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहाँ आपको Delete My Account का ऑप्शन मिल जायेगा, इसमें If away for पर क्लिक करें।
- यहाँ Time Period 1 Month का चुनें।
- इसके बाद 1 महीने तक टेलीग्राम ऍप का इस्तेमाल ना करें, जिससे आटोमेटिक आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा।
दोस्तों इस तरीके में आपको काफी इंतजार करना पड़ेगा, और आपके द्वारा सलेक्ट किये टाइम पीरियड में इंस्टाग्राम को ओपन भी नहीं करना हैं। लेकिन अगर आप इंस्टैंटली अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले Delete Telegram Account पर क्लिक करें।
- इसके बाद Country Code के साथ अपना नंबर डालें और Next पर क्लिक करें।
- अब आपके नंबर पर एक Code आएगा वो डालें और Sign in पर क्लिक करें।
- इसके बाद Accoun Delete करने का कारण चुनें और Delete My Account पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक पॉप-अप दिखायेगा, इसमें Yes, Delete My Account पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपका Account डिलीट हो जायेगा, टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करने के यह दोनों प्रमुख हैं। अब तक आपको Telegram की ID कैसे बनाते हैं यह तो समझ में आ गया होगा तो चलिए अब हम टेलीग्राम से संबधित अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब जान लेते हैं।
FAQs
टेलीग्राम में अपना अकाउंट कैसे बनाएं?
टेलीग्राम पर अपना अकाउंट बनाने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Telegram ओपन करें और Start Messaging ऑप्शन पर क्लिक करें।
2. इसके बाद अपना नंबर डालकर OTP Verify कर लें।
3. अब अपना First और Last नाम डालकर Next पर क्लिक करें।
4. अब आपके सामने एक पॉप-अप दिखाई देगा, उसमें Continue पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपका टेलीग्राम अकाउंट बन जायेगा और यहाँ पर आपके कॉन्टेक्ट लिस्ट में से जितने भी लोग टेलीग्राम का इस्तेमाल करते होंगे उनका नाम दिखने लग जायेगा।
क्या मैं बिना फोन नंबर के टेलीग्राम ज्वाइन कर सकता हूं?
नहीं, बिना फ़ोन नंबर के टेलीग्राम ज्वाइन नहीं कर सकते हैं।
क्या हम ईमेल से टेलीग्राम अकाउंट बना सकते हैं?
नहीं, ईमेल से टेलीग्राम अकाउंट नहीं बना सकते हैं क्योंकि टेलीग्राम अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ती हैं।
मैं उसी नंबर से दूसरा टेलीग्राम अकाउंट कैसे बना सकता हूं?
नहीं, आप एक नंबर से सिर्फ एक टेलीग्राम अकाउंट बना सकते हैं।
Conclusion
तो दोस्तों अब आपको Telegram Account कैसे बनायें और Telegram का इस्तेमाल कैसे करें से लेकर Telegram Account Delete कैसे करें सब कुछ समझ में आ गया होगा।
उम्मीद करता हूँ अब आपके मन में टेलीग्राम से जुड़े सारे डाउट क्लियर हो चुके होंगे, अगर फिर भी आपको अकाउंट बनाने या फिर अकाउंट डिलीट करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके। और पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, जिससे उन्हें भी टेलीग्राम के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।