Telegram का आविष्कार किसने किया और कब हुआ

नमस्कार मित्रो, आज की हमारी इस पोस्ट में हम बात जानने वाले है Telegram का आविष्कार किसने किया और साथ ही इसके महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में विस्तार से।

वर्तमान समय में लोगो का अधिकतर खाली समय सोशल मीडिया पर व्यतीत होता है और सभी लोगो का सोशल मीडिया प्लेटफार्म को इस्तेमाल करने का कारण अलग-अलग होता है।

ऐसे ही अगर हम टेलीग्राम की बात करे तो बहुत से लोग इसका इस्तेमाल अपने बिज़नेस मकसद के लिए करते है तो बहुत से लोग इसे Chat के लिए इस्तेमाल करते है।

लेकिन अधिकतर लोग Telegram का इस्तेमाल मूवीज देखने के लिए करते है, अगर हम कुछ समय पहले तक की बात करे तो टेलीग्राम इतना पॉपुलर नहीं था लेकिन वर्तमान में हर दूसरे तीसरे व्यक्ति के मोबाइल में यह देखने को मिल जाता है।

क्या आपको पता है Telegram app के खोजकर्ता कौन है? अगर नहीं तो इस पोस्ट में आपको इसका जवाब मिलने वाला है इसलिए पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पूरा जरूर पढ़े।

Telegram क्या है (What is Telegram in Hindi)

Telegram के बारे में आप सभी को जरूर पता होगा और आप में से बहुत से लोग इसका इस्तेमाल भी करते होंगे लेकिन अगर आपको नहीं पता है तो बता दे Telegram भी बिलकुल WhatsApp की तरह ही Messaging Application है।

टेलीग्राम को आप अपने व्हाट्सअप्प की तरह ही चैटिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है लेकिन इसमें कुछ ऐसे भी फीचर्स है जो आपको व्हाट्सअप्प में देखने को नहीं मिलते है।

जैसे यहाँ आप टेलीग्राम ग्रुप के साथ साथ टेलीग्राम चैनल भी क्रिएट कर सकते है और टेलीग्राम ग्रुप में मेंबर्स ऐड करने की कोई लिमिट नहीं है जबकि WhatsApp में आप केवल Limited Members ही ऐड कर सकते है।

Telegram App को Messaging App के साथ साथ-सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी कहां जा सकता है क्योकि यहाँ आप किसी भी ग्रुप को या पेज को सर्च कर सकते है फिर चाहे उसको आपने ज्वाइन नहीं भी कर रखा हो।

वर्तमान में Telegram app लोगो के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है, अगर आप भी मूवीज देखना पसंद करते है तो आपको यहाँ पर हर तरह की मूवीज देखने को मिल जाती है। चलिए अब जान लेते है आखिर टेलीग्राम को किसने बनाया?

Telegram का आविष्कार किसने किया

Telegram का आविष्कार किसने किया

बहुत से लोग मानते है की Telegram एक भारतीय एप्लीकेशन है और इसे भारतीयों ने बनाया है लेकिन आपको बता दे Telegram एक Russian App है जिसे Russia के दो भाइयो Nikolai और Pavel Durov ने मिलकर बनाया था।

बड़े भाई निकोलाई ने टेलीग्राम का सॉफ्टवेयर तैयार किया था और Pavel Durov ने अपने भाई को सॉफ्टवेयर तैयार करने के लिए आर्थिक मदद की थी।

टेलीग्राम ऍप को साल 2013 में इन दोनों भाइयो द्वारा लांच किया गया था। सबसे पहले अगस्त 2013 में टेलीग्राम को iOS के लिए लांच किया गया और बाद में अक्टुम्बर में टेलीग्राम को Android के लिए भी लांच कर दिया गया।

साल 2013 में जब टेलीग्राम को लांच किया गया तो उस साल टेलीग्राम के कुल 1 लाख यूजर ही थे लेकिन साल 2018 तक आते आते यह संख्या बढ़कर लगभग 20 करोड़ हो गयी।

आपको बता दे 14 मार्च 2019 को केवल 24 घंटो के भीतर ही टेलीग्राम पर 30 लाख नए Users ने Sign Up किया था जो की एक रिकॉर्ड बन गया।

अगर बात करे वर्तमान में टेलीग्राम के कुल यूजर की तो साल 2021 में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार टेलीग्राम पर कुल 500 Million Active Users यानि 50 करोड़ यूजर हो गए है। चलिए अब एक नजर टेलीग्राम के फीचर पर डालते है।

Telegram के Features

Telegram भले ही WhatsApp की तरह ही एक Messaging Application है लेकिन टेलीग्राम के ऐसे बहुत से फीचर है जो आपको WhatsApp में देखने को नहीं मिलते है तो चलिए जानते है इसके कुछ खास फीचर के बारे में।

  1. कोई भी User ऍप को खुद कस्टमाइज कर सकता है।
  2. टेलीग्राम पर आपको Bots की सुविधा भी मिलती है।
  3. Telegram App कुल 13 भाषाओं में उपलब्ध है।
  4. इसमें आप डायरेक्टली सर्च करके किसी भी चैनल या ग्रुप से जुड़ सकते है।
  5. टेलीग्राम को Dark mode में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  6. Telegram एक Cloud Based Messaging app है।
  7. यानि की ऍप का डाटा आपके डिवाइस की बजाय टेलीग्राम के किसी सर्वर में स्टोर होता है।
  8. टेलीग्राम आपके मोबाइल नंबर पर चलता है जहां आप एक से अधिक नंबर भी इस्तेमाल कर सकते है।
  9. आपके Contacts में से जब भी कोई टेलीग्राम ऍप को इनस्टॉल करता है तो आपको उसका Notification मिल जाता है।
  10. Telegram पर भी आपको Voice और Video Call की सुविधा मिल जाती है इसके अलावा आप यहाँ फोटो, वीडियो, Sticker, लोकेशन आदि भी भेज सकते है।
  11. Telegram Groups में आप Unlimited Members Add कर सकते है।
  12. Telegram पर आप Groups के साथ साथ अपना Telegram Chennal भी बना सकते है।
  13. Telegram पर आप 1.5GB से 2GB तक की फाइल को आसानी से शेयर कर सकते है।
  14. Telegram पर आपको सीक्रेट चैट की भी सुविधा मिलती है जिससे आपकी चैट किसी भी सर्वर पर सेव नहीं होती है।
  15. टेलीग्राम का इन्टरफेस काफी सिंपल है जिससे आप बहुत ही आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते है।
  16. इसमें हम Messages को सेव करने के साथ साथ Chats को Edit भी कर सकते है।

इस प्रकार उपरोक्त फीचर्स जो आपको WhatsApp पर देखने को नहीं मिलते है लेकिन अगर आप टेलीग्राम का इस्तेमाल करते है तो इन Features का इस्तेमाल कर सकते है।

FAQs

टेलीग्राम के संस्थापक कौन है?

टेलीग्राम के संस्थापक Pavel Durov है जो की वर्तमान में टेलीग्राम के सीईओ भी है।

टेलीग्राम किस देश का ऍप है?

Telegram का आविष्कार दो Russian भाइयों द्वारा किया गया मतलब की Telegram Russia देश का एप्लीकेशन है।

Telegram का आविष्कार कब हुआ?

Telegram को साल 2013 में लांच किया गया था।

टेलीग्राम के आविष्कारक कौन है?

टेलीग्राम के आविष्कारक निकोलाई और पावेल दुराव है जोकि दोनों भाई है और Russia के निवासी है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Telegram का आविष्कार किसने किया जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट के माध्यम से आपको टेलीग्राम के आविष्कारक की जानकारी मिल गयी होगी।

अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Related Articles:-

पोस्ट को शेयर करें

Lucky, Techgyanhindi.com के Content Writer हैं। इन्हें लोगों को नयी नयी जानकारी पहुँचाने में बहुत ख़ुशी मिलती है। वहीँ ये ऐसे content लिखना पसंद करते हैं जिन्हें की लोग पसदं करें और वो उनके लिए उपयोगी हो।

Leave a Comment