Train की Live location कैसे देखें 2023 – अभी ट्रैन कहाँ हैं पता करें

हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम रेल का लाइव रनिंग स्टेटस कैसे देखें मतलब Train की Live Location कैसे देखें जानने वाले हैं। भारतीय रेलवे का नेटवर्क बहुत बड़ा हैं और भारत में रोजाना लाखों लोग ट्रैन से यात्रा करते हैं।

और आपने भी कभी ना कभी रेल से यात्रा जरूर की होगी या फिर करने की सोच रहे होंगे तभी Train का Live Location कैसे पता करें जानने के लिए इस पोस्ट पर आये हो।

आजकल डिजिटल युग में सभी ट्रैन के ऊपर GPS लगे होते हैं, जो ट्रैन का लाइव लोकेशन की जानकारी कुछ ही पल में Apps और Website के माध्यम से लोगों को प्रदान करवाते हैं।

अगर आप भी ट्रैन की यात्रा करने की सोच रहे हैं और आपके मन में भी काफी सवाल हैं जैसे- अभी आपकी ट्रैन कहाँ हैं?, ट्रैन कौनसे प्लेटफार्म पर आने वाली हैं और ट्रैन का लाइव स्टेटस तो आप बिलकुल ही सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। यहाँ हम उपरोक्त जानकारी विस्तार से शेयर करने वाले हैं।

Train की Live Location कैसे देखें

दोस्तों यहाँ हम आपको Train की लाइव लोकेशन बताने वाले Apps और वेबसाइट तथा इनके माध्यम से आप किसी भी ट्रैन का Running Status कैसे देख सकते हैं इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

अगर आप वेबसाइट के माध्यम से ट्रैन का लाइव स्टेटस चेक करते हैं तो आपको ट्रैन का नंबर पता होना जरुरी हैं, लेकिन अगर आप हमारे द्वारा बताये App की मदद से ट्रैन का रनिंग स्टेटस चेक करते हैं तो आपको ट्रैन का नंबर पता नहीं होगा तो भी चलेगा।

कई लोगों को पता नहीं होता हैं की उन्होंगे जिस ट्रैन में टिकट बुक किया उसका नंबर क्या हैं तो आप इसकी सारी डिटेल आपके टिकट में देख सकते हैं। तो चलिए ट्रैन का लाइव लोकेशन जानने का तरीका जान लेते हैं।

1. Online Train का Live Location कैसे पता करें

सबसे पहले हम वेबसाइट के माध्यम से ट्रैन की स्थिति पता कैसे करें के बारे में जानेंगे, इसके लिए आपके पास आपकी ट्रैन का नंबर होना जरुरी हैं। अगर आपको ट्रैन का नंबर पता नहीं हैं तो सबसे पहले अपने टिकट में चेक कर लें, इसके बाद आप चाहे तो गूगल से भी ट्रैन का नंबर पता कर सकते हैं। इसके बाद निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

1 सबसे पहले अपने मोबाइल में Chrome Browser को ओपन कर लें और railyatri.in वेबसाइट पर विजिट करें। आप चाहे तो डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

2. वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको Train Enquiry Center के ऑप्शन में Train Status का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

Train की Live location कैसे देखेंट्रेन के बारे में पता करना हैTrain की Live Location देखने वाला Appsजियो फोन में ट्रेन लोकेशन कैसे देखेंOnline Train का Live Location कैसे पता करें

3. अब सबसे पहले बॉक्स जिसमें Train Number/Number लिखा दिखाई देगा। यहाँ अपनी ट्रैन का नंबर डालें। नंबर डालते ही उस ट्रैन का नाम दिख जायेगा, ट्रैन के नाम पर क्लिक करें।

Train की Live location कैसे देखेंट्रेन के बारे में पता करना हैTrain की Live Location देखने वाला Appsजियो फोन में ट्रेन लोकेशन कैसे देखेंOnline Train का Live Location कैसे पता करें

4. इतना करते ही आपको Train का Live Status दिखने लग जायेगा, अभी ट्रैन कहाँ हैं, ट्रैन Late हैं या फिर Time पर चल रही हैं इसके साथ ही आपके Station पर ट्रैन कितना टाइम लेट आएगी और कौनसे Platform पर आएगी।

Train की Live location कैसे देखेंट्रेन के बारे में पता करना हैTrain की Live Location देखने वाला Appsजियो फोन में ट्रेन लोकेशन कैसे देखेंOnline Train का Live Location कैसे पता करें

5. अगर डेट चेंज करके ट्रैन की लोकेशन चेक करना चाहते हैं तो ऊपर Today- Date लिखी दिखाई दगी, यहाँ पर क्लिक करके आप जिस भी डेट का लोकेशन देखना चाहते हैं देख सकते हैं।

तो दोस्तों इस तरीके से आप बिना किसी ऍप की मदद से ऑनलाइन किसी भी ट्रैन का लाइव लोकेशन चेक कर सकते हैं। यहाँ मैं और भी कुछ ट्रैन का लाइव लोकेशन बताने वाली वेबसाइट के बारे में बता रहा हूँ। आप चाहे तो इनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Train का Live Location बताने वाली Websites

  • runningstatus.in
  • ixigo.com
  • enquiry.indianrail.gov.in
  • trainstatus.info
  • etrain.info

2. App से Train की Live Location कैसे Check करें

दोस्तों बिना किसी ऍप के अगर आपको ट्रेन के बारे में पता करना है तो इसके लिए हमने आपको ऊपर कुछ वेबसाइट के नाम बताये हैं, लेकिन अब हम ट्रैन देखने वाला ऍप्स से ट्रैन की लाइव लोकेशन पता करना सिख लेते हैं।

1 सबसे पहले अपने मोबाइल में Playstore से Where is My Train App को Install कर लें। आप चाहे तो निचे दिए Download बटन से भी ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Train की Live location कैसे देखेंट्रेन के बारे में पता करना हैTrain की Live Location देखने वाला Appsजियो फोन में ट्रेन लोकेशन कैसे देखेंOnline Train का Live Location कैसे पता करें

इस ऍप को प्लेस्टोर से 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं और 4.4 Star की Rating मिली हुई हैं। जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं।

2. इनस्टॉल करने के बाद ऍप को अपने मोबाइल में ओपन करें और अपनी भाषा सलेक्ट करें और Submit पर क्लिक करें।

Train की Live location कैसे देखेंट्रेन के बारे में पता करना हैTrain की Live Location देखने वाला Appsजियो फोन में ट्रेन लोकेशन कैसे देखेंOnline Train का Live Location कैसे पता करें

3. इतना करने के बाद आपके सामने ऍप का इंटरफ़ेस ओपन हो जायेगा, अगर आपके पास ट्रैन का नंबर नहीं हैं तो सबसे पहले From Station में आप जिस Station से अपनी यात्रा शुरू करने वाले हैं, उस स्टेशन का नाम डालें।

Train की Live location कैसे देखेंट्रेन के बारे में पता करना हैTrain की Live Location देखने वाला Appsजियो फोन में ट्रेन लोकेशन कैसे देखेंOnline Train का Live Location कैसे पता करें

वहीँ To Station में आप अपनी यात्रा के अंतिम Stations मतलब Destination स्टेशन का नाम डालें और Find Train पर क्लिक करें।

Note:- अगर आपके पास ट्रैन का नंबर हैं तो Train No. लिखा हैं वहां पर ट्रैन का नंबर डालकर सर्च कर लें। आपको डायरेक्टली ट्रैन की लाइव लोकेशन दिखने लग जाएगी।

4. अब आपके स्टेशन से जितनी भी Train चल रही हैं वो Black Bold कलर में दिखाई देगी और वो किस दिन चलती हैं और किस दिन नहीं चलती हैं इसके बारे में भी आपको ट्रैन के नाम के आगे लिखा दिखाई देगा।

Train की Live location कैसे देखेंट्रेन के बारे में पता करना हैTrain की Live Location देखने वाला Appsजियो फोन में ट्रेन लोकेशन कैसे देखेंOnline Train का Live Location कैसे पता करें

5. यहाँ से अपनी Train को पहचाने और उस पर क्लिक करें। आप अपनी Train को उसके नाम या फिर Train Number से पहचान सकते हैं।

6. अब आप अपनी Train का Live Location देख सकते हैं। Train अभी कहाँ पर हैं, आपके स्टेशन पर किस टाइम पर और किस Platform पर आएगी। इसके साथ ही ट्रैन आपके स्टेशन पर किस टाइम पर पहुंचेगी सब कुछ देख सकते हैं।

Train की Live location कैसे देखेंट्रेन के बारे में पता करना हैTrain की Live Location देखने वाला Appsजियो फोन में ट्रेन लोकेशन कैसे देखेंOnline Train का Live Location कैसे पता करें

7. अगर आप किसी दूसरी Date का Train का Status या Live Location देखना चाहते है तो Left Side में सबसे ऊपर दिखाए Today के ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद अपनी Date को सलेक्ट कर लें। आपको उस डेट का ट्रैन का स्टेटस दिखने लग जायेगा।

Train की Live location कैसे देखेंट्रेन के बारे में पता करना हैTrain की Live Location देखने वाला Appsजियो फोन में ट्रेन लोकेशन कैसे देखेंOnline Train का Live Location कैसे पता करें

दोस्तों इस ऍप की मदद से ऑनलाइन ट्रैन स्टेटस कैसे चेक करें आपको समझ में आ गया होगा अब मैं यहाँ आपको और भी कुछ Train की Live Location देखने वाला Apps के बारे में बताने वाला हूँ। आप चाहे तो इनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Train देखने वाला Apps

  • ixigo App
  • RailYatri App
  • NTES App
  • Indian Railway Train Status
  • Confirm Ticket

3. जियो फोन में ट्रेन लोकेशन कैसे देखें

दोस्तों अगर आप जिओ फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं और अपने जिओ फ़ोन में ट्रैन की लाइव लोकेशन देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप पहले तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमे वेबसाइट का इस्तेमाल करके ट्रैन का लाइव लोकेशन का पता कर सकते हैं।

इसके लिए आप अपने जिओ फ़ोन से किसी भी ब्राउज़र में जाएँ और ऊपर बताई किसी भी एक वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद ऊपर बताये स्टेप को फॉलो करके ट्रैन का लाइव लोकेशन पता कर सकते हैं।

दूसरे तरीके का इस्तेमाल आप जिओ फ़ोन में नहीं कर सकते हैं, क्योंकि किसी भी Android App को जिओ फ़ोन में इनस्टॉल नहीं कर सकते हैं।

तो दोस्तों अब तक आप Train की Live location कैसे देखें समझ गए होंगे, अगर अब भी आपको किसी भी ट्रैन का लाइव लोकेशन पता करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें Comment करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके बारे में जानकारी मिले।

Related Articles:-

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment