हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाएँ इसके बारे में जानने वाले हैं। खेर ट्रूकॉलर के बारे में तो मुझे आपको बताने की जरुरत नहीं हैं।
क्योंकि आज-कल हर स्मार्टफोन यूजर मोबाइल नंबर से नाम जानने के लिए ट्रूकॉलर का इस्तेमाल करता हैं और यह इस ऍप का सबसे बड़ा फायदा भी हैं।
लेकिन इसका एक नुकसान भी हैं अगर आप अपने नाम और नंबर से truecaller पर Register करते हैं तो कोई भी व्यक्ति trucaller का इस्तेमाल करके डायरेक्ट आपके नंबर से आपका नाम और लोकेशन पता कर सकता हैं।
ऐसे में अगर आप अपने फ्रैंड या फॅमिली मेंबर किसी को प्रैंक कॉल करते हैं तो वे बहुत ही आसानी से आपके नंबर का पता लगा लेंगे। लेकिन आप चाहते हैं की आपका नाम कोई पता ना कर सके तो
इस प्रॉब्लम का एक ही हल हैं या तो आप truecaller से अपना नंबर हटा दें या trucaller पर अपना नाम चेंज कर लें। लेकिन Truecaller अकाउंट डिलीट कैसे करें या truecaller पर अपना नाम कैसे चेंज करें इसके बारे में आपको जानकारी नहीं हैं। तो
आज की यह पोस्ट आपके लिए हैं, यहाँ मैं आपको Truecaller App और Website दोनों का इस्तेमाल करके truecaller के डेटाबेस से आपकी जानकारी हटाना सिखाऊंगा। वहीँ अगर आप सिर्फ अपना नाम चेंज करना चाहते हैं तो आगे हम इसके बारे में भी जानेंगे। तो चलिए जानकारी विस्तार से जानना शुरू करते हैं।
विषयसूची
Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाएँ
दोस्तों हम यहाँ truecaller से नाम और नंबर हटाने का तरीका बताने वाले हैं, इसको फॉलो करके आप अपना अकाउंट डिलीट कर लेते हैं और इसके बाद कोई भी व्यक्ति ट्रूकॉलर से आपका नाम पता नहीं कर पायेगा। तो चलिए स्टेप वाइज जान लेते हैं।
1. Truecaller अकाउंट डिलीट या डीएक्टिवेट कैसे करें
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Truecaller App को install करें और जिस भी नंबर को truecaller से हटाना चाहते हैं। उसे डालकर login कर लें।
Step-2. अब Truecaller App में Left साइड में सबसे ऊपर दिखाएँ 3 dot (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. यहाँ आपको Setting का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा, इस पर क्लिक करें।
Step-4. अब आपको सबसे निचे Privacy Center का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा, इस पर क्लिक करें।
Step-5. अब फिर से आपको सबसे निचे Deactivate का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Step-6. Deactivate के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दो बार Pop-Up दिखाई देंगे। दोनों बार Yes के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Congratulations अब Truecaller से आपका सारा डाटा Delete हो चूका हैं। अब कोई भी आपके नंबर से आपका नाम नहीं पता कर पायेगा। लेकिन इसके लिए आपको एक सेटिंग और करनी पड़ेगी जिसके बारे में हम आगे जान लेते हैं।
2. Truecallere से Number Unlist कैसे करें
अगर आपने ऊपर बताये तरीके का प्रयोग करके Truecaller App से अपना Account डीएक्टिवेट कर लिया हैं फिर भी Truecaller से पूरा डाटा बेस हटाने के लिए इस स्टेप को जरूर करें।
Step-1. अपने मोबाइल या Pc से किसी भी Browser में Truecaller Unlist Page को ओपन करें। आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट पेज पर जा सकते हैं।
Step-2. अब एक पेज ओपन होगा जिसमे Phone Number का बॉक्स दिखाई देगा, इसमें अपने उस नंबर को डालें जिसे truecaller से हटाना हैं। ध्यान रहें नंबर के आगे Country Code जरूर लगाएं। जैसे भारत का +91 तो अपना नंबर ऐसे डालें (+919876543210).
Step-3. अब आपको I’m not a robot का बॉक्स दिखाई देगा, इसमें टिक करें और अगर कोई कॅप्टचा आये तो Solve कर लें।
Step-4. अब Unlist Phone Number के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-5. इसके बाद फिर से एक Pop-up दिखाई देगा, इसमें Unlist के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपको कुछ भी नहीं करना हैं, इतना करने के बाद लगभग 24 घंटो के अंदर आपका नंबर truecaller से सफलतापूर्वक Unlist हो जायेंगे।
3. Truecaller पर अपना नाम कैसे चेंज करें
अब अगर आप Truecaller से अपना Account Delete करने की बजाय इस ऍप पर अपना नाम चेंज करना चाहते हैं। जिससे किसी भी व्यक्ति के truecaller पर सर्च करने पर आपके नाम की बजाय आपके द्वारा डाला गया नाम दिखाई देगा।
Truecaller पर नाम चेंज करने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें:-
Step-1. सबसे पहले Truecaller App को ओपन करें और Left Side में सबसे ऊपर दिखाएँ 3 dot (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-2. अब यहाँ आपके नाम के आगे एक Pencil का आइकॉन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
Step-3. अब एक बॉक्स खुल जायेगा जहाँ आप अपनी सारी डिटेल चेंज कर सकते हैं। जैसे- नाम, नंबर, ईमेल और एड्रेस आदि।
Step-4. आप चाहे तो यहाँ से Google या Facebook से भी नाम सलेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप ऊपर बताये Camera के आइकॉन पर क्लिक करके Truecaller पर अपना फोटो लगा या चेंज कर सकते हैं।
Step-5. नाम चेंज करने के बाद Save के ऑप्शन पर क्लिक करके Changed नाम को सेव कर लें।
बस इतना करते ही आपके truecaller अकाउंट पर नाम और फोटो चेंज हो जायेगा। अब कोई भी अगर आपके नंबर से नाम पता करने की कोशिश करेगा तो उसको आपके द्वारा चेंज किया नाम दिखाई देगा।
तो दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा की Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाएँ। कई लोगो का मानना हैं की truecaller कई बार हमें किसी नंबर पर गलत नाम भी दिखा देता हैं।
तो इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं की truecaller हमेशा सही जानकारी नहीं देता हैं। लेकिन अगर आपकी क्वेरी truecaller अकाउंट डिलीट करने से जुड़ी हुई हैं तो आपको आपका जवाब मिल चूका हैं।
उम्मीद करता हूँ truecaller से किसी का नंबर कैसे डिलीट करें, इसके बारे में जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। अगर आपका जवाब हाँ हैं तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे उन्हें भी इस रोचक जानकारी के बारे में पता चलें।
Related Articles :-