अगर आप एक Video Content क्रिएटर है या फिर आपको वीडियो बनाने का शोक है। और आप जानना चाहते है की बेस्ट Video बनाने वाला Apps कौनसे है।
तो आज आप बिल्कुल ही सही जगह पर आये है। क्योंकि आजकल लोग सोशल मीडिया पर Video डालकर काफी अपडेट रहते है। लेकिन
इसके लिए उन्हें Video एडिट करने वाला Apps की जरुरत पड़ती है। अधिकतर लोगो के पास अपने वीडियो एडिट करने के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर होते है।
लेकिन जिनके पास नहीं होते उन्हें अपने Android फ़ोन के लिए Video बनाने वाला Apps चाहिए होता है।
वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे Video बनाने का Apps मौजूद है। लेकिन उनमे से सही एप्लीकेशन का चुनाव करना काफी मुश्किल होता है।
आज मैं आपको टॉप 10 Video Editing Apps For Android Free बताने वाला हूँ। इन Apps में आप हर तरह की वीडियो एडिट कर पाओगे।
जैसे कुछ लोगो को Whatsapp वीडियो बनाने वाला Apps की जरुरत होती है तो कुछ को गाने के साथ Video बनाने वाला Apps की। तो चलिए जान लेते है
Video बनाने वाला [For Android Mobile]
हम यहाँ जो Best Video बनाने वाला Apps बताएँगे। उन सभी के Features लग भाग समान है। आपकी जरुरत के हिसाब से आप किसी भी ऍप का इस्तेमाल कर सकते है।
KineMaster- Video Maker

हमारी इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर KineMaster App है। जो की सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन में से एक है।
इसमें आपको वीडियो एडिट करने के लिए अधिक से अधिक फीचर्स मिल जाते है। जैसे – वीडियो ट्रिमिंग, रिवर्स वीडियो, वॉइस ओवर, म्यूजिक बैकग्राउंड आदि।
Play Store पर इसके 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड और 4.4 Star की रेटिंग है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है की यह कितना पॉपुलर ऍप है।
लेकिन वीडियो से WaterMark हटाने के लिए आपको Kinemaster का Premium Version का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।
Kinemaster के Features
- Colour Filter For Video
- Multiple Layer Of Video and Images
- Social Media Share
- Reverse Video
- Trim, Split and Crop Video
- Voice Over and Sound Effect
- Speed Control and Slow Motion
- Export Video High Quality
PowerDirector- Video Editor App

पॉवरडायरेक्टर भी एक बहुत ही अच्छा Video Creator App For Mobile है। इस ऍप की मदद से आप अपने फ़ोटो से वीडियो या गाने के साथ वीडियो बना सकते है।
इसमें आपको कई तरह के अलग-अलग Effect, Sticker और Song देखने मिल जाते है। जिससे वीडियो को एडिट करने में काफी आसानी हो जाती है।
गूगल Play Store पर Power Director App के 50 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड और 4.5 Star की Rating है। यह भी लोगो द्वारा बहुत ही पसंद किया जाता है।
PowerDirector के Features
- Speed Adjustment
- Video Overlays and Blanding Modes
- Video Stabilizer
- Social Media Sharing
- Trim, Splice and Rotate Video
- Colour Effects
- Voice Over
- Free Templates, Effects and Background Music
Inshot- Video Maker & Video Maker

Inshot Video Editor सबसे ज्यादा रेटिंग वाले वीडियो एडिटिंग एंड्राइड ऍप्स में से एक है। इसकी प्ले स्टोर पर 4.8 Star रेटिंग और 100 Million से भी ज्यादा डाउनलोड है।
इसमें आप अपने दो या दो से अधिक वीडियो को मर्ज, कट, ट्रिम और वीडियो स्पीड कंट्रोल कर सकते है।
Inshot के Features
- Add Music to Video
- Video Transition Effects
- Professional Photo Editor & Collage
- Video Converter & Photo Slideshow Maker
- Video Speed Control
- Ratio & Background
- Text & Sticker
- Easy to Share
Filmora Go – Free Video Editor

फिल्मोरा के बारे में कौन नहीं जानता। कंप्यूटर या लैपटॉप में वीडियो एडिटिंग के लिए फिल्मोरा का सॉफ्टवेयर बहुत ही पॉपुलर है।
इसी तरह एंड्राइड ऍप Filmora Go भी काफी पॉपुलर है। इस ऍप की प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड और 4.0 की Rating है। लेकिन
यह एक प्रीमियम फ़ीचर वाली Application है। इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है।
Filmora Go के Features
- Video Effect
- Reverse Video
- Video Speed Control
- Trim & Split Video
- Music Library
- Multi Layer
- Export Video in HD Quality
Quik – Free Video Editor For Photos

Video बनाने वाला Apps की लिस्ट में पाँचवे नंबर पर Quick Video Editor App है। यह एप्लीकेशन काफी ज्यादा पॉपुलर है।
प्लेस्टोर पर इसके 100 Million से भी ज्यादा डाउनलोड और 4.7 Star की Rating है। इस ऍप में आपको 20+ थीम मिल जाती है। जो आपको वीडियो एडिटिंग में काफी हेल्प करेगी।
Quick App के Features
- Add 70+ Photose & Videos
- Easily reorder, trim and rotate photos and video clips
- Speed up footage or play it in Slo-Mo
- Add GPS Stickers to show how fast you were going
- Personalize your story with text overlays and title slides
- Adjust the font, filters and graphics
- Choose from 23 themes
Video बनाने वाला Apps – Without Water Mark
अब मैं जो एप्लीकेशन बताने वाला हूँ। इन Apps को आप बिल्कुल ही मुफ्त में यूज़ कर सकते है। इनसे एडिटेड वीडियो में आपको किसी भी तरह का वॉटरमार्क नहीं मिलेगा।
Vita- Video Player & Editors

इस लिस्ट में सबसे ऊपर Vita App आता है। जिसके डेवलपर SNOW, Inc. है। यह एक Made in India App है। जिसमे
आपको Easy Editing, Design Text, Speed Adjustment और Various Music जैसे एडिटिंग ऑप्शन मिल जाते है।
इस ऍप से आप बिना किसी वॉटरमार्क से वीडियो एडिट करके डाउनलोड कर पाओगे। प्लेस्टोर पर इसकी रेटिंग 4.1 और 5 Million से ज्यादा डाउनलोड है।
Vita App के Features
- Text Font and Effects
- Stylish Templets
- Playback Video
- Filter & Video Effects
- Export In High Quality
Youcut – Video Editor

अगर आप एक बिना वॉटरमार्क वाला वीडियो एडिटिंग ऍप चाहते है तो आप Youcut App का उपयोग कर सकते है।
इस App की Playstore पर 4.8 Star की रेटिंग और 50 Million से भी ज्यादा डाउनलोड है। इस ऍप की से आप अपने फोटो से Slideshow वीडियो बना सकते है।
Youcut App के Features
- Merge Video & Photos
- Cut & Split
- Video Transitions
- Video Effects
- Music Library
- Slideshow Video
- Premium Filters
- Speed Adjustment
Camli- Video Editor

यह ऍप 4.4 Star Rating और 5 Million से भी ज्यादा Downloading के साथ प्लेस्टोरे पर उपलब्ध है।
इस App से आप लाइव वीडियो रिकॉर्ड करके अलग-अलग फिल्टर्स के साथ एडिट कर सकते है
Camli App के Features
- Video Trim, Cut & Split
- Text & Fonts
- Video Rotate & Effects
- Reverse Video
- Fast Forward
- Zoom Video
- Rotate Video and Music Fade
ActionDirectore- Video Editor

आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आ रहा होगा की एक्शन डायरेक्टर ऍप में तो वॉटरमार्क आता है।
तो फिर इसे Without Watermark वाली केटेगरी में क्यों रखा। क्योंकि इस वॉटरमार्क को हटाने के लिए सिर्फ आपको Ads देखना पड़ेगा।
Advertisement देखकर प्रीमियम फीचर वाले ऍप को फ्री में यूज़ कर सकते है। तो कोई बुरी बात नहीं है।
वीडियो एडिटिंग के लिए इसमें आपको बाकि Apps की तरह ही प्रीमियम फीचर्स मिल जाते है।
ActionDirector के Features
- Video Effects
- Trim and Cut
- Text and Title With Shadow
- Animated Stickers
- Mix Own Music Backgroung
- Brightness, Contras and Saturation Adjustment
- Slow and Fast Motion
Vlogit- A Free Video Editor

दोस्तों Video बनाने वाले Apps की लिस्ट में Vlogit App सबसे आखरी नंबर पर आता है। इस ऍप में आप बिना वॉटरमार्क के वीडियो एडिटिंग कर पाओगे।
इस ऍप को खास तौर से Vlogger के लिए बनाया गया है। इस ऍप से आप अपने Youtube वीडियो के लिए Thumbnail भी बना सकते है। अगर आप एक Youtuber है तो एक बार इस ऍप को जरूर ट्राय करे।
Vlogit App के Features
- Combine Photos & Videos
- Music, Sound Effects, & Voice Overs
- Trim, Split & Merge
- Crop & Rotate
- Video Speed Controls
- Reverse Video
- Text Filters
- Export Video in High Quality
तो ये थे Mobile से Video Edit करने वाले Apps 2020 जिनसे आप अपने वीडियो को काफी आसानी से एडिट कर सकते है।
दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की आपको Best Video बनाने वाला Apps Download के बारे में पता चल गया होगा। अगर आपको अपनी Youtube वीडियो बनाने के लिए App चाहिए, तो भी आप इनका Youtube Video बनाने वाला Apps के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
और अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।