हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम मोबाइल से Video की Size कैसे कम करें जानने वाले हैं। आज-कल Video Content का काफी ज्यादा क्रेज़ बढ़ चूका हैं। ऐसे में हर कोई वीडियो को देखता हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहता हैं।
लेकिन कई बार एक नॉर्मल से वीडियो की साइज काफी ज्यादा होने के कारण उसे सोशल मीडिया पर शेयर नहीं कर पाते हैं, खासकर Whatsapp जैसे सोशल मीडिया पर। क्योंकिं व्हाट्सप्प पर आप कोई भी मीडिया फाइल 16 MB से ज्यादा साइज की शेयर नहीं कर सकते हैं।
इसके अलावा आज कल लोग वीडियो कंटेंट भी काफी ज्यादा बनाने लग गए हैं, जिससे ज्यादा बड़ी साइज के वीडियो यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने में काफी ज्यादा डाटा की जरुरत पड़ती हैं। इसलिए आप किसी भी वीडियो की साइज को कम करके अपलोड कर सकते हैं।
खेर चलिए वीडियो को कंप्रेस करने या वीडियो की साइज को कम करने का हर किसी का कारण अलग हो सकता हैं। यहाँ हम वीडियो की साइज को कम करने का रियल तरीका जानने वाले हैं, जिससे आप बिना वीडियो की क्वालिटी ख़राब हुए वीडियो की साइज को कम कर पाओगे।
Contents
Video की Size कैसे कम करें
दोस्तों यहाँ हम आपको Video Compress करने के 2 तरीके बताने वाले हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल में कर सको। इसके अलावा आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए भी वीडियो कंप्रेस करने के लिए एक बेहतरीन तरीका बताने वाला हूँ।
जिससे आप किसी भी वीडियो की Quality को कुछ सेकण्ड्स में कम कर सकोगे। तो चलिए Video को Compress कैसे करें या वीडियो Compress करने का तरीका जान लेते हैं।
1. Video को Compress कैसे करें ऑनलाइन
पहले तरीके में हम एक Video Compressor Website का इस्तेमाल करने वाले हैं, जिससे आप ऑनलाइन किसी भी वीडियो की साइज को कम कर सको। ऑनलाइन वीडियो की साइज कम करने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
1 सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी Browser में जाकर Video Compressor Online लिखकर सर्च कर लें।
2. अब आपके सामने कई सारी वेबसाइट दिखाई देगी, इनमें से Freeconvert.com को ओपन कर लें।
3. वेबसाइट ओपन होने के बाद Choose Files के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल की गैलरी से वीडियो को सलेक्ट कर लें, जिसकी साइज कम करनी हैं। यहाँ से आप 1 GB तक के वीडियो की साइज को कम कर सकते हैं।

4. वीडियो सलेक्ट करने के बाद यहाँ आपको वीडियो की साइज दिखाई देगी, वीडियो के फॉर्मेट के आगे Setting का Icon दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
5. यहाँ से आप Video Codec, Compression Method और Target Size सलेक्ट कर सकते हैं। इन ऑप्शन को अपने हिसाब से सलेक्ट कर लें और Apply Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Note:- यहाँ से आप वीडियो की Size कितने Percent कम करनी हैं या कितनी MB रखनी हैं तथा Quality, Resolution और Bitrate के हिसाब से सलेक्ट कर सकते है।
6. अब Compress Now के बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही वीडियो Compress होनी शुरू हो जाएगी।

7. वीडियो की साइज कंप्रेस होने में कुछ टाइम लगेगा, इसके बाद आप देख सकते हैं की वीडियो कितना पर्सेंट कम हुआ हैं तथा वीडियो की साइज पहले कितनी थी और अब कितनी हो चुकी हैं।
8. इसके बाद Download MP4 पर क्लिक कर सकते हैं। यदि आप Google Drive या Dropbox पर सेव करना चाहते हैं तो डाउनलोड बटन के पास वाले Down Arrow के निशान पर क्लिक करके कर सकते हैं।

तो दोस्तों हैं ना हैं बहुत ही आसान तरीका, इसका इस्तेमाल आप अपने मोबाइल और Computer दोनों या किसी अन्य डिवाइस में करना चाहे तो भी कर सकते हैं।
Video Compress करने वाली Websites
दोस्तों अगर आपको ऊपर बताई वेबसाइट से वीडियो को कंप्रेस करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हम यहाँ पर और भी कुछ वीडियो कंप्रेसर वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं, जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Veed.io
- clideo.com
- onlineconverter.com
- compress-video-online.com
- flexclip.com
2. मोबाइल से Video की Size कैसे कम करें
हालाँकि आप ऊपर बताये तरीके का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल से वीडियो को कंप्रेस कर सकते हैं, लेकिन यहाँ हम Video की MB कम करने का App या Video Compressor App से वीडियो की साइज कम करना सीखेंगे। जिससे आप किसी भी वीडियो की साइज को Reduce कर पाओगे।
1 सबसे पहले Playstore से Video Compressor App को डाउनलोड कर लें। आप चाहे तो निचे दिए Download बटन से भी App को डाउनलोड कर सकते हैं।

2. डाउनलोड करने के बाद App को अपने मोबाइल में ओपन करें, ओपन होते ही ऍप आपसे Photo और Media Files का Access मांगेगा, इसे Allow कर दें।
3. ऍप ओपन होते ही यहाँ आपको दो फोल्डर दिखाई देंगे, Compress Video और Compress Photo, इनमे कंप्रेस वीडियो वाले फोल्डर में आपके मोबाइल में जितने भी Folder में वीडियो हैं वो सारे दिखाई देंगे। यहाँ से आपको जो Video Compress करना हैं वो किस Folder में हैं उस फोल्डर को सलेक्ट करें।

4. फोल्डर खुलने के बाद, उस फोल्डर के सारे वीडियो दिखाई देंगे इनमे से आपको जिस Video को Compress करना हैं उस पर क्लिक करें।

5. वीडियो पर क्लिक करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखने लग जायेंगे, यहाँ सबसे पहले ऑप्शन Compress Video पर क्लिक करें।

6. अब आपको Compression Persentage, Resolutions और Video Size के ऑप्शन दिखाई देंगे, इसके अलावा ऊपर आपको High Quality, Low Quality और Custom का ऑप्शन मिल जाता हैं, जिसमें आप चाहे तो वीडियो की Quality को अपने हिसाब से भी सलेक्ट कर सकते हैं। अपने हिसाब से Quality सलेक्ट करें।

7. इसके बाद वीडियो कंप्रेस होना शुरू हो जायेगा और ऑटोमैटिक वीडियो कंप्रेस होकर File Manager में Idea Video Compressor नाम के Folder में Save हो जायेगा। आप चाहे तो यहाँ से वीडियो को शेयर भी कर सकते हैं।
तो दोस्तों कितना आसान हैं Video Compressor App से किसी भी Video को Compress करना। यहाँ से आप वीडियो के अलावा फोटो को भी कंप्रेस कर सकते हैं।
Video Compress करने वाला Apps
- Video Compressor
- Video Compressor Panda
- Video Compressor & Converter
- Video Compressor – Compact Video
- Smart Video Compressor and Resizer
3. Computer से Video की Size Reduce कैसे करें
दोस्तों यदि आपका सारा काम Computer या Laptop पर रहता हैं, और आप अपने PC से किसी वीडियो की साइज को Reduce करना चाहते हैं तो आपको एक Software की जरुरत पड़ने वाली हैं। आप चाहे तो पहले तरीके में बताई वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन Software में आपको कई टूल मिल जाते हैं जो किसी वेबसाइट पर मिलना काफी मुश्किल हैं।
1 सबसे पहले अपने कंप्यूटर से किसी भी ब्राउज़र में जाएँ और Handbrake लिखकर सर्च करें और handbrake.fr वेबसाइट पर जाकर Software को Download करके कंप्यूटर में Install कर लें।

2. इनस्टॉल करने के बाद सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में ओपन करें, इसके बाद अपने वीडियो को Drag and Drop करें या Folder और File के ऑप्शन पर क्लिक करके वीडियो को सलेक्ट करें।

3. वीडियो सलेक्ट करने के बाद Dimension पर क्लिक करके, इन्हें अपने हिसाब से कम ज्यादा कर लें।

4. अब Video के ऑप्शन पर क्लिक करें और Video की Quality, Framerate तथा Biterate अपने हिसाब से सलेक्ट कर लें, ध्यान रहें Quality को यहाँ से कम करें।
5. यहाँ आपको Dimensions, Filters, Video, Audio और Subtitles तथा Chapters का ऑप्शन मिल जाता हैं, इनका इस्तेमाल करके आप वीडियो को अपने हिसाब से कंप्रेस कर सकते हैं।
5. सब कुछ सेट करने के बाद निचे Browse के ऑप्शन पर क्लिक करें और Compressed Video को किस फोल्डर में सेव करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें। इसके बाद Start Encode पर क्लिक करें जिससे वीडियो Compress होना शुरू हो जायेगा, इसके बाद Compressed Video आटोमेटिक आपके द्वारा सलेक्ट किये फोल्डर में सेव हो जायेगा।

दोस्तों अगर आप एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटर हैं या आप कोई फ्रीलांसिंग का काम करते हैं तो यह Software आपके लिए बहुत ही काम का होने वाला हैं। यहाँ से आप वीडियो बिना Quality कम हुए कंप्रेस कर सकते हैं।
दोस्तों मुझे उम्मीद हैं अब तक आपको समझ में आ ही चूका होगा की आखिर Video की Size कैसे कम करें, और ऊपर बताये वीडियो कंप्रेस करने के तीनो तरीके आपको जरूर पसंद आये होंगे।
अगर आपको ऊपर बताये तरीको से वीडियो कंप्रेस करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और पोस्ट हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
Related Articles:-
es softwer se video ka size kaise kam kare our kaha se kam hogi gb me video ko mb me kayese kare video ke madhyam se btaiye bhai sahab
post ko step by step padhe aapko samajh me aajayega