VIVO कहाँ की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन है

VIVO एक ऐसी मोबाइल कंपनी हैं जिसने कई भारतियों के दिलो पर राज किया हैं, इसके मोबाइल काफी सस्ते और अच्छे होने के कारण लोगों को काफी पसंद आते हैं लेकिन क्या आपको पता हैं VIVO कहाँ की कंपनी हैं मतलब VIVO किस देश की Company हैं।

शायद आपको इसके बारे में जानकारी नहीं हैं इसीलिए तो आप इस आर्टिकल पर आये हैं यह एक सामान्य जानकारी हैं जिसे हर व्यक्ति को जानना जरुरी हैं लेकिन यदि आप एक VIVO फ़ोन के उपयोगकर्ता हैं तो आपके वीवो कंपनी की जानकारी होना और भी जरुरी हो जाती हैं।

क्योंकि हम जिन चीजों का इस्तेमाल करते हैं उनके बारे में जानकारी होना जरुरी हैं जिससे कोई भी हमें उसके बारे में पूछ लें तो उसे आसानी से इसका जवाब दे सके। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि हम यहाँ पर आपको VIVO Company के बारे में सब कुछ विस्तार से बताने वाले हैं।

VIVO कहाँ की कंपनी हैं

दोस्तों वीवो एक चीनी कंपनी हैं जिसकी पैरेंट कपनी BBK Electronics हैं। जो की वीवो के अलावा Realme, Oppo और OnePlus कंपनियों के फ़ोन बनाने के साथ ही Software Dovelepment की Services भी देती हैं।

VIVO Company का हेड क्वार्टर चाइना के Dongguan में स्थित हैं। इसके अलावा वीवो अपने मोबाइल अलग-अलग देशों में निर्यात करता हैं और वहां पर इसके मुख्यालय बने हुए हैं। जैसे- भारत में इसका मुख्यालय Delhi Gurgaon Sector 44 में उपस्थित हैं।

दोस्तों अब आपको यह तो समझ में आ गया होगा की VIVO किस देश की कंपनी हैं, तो चलिए अब हम इसके मालिक के बारे में जान लेते हैं।

VIVO Company का मालिक कौन हैं

वीवो कंपनी के फाउंडर Shen Wei (शेन वे) हैं लेकिन इसकी पैरेंट कंपनी BBK Electronics हैं और इसके मालिक डुआन योंगपिंग हैं। इसलिए वीवो कंपनी के मालिक भी डुआन योंगपिंग ही हैं। और वीवो कंपनी के CEO Shen Wei हैं।

और ये दोनों चीनी नागरिक हैं। वीवो कंपनी की शुरुआत 2009 में की गई थी और अभी के समय में यह कंपनी 60 से अधिक देशों में अपने Products का निर्यात करती हैं।

दोस्तों डुआन योंगपिंग का जन्म 1961 में नानचांग जियांशी चीन में हुआ था, इसके बाद इन्होने 1978 में झेजियांग विश्वविद्यालय में प्रवेश किया और वायरलेस इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में पढ़ाई की और 1989 में सुबोर इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ अपना एक व्यापारिक साम्राज्य बनाया।

और उसके CEO रहें। 1995 में डुआन योंगपिंग ने सुबोर इलेक्ट्रॉनिक्स को इस्तीफा दे दिया और BBK Electronics कंपनी की स्थापना की। उस वक्त इस कंपनी का मुख्य उत्पादन डीवीडी प्लेयर, सेल फ़ोन और टेलीफोन बनाना था।

VIVO की भारत में शुरुआत

दोस्तों VIVO कंपनी की भारत में 2012 को शुरुआत हुई थी, शुरुआत में इसे इतनी प्रसिद्धि हासिल नहीं हुई थी लेकिन 2015 में विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL की Title Sponsor बनने के बाद इसकी बिक्री दोगुनी से भी ज्यादा हो गई।

2 साल तक आईपीएल का टाइटल स्पांसर बनने के बाद यह चाइनीज़ कंपनी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के मामले में छठी सबसे बड़ी कंपनी बन गई। वर्तमान में वीवो कंपनी भारत में अपना 4.25% मार्किट शेयर होल्ड करती हैं।

भारत में वीवो कम्पनी के सीईओ Jerome Chen हैं। मतलब वीवो कंपनी के भारत में प्रोडक्ट लॉन्चिंग से लेकर इसकी मैनेजिंग तक सारे काम Jerome Chen द्वारा करवाए जाते हैं।

VIVO Company के Products

दोस्तों कई लोग सोचते हैं की वीवो सिर्फ मोबाइल कंपनी हैं जो की मोबाइल के अलावा अन्य प्रोडक्ट्स नहीं बनाती हैं, लेकिन हम आपकी जानकारी के लिए बता दे वीवो मोबाइल के अलावा भी अन्य प्रोडक्ट का निर्माण करती हैं जिनके बारे में निचे बताया गया हैं।

  1. smartphones,
  2. smartphone accessories,
  3. Watches
  4. software and
  5. online services.

दोस्तों वीवो कंपनी प्रोडक्ट निर्माण के साथ ही कई सारी ऑनलाइन सर्विस भी प्रोवाइड करती हैं। तो दोस्तों चलिए अब हम वीवो कंपनी से जुड़े कुछ सवालो के बारे में जान लेते हैं।

FAQs

VIVO कहाँ की Company हैं?

VIVO चाइना की कंपनी हैं जिसका मुख्यालय Dongguan में स्थित हैं।

VIVO मोबाइल किस देश की कंपनी हैं?

वीवो मोबाइल चाइना की कंपनी हैं।

VIVO कंपनी का CEO कौन हैं?

वीवो कंपनी का CEO Shen Wei (शेन वे) हैं।

वीवो कंपनी का भारत में CEO कौन हैं?

वीवो कंपनी का भारत में CEO Jerome Chen हैं।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ VIVO कहाँ की कंपनी हैं और VIVO Company का Owner कौन हैं के बारे में आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा, लेकिन फिर भी आपके मन में कोई डाउट हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं जिससे हम आपकी मदद कर सके। और

जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसके बारे में जान सके।

Read More Articles:-
TATA कहाँ की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं
Flipkart कहाँ की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन है
Vodafone किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन है
Realme किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन है
Idea कहाँ की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं
Airtel कहाँ की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं
Apple कहाँ की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं
Samsung कहाँ की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं
Amazon कहाँ की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment