हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम Whatsapp Notification On/Off कैसे करें इसके बारे में जानने वाले हैं। Whatsapp के बारे में तो मुझे आपको बताने की जरुरत नहीं हैं। क्योंकिं
Whatsapp आज के समय में हर Smartphone यूजर के लिए Default App बन चूका हैं। और बने भी क्यों ना यह हमें बिलकुल फ्री में मैसेजिंग के साथ-साथ Voice Call, Video Call और Recording की सुविधा भी उपलब्ध करवाता हैं।
जो अमूमन हर व्यक्ति के लिए जरुरी होती हैं। लेकिन कई लोग अपने मोबाइल में Whatsapp पर आपने वाले Message के Notification से परेशान हो जाते हैं और इंटरनेट पर इसे बंद करने के तरीके ढूंढते रहते हैं।
आपकी इसी परेशानी को देखते हुए आज हम आपके लिए Whatsapp Notification बंद करने के दो तरीके लेकर आये हैं, इनके बारे में विस्तार से जानने के लिए पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े।
विषयसूची
Whatsapp Notification क्या हैं
Whatsapp Notification व्हाट्सप्प का एक ऐसा फीचर हैं, जो आपके Whatsapp पर मैसेज आने पर आपके मोबाइल की स्क्रीन (Notification Bar) पर दिखाता हैं की आपको किसका मैसेज आया हैं और मैसेज क्या हैं?
इससे आप बिना व्हाट्सप्प को ओपन किये किसका मैसेज आया ये पता कर सकते हैं और Whatsapp Pop-Up Notification की मदद से यही से आप उस Message का Reply भी कर सकते हैं।
जिससे आप अपना समय भी बचा सकते हैं और अगर कोई Important Notification हैं तो उसका नोटिफिकेशन पाकर तुरंत उसके बारे में जान सकते हैं।
Whatsapp Notification On/Off कैसे करें
वैसे Whatsapp Notification डिफ़ॉल्ट आपके मोबाइल में ऑन होता हैं, इसे चालू करने की जरुरत नहीं होती हैं। लेकिन कई बार Whatsapp के Notification हमारे किसी काम में Disturbance करते है हम काफी परेशान होते हैं और Whatsapp Notification को Off करना चाहते हैं,
जिससे हम जिस जरुरी काम या पढ़ाई कर रहे होते हैं तो उसमें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो तो चलिए Whatsapp Notification Off करने का तरीका जान लेते हैं।
1. Whatsapp Notification Off कैसे करें?
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp को ओपन करें, और Right Side में सबसे ऊपर दिखाएँ 3dot (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-2. अब सबसे लास्ट Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. अब यहाँ आपको Notifications का ऑप्शन मिल जाएगा, इस पर क्लिक करें।
Step-4. अब आपको यहाँ पर कुछ Whatsapp Notification Setting Change करनी हैं, इसमें सबसे पहले Conversation tones के ऑप्शन को Disable कर दें।
Step-5. इसके बाद Messages के सेक्शन में Vibrate Off कर दें, और Use high priority notifications के ऑप्शन को भी Disable कर दें।
Step-6. अब Groups में भी Vibrate और Use high priority notifications के ऑप्शन को Disable कर दें।
तो दोस्तों यह हमारा पहला तरीका इसमें हमने Whatsapp के अंदर से ही नोटिफिकेशन को डिसएबल किया लेकिन अब हम Whatsapp पर आने वाले Reaction Notification को बंद करना सिख लेते हैं।
Whatsapp पर Reaction Notification कैसे बंद करें
दोस्तों Whatsapp पर कुछ समय पहले एक नया फीचर आया हैं जिसमें आप Instagram की तरह ही Whatsapp पर भी किसी के Messages पर React कर सकते हैं। और आपके मैसेज पर कोई React करता हैं तो इसका आपको नोटिफिकेशन मिलता हैं। अगर आप इस नोटिफिकेशन को भी बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें
Step-1. सबसे पहले Whatsapp Open करें, इसके बाद Top Right Corner में दिखाए Menu (3dot) पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-2. इसके बाद आपको Notifications का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपको Reaction Notification का ऑप्शन दिखाई देगा इसे Disable कर दें। यदि आप Whatsapp Groups के लिए भी इसे बंद करना चाहते हैं तो निचे Groups के ऑप्शन में जाकर Reaction Notification के ऑप्शन को Disable कर दें।
तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने मोबाइल में Whatsapp का रिएक्शन नोटिफिकेशन भी बंद कर सकते हैं। तो चलिए अब हम Whatsapp नोटिफिकेशन को बंद करने के दूसरे तरीके के बारे में जान लेते हैं।
2. Whatsapp Notification Hide कैसे करें
दोस्तों अगर आपके मोबाइल में ऊपर बताये तरीके से नोटिफिकेशन बंद नहीं होता हैं तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहाँ हम मोबाइल की सेटिंग से व्हाट्सप्प नोटिफिकेशन बंद करेंगे और यह तरीका एक दम सही होने वाला हैं इससे आपका नोटिफिकेशन जरूर बंद होगा।
Step-1. सबसे पहले आपके मोबाइल की स्क्रीन पर Whatsapp का आइकॉन दिखाई देगा, इस पर Long Press करें और App Info के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-2. अब यहाँ पर आपको Whatsapp का सारा डाटा दिखाई देगा, इसमें Notification का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
Step-3. इसके बाद Show Notification का ऑप्शन Enable दिखाई देगा, इसे Disable कर दें।
अब आपके Whatsapp के सारे नोटिफिकेशन बंद हो जायेंगे। अगर आपको इस तरीके से नोटिफकेशन बंद करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हम यहाँ Mobile की सेटिंग में जाकर इसे Off करना सिख लेते हैं।
3. Setting से Whatsapp Notification बंद कैसे करें
अब हम तीसरे और सबसे आखिरी तरीके में मोबाइल की सेटिंग में जाकर नोटिफिकेशन Block करने का तरीका जानने वाले हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Setting में जाएँ।
Step-2. अब यहाँ आपको Notifications का ऑप्शन मिल जायेगा, इस पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपके सामने मोबाइल के सारे Apps दिखने लग जायेंगे, इनमे से Whatsapp के सामने वाले ऑप्शन को Disable कर दें।
ऊपर बताये तीनो में से किसी भी तरीके से आप व्हाट्सप्प का नोटिफिकेशन बंद कर सकते हैं। यहाँ से आप Lock Screen और Floating Notification को भी Disable कर सकते हैं।
Whatsapp Notification On कैसे करें
दोस्तों अगर आप Whatsapp Notifications बंद करने के बाद फिर से Notificatin On करना चाहते हैं, तो ऊपर बताई सेटिंग में जो ऑप्शन Disable करने को कहाँ उसे फिर से Enable कर दें। इतना करते ही आपके मोबाइल में Whatsapp के Notification फिर से आने लग जायेंगे।
FAQs
Whatsapp की Notification कैसे बंद करें?
Whatsapp की Notification बंद करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings को ओपन करें इसके बाद Notifications के ऑप्शन में जाएँ, अब यहाँ पर Whatsapp के सामने वाले ऑप्शन को Disable कर दें।
Whatsapp Message Screen पर ना दिखें इसके लिए क्या करें?
अगर आप Whatsapp के Message अपने मोबाइल के Notification बार में या स्क्रीन पर नहीं दिखाना चाहते हैं तो अपने मोबाइल की Settings में जाकर नोटिफिकेशन को Disable कर दें।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ Whatsapp Notification On/Off कैसे करें, इसके बारे में आपको सही से समझ में आ गया होगा। अगर आपको नोटिफिकेशन बंद करने में कोई भी दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।
इसके अलावा अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।