दोस्तों Whatsapp वर्तमान में बहुत ही पॉपुलर मैसेजिंग एप्लीकेशन है। अगर कोई नया स्मार्टफोन खरीदता है तो सबसे पहले वो अपने फ़ोन में व्हाट्सप्प ही इनस्टॉल करेगा। लेकिन इसमें लोगों को अपनी प्राइवेट चैट कोई देख ना ले इससे डर रहता है। इसलिए इस पोस्ट में हम आपको Whatsapp Chat Hide कैसे करें के बारे में बताएँगे। इसके साथ ही इस पोस्ट में हम Whatsapp Chat lock कैसे करें के बारे में भी बताने वाले है।
जिससे अगर आपका Whatsapp कोई चेक भी कर लें तो उसे आपकी पर्सनल चैट ना दिखाई दें। और आपको किसी के सामने शर्मिंदा ना होना पड़े। वैसे तो इसके लिए कई तरीके उपलब्ध है लेकिन आपको बहुत ही आसान तरीके बताएँगे जिससे आप सिख सके।
Table of Contents
Whatsapp Chat Hide कैसे करें? How to Hide Whatsapp Chat
Whatsapp पर चैट Hide कैसे करें इसके यहाँ मैं आपको तीन तरीके बताऊंगा। इनमें से आपको जो भी तरीका उचित लगे आप उस तरीके का उपयोग कर सकते है। यहाँ मैं आपको लाइव व्हाट्सप्प चैट हाईड और Unhide करके दिखाऊंगा इसलिए पूरी पोस्ट ध्यानपूर्वक पढ़े।
Whatsapp Chat Hide कैसे करें?
सबसे पहले हम Whatsapp Chat हाईड करने के आसान तरीके के बारे में जान लेते है। इसमें आपको अपनी जो भी चैट या Group हाईड करना है उसे Archived कर देना है। इसके बाद यह चैट आपकी चैट लिस्ट में नहीं दिखाई देगी। तो चलिए कैसे करते है जान लेते है।
1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Whatsapp ओपन करें।
2. अब आप जिस भी Chat/Group को Hide करना चाहते है। उस पर Longpress करके सेलेक्ट करें।
3. इसके बाद ऊपर Archive का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। जैसा इमेज में दिखाया गया है।


4. इतना करते ही आपकी चैट हाईड हो जाएगी। अब हम इसे वापस चैट लिस्ट में कैसे लाये इसके बारे में जान लेते है।
- इसे भी पढ़े:- Whatsapp पर Lock कैसे लगाए?
Whatsapp पर Hide Chat को Unhide कैसे करें?
1. इसके लिए सबसे पहले Whatsapp खोले। और अपनी चैट लिस्ट में स्क्रॉल डाउन करके सबसे निचे जाये।
2. यहाँ आपको एक Archived का ऑप्शन दिखाई देगा। और उसके सामने कितनी चैट Archived है उसकी संख्या दिखाई देगी। इसपर क्लिक करें।


3. अब आपके सामने जो भी Archived Chats है, दिखाई देगी। इनमे से आप जिस भी चैट को Unhide करना चाहते है उस पर Longpress करें।
4. अब फिर से ऊपर दिखाई Archive वाले तीर के निशान पर क्लिक करें।


5. इतना करते ही आपकी सारी Chat फिर से Unhide हो जाएगी। और उन्हें आप अपनी Chats लिस्ट में देख सकते है।
- इसे भी पढ़े:- Whatsapp से पैसे कैसे कमाए?
Whatsapp पर Chat Lock कैसे करें?
Whatsapp पर किसी का नंबर Hide कैसे करें इसके बारे में तो आप जान गए होंगे। लेकिन अब हम Whatsapp Chat पर lock कैसे लगाए इसके बारे में जानेंगे। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक App Install करना पढ़ेगा। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जान लेते है।
1. सबसे पहले Playstore से Locker For Whats Chat App को इंसटाल करें। आप चाहे तो यहाँ से भी Download कर सकते है।


2. अब इस App को अपने मोबाइल में ओपन करें। ओपन करने के बाद आपको Create a 4-digit Passcode का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ आपको जो भी पासवर्ड रखना है वो डालें।


3. इसके बाद Confirm Your 4-digit Passcode का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ फिर से वही पासकोड डालें।
4. अब आपके सामने Passcode Recovery Email का पॉपअप ऑप्शन दिखाई देगा। इसके Setup के बटन पर क्लिक करें। और अपना Email एड्रेस डालकर Save कर दें।
5. इसके बाद आपसे Accessbility की परमिशन मांगेगा। इसे Enable के ऑप्शन पर क्लिक करके मोबाइल सेटिंग से इनेबल कर लें।
6. अब ऍप में दिखाए प्लस (+) के आइकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके Whatsapp की सारी Chat ओपन हो जाएगी।


7. इसके बाद आपको जिस भी Chat या Group को लॉक करना है। उस पर क्लिक करें। इतना करते ही आपकी चैट Lock हो जाएगी।
8. अब आपने जिस भी Chat/Group को लॉक किया है। बिना पासवर्ड के आप इसे नहीं खोल पाओगे। तो Whatsapp पर Chat Lock कैसे लगाए आप समझ गए होंगे।
- इसे भी पढ़े:- Whatsapp Hack कैसे करें?
Whatsapp पर Chat Unlock कैसे करें?
अगर आप अपनी Lock चैट को Unlock करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले Locker For Whats Chat App को ओपन करें।
अब आपने जिस भी Chat/Group को Lock किया है यहाँ दिखाई देगा। अनलॉक करने के लिए इसके सामने वाले Lock पर क्लिक करें। बस इतना करते ही आपकी लॉक चैट अनलॉक हो जाएगी।
और इसे आप बिना Passcode डालें एक्सेस कर पाओगे। तो चलिए अब हम GB और FM whatsapp में Chat Lock कैसे करें जान लेते हैं।
Gb,Fm Whatsapp Chat Hide कैसे करें?
हम में से कई लोग ऐसे है जो सिंपल व्हाट्सप्प के अलावा Gb Whatsapp, Fm Whatsapp और Yo Whatsapp का इस्तेमाल करते है। और इनमे Whatsapp Secret Chat कैसे करें जानना चाहते है। यहाँ हम Fm Whatsapp के बारे में जानेंगे इसमें आपको Whatsapp से कई ज्यादा बेहतर फीचर मिल जाते है।
इन सभी Whatsapp में आपको लगभग समान फीचर ही मिलते है। अगर आपके पास कोई सा भी Whatsapp है तो भी इस तरीके से लॉक कर पाओगे।
इसमें आप अपनी चैट या Group को हाईड भी कर सकते हो और उसे Lock भी कर सकते है और वो भी बिना किसी ऍप की मदद से। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जान लेते है।
1. सबसे पहले अपने फ़ोन में FM Whatsapp को गूगल से डाउनलोड कर लें।
2. अब अपने फ़ोन में Fm Whatsapp को ओपन कर लें। और Left-Side में सबसे ऊपर FmWhatsapp लिखा दिखाई देगा इसपर क्लिक करें।


3. अब आपको Lock के ऑप्शन दिखाई देंगे Pattern, PIN और Fingerprint. इनमे से आपको जो भी रखना है उस पर क्लिक करें। और अपना पैटर्न या पिन डालें।


4. इसके बाद फिर से Fm Whatsapp में Chat लिस्ट में जाएँ और जिस भी चैट/ग्रुप को Hide करना है उस पर Longpress करके Select कर लें।
5. अब Right-Side में सबसे ऊपर दिखाए 3 डॉट वाली लाइन पर क्लिक करके Menu के ऑप्शन को ओपन करे और इसमें Hide Chat के Option पर क्लिक करें।


6. अब आपसे कन्फर्मेशन के लिए आपने जो भी पिन, पैटर्न या फिंगरप्रिंट डाला वो माँगा जायेगा। इसे डालें इसके बाद आपकी चैट Hide और लॉक हो जाएगी। अब आपको समझ में आ गया होगा की Whatsapp Group को Lock कैसे करें।
- इसे भी पढ़े:- Whatsapp पर Delete हुए मैसेज कैसे देखें?
Hide Chat को कैसे देखें?
हाईड चैट को देखने के लिए फिर से FMWhatsapp वाले आइकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद अपने जो भी लॉक रखा वो डालें। इसके बाद आपकी सारी हाईड की हुई चैट दिखाई देगी।
Gb, Fm Whatsapp में Chat को Unhide कैसे करें?
हाईड चैट को Unhide करने के लिए FmWhatsapp आइकॉन पर क्लिक करके हाईड चैट ओपन करें। इसके बाद जिस भी चैट को Unhide करना चाहते है। उसपर Longpress करके Select करें। इसके बाद 3 डॉट पर Menu के ऑप्शन में जाएँ। और यहाँ से Unhide Chat पर क्लिक करें। इसके बाद अपना लॉक कन्फर्म करें। बस अब आपकी चैट सफलतापूर्वक Unhide हो जाएगी।
Whatsapp Chat Hide/Lock कैसे करें वीडियो
Final Words on Whatsapp Chat Hide or Lock kaise karen
दोस्तों मैंने आपको Whatsapp Chat Hide करने के बहुत ही आसान तरीके बताये है। इन तरीको को देखने के बाद आपको Whatsapp Chat Hide कैसे करें सही से समझ में आ गया होगा। इस तरीके का उपयोग करके आप किसी के भी Whatsapp नंबर या चैट को हाईड कर सकते है।
मेरे अनुमान से Private Chat करने के ये सबसे बेहतरीन तरीके है। इनसे आप किसी भी नंबर को बहुत ही आसानी से हाईड कर पाओगे। ऊपर बताये Whatsapp Chat को हाईड करने के तरीको में से आपको सबसे बेहतरीन कौनसा तरीका लगा। और
आप कौनसे तरीके का इस्तेमाल करोगे। इसके साथ ही अगर चैट हाईड करने में कोई प्रॉब्लम होती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। जिससे हम आपकी हेल्प कर सके।
दोस्तों अगर आपको Whatsapp Chat Hide और Lock कैसे करें पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे आपके दोस्त भी अपनी पर्सनल चैट को हाईड कर सके।
- इसे भी पढ़े:- Jio Phone में Whatsapp कैसे चलाये?