हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम Whatsapp Chat History Transfer कैसे करें जानने वाले हैं। Whatsapp एक ऐसा सोशल मीडिया ऍप हैं जिसका इस्तेमाल हर स्मार्टफोन यूजर करता हैं और लोग आजकल हर जरूरी बातों को व्हाट्सप्प पर एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं।
लेकिन प्रॉब्लम तो तब होती हैं जब आप कोई नया फ़ोन लेते हैं या अपना फ़ोन बदलते हैं, क्योंकि ऐसे में आपकी सारी चैट हिस्ट्री पुराने फ़ोन में रह जाती है, लेकिन अब आपको इस चीज से परेशान होने की जरुरत नहीं हैं।
क्योंकि आज मैं आपको Android to Android या Android to iOS में Whatsapp Chat History को Share या Transfer कैसे कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ।
अगर आप भी अपने पुराने फ़ोन से नए फोन में व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री ट्रांसफर कैसे करें या शेयर कैसे करें जानना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए जानकारी विस्तार से प्राप्त करने की कोशिश करते हैं।
विषयसूची
Whatsapp Chat History Transfer कैसे करें
दोस्तों इंटरनेट पर Whatsapp Chat एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में ट्रांसफर करने के कई सारे तरीके उपलब्ध हैं, लेकिन मैं आपको सबसे बेहतरीन और आसान तरीके के बारे में बताने वाला हूँ जो हमारे व्हाट्सप्प में डिफ़ॉल्ट मिलता हैं और इसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी ऍप को इनस्टॉल करने की जरुरत भी नहीं पड़ती हैं।
जिसमें हम सबसे पहले Whatsapp डाटा का Backup लेंगे, इसके बाद इस डाटा को नए फ़ोन में व्हाट्सप्प चालू करके उसमें Restore करेंगे।
पहले हम यहाँ पर बैकअप लेने के बारे में जानेंगे तो आप यह स्टेप अपने पुराने फ़ोन में कम्पलीट करें और जब हम Backup Restore करने के बारे में जानेंगे तो उन स्टेप को आपको अपने नए फ़ोन में करने हैं तो चलिये विस्तार से जान लेते हैं।
Whatsapp Chat का Backup कैसे लें
Step-1. सबसे पहले अपने पुराने फ़ोन में Whatsapp को ओपन करें और Right Side में सबसे ऊपर दिखाए 3 dot (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-2. अब आपको Account के निचे Chats का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
Step-3. चैट के ऑप्शन में सेकंड लास्ट में Chat backup का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
Step-4. Chat Backup पर क्लिक करने के बाद यहाँ पर आपको कुछ सेटिंग करनी पड़ेगी जो की निम्नलिखित हैं
- Backup to Google Drive :- यहाँ पर आप अपना Backup लेने का शेडूल सलेक्ट करें। जैसे- Daily, Weekly या Monthly
- Google Account :- आपका Whatsapp बैकअप गूगल ड्राइव पर सेव होगा तो यहाँ पर आप वो गूगल अकाउंट सलेक्ट करें जिसमें आप डाटा का बैकअप लेना चाहते हैं।
- Back up Over :- यहाँ पर आप बैकअप सिर्फ Wifi से लेना चाहते हैं तो Wifi सलेक्ट करें अन्यथा Wifi or Cellular ही रहने दें।
- Include vides :- यदि आप अपने whatsapp के वीडियो का भी बैकअप लेना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को इनेबल कर दें।
Step-5. इतना करने के बाद Back Up के बटन पर क्लिक करें, अब आपकी Whatsapp Chat का Backup बनना स्टार्ट हो जायेगा जितनी बड़ी आपकी चैट साइज होगी बैकअप कम्पलीट होने में भी उतना ही टाइम लगेगा।
दोस्तों अब आपको अपने पुराने फ़ोन में कुछ भी नहीं करना हैं, अब मैं जो व्हाट्सप्प बैकअप रिस्टोर करने की स्टेप बताऊंगा वो आपको अपने नए फ़ोन में जिसमें आप व्हाट्सप्प का सारा डाटा ट्रांसफर कर रहे हैं उसमें करनी हैं।
Whatsapp Chat Restore कैसे करें
Chat का बैकअप बनाने के बाद उसे रिस्टोर करने के लिए सबसे पहले अपने नए फ़ोन में प्लेस्टोर से Whatsapp App को इनस्टॉल कर लें, इसके बाद निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले Playstore से Whatsapp Install कर लें और अपने Number से रेजिस्टर्ड कर लें।
Step-2. जैसे ही आप अपने नंबर से रजिस्टर कर लेते हैं तो आपको Restore Backup का ऑप्शन मिल जाता है, यहाँ पर Restore के बटन पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपका सारा डाटा रिस्टोर होने लग जायेगा, Restore Complete होते ही आपको एक Right दिखाई देगा, यहाँ NEXT के बटन पर क्लिक करें।
Step-4. अब आपको Profile Info दिखने लग जाएगी, आप चाहे तो इसे चेंज भी कर सकते हैं, इसके बाद Next पर क्लिक करें
दोस्तों अब आप देख सकते हैं की आपकी सारी पुरानी चैट नए फ़ोन पर आ चुकी हैं, इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपनी व्हाट्सप्प चैट को ट्रांसफर कर सकते हैं।
Whatsapp Chat Share कैसे करें
दोस्तों कई लोग अपने Whatsapp पर किसी एक Contact की चैट अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते हैं और वे जानना चाहते हैं की आखिर हम कैसे कर सकते हैं। तो मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की whatsapp Chat history किसी के साथ शेयर करना और भी आसान हैं। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले Whatsapp ओपन करें और Right Side में सबसे ऊपर दिखाए Menu के ऑप्शन पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन में जाएँ।
Step-2. अब सेकंड नंम्बर Chats के ऑप्शन में जाएँ।
Step-3. अब आपको चैट के ऑप्शन में सबसे निचे Chat history का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
Step-4. अब आपको सबसे पहले Export Chat का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
Step-5. इसके बाद आपके सामने सारी चैट ओपन हो जाएगी, आप जिस भी चैट को शेयर करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें। ध्यान रहें आप एक बार में सिर्फ एक ही व्यक्ति की चैट किसी के साथ शेयर कर सकते हैं।
Step-6. जैसे ही आप चैट सलेक्ट करते हैं उसके बाद आपके सामने सारे सोशल मीडिया दिखाई देंगे, जैसे- Whatsapp, Gmail, Facebook और Telegram आदि।
आप यहाँ से उस व्यक्ति की चैट को जहाँ चाहे शेयर कर सकते हैं। तो दोस्तों कितना आसान हैं किसी की भी चैट हिस्ट्री को शेयर करना।
दोस्तों उम्म्मीद करता हूँ अब तक आपको Whatsapp Chat History Transfer कैसे करें या शेयर कैसे करें के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा, अगर फिर भी आपको Whatsapp पर अपनी चैट हिस्ट्री Transfer या Share करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।
इसके आलावा अगर आपको Whatsapp Chat History Transfer करने का तरीका पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
Read More :-