Whatsapp पर Conference Video Call कैसे करें 2023 का Best तरीका

जैसे- जैसे Whatsapp के यूजर की संख्या बढ़ती जा रही हैं वैसे व्हाट्सप्प अपने यूजर के लिए नए-नए फीचर्स ला रहा हैं। इनमे से एक Whatsapp Group Video Call हैं। इसे आप Whatsapp Conference Call भी कह सकते हैं।

लेकिन क्या आपको पता हैं Whatsapp पर Conference Video Call कैसे करें। क्योंकि इस फीचर से लोग एक साथ मिलकर अपनी पुरानी यादों को ताजा कर सकते हैं।

और इसकी खास बात ये हैं की इसमें आप एक साथ एक ही कॉल में 8 लोगों को Add कर सकते हैं। यानि 8 लोगो से आप एक साथ Group में बात कर सकते हैं।

तो चलिए अब हम Whatsapp Video Call कैसे करें और उसके बाद Whatsapp पर Group Video Call कैसे करें दोनों के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Whatsapp Video Call कैसे करें

Step-1. सबसे पहले Whatsapp के Chat Section में आप जिसको भी Video Call करना चाहते हैं उसका नाम या नंबर Search करके ओपन करें।

Step-2. अब आपको नाम के आगे Video Call और Voice Call का ऑप्शन दिखाई देगा। इनमे से आप जो भी कॉल करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

Whatsapp पर Conference Video Call कैसे करें
Whatsapp Video Call कैसे करें
Whatsapp Group Call कैसे करें?
whatsapp conference call
Whatsapp group video call

Step-3. अब आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा। इसमें Call के ऑप्शन पर क्लिक करें। इतना करते ही आपकी कॉल लगनी शुरू हो जाएगी।

व्हाट्सप्प पर किसी को भी वीडियो कॉल करना इतना आसान हैं, जिसमें आपको कोई भी एक्स्ट्रा दिमाग लगाने की जरुरत नहीं हैं। तो चलिए अब इस वीडियो कॉल को ग्रुप में एक साथ कैसे कर सकते हैं जान लेते हैं।

Whatsapp पर Conference Video Call कैसे करें

अब कॉल करना तो आप सिख गए होंगे, लेकिन एक ही कॉल पर एक से अधिक लोगों के साथ बात करने का तरीका जान लेते हैं,

Step-1. Group Call करने के लिए सबसे पहले अपने ग्रुप के किसी एक व्यक्ति को Video या Voice कॉल करें।

Step-2. अब Call Connect होने के बाद Right Side में सबसे ऊपर एक प्लस (+) का आइकॉन प्रोफाइल आइकॉन के साथ दिखाई देगा इस पर क्लीक करें।

Whatsapp पर Conference Video Call कैसे करें
Whatsapp Video Call कैसे करें
Whatsapp Group Call कैसे करें?
whatsapp conference call
Whatsapp group video call

Step-3. अब आपके सारे Whatsapp के Contacts ओपन हो जायेंगे। इनमे से आप जिसे भी कॉल करना चाहते हैं उसके नंबर या नाम पर क्लिक करें।

Step-4. क्लिक करने के बाद आपको एक Pop-Up दिखाई देगा इसमें Add के बटन पर क्लिक करें। इतना करने के बाद उस व्यक्ति का नंबर ग्रुप में कनेक्ट हो जायेगा। उसके कॉल Receive करने के बाद आप ग्रुप में एक साथ बात कर पाओगे और दूसरे मेंबर को जोड़ने के लिए भी यहीं प्रोसेस करना पड़ेगा।

Whatsapp पर Conference Video Call कैसे करें
Whatsapp Video Call कैसे करें
Whatsapp Group Call कैसे करें?
whatsapp conference call
Whatsapp group video call

Note:- आपकी जानकारी के लिए बताना चाहता हूँ की Group Call में Member Add करने के लिए प्लस (+) का आइकॉन कॉल कनेक्ट होने के बाद ही दिखाई देगा।

Whatsapp Group में Video कॉल कैसे करें

अगर आपका कोई Whatsapp Group हैं या किसी ग्रुप में आप ज्वाइन हैं और वहां से ग्रुप में वीडियो या वॉइस कॉल कैसे करेंगे जानना हैं तो इसके लिए सबसे पहले Whatsapp Group को ओपन करें। इसके बाद सबसे ऊपर प्लस (+) का आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

अब आपको निचे Contact लिस्ट दिखाई देगी। यहाँ से आप जिसे भी Call करना चाहते हैं उन्हें Select करें और Voice या Video Call जो भी करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। इतना करते ही आपकी कॉल लगनी शुरू हो जाएगी और कॉल कनेक्ट होने के बाद आप एक साथ बात कर पाओगे।

Note:- Group में आप उन्हीं लोगो को Call कर पाओगे। जिनका नंबर आपकी Contact लिस्ट में सेव होगा।

FAQs

  1. Whatsapp पर Video Call का Feature कब चालू हुआ?

    Whatsapp पर Video Call का Feature 14 November 2016 से स्टार्ट हुआ था।

  2. Whatsapp Group Video Call में कितने लोगो को Add कर सकते हैं?

    Whatsapp Group Video या Voice Call में 8 लोगों को Add कर सकते हैं।

  3. क्या Whatsapp Calling का इस्तेमाल करना सुरक्षित हैं?

    हाँ, Whatsapp Calling का इस्तेमाल करना बिलकुल ही सुरक्षित हैं। Whatsapp की सिक्योरिटी बहुत ही हाई लेवल की हैं।

तो दोस्तों ये थी Whatsapp पर Conference Video Call कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी। अब आप इस तरीके से अपने दोस्तों या परिवार के साथ के साथ Group में बात कर सकते हैं। लेकिन इससे पहले अगर आपका Whatsapp पुराना हैं तो इसे Playstore से Update कर लें। और

Whatsapp के नए- नए Features के लिए इसको समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए। इसके साथ ही अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Related Articles:-

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment