हेलो दोस्तों नमस्कार आज की इस पोस्ट में हम Whatsapp Hack कैसे करे इसके बारे में जानेंगे। कई सारे लोगो को दूसरो की Whatsapp Chat पढ़ने की जरुरत पढ़ जाती है। या अपनी गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड पर शक होने पर सबसे पहले लोग उसके व्हाट्सप्प चैट पढ़ने के बारे में सोचते है।
लेकिन उनको ये नहीं पता होता है की दूसरे का Whatsapp अपने फ़ोन में कैसे चलाये बगैर उसके फ़ोन को टच किये और वे काफी परेशान रहते है। तो आज की हमारी पोस्ट इसी के ऊपर है।
इसमें हम जानेंगे की How to hack Whatsapp in Hindi, Whatsapp hacking trick in Hindi, Whatsapp hack करने का तरीका, बिना मोबाइल लिए Whatsapp hack कैसे करे, Whatsapp Account hack कैसे करें इन हिंदी। वैसे तो Whatsapp की Security काफी हाई हैं,
जिसे एक आम इंसान तो क्या हैकर भी इसे इतनी आसानी से हैक नहीं कर सकता है। लेकिन कुछ ऐसे तरीके है जिनसे हम दूसरे के व्हाट्सप्प को अपने मोबाइल में चला सकते है।
इसके साथ ही इस पोस्ट में मैं आपको Whatsapp Hack होने से कैसे बचाये या Whatsapp hack होने से बचाने के टिप्स भी देने वाला हूँ। इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े।
Note:- दोस्तों पोस्ट शुरू करने से पहले मैं आपको बता दूँ की यह जानकारी सिर्फ Educational Perpose से Share की गई हैं, इसका गलत इस्तेमाल करने पर आप खुद इसके जिम्मेदार होंगे।
विषयसूची
Whatsapp Hack कैसे करे
मैं यहाँ आपको 5 ऐसे तरीके बताऊंगा जिनसे आप किसीके भी Whatsapp मैसेज, Video, Audio और Chat बहुत ही आसानी से अपने फ़ोन में देख सको, यहाँ बताये तरीको में सबसे पहले सबसे आसान तरीका होने वाला हैं और सबसे लास्ट वाला कठिन तरीका होने वाला हैं, आप अपने हिसाब से किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. WhatsWeb App से दूसरे का Whatsapp अपने फ़ोन में कैसे चलाये
दोस्तों चलिए अब हम सबसे पहले तरीके के बारे में जान लेते हैं, इस तरीके में आपको victim का मोबाइल थोड़ी देर अपने हाथ में लेने की जरुरत पड़ेगी, जिससे आप उसके Whatsapp को अपने मोबाइल में चला सको।
दोस्तों यहाँ हम Whats Web App का इस्तेमाल करने वाले हैं, जिसको Playstore से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं और Playstore पर इस App की 4.4 Star की रेटिंग हैं, जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं। तो चलिए Whatsapp Hack करने वाला App से अपने मोबाइल में निचे बताये स्टेप को पूरा करें।
Step-1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store से Whats Web एप्लीकेशन को डाउनलोड करे। आप चाहे तो निचे दिए Download Button से भी App को Download कर सकते हैं।
Step-2. इसके बाद App को ओपन करें और Whats Web के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद यह आपसे Photos और Media Files के Access की Permission मांगेगा इसे Allow कर दें।
Step-3. अब आपके सामने एक QR Code ओपन हो जायेगा, QR Code के निचे दिखाए Keep me sgned in वाले बॉक्स में टिक कर लें।
अब आपको जो भी Process करना है। इसे उस फ़ोन में करना है जिस फ़ोन के Whatsapp को आप हैक करना चाहते है।
Step-4. उस व्यक्ति के फ़ोन में Whatsapp Open करले जिसे आप हैक करना चाहते है या अपने मोबाइल में चलाना चाहते हैं।
Step-5. दाई तरफ सबसे ऊपर 3 लाइन से Menu के ऑप्शन में जाएँ और Linked Devices के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-6. अब Link A Device के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद Victim के मोबाइल में Scanner ओपन हो जायेगा, यहाँ पर अपने मोबाइल से Step 3 में हमने जो QR Code देखा उसे Scan कर लें।
इतना करते ही उस व्यक्ति का Whatsapp आपके फ़ोन में खुल जायेगा। अब आप यहाँ से उस व्यक्ति का व्हाट्सप्प हैंडल कर सकते है। तो दोस्तों हैं ना बहुत ही आसान तरीका।
2.. OTP से Whatsapp Hack कैसे करे
यह कोई हैकिंग ट्रिक नहीं है। इसमें सिर्फ आपको उस व्यक्ति के फ़ोन से OTP लेना है। जिसका आप Whatsapp हैक करना चाहते है। इसके लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में Whatsapp डाउनलोड करके ओपन करले। इसके बाद रजिस्ट्रेशन में उस नंबर को डाले जिसका व्हाट्सप्प आप हैक करना चाहते है।
अब आपको उसके नंबर पर ओटीपी जायेगा उसे डालना है। इसके बाद आपको बैकअप रिस्टोर का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ से सारी चैट का बैकअप ले सकते है। इसके बाद उस व्यक्ति का Whatsapp आपके फ़ोन में खुल जायेगा।
लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है की आपको उस जीमेल आईडी की भी जरुरत पड़ेगी जिसमे Victim ने बैकअप ले रखा है। या आप पहले Victim के फ़ोन में Whatsapp का अपनी Gmail Id पर Backup बना ले इसके बाद अगले प्रोसेस को करें।
3. बिना मोबाइल लिए WhatsApp hack कैसे करे
यह एक ऐसा तरीका है जिससे आप बिना मोबाइल लिए Whatsapp hack कर सकते है। लेकिन इसमें भी वह व्यक्ति कोई गलती करता है तो आप सफल हो पाओगे।
इसके लिए आपको उस व्यक्ति के नंबर से सारी कॉल को अपने नंबर पर फॉरवर्ड करना पड़ेगा। तो चलिए जान लेते है बिना मोबाइल लिए Whatsapp hack कैसे करे?
Step-1. सबसे पहले विक्टिम को एक ऐसा मैसेज करे जिससे वो अपने फ़ोन में **21* आपका नंबर# डायल करने पर मजबूर हो जाये। जिससे उसके नंबर की सारी कॉल आपके नंबर पर Forward हो जाएगी।
लेकिन ध्यान रहे उसे Call Forwarding एक्टिवेट होने का नोटिफिकेशन दिखाई देगा। किसी भी तरह से उसका ध्यान वहां से हटाने की कोशिश करें या विक्टिम के मोबाइल में इस प्रोसेस को आप खुद कर सकते हैं।
Step-2. इसके बाद Whatsapp को अपने फ़ोन में डाउनलोड करे और Victim के नंबर से रजिस्ट्रेशन करे।
Step-3. अब Whatsapp का OTP उस व्यक्ति के नंबर पर जायेगा। थोड़ी देर बाद आपको Call Me का ऑप्शन शो हो जायेगा, इस पर क्लिक करें।
Step-4. Call फॉरवर्ड होने के कारण OTP का कॉल आपके नंबर पर आएगा। इसे डालकर रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जायेगा।
इसके बाद उस व्यक्ति का Whatsapp आपके फ़ोन में ओपन हो जायेगा। बिना OTP और QR Code अगर ऊपर बताये तरीके आपके लिए काम ना करें तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. Hoverwatch SPy App से Whatsapp Hack कैसे करे
दोस्तों अब हम Whatsapp हैक करने के एक बेहतरीन तरीके के बारे में जान लेते हैं। इस तरीके में आपको बिना OTP और बिना QR Code के Whatsapp Hack कैसे करे? इस सवाल का जवाब मिल जायेगा।
इसके लिए आपको कुछ टाइम के लिए उस व्यक्ति का फ़ोन आपके पास होना जरुरी है। जिसका आप Whatsapp हैक करना चाहते है। तो चलिए स्टेप वाइस जान लेते है। यह एक Spy App है जिससे आप किसी का भी Whatsapp Spy या Monitor कर सकते है।
Step-1. सबसे पहले Victim के फ़ोन में किसी भी Browser में hoverwatch.com वेबसाइट को ओपन कर ले।
Step-2. अब वेबसाइट के होम पेज पर Signup Free का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे क्लिक करके अपने E-Mail Id और Password डालकर अपना Account Create कर ले।
Step-3. अब आपको Download का Option मिल जायेगा। इसमें Android, Windows और MacOS के ऑप्शन मिल जायेंगे। इनमे से आप जिसके लिए भी ऍप डाउनलोड करना चाहते है उसे सलेक्ट करे।
Step-4. अब दूसरे नंबर का Download App के ऑप्शन को चुने और लिंक पर क्लिक करे। इसके बाद एक Pop-up खुलेगा इसमें Ok कर दे। इसके बाद hoverwathch का Spy App Download हो जायेगा।
Step-5. अब Download App को Victim के फ़ोन में install करके Open कर ले।
Step-6. अब आपको App Monitoring Purpose के बारे में पूछा जायेगा ईनमें से किसी एक Purpose को चुने और Next कर दे।
Step-7. इसके बाद User License Agreement की परमिशन मांगेगा इसमें I have read and understand के बॉक्स में Tick करके I Accept के बटन पर क्लिक कर दे। इससे पहले एक बार इसे पढ़ जरूर लें।
Step-8. अब आपसे Application की Requirements के हिसाब से कुछ परमिशन मांगेगा। इन्हे एक-एक करके Allow करके Next कर दे।
Step-9. आपके सामने Device Activities to Track का Option दिखाई देगा। इसमें All Activities पर क्लिक करके Next कर दे।
Step-10. अब आपको Select Additional Activities to Track का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें Chat Message का ऑप्शन दिखाई देगा इसे On करके Next कर दे। इसे ऑन करना जरुरी है, इसे ऑन किये बिना आप Whatsapp Track नहीं कर पाओगे।
Step-11. अब आपको Set Up Your PIN का ऑप्शन मिलेगा। इसमें कोई भी 4 Digit का Code चुने और निचे दिए Protect application by Pin और Hide application icon दोनों को On करके Next कर दे। इसके बाद Finish Installation पर क्लिक करे।
Step-12. इतना करने के बाद आप Victim को उसका फ़ोन वापस कर सकते है और अपने फ़ोन से फिर से hourwatch की वेबसाइट पर विजिट करें और अपनी Email ID और Password से Login कर लें।
अब आप सफलतापूर्वक अपने Victim के Whatsapp की सारी डिटेल अपने आवरवाच के Account में Screenshot के साथ देख सकते है।
आप इसमें Whatsapp ही नहीं बल्कि ब्राउज़र हिस्ट्री, फ्रंट कैमरा, ई-मेल, SMS यहाँ तक की फ़ोन में होने वाली लगभग सारी Activity को Track कर सकते है।
Note- यह सुविधा आपको सिर्फ 4 दिन के लिए ही फ्री मिलती है। बाद में इसके लिए आपको Pay करना पड़ेगा। इसलिए अगर आपके लिए किसी का Whatsapp चेक करना ज्यादा जरुरी हैं तभी यहाँ पर पे करें, अन्यथा आप ऊपर बताये तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं।
5. Whatsapp Hack करने वाला Apps
यहाँ मैं कुछ अन्य Whatsapp Hack करने वाला Apps के बारे में बता रहा हूँ जिससे अगर आपको इन Apps से Whatsapp हैक करने में कोई प्रॉब्लम होती है। तो आप इनमे से किसी भी app का इस्तेमाल कर सकते है।
- KidsGuard Pro
- Copy9
- GuestSpy
- TheTruthSpy
- CocoSpy
- Spyera
- SpyMyFone
- Flexispy
Whatsapp Hack है कैसे पता करे
दोस्तों अब तक हमने Whatsapp हैक करने के तरीके जाने हैं, लेकिन हो सकता हैं आपसे पहले यह तरीके किसी और ने भी देख लिए हैं और आप ही का whatsapp हैक करने की कोशिश की हो अगर ऐसा हुआ हैं तो आप कैसे पता कर सकते हैं इसके बारे में भी जान लेते हैं।
Step-1. सब पहले अपने मोबाइल में Whatsapp को ओपन करें, इसके बाद Right Side में सबस ऊपर दिखाए 3 Line पर क्लिक करें, इसके बाद Linked Devices के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-2. अब यहाँ पर अगर आपका Whatsapp और भी कहीं Login होगा तो दिखाई देगा और कितनी जगह पर लॉगिन हैं यह भी दिखाई देगा।
दोस्तों अगर आपने कहीं भी अपने व्हाट्सप्प को लॉगिन नहीं कर रखा हैं तो यहाँ पर आपको जितने भी Devices दिखाई देते हैं, इनमे से आपको अपने Whatsapp को Log Out करने की जरुरत हैं, और वो कैसे कर सकते हो इसके बारे में निचे बताया गया हैं।
Whatsapp Hack कैसे हटाए
सबसे पहले आपके Linked Devices के ऑप्शन में जितने भी Whatsapp Logged In दिखाई दे रहे हैं इनमे से आप जिस भी डिवाइस से व्हाट्सप्प Log Out करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। इसके बाद एक Pop up दिखाई देगा, इसमें Log Out पर क्लिक करें।
अगर आपका Whatsapp एक से ज्यादा Devices में Login हैं तो एक-एक करके सभी Devices से इस तरीके से हटा सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब तक आपको दूसरे का whatsapp अपने मोबाइल मे कैसे चलाएं बगैर उसके मोबाइल को टच किये के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी, यहाँ हमने आपको Whatsapp Hack करने के 4 बेहतरीन तरीके और Whatsapp Hacking Apps के बारे में बताया हैं।
अगर आपको ऊपर बताये तरीको से Whatsapp हैक करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये, जिससे हम आपकी मदद कर सके इसके साथ ही पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस Whatsapp hacking trick के बारे में जानकारी मिल सके।
Related Articles:-
**21*number dalne ke bad call conference hoga phir call conference logout kaise karenge
iske liye aap humari call forward kaise kare post ko padh sakte hain
iske liye aap humari call forward kaise kare post ko padh sakte hain
MERE MOBILE KA CAMERA KHARAB HO GAYA HAI MAI WHATSAPP KO COMPUTER ME CHALANA CHAHTA HU KAISE CHALAUN ?
AAP apne computer me Bluestacks software installl karke usmen whatsapp ko install karke istemal kar sakte hain.
Bhai mai uska mo.. bhi nhi Chu sakti ao bhot satir hai kaise kru mera bf ka email id se kuch ho sakta hai kya
post ko puri padhe humne isme call forward karke call verification wala tarika bhi bataya hain
Sir mere whatsaap friend ka whatsaap hack h mere pass kuchh aro aayega
aap whatsapp Linked Device ke option check kar sakte hai
Sir hack karne ke bad jo whatsapp apna parsniol h wo band to nhi hoga
nahi hoga
Sir maine whats web karke dekha par usko pata chal gaya aisa koi dusra option hai jo me fir se pata kar sakta hu kyuki use har option pata chal jata hai
aap उसके मोबाइल में Whats web karne से पहले Whatsapp का notification Off कर दें, जिससे उसको whats web का नोटिफिकेशन नहीं जायेगा।
Sir ji meri gf mujhse dur rhti h or me uska mobile tuch bhi nhi kr skta or na hi OTP le sakta hu 15din ho gaye bahut busy rhti h whattsup me
Me uska whattsup kese hack kru
Plz solution diji
upar btaye tariko ke alava whatsapp ko aap hack nahin kar sakte hain kyonki whatsapp ki security kafi high level ki hoti hai
sir mujhe dark web ke baare me janena hai sir uske liye koi blog hai
Meri gf bhut hi chatur hai jb bhi kisi se chat krti hai to turant turant delete bhi krti jati hai. Uske liye kya solution hai
इसके लिए आप हमारी व्हाट्सअप पर डिलीट हुए मैसेज को कैसे पढ़े पोस्ट को पढ़ सकते हैं
Sir isko scan karne baad kahin aisa to nahi ki fir jb mera ya victim ka data off ho to baar code badal jaye aur log out ho jaye agar nahin to kya isko ek baar scan kar lene ke baad kya yah unlimited time ke liye hack ho jayega sir please.
jab bhi aap aap qr code ko scan karte hain to qr code ke niche wale box me tick rahne den. isse aapko bar-bar qr code scan nahin karna padega
Bhai Mera solutions de do yaar mera dimag bahut dino se garam ho raha mai kafi time se search kar raha dusre ki whatsapp ki call detail apne mobile par kaise dekhe but iska solutions nahi mil raha yaar Bhai bahut pareshan hu please help me brother please
iske liye aapko victim ka mobile lena padega
Sir jb otp ke dwara victim ke mobile se apne mobile me log in krta hu to victim ke mobile me log out ho jata h so please koi aisa tareeka btaye jisse ki dono ke mobile me ek hi saath aur ek hi no.. se WhatsApp chle taki victim jo live chat kare usko mai dekh aur padhh saku apne mobile se please
humne post me jo dusra tarika bataya hain Whatsweb App ka istemal karke. aap is tarike se whatsapp hack kar sakte hain or isme aapko otp ki bhi jarurat nahin hoti han .
Sir isko scan karne baad kahin aisa to nahi ki fir jb mera ya victim ka data off ho to baar code badal jaye aur log out ho jaye agar nahin to kya isko ek baar scan kar lene ke baad kya yah unlimited time ke liye hack ho jayega sir please.
Muje whatsapp hack krna kese kru bhi na OTP k
WhatsWeb app ko download kar ke kar sakte
Bhai mare pan whatsapp hack karana he bhai
post me bataye tariko ka istemal karke kar sakte hain
WhatsApp hack kaise kare bina otp ke
Hover watch app kitne der me update leta hai
yah app aapko victim ke mobile me use karna hai jo apne aap hi hide ho jayega, jabki AAP sari jankari hover watch ki website se monitor kar sakte ho
agr victim ka WhatsApp apne kisi phone ne kholkar whatsweb wala process krein toh.. kya yeh whatsweb me WhatsApp tab bhi chlega jab victim apne mobile me logged in krega…. or kya tab bhi uske sare msg aayeige hmare paas ?????
Victim ke mobile me login karne se koi fark nahi padta. lekin agar vo apne Whatsapp me Whatsweb me jakar Logout From all devices kar deta hain to aapke mobile se logout ho jayega.
thank you
Welcome