Whatsapp की Language कैसे चेंज करें~ 5 Easy Step में

दोस्तों आज की पोस्ट में हम व्हाट्सप्प से जुड़ी जानकारी Whatsapp की Language कैसे चेंज करें जानने वाले हैं, अगर आप भी अपने मोबाइल से अपने Whatsapp की भाषा कैसे बदलें जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में अंत तक बने रहे।

दोस्तों व्हाट्सप्प दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं जिसको Playstore से 500 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं और लोगों ने 4.1 स्टार की रेटिंग दी हुई हैं।

जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं। और किसी भी ऍप को 4 स्टार या इससे ज्यादा की रेटिंग मिलना मतलब लोगों द्वारा इसको काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं।

आज के समय में अगर देखा जाये तो कोई भी व्यक्ती नया फ़ोन लेता हैं तो सबसे पहले उसमें Whatsapp की इंस्टॉल करता हैं और व्हाट्सप्प अपनी इसी सफलता या लोकप्रियता को बनाये रखने के लिए समय-समय पर नए फीचर के साथ अपडेट लाता रहता हैं।

ऐसा ही व्हाट्सप्प पर आपको एक Language का ऑप्शन मिलता हैं जिसमे आप अलग-अलग तरह की भाषा में व्हाट्सप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप भी Whatsapp पर हिंदी में ऐसे लिखें जानना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े।

Whatsapp की Language कैसे चेंज करें

दोस्तों व्हाट्सप्प एक बहुत ही बड़ी और पॉपुलर मैसेजिंग ऍप हैं, जिसके इस्तेमाल से हम किसी को भी कहीं पर भी चाहे वो हमारे देश का हो या दूसरे देश का उससे Chat, Voice Call और Video Call पर बात कर सकते हैं।

और वो भी बिलकुल फ्री में, इसके लिए सिर्फ आपके मोबाइल में इंटरनेट बैलेंस होना जरुरी हैं। यह मैसेजिंग ऍप अपने यूजर का एक्सपीरियंस अच्छा करने के लिए अपने हर नए अपडेट में यूजर के इंट्रेस्ट की चीज लाते हैं।

और हाल ही में व्हाट्सप्प में Payment का ऑप्शन भी आ चूका हैं, जिससे आप किसी को भी डायरेक्ट उसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

दोस्तों ये तो व्हाट्सप्प के फीचर और लोकप्रियता की बात हैं लेकिन अब हम अपने टॉपिक Whatsapp की भाषा कैसे बदलें पर आते हैं। अपने Whatsapp App की भाषा बदलने के लिए निचे बताएं स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले Whatsapp को ओपन करें और चैट सेक्शन में राइट साइड में सबसे ऊपर दिखाए 3 डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Whatsapp की Language कैसे चेंज करेंWhatsapp की भाषा कैसे बदलेंWhatsapp पर हिंदी में कैसे लिखेंWhatsapp की writing language कैसे चेंज करेंWhatsapp keyboard Language कैसे चेंज करें

Step-2. अब Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Whatsapp की Language कैसे चेंज करेंWhatsapp की भाषा कैसे बदलेंWhatsapp पर हिंदी में कैसे लिखेंWhatsapp की writing language कैसे चेंज करेंWhatsapp keyboard Language कैसे चेंज करें

Step-3. अब Chats के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Whatsapp की Language कैसे चेंज करेंWhatsapp की भाषा कैसे बदलेंWhatsapp पर हिंदी में कैसे लिखेंWhatsapp की writing language कैसे चेंज करेंWhatsapp keyboard Language कैसे चेंज करें

Step-4. इसके बाद आपको App Language का ऑप्शन मिल जायेगा, इस पर क्लिक करें।

Whatsapp की Language कैसे चेंज करेंWhatsapp की भाषा कैसे बदलेंWhatsapp पर हिंदी में कैसे लिखेंWhatsapp की writing language कैसे चेंज करेंWhatsapp keyboard Language कैसे चेंज करें

Step-5. यहाँ आपको भारत की 10 लोकल भाषाएँ मिल जाएगी, इनमे से आप जिस भी भाषा को चुनना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

Whatsapp की Language कैसे चेंज करेंWhatsapp की भाषा कैसे बदलेंWhatsapp पर हिंदी में कैसे लिखेंWhatsapp की writing language कैसे चेंज करेंWhatsapp keyboard Language कैसे चेंज करें

इतना करते ही आपके App पर ये लैंग्वेज सेट हो जाएगी और सारे ऑप्शन उसी भाषा में दिखने लगेंगे। तो चलिए अब हम Whatsapp पर हिंदी में कैसे लिखें मतलब हिंदी में टाइपिंग कैसे करें, इसके बारे में जान लेते हैं।

Whatsapp की Writing Language कैसे चेंज करें

अब हम यहाँ व्हाट्सप्प में कीबोर्ड की लैंग्वेज कैसे चेंज करें इसके बारे में जानने वाले हैं। जिससे आप अपनी भाषा या हिंदी भाषा में व्हाट्सप्प पर टाइपिंग कर सको।

इसके लिए आपको अपने मोबाइल में जाकर कीबोर्ड की भाषा बदलनी होगी। इसके बाद व्हाट्सप्प पर भी उस भाषा में टाइपिंग कर पाओगे।

अगर आपको नहीं पता हैं की हम अपने मोबाइल में कीबोर्ड की लैंग्वेज कैसे चेंज कर सकते हैं तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले अपने Mobile की Setting को ओपन करें।

Step-2. अब Additional Settings के ऑप्शन में जाकर Language & Input के ऑप्शन को चुनें।

Step-3. इसके बाद Manage Keyboards पर क्लिक करने के बाद Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-4. अब आपको Language का ऑप्शन मिल जायेगा इस पर क्लिक करें।

Step-5. इसके बाद Add Keyboard के ऑप्शन पर क्लिक करके आप जिन-जिन भाषाओं में टाइपिंग करना चाहते हैं उन्हें सलेक्ट करें Done पर क्लिक करें।

Step-6. अब फिर से Whatsapp में जाएँ, यहाँ से अगर आपको अपने कीबोर्ड की भाषा बदलनी हैं तो Space बटन पर लॉन्ग प्रेस करें इसके बाद अपनी भाषा को सेलेक्ट करें या आप Space बार पर लेफ्ट-राइट स्लाइड करके भी भाषा चेंज कर सकते हैं।

Whatsapp keyboard Language कैसे चेंज करें (दूसरा तरीका)

यदि आपको पहला तरीका थोड़ा कठिन लगता हैं जिससे आपको कोई परेशानी होती हैं तो यहाँ मैं आपको एक और तरीका बताने वाला हूँ। जिससे आपको अपने कीबोर्ड की भाषा बदलने में और भी आसानी होगी।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp को ओपन करें और टाइपिंग एरिया पर क्लिक करें जिससे कीबोर्ड शो होने लग जाएँ।

Step-2. अब Space बटन पर लॉन्ग प्रेस करें जिससे एक पॉप-अप दिखाई देगा इसमें Language Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-3. अब Your Languages के ऑप्शन में पहले से सलेक्ट भाषाएँ दिखाई देगी और सबसे निचे More Languages का ऑप्शन दिखाई देगा।

Step-4. इसमें आपको सारी भाषाएँ दिखाई देगी, इनमे से आप जिस भी भाषा को चुनना चाहते हैं उस पर क्लिक करें, इसके बाद Done के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिससे आपके कीबोर्ड की लैंग्वेज चेंज हो जाएगी।

मैंने ये सारी Setting शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो मोबाइल में कर के दिखाया हैं। लगभग सभी मोबाइल में कीबोर्ड की भाषा चेंज करने का तरीका समान ही होती हैं।

आप चाहे तो एक बार अपने मोबाइल की लैंग्वेज भी चेंज करके देख सकते हैं। अधिकतर मोबाइल में मोबाइल की लैंग्वेज चेंज करने से कीबोर्ड की लैंग्वेज भी चेंज हो जाती हैं।

तो दोस्तों अब तक आपको Whatsapp की Language कैसे चेंज करें समझ में आ चूका होगा। यहाँ मैंने आपको Whatsapp App की भाषा बदलने के साथ ही Whatsapp पर हिंदी में कैसे लिखें इसके बारे में भी बताया हैं।

उम्मीद करता हूँ जानकारी आपको पसंद आई होगी और इस जानकारी से आपको मदद मिली हो तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वे भी व्हाट्सप्प को विभिन्न्न भाषाओं में उपयोग कर सके

इसके अलावा अगर आप Whatsapp से जुड़ी और भी इंट्रेस्टिंग जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो निचे दी गई Posts को जरूर पढ़े।

Related Articles:-

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment