हेलो दोस्तों नमस्कार आज की पोस्ट में हम Whatsapp पर Auto Reply कैसे करें इसके बारे में जानने वाले हैं। Whatsapp दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऍप हैं, जिसे लगभग हर स्मार्टफोन यूजर इस्तेमाल करता हैं।
और करें भी क्यों ना व्हाट्सप्प हमें फ्री में इतनी सुविधा और फीचर्स जो देता है। ऐसा ही व्हाट्सप्प का एक फीचर Auto Reply जिसमें हमें कोई भी मैसेज भेजता हैं तो आपके रिप्लाई किये बिना ही उसको ऑटोमैटिक रिप्लाई हो जाता हैं।
अगर आप भी रोज बहुत मैसेज आने से परेशान हो चुके हैं और बिना मैसेज टाइप किये ही अगले व्यक्ति को रिप्लाई देना चाहते हीं तो इस पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े, जहाँ में Whatsapp के Auto Reply Feature के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाला हूँ।
Contents
Whatsapp पर Auto Reply कैसे करें
दोस्तों सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की यह फीचर व्हाट्सप्प में आपको डिफ़ॉल्ट नहीं मिलता हैं इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मोबाइल में एक थर्ड पार्टी ऍप install करना पड़ेगा और अगर आप अपने व्हाट्सप्प में डिफ़ॉल्ट इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो
आपको अपने मोबाइल में Business Whatsapp या GB Whatsapp इनस्टॉल करना पड़ेगा, यहाँ हम दोनों ही तरीको के बारे में जानने वाले हैं आप अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी तरीके से Whatsapp Auto Reply Feature का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहाँ हम पहले तरीके में WhatsAuto – Reply App का इस्तेमाल करने वाले हैं जिसको Playstore से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं और लोगों ने इस ऍप को 4.1 Star की Rating दी हैं जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं। तो चलिए Whatsapp पर Message Auto Reply करने का तरीका जान लेते हैं।
1. Whatsapp Auto Reply करना सीखें App से
Step-1. सबसे पहले Playstore से WhatsAuto – Reply App को अपने मोबाइल में Install कर लें। आप चाहे तो इस ऍप को निचे दिए डाउनलोड बटन से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Step-2. इनस्टॉल करने के बाद App को अपने मोबाइल में ओपन करें, ओपन होते ही आपको Auto reply OFF लिखा दिखाई देगा इसे इनेबल कर लें। यह आपसे Notification Access की परमिशन मांगेगा इसे Allow कर दें। और निचे दिखाए Auto reply text के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-3. अब आप यहाँ पर उस मैसेज को टाइप करें जो आप अपने Contact को ऑटोमैटिक भेजना चाहते हैं और राइट साइड में दिखाए Right के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहाँ पर आपको Home के ऑप्शन में Auto Reply के लिए और भी Text मिल जायेगा आप चाहे तो इनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Step-4. इसके बाद Contacts के ऑप्शन में जाएँ और आप Auto Reply किस-किस को करना चाहते हैं वो सलेक्ट कर लें –

- Everyone
- My contact list..
- Except my contact list
- Except my phone contacts
Step-5. इसके अलावा अगर आप अपने Whatsapp Group पर भी ऑटो रिप्लाई इनेबल करना चाहते हैं तो Enable Groups के बॉक्स में टिक कर लें।
Step-6. अब अगर आप चेक करना चाहते हैं की आपका Auto Reply मैसेज कैसे काम करेगा तो Menu में जाएँ और Test Reply के ऑप्शन में जाकर चेक कर सकते हैं।

Step-7. इसके बाद अगर आप और भी कुछ सेटिंग करना चाहते हैं जैसे मैसेज सेंडिंग टाइम या कुछ भी तो Right Side में सबसे ऊपर दिखाए 3 लाइन के ऑप्शन पर क्लिक करके Settngs पर क्लिक करें।

Step-8. अब यहाँ से Reply Time, WhatsAuto Reply App On/OFF टाइमिंग तथा Reply Header और अन्य अपनी जरुरत की सेटिंग यहाँ से चेंज कर सकते हैं।

तो दोस्तों कितना आसान हैं Whatsapp के इस Auto Reply Feature का इतेमाल करना, अगर आप ऑटो रिप्लाई इमीडिएटली नहीं करना चाहते हैं तो सेटिंग में जाकर इसके लिए टाइम भी सेट कर सकते हैं।
Whatsapp पर Auto Reply करने वाला Apps
दोस्तों इंटरनेट पर आपको और भी कई सारे एप्लीकेशन मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल आप व्हाट्सप्प पर Message का auto रिप्लाई करने के लिए कर सकते हैं।
- AutoResponder for WhatsApp
- SKEDit WhatsApp Automator
- Whatscheduler: Auto Messaging
- Auto Reply for whats – AutoRespond Bot
2. Whatsapp Business से Whatsapp पर Auto Reply कैसे करें
दोस्तों अगर आप Whatsapp Business का इस्तेमाल करते हैं तो whatsapp auto reply आपके लिए और भी आसान होने वाला हैं, इसके लिए आपको किसी भी भी ऍप को इनस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी सिर्फ आपको अपने व्हाट्सप्प में कुछ सेटिंग करनी होगी।
दोस्तों अगर आप बिज़नेस के लिए व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करते हैं तो बिज़नेस व्हाट्सप्प आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प हैं इसमें आपको अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग तथा बिज़नेस को प्रमोट करने के कई सारे टूल मिल जाते हैं।
Playstore से इस ऍप को 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं और 4.2 Star की रेटिंग दी हैं जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं। तो चलिए Whatsapp Auto Reply Trcks in Hindi जान लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले Playstore से Whatsapp Business App को Install कर लें और इस ऍप में अपने नंबर से रेजिस्टर्ड कर लें।

Step-2. जैसे ही आप बिज़नेस व्हाट्सप्प पर रजिस्टर कर लेते हैं और अपनी प्रोफाइल कम्पलीट कर लेते हैं तो इसके बाद Right Side में सबसे ऊपर दिखाए 3 dot (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-3. मेनू पर क्लिक करने के बाद सबसे ऊपर Business Tools का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। आप चाहे तो Settings में जाकर भी Business tool के ऑप्शन में जा सकते हैं।

Step-4. बिज़नेस टूल में जाने के बाद आपको Away message का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

Step-5. अब सबसे पहले Send away Message ऑप्शन को Enable कर लें, इसके बाद Away Message में आप क्या मैसेज सेंड करना चाहते हैं वो टाइप करें या आप चाहे तो डिफ़ॉल्ट मैसेज ही रहने दें।

इसके बाद Schedule में अपने हिसाब से Auto message सेंड का शेडूल सेट कर सकते हैं और इसके बाद Recipients में Everyone, Everyone not in address book.., Everyone except और Only Send to का ऑप्शन मिलेगा यहाँ पर अपनी जरुरत के हिसाब से ऑप्शन चुन सकते हैं।
Step-6. इतना करने के बाद राइट साइड में सबसे ऊपर दिखाए Save के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपने जो मैसेज और शेडूल सेट किया उसके अनुसार मैसेज आने पर आटोमेटिक रिप्लाई हो जायेगा।
तो दोस्तों कितने आसान थे दोनों ही तरीके, आपको इनमे से कौनसा तरीका पसंद आया कमेंट करके जरूर बताये। उम्मीद करता हूँ Whatsapp पर Auto Reply कैसे करें के बारे में आपको अच्छे से समझ आ गया होगा लेकिन फिर भी अगर आपको व्हाट्सप्प पर ऑटो रिप्लाई करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।
इसके साथ ही अगर आपको जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे वे भी व्हाट्सप्प में मिलने वाली इस बेहतरीन सेवा का लाभ ले सके।
Read More :-