Whatsapp पर बिना नंबर Save किये Message कैसे करें | 2023

हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम Whatsapp पर बिना नंबर Save किये Message कैसे करेंजानने वाले है। Whatsapp पर जब भी हमें किसी को मैसेज भेजना होता हैं तो पहले हमें उस व्यक्ति का कांटेक्ट नंबर अपने फ़ोन में सेव करना होता हैं।

और बाद में हम उस व्यक्ति के साथ Whatsapp पर Chat कर सकते हैं, लेकिन हमें कई बार ऐसे व्यक्तियों से कांटेक्ट करना पड़ता हैं जिनको शायद बार-बार कांटेक्ट करने की जरूरत ना पड़े और

ऐसे में लोग सोचते हैं की किसी को भी हम बिना नंबर Save किये Whatsapp पर Message कैसे करेंतो हमें इसकी सुविधा भी whatsapp के द्वारा दी जाती हैं और देगा भी क्यों नहीं Whatsapp के दुनिया में कुल 500 करोड़ से भी ज्यादा यूजर हैं और यूजर की डिमांड को पूरी करना तो इनका फर्ज बनता हैं।

दोस्तों आज की पोस्ट में हम इसी के बारे में जानने वाले हैं की अगर आप किसी को भी बिना नंबर सेव किये मैसेज भेजना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरी अंत तक जरू पढ़े।

Whatsapp पर बिना नंबर Save किये Message कैसे करें

दोस्तों मैं आपको व्हाट्सप्प पर बिना नंबर सेव किये मैसेज भेजने के दो तरीके बताने वाला हूँ, जिनमे से पहले तरीके में हम Web Browser की मदद से किसी को भी whatsapp पर डायरेक्ट मैसेज कैसे भेजें इसके बारे में जानेंगे तथा दूसरे तरीके में एक थर्ड पार्टी ऍप की मदद से व्हाट्सप्प पर बिना नंबर सेव किये Watsapp मैसेज करने का तरीका जानेंगे। तो चलिए पहले हम अपने पहले तरीके के बारे में जान लेते हैं।

1. ऑनलाइन नंबर Save किये बिना Whatsapp पर Message कैसे भेजें

इस तरीके में हम व्हॉट्सपप्प का एक लिंक जनरेट करने वाले हैं उसके बाद उस लिंक के साथ उस व्यक्ति का नंबर जोड़ेंगे जिससे ब्राउज़र हमें अपने whatsapp में डायरेक्ट उस व्यक्ति की चैट पर Redirect कर देगा। तो चलिए कैसे कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी Browser को ओपन कर लें।

Step-2. अब निचे दिया लिंक उस ब्राउज़र के सर्च बार में Paste कर दें और सर्च या Enter कर दें। ध्यान रहें लिंक में XX के स्थान पर उस नंबर को Country Code के साथ डालें जिस पर आप मैसेज करना चाहे हैं। जैसे- https://api.whatsapp.com/send?phone=919876543210 इस इस तरीके से।

  • https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXX
  • https://wa.me/xxxxxxxxxx

हमने उपरोक्त दो लिंक फॉर्मेट में उदाहरण दे रखें हैं आप किसी भी लिंक को कॉपी करके XXXX की जगह उस नंबर को डालें जिसे बिना नंबर सेव किये मैसेज भेजना चाहते हैं और लिंक को अपने ब्राउज़र को Paste कर दें।

Step-3. अब आपको Chat on WhatsApp with Number दिखाई देगा, यहाँ पर Continue to Chat के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Whatsapp पर बिना नंबर Save किये Message कैसे भेजें
ऑनलाइन नंबर Save किये बिना Whatsapp पर Message कैसे भेजें
बिना Number Save किये Whatsapp पर Message भेजने वाला App
बिना नंबर Save किये Whatsapp कैसे करें
बिना नंबर Save किये Whatsapp Status कैसे देखें

Step-4. यदि आपने अपने मोबाइल में दो व्हाट्सप्प Install कर रखें हैं तो कौनसे Whatsapp से Message करना चाहते हैं वो सलेक्ट करें।

इतना करते ही आप डायरेक्ट उस व्यक्ति के Chat box में Redirect हो जाओगे, जहाँ से अब आप बिना नंबर सेव किये ही उस व्यक्ति से बात कर पाओगे।

2. बिना Number Save किये Whatsapp पर Message भेजने वाला App

दोस्तों पहले तरीके में हमने ऑनलाइन डायरेक्ट किसी को भी मैसेज कैसे करें, इसके बारे में बताया लेकिन कई लोग ऍप के माध्यम से बिना नंबर सेव किये मैसेज करने का तरीका जानना चाहते हैं तो अब हम उसके बारे में जानने वाले हैं।

यहाँ हम WhatsAuto – Reply App का इस्तेमाल करने वाले है, जिसे Playstore से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और Playstore पर इस ऍप को 4.1 Star की रेटिंग मिली हुई हैं जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप डायरेक्ट मैसेज करना सिख लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले Playstore से WhatsaAuto – Reply App को प्लेस्टोर से अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लें। आप चाहे तो निचे दिए डाउनलोड बटन से भी ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Whatsapp पर बिना नंबर Save किये Message कैसे भेजें
ऑनलाइन नंबर Save किये बिना Whatsapp पर Message कैसे भेजें
बिना Number Save किये Whatsapp पर Message भेजने वाला App
बिना नंबर Save किये Whatsapp कैसे करें
बिना नंबर Save किये Whatsapp Status कैसे देखें

Step-2. Install करने के बाद App को अपने मोबाइल में ओपन करें, ओपन करने के बाद आपको Right Side में सबसे ऊपर Direct Message या Arrow का आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

Whatsapp पर बिना नंबर Save किये Message कैसे भेजें
ऑनलाइन नंबर Save किये बिना Whatsapp पर Message कैसे भेजें
बिना Number Save किये Whatsapp पर Message भेजने वाला App
बिना नंबर Save किये Whatsapp कैसे करें
बिना नंबर Save किये Whatsapp Status कैसे देखें

Step-3. अब यहाँ पर सबसे पहले Country Code सलेक्ट करें जैसे इंडिया का +91 हैं उसके बाद Phone Number डालें और Message के ऑप्शन में आप कुछ भी टाइप कर सकते हैं या इस ऑप्शन को छोड़ भी सकते हैं, इसके बाद निचे दिखाए Send के बटन पर क्लिक करें।

Whatsapp पर बिना नंबर Save किये Message कैसे भेजें
ऑनलाइन नंबर Save किये बिना Whatsapp पर Message कैसे भेजें
बिना Number Save किये Whatsapp पर Message भेजने वाला App
बिना नंबर Save किये Whatsapp कैसे करें
बिना नंबर Save किये Whatsapp Status कैसे देखें

Step-4. इतना करते ही आप डायरेक्टली उस Number की Chat पर Redirect हो जाओगे और अब आप बिना नंबर सेव किये उस व्यक्ति से बहुत ही आसानी से बात कर पाओगे।

तो दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा की बिना नंबर Save किये Whatsapp कैसे करें यहाँ हमने आपको किसी को भी डायरेक्ट मैसेज करने के दो तरीके बताये हैं आप अपनी सुविधा या इच्छा के अनुसार किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बिना नंबर Save किये Whatsapp Status कैसे देखें

जिस तरीके से हम किसी को भी डायरेक्ट मैसेज कर पाते हैं कई लोग चाहते हैं की हम इस तरीके से किसी का व्हाट्सप्प स्टेटस कैसे देख सकते हैं, लेकिन मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा Whatsapp की सिक्योरिटी काफी एडवांस और हाई लेवल की हैं, इस तरीके से आप डायरेक्ट किसी का स्टेटस नहीं देख सकते हैं।

और यूजर को Status के लिए कई सारी सेटिंग मिलती हैं जिससे अगर आप किसी की Contact लिस्ट में हैं और वो नहीं चाहता की आप उसका स्टेटस देखें तो वह आपका नंबर My Contacts Except…. में आपका नंबर डाल सकता हैं जिससे आपको उसका स्टेटस नहीं दिखाई देगा।

इसलिए अगर आपको इंटरनेट पर ऐसा कोई तरीका मिलता हैं जिसमे आपको बिना नंबर सेव किये Whatsapp Status देखन का तरीका बताया गया हो तो उसे इस्तेमाल करने से पहले अपने मोबाइल की सिक्योरिटी और डाटा के बारे में जरूर विचार कर लें।

FAQs

Whatsapp पर बिना Number Save किये Photos कैसे भेजें?

दोस्तों यदि आप व्हाट्सप्प पर बिना नंबर सेव किये फोटो भेजना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लें इसके बाद ब्राउज़र में https://wa.me/xxxxxxxxxx इस लिंक को पेस्ट कर दें। इसके बाद XXX की जगह पर उस नंबर को डालें जिस पर आप फोटो भेजना चाहते हैं और Search पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने Continue to Chat का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। इसके बाद व्हाट्सप्प पर उस नंबर की चैट खुल जाएगी, अब आप जो भी फोटो भेजना चाहते हैं उसे भेज सकते हैं।

Whatsapp पर बिना नंबर Save किये Message कैसे करें?

दोस्तों यदि आप Whatsapp पर बिना नंबर सेव किये मैसेज भेजना चाहते हैं तो इसके लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी Browser को ओपन कर लें।
2. इसके बाद उस ब्राउज़र में https://wa.me/xxxxxxxxxx लिंक को पेस्ट कर दें।
3. यहाँ पर XXX की जगह उस नंबर को डालें जिसको मैसेज करना चाहते हैं।
4. इसके बाद Search पर क्लिक करें।
5. इसके बाद Continue to Chat के ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. अब आप Whatsapp पर Redirect हो जाओगे और आपके सामने उस नंबर की Chat ओपन हो जाएगी जिसको आप मैसेज भेजना चाहते हैं।
इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से बिना नंबर सेव किये व्हाट्सप्प पर किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की अब तक आपको Whatsapp पर बिना नंबर Save किये Message कैसे करें समझ में आ गया होगा, लेकिन फिर भी अगर आपको किसी को डायरेक्ट मैसेज करने में की दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बत्ताए।

और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी अपनी जरुरत के ना हो उन कांटेक्ट को डायरेक्ट मैसेज भेज सके।

Read More :-

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment