हेलो दोस्तों आज के टाइम में Whatsapp का इस्तेमाल तो हर स्मार्टफोन यूजर करता हैं लेकिन उन्हें Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं बिना क्रॉप किये इसके बारे में जानकारी नहीं होती हैं, जिससे उन्हें व्हाट्सप्प पर फुल साइज में DP लगाने में काफी परेशानी होती हैं।
क्योंकि Whatsapp Square इमेज को सपोर्ट करता हैं और जब हम डीपी लगाते हैं तो वहां से हमें फोटो को क्रॉप करना पड़ता हैं जिससे फोटो का कुछ पार्ट कट जाता हैं। और ऐसे में अगर आप अपनी किसी Photo को DP पूरी लगा पाते हैं।
लेकिन आज हम आपकी इस प्रॉब्लम का हल निकालने वाले हैं जहाँ हम आज की पोस्ट में Whatsapp Profile Photo फुल साइज में कैसे लगाएं के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं।
और आज के बाद आप अपने किसी भी फोटो को फुल साइज में अपनी प्रोफाइल पर लगा पाओगे। तो चलिए Whatsapp पर Full DP लगाने का तरीका जान लेते हैं।
Contents
Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं
यहाँ मैं आपको Whatsapp Profile फोटो को फुल साइज में लगाने के दो तरीके बताने वाला हूँ। पहले तरीके में आपको एक ऍप का इस्तेमाल करना पड़ेगा जबकि दूसरे तरीके में हम बिना किसी ऍप के Whatsapp पर फुल डीपी लगाना सीखेंगे।
दोनों ही तरीके बहुत ही आसान हैं आप इनमें से अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं (App से)
दोस्तों यहाँ हम Photo की साइज को बदलने के लिए Swuare Blur – Blur Image Background Music Video Cut नाम के App का इस्तेमाल करने वाले हैं, इस App को Playstore से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं।
तथा प्लेस्टोर पर इस ऍप को लोगों ने 4.5 Star की Rating दी हैं, जिससे आप समझ सकते हैं की या App लोगों के बिच कितना लोकप्रिय हैं। इस ऍप से आप फोटो को Square साइज में बदलने के अलावा और भी कई सारे काम कर सकते हैं।
Step-1. सबसे पहले Play Store से Square Blur – Blur Image Background नाम की App को Install करें। आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके भी App डाउनलोड कर सकते हैं।
Step-2. अब App को अपने मोबाइल में ओपन करें, यहाँ आपसे कुछ Permission मांगेगा इन्हें Allow कर दें।
Step-3. इसके बाद App में Single का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
Step-4. अब आपके सामने आपके मोबाइल की गैलेरी ओपन हो जाएगी, यहाँ से आप उस फोटो को सेलेक्ट करें जिसे आपको Square करके अपने Whatsapp Profile पर लगाना हैं।
यहाँ आपको सारे Camera के फोटो दिखाई देंगे, अगर आपका फोटो किसी दूसरे Folder में हैं तो ऊपर दिखाए कैमरा के Option पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सारे फोल्डर दिखाई देंगे, यहाँ से अपने फोल्डर को select कर लें।
Step-5. अब आपको सबसे ऊपर Save का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करके फोटो को Save कर लें। यहाँ आपको कई सारे Filter मिल जाते हैं। जैसे Background में इमेज Blur, Frame आदि आप चाहे तो यहाँ से फोटो एडिट करके सेव भी कर सकते हैं।
Step-6. अब आपका Square Photo मोबाइल में सेव हो चूका हैं। इसे आप अपनी Whatsapp Profile Photo या DP लगा सकते हैं।
अब इस इमेज को Crop नहीं करना पड़ेगा और पूरा फोटो Profile पर लग जायेगा तो हैं ना बहुत ही आसान तरीका, अगर आप इस तरीके का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो दूसरे तरीके को फॉलो कर सकते हैं।
Whatsapp पर Full DP लगाने Wala Apps
दोस्तों यहाँ हम ऊपर बताये App के Alternative Apps भी बताने वाले हैं, आप चाहे तो इनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- SquareDroid: Full Size Photos for Instagram & DP
- WhatsCrop
- Square Fit- Blur Photo Backgroud & Square Pic Editor
- Square Pic – Photo Editor, Blur Image Background
- Photo Editor, Square Pic Collage&Effect-Pic Editor
2. Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं बिना App के
अगर आप अपने मोबाइल में Whatsapp पर Full DP लगाने के लिए कोई भी App इनस्टॉल नहीं करना चाहते हैं तो इसके लिए भी एक ट्रिक हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फुल Photo को Whatsapp प्रोफाइल फोटो के रूप में लगा सकते है तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल की गैलरी ओपन करें और उस फोटो को ओपन करें जिसे DP पर लगाना हैं।
Step-2. अब फोटो को Edit Mode में ओपन करें। ( जहाँ से हम Photo को Crop, Filter और Frame ऐड करते करते हैं।
Step-3. अब आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमे से Frame वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। क्योंकि यहाँ हम फोटो की फ्रेम से square साइज में कन्वर्ट करना हैं।
Step-4. अब अलग-अलग साइज़ की फ्रेम दिखाई देगी इनमे से 1:1 वाली Frame को चुने और Right वाले बटन पर क्लीक करे इसके बाद Save पर क्लिक करें, अब फोटो Square साइज में convert हो जायेगा। इसे आप अपनी प्रोफाइल पर फुल साइज में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Step-5. अगर आप फोटो की साइज को कम ज्यादा करना चाहते हैं तो ऊपर दिए लाइन कंट्रोलर से कर सकते हैं।
Whatsapp DP कैसे Change करें
अगर आप अपने Whatsapp पर DP चेंज करना चाहते हैं तो सबसे पहले Whatsapp Setting में जाएँ, इसके बाद नाम के आगे जो भी आपकी Profile Photo हैं उस पर क्लिक करें।
इसके बाद आपकी Profile Picture के साइड में कैमरा का आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें, अब आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे Remove Photo, Gallery, Camera इनमे से Gallery का ऑप्शन चुनें।
अब अपनी Gallery में से उस Photo को चुने जिसे आप प्रोफाइल पर लगाना चाहते हैं। इसके बाद Crop का ऑप्शन दिखाई देगा। फोटो को सही से एडजस्ट कर लें इसके बाद Done कर दें। अगर आप DP के लिए Photo Full Size में लगाना चाहते हैं तो ऊपर बताये तरीके को फॉलो करके Photo को Square में बदल लें इसके बाद यूज़ कर सकते हैं।
तो दोस्तों ये थी Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं के बारे में पूरी जानकारी, इससे आप बहुत ही आसानी से अपने किसी भी फोटो को Square कर पाओगे और उसे फुल साइज में Whatsapp प्रोफाइल पिक्चर के रूप में उपयोग कर सकते हो।
दोस्तों ऊपर बताएं दोनों तरीको में से आपको कौनसा तरीका अच्छा या आसान लगा और फोटो को Square में बदलकर Dp लगाने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें Comment करके जरूर बताएं।
इसके साथ ही अगर इस पोस्ट से जरा सी भी मदद मिली हो और जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे बाकि लोगों को भी इस उपयोगी फीचर के बारे में जानकारी मिल सके।
Related Articles:-
- Whatsapp पर Delete हुए Message कैसे देखें
- Whatsapp पर Oline होते हुए भी Offline कैसे दिखें
- बिना Seen किये किसी का Whatsapp Status कैसे देखें
- Whatsapp पर Conference Video Call कैसे करें
- Whatsapp Chat Hide और Lock कैसे करें
- Whatsapp पर Lock कैसे लगाएं