Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं बिना क्रॉप किये सिर्फ 2 मिनट में

हेलो दोस्तों आज के टाइम में Whatsapp का इस्तेमाल तो हर स्मार्टफोन यूजर करता हैं लेकिन उन्हें Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं बिना क्रॉप किये इसके बारे में जानकारी नहीं होती हैं, जिससे उन्हें व्हाट्सप्प पर फुल साइज में DP लगाने में काफी परेशानी होती हैं।

क्योंकि Whatsapp Square इमेज को सपोर्ट करता हैं और जब हम डीपी लगाते हैं तो वहां से हमें फोटो को क्रॉप करना पड़ता हैं जिससे फोटो का कुछ पार्ट कट जाता हैं। और ऐसे में अगर आप अपनी किसी Photo को DP पूरी लगा पाते हैं।

लेकिन आज हम आपकी इस प्रॉब्लम का हल निकालने वाले हैं जहाँ हम आज की पोस्ट में Whatsapp Profile Photo फुल साइज में कैसे लगाएं के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। और आज के बाद आप अपने किसी भी फोटो को फुल साइज में अपनी प्रोफाइल पर लगा पाओगे। तो चलिए Whatsapp पर Full DP लगाने का तरीका जान लेते हैं।

Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं

दोस्तों Whatsapp पर Full Size में DP लगाने के हमें मुख्य रूप से दो तरीके मिल जाते हैं, जिनमें पहला तरीका अपने मोबाइल में Photo को स्क्वायर size में बदलकर तथा

दूसरे तरीके में हम Playstore मिलने वाले Image को Square Formate में बदलने वाले ऍप की मदद से फुल डीपी लगाएंगे, तो चलिए Whatsapp में Full DP कैसे लगाएं बिना किसी ऍप की मदद से जान लेते हैं।

1 Whatsapp पर Full Size में DP कैसे लगाएं (बिना App के)

दोस्तों इस तरके में हम Dp पर लगाने के लिए Photo को स्क्वायर साइज में बदलेंगे, इसके बाद उस Photo को Whatsapp पर डीपी लगाएंगे तो उसे क्रोप नहीं करना पड़ेगा तो चलिए स्टेप बाय स्टेप फोटो स्क्वायर करना सिख लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने Mobile की Gallery में उस Photo को ओपन करें जिसे आप Full Size में DP पर लगाना चाहते हैं और निचे दिखाए Edit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं
Whatsapp profile photo फुल साइज में कैसे लगाए
Whatsapp पर Full DP लगाने का तरीका
Whatsapp पर Full DP लगाने Wala Apps
Whatsapp पर DP कैसे लगाएं

Step-2. इसके बाद Crope & Rotate के ऑप्शन पर क्लिक करें

Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं
Whatsapp profile photo फुल साइज में कैसे लगाए
Whatsapp पर Full DP लगाने का तरीका
Whatsapp पर Full DP लगाने Wala Apps
Whatsapp पर DP कैसे लगाएं

Step-3. इसके बाद फिर से Crop के आइकॉन पर क्लिक करें और इमेज साइज 1:1 Ratio सलेक्ट करें और इस साइज में Photo को अपने हिसाब से सलेक्ट करें और Right Corner में सबसे निचे दिखाए Right के आइकॉन पर क्लिक करें।

Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं
Whatsapp profile photo फुल साइज में कैसे लगाए
Whatsapp पर Full DP लगाने का तरीका
Whatsapp पर Full DP लगाने Wala Apps
Whatsapp पर DP कैसे लगाएं

Step-4. अब Photo को Save कर लें, जिससे या फोटो आपके मोबाइल की गैलरी में सेव हो जाएगी।

Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं
Whatsapp profile photo फुल साइज में कैसे लगाए
Whatsapp पर Full DP लगाने का तरीका
Whatsapp पर Full DP लगाने Wala Apps
Whatsapp पर DP कैसे लगाएं

इसके बाद आपको इस फोटो को अपनी DP पर सेट कर लेना हैं, यदि आपको डीपी पर फोटो लगाना नहीं आता हैं तो इसके बारे में हमने आर्टिकल में आगे बताया हुआ हैं, इसलिए पोस्ट को पूरी जरूर पढ़े।

2.. Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं (App से)

दोस्तों यहाँ हम Photo की साइज को बदलने के लिए Swuare Blur – Blur Image Background Music Video Cut नाम के App का इस्तेमाल करने वाले हैं, इस App को Playstore से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं।

तथा प्लेस्टोर पर इस ऍप को लोगों ने 4.5 Star की Rating दी हैं, जिससे आप समझ सकते हैं की या App लोगों के बिच कितना लोकप्रिय हैं। इस ऍप से आप फोटो को Square साइज में बदलने के अलावा और भी कई सारे काम कर सकते हैं।

Step-1. सबसे पहले Play Store से Square Blur – Blur Image Background नाम की App को Install करें। आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके भी App डाउनलोड कर सकते हैं।

Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं
Whatsapp profile photo फुल साइज में कैसे लगाए
Whatsapp DP कैसे Change करें
Whatsapp पर Full DP लगाने का तरीका
DP के लिए Photo

Step-2. अब App को अपने मोबाइल में ओपन करें, यहाँ आपसे कुछ Permission मांगेगा इन्हें Allow कर दें।

Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं
Whatsapp profile photo फुल साइज में कैसे लगाए
Whatsapp DP कैसे Change करें
Whatsapp पर Full DP लगाने का तरीका
DP के लिए Photo

Step-3. इसके बाद App में Single का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं
Whatsapp profile photo फुल साइज में कैसे लगाए
Whatsapp DP कैसे Change करें
Whatsapp पर Full DP लगाने का तरीका
DP के लिए Photo

Step-4. अब आपके सामने आपके मोबाइल की गैलेरी ओपन हो जाएगी, यहाँ से आप उस फोटो को सेलेक्ट करें जिसे आपको Square करके अपने Whatsapp Profile पर लगाना हैं।

यहाँ आपको सारे Camera के फोटो दिखाई देंगे, अगर आपका फोटो किसी दूसरे Folder में हैं तो ऊपर दिखाए कैमरा के Option पर क्लिक करें, इसके बाद आपके सारे फोल्डर दिखाई देंगे, यहाँ से अपने फोल्डर को select कर लें।

Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं
Whatsapp profile photo फुल साइज में कैसे लगाए
Whatsapp DP कैसे Change करें
Whatsapp पर Full DP लगाने का तरीका
DP के लिए Photo

Step-5. अब आपको सबसे ऊपर Save का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करके फोटो को Save कर लें। यहाँ आपको कई सारे Filter मिल जाते हैं। जैसे Background में इमेज Blur, Frame आदि आप चाहे तो यहाँ से फोटो एडिट करके सेव भी कर सकते हैं।

Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं
Whatsapp profile photo फुल साइज में कैसे लगाए
Whatsapp DP कैसे Change करें
Whatsapp पर Full DP लगाने का तरीका
DP के लिए Photo

Step-6. अब आपका Square Photo मोबाइल में सेव हो चूका हैं। इसे आप अपनी Whatsapp Profile Photo या DP लगा सकते हैं।

Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं
Whatsapp profile photo फुल साइज में कैसे लगाए
Whatsapp DP कैसे Change करें
Whatsapp पर Full DP लगाने का तरीका
DP के लिए Photo

अब इस इमेज को Crop नहीं करना पड़ेगा और पूरा फोटो Profile पर लग जायेगा तो हैं ना बहुत ही आसान तरीका, अगर आप इस तरीके का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो दूसरे तरीके को फॉलो कर सकते हैं।

Whatsapp पर Full DP लगाने Wala Apps

दोस्तों यहाँ हम ऊपर बताये App के Alternative Apps भी बताने वाले हैं, आप चाहे तो इनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. SquareDroid: Full Size Photos for Instagram & DP
  2. WhatsCrop
  3. Square Fit- Blur Photo Backgroud & Square Pic Editor
  4. Square Pic – Photo Editor, Blur Image Background
  5. Photo Editor, Square Pic Collage&Effect-Pic Editor

उपरोक्त ऍप में से किसी भी ऍप का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल में Whatsapp पर Full Size में DP लगाने के लिए कर सकते हैं।

Whatsapp पर DP कैसे लगाएं

दोस्तों ऊपर बताये तरीके से आप Photo को Square size में बदल लें इसके बाद उसे Whatsapp की DP पर Set करने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने Mobile में Whatsapp को ओपन करें।
  2. इसके बाद Top Right Corner में दिखाए 3 dot (menu) ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. अब आपके नाम के पास में दिखाए Profile के आइकॉन पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद Camera के आइकॉन पर क्लिक करके Gallery के ऑप्शन को चुनें।
  6. अब Gallery से अपने उस फोटो को चुनें जिसको आपने स्कवायर साइज में कन्वर्ट किया था।
  7. अब Photo को सलेक्ट करने के बाद Done पर क्लिक करें।

दोस्तों इतना करते ही आपका Photo Full Size में Whatsapp Dp पर Set हो जायेगा तो दोस्तों इस तरीके से बहुत ही आसानी से Whatsapp में अपनी DP को Full Size में Set कर सकते हैं।

FAQs

WhatsApp में Full DP कैसे लगते हैं?

Whatsapp में Full DP लगाने के लिए आपको Photo को 1:1 रेश्यो में कन्वर्ट करना पड़ेगा, इसके बाद उस फोटो को बिना क्रोप किये अपनी डीपी पर लगा सकते हैं और फोटो को 1:1 रेश्यो में बदलने के लिए अपनी Gallery में Edit के ऑप्शन पर क्लिक करके Edit & Rotate के ऑप्शन पर क्लिक करें।

WhatsApp पर Full DP लगाने वाला Apps कौन कौन से हैं?

Whatsapp पर Full DP लगाने के लिए आपको Playstore पर कई सारे Apps मिल जाते हैं, जिनमें से कुछ निम्न App हैं।
1. Whatscropping – Set the full s
2. MediaCrop
3. Whatscrop – Set the full Size
4. Full Image DP – DP Editor App

व्हाट्सएप पर फुल डीपी के लिए कौन सा ऐप इस्तेमाल किया जाता है?

Whatsapp पर फूल डीपी के लिए MediaCrop App एक बहुत ही अच्छा ऍप हैं, जिसकी मदद से आप अपने किसी भी Photo को स्क्वायर में बना सकते हैं और उसको बिना क्रॉप किये अपनी डीपी पर लगा सकते हैं।

व्हाट्सएप पर डबल डीपी कैसे लगाएं?

व्हाट्सएप्प पर डबल डीपी लगाने के लिए आप किसी भी Collage Photo Make App या वेबसाइट से 1:1 यानि स्क्वायर साइज का इमेज बनाये और उसमें दोनों ही Photo को Add कर दें। जिससे आपकी प्रोफाइल पर डबल फोटो सेट हो जायेंगे। इसके अलावा ऐसा कोई तरीका नहीं हैं जिससे आप व्हाट्सप्प पर दो डीपी लगा सको।

क्या आप व्हाट्सएप पर अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग तस्वीरें रख सकते हैं?

नहीं,आप व्हट्सएप्प पर अलग-अलग लोगों के लिए डीपी पर अलग-अलग तस्वीरें नहीं रख सकते हैं। लेकिन हाँ यदि आप चाहते हैं की आपकी प्रोफाइल फोटो कोई स्पेसिफिक व्यक्ति नहीं देखे तो ऐसा सेट कर सकते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों ये थी Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं के बारे में पूरी जानकारी, इससे आप बहुत ही आसानी से अपने किसी भी फोटो को Square कर पाओगे और उसे फुल साइज में Whatsapp प्रोफाइल पिक्चर के रूप में उपयोग कर सकते हो।

दोस्तों ऊपर बताएं दोनों तरीको में से आपको कौनसा तरीका अच्छा या आसान लगा और फोटो को Square में बदलकर Dp लगाने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें Comment करके जरूर बताएं।

इसके साथ ही अगर इस पोस्ट से जरा सी भी मदद मिली हो और जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे बाकि लोगों को भी इस उपयोगी फीचर के बारे में जानकारी मिल सके।

Read More Articles:-
Whatsapp पर Delete हुए Message कैसे देखें
Whatsapp पर Oline होते हुए भी Offline कैसे दिखें
बिना Seen किये किसी का Whatsapp Status कैसे देखें
Whatsapp पर Conference Video Call कैसे करें
Whatsapp Chat Hide और Lock कैसे करें
Whatsapp पर Lock कैसे लगाएं
एक Phone में दो Whatsapp कैसे चलाएं
Fake Whatsapp Account कैसे बनायें
Whatsapp Account को Delete कैसे करें
Whatsapp पर Message Schedule कैसे करें

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment