Whatsapp पर किसी का भी Last Seen कैसे देखें~ 2023

Whatsapp पर किसी का भी Last Seen कैसे देखें– व्हाट्सप्प आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला मैसेजिंग App हैं। Whatsapp अपने यूजर का एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए आये दिन नए-नए फीचर्स के साथ अपडेट लाता रहता हैं।

Whatsapp के लास्ट सीन सेटिंग के अंतर्गत आप अपना Last Seen Hide कर सकते हैं। लेकिन जब आपको किसी का लास्ट सीन देखना हो और उसने अपना लास्ट सीन हाईड कर रखा हो तो ऐसे में काफी परेशानी होती हैं।

इसके लिए Whatsapp में ऐसी कोई सेटिंग नहीं मिलती जिससे आप किसी का भी लास्ट सीन देख सको। लेकिन हाँ एक ट्रिक हैं जिससे आप किसी का भी लास्ट सीन देख सकते हैं।

इस पोस्ट में हम इसके बारे में विस्तार से जाने वाले हैं। जैसे-Whatsapp पर Last Seen कैसे छुपाएं, Whatsapp पर कौन कब ऑनलाइन आता हैं कैसे पता करें इसके अलावा Whatsapp पर Block Number का Last Seen कैसे देखें आदि।

अगर आप भी उपरोक्त जानकारी विस्तार से प्राप्त करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं, जिसमें हम आपको सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप आसानी से समझाने वाले हैं।

Whatsapp में Last Seen कैसे Hide करें

दुसरो का हाईड लास्ट सीन देखने से पहले हम अपना लास्ट सीन हाईड कैसे कर सकते हैं। इसके बारे में जान लेते हैं। अगर आप भी Whatsapp पर अपना लास्ट सीन हाईड करना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले Whatsapp ओपन करें और 3 dot के ऑप्शन पर क्लिक करके Setting में जाएँ।

Whatsapp पर किसी का भी Last Seen कैसे देखें
Whatsapp में किसी का last seen कैसे देखें
Whatsapp पर Block Number का Last Seen कैसे देखें
Whatsapp में last seen कैसे hide करें
कैसे जानें Whatsapp पर कोई ऑनलाइन हैं

Step-2. अब Accout के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद Privacy के ऑप्शन में जाएँ।

Step-3. अब आपको Last Seen का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके Nobody के ऑप्शन को चुनें।

Whatsapp पर किसी का भी Last Seen कैसे देखें
Whatsapp में किसी का last seen कैसे देखें
Whatsapp पर Block Number का Last Seen कैसे देखें
Whatsapp में last seen कैसे hide करें
कैसे जानें Whatsapp पर कोई ऑनलाइन हैं

Step-4. इतना करने के बाद आपका लास्ट सीन हाईड हो जायेगा और किसी को भी आपका लास्ट सीन नहीं दिखाई देगा।

Whatsapp पर किसी का भी Last Seen कैसे देखें

यहाँ हम Whatsapp पर दुसरो का Last Seen देखने के दो तरीके बताएँगे। जिससे आप किसी का भी Whatsapp Monitor कर पाओगे। पहले तरीके में आपको अपने मोबाइल में एक App इनस्टॉल करना पड़ेगा।

जबकि दूसरे तरीके में हम GB Whatsapp या FMWhatsapp की मदद से दुसरो का Online Status मॉनिटर करना सीखेंगे तो चलिए जानकारी विस्तार से प्राप्त कर लेते हैं।

WhatsDog App से Whatsapp पर किसी का भी Last Seen कैसे देखें

Step-1. सबसे पहले Google से WhatsDog Apk को Download करके अपने मोबाइल में Install कर लें। यह ऍप आपको Playstore पर नहीं मिलने वाला हैं, इसलिए गूगल पर WhatsDog Apk लिखकर सर्च करें और किसी भी वेबसाइट से डाउनलोड कर लें।

Step-2. अब इस App को अपने मोबाइल में ओपन करें ओपन होते ही यह ऍप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा इन्हें Enable करके Continue पर क्लिक करें।

Whatsapp पर किसी का भी Last Seen कैसे देखें
Whatsapp में किसी का last seen कैसे देखें
Whatsapp पर Block Number का Last Seen कैसे देखें
Whatsapp में last seen कैसे hide करें
कैसे जानें Whatsapp पर कोई ऑनलाइन हैं

Step-3. इसके बाद Start पर क्लिक करें, और अपने Email Address को सलेक्ट करें और Accept के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-4. अब आप जिस भी Number को Monitor करना चाहते हैं वो सलेक्ट करें या By Dial के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Whatsapp पर किसी का भी Last Seen कैसे देखें
Whatsapp में किसी का last seen कैसे देखें
Whatsapp पर Block Number का Last Seen कैसे देखें
Whatsapp में last seen कैसे hide करें
कैसे जानें Whatsapp पर कोई ऑनलाइन हैं

Step-5. अब Country Code के ऑप्शन में अपनी Country चुनें और Telephone के ऑप्शन में अपना Mobile Number डालें और Continue पर क्लिक करें।

Whatsapp पर किसी का भी Last Seen कैसे देखें
Whatsapp में किसी का last seen कैसे देखें
Whatsapp पर Block Number का Last Seen कैसे देखें
Whatsapp में last seen कैसे hide करें
कैसे जानें Whatsapp पर कोई ऑनलाइन हैं

Step-6. इतना करते ही आपका Number Add हो जायेगा और कुछ टाइम बाद यह ऍप ऐड किये नंबर को मॉनिटर करने लग जायेगा।

जिससे आप पता लगा सकते हो की वह व्यक्ति कितने टाइम के लिए ऑनलाइन आया हैं। और यहाँ आप 24 घंटे, 7 दिन और लास्ट 30 दिन का डाटा अलग-अलग देख सकते हैं।

अगर आपको किसी ने Whatsapp पर Block कर रखा हैं या आपने किसी को Block कर रखा हैं फिर भी आप उसका लास्ट सीन इस App की मदद से देख सकते हैं। Whatsapp पर Block Number का Last Seen कैसे देखें इसका यह बेहतरीन तरीका हैं।

अगर आप गलत नंबर ऐड कर देते हैं या किसी दूसरे नंबर को मॉनिटर करना चाहते हैं तो Setting में जाकर Delete Info पर क्लिक करें।

Whatsapp पर किसी का भी Last Seen कैसे देखें
Whatsapp में किसी का last seen कैसे देखें
Whatsapp पर Block Number का Last Seen कैसे देखें
Whatsapp में last seen कैसे hide करें
कैसे जानें Whatsapp पर कोई ऑनलाइन हैं

इसके बाद आप App को फिर से ओपन करें और दूसरे नंबर को ऐड कर सकते हैं, तो हैं न बहुत ही आसान तरीका।

FM या Gb Whatsapp से किसी का भी Online Status कैसे देखें

दूसरे तरीके में हम GB Whatsapp का इस्तेमाल करने वाले हैं। GB Whatsapp एक Whatsapp ही हैं लेकिन इसमें Whatsapp से ज्यादा फीचर देखने को मिल जाते हैं। यह ऍप आपको Playstore पर नहीं मिलेगा। इसे Google से Download करना पड़ेगा।

इससे आप किसी का भी लास्ट सीन तो नहीं देख सकते हैं लेकिन किसी का भी Online Stauts जरूर monitor कर सकते हैं। जिससे वो व्यक्ति जब भी ऑनलाइन आएगा आपको नोटिफिकेशन आ जायेगा। तो चलिए इसके बारे में विस्तार जान लेते हैं।

हमारे पास अभी FM Whatsapp हैं तो हम सारी सेटिंग इसमें करने वाले हैं, लेकिन GB Whatsapp या Whatsapp के किसी भी Mode Version में यही सेटिंग आपको करनी हैं। सभी में ऑप्शन सेम रहता हैं।

Step-1. सबसे पहले Google से FM या Gb Whatsapp को अपने मोबाइल में Download करके Install कर लें।

Step-2. अब अपने नंबर से GB Whatsapp में रजिस्टर कर लें।

Step-3. अब राइट साइड में दिखाए 3 डॉट पर क्लिक करें और सबसे पहले ऑप्शन FMMods (GB Setting) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Whatsapp पर किसी का भी Last Seen कैसे देखें
Whatsapp में किसी का last seen कैसे देखें
Whatsapp पर Block Number का Last Seen कैसे देखें
Whatsapp में last seen कैसे hide करें
कैसे जानें Whatsapp पर कोई ऑनलाइन हैं

Step-4. अब Home Screen के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।

Whatsapp पर किसी का भी Last Seen कैसे देखें
Whatsapp में किसी का last seen कैसे देखें
Whatsapp पर Block Number का Last Seen कैसे देखें
Whatsapp में last seen कैसे hide करें
कैसे जानें Whatsapp पर कोई ऑनलाइन हैं

Step-5. अब आपको Disable Contact Online Toast का ऑप्शन दिखाई देगा। अगर यह ऑप्शन Enable हैं तो इसे Disable कर दें वैसे यह ऑप्शन डिफ़ॉल्ट disable रहता हैं।

Whatsapp पर किसी का भी Last Seen कैसे देखें
Whatsapp में किसी का last seen कैसे देखें
Whatsapp पर Block Number का Last Seen कैसे देखें
Whatsapp में last seen कैसे hide करें
कैसे जानें Whatsapp पर कोई ऑनलाइन हैं

Step-6. इसके बाद Contact Online Toast Location के ऑप्शन में Top चुने।

अब जब भी कोई व्यक्ति ऑनलाइन होगा तो उसका आपको नोटिफिकेशन दिखाई देगा। इसके साथ ही स्क्रीन पर ग्रीन point के साथ उसके नाम के आगे online लिखा दिखाई देगा।

इस तरीके में भले ही उस व्यक्ति ने अपना Last Seen हाईड कर रखा हो लेकिन आपको उसके ऑनलाइन होते ही नोटिफिकेशन मिल जायेगा।

अब आपको इन दोनों तरीको को जानकर समझ में आ गया होगा की आखिर हम कैसे जानें Whatsapp पर कोई ऑनलाइन हैं या नहीं।

तो दोस्तों यह थी Whatsapp पर किसी का भी Last Seen कैसे देखें के बारे में पूरी जानकारी। मुझे उम्मीद है की आपको जानकारी पसंद आई होगी और कौन कब ऑनलाइन आता हैं इसके बारे में जानकार अच्छा लगा होगा।

इसके साथ ही अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। जिससे वो भी अपनी Girlfriend या Boyfriend के Whatsapp को Monitor कर सके।

Related Articles:-

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment