Whatsapp पर अपनी Location कैसे भेजें 2023 का Best तरीका

व्हाट्सप्प का इस्तेमाल आज के समय में हर SmartPhone यूजर करता हैं, लेकिन क्या आपको पता हैं Whatsapp पर अपनी Location कैसे भेजें, अगर आपको नहीं पता हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि आज की पोस्ट में हम इसके बारे में विस्तार से जानने वाले हैं।

कुछ समय पहले हमें कहीं पर आना जाना पड़ता तो उसके किसी से रास्ते पूछने पड़ते थे जिससे हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन आज के इस डिजिटल युग में हमें Google Map जैसी सुविधा मिल जाती हैं, जहाँ पर हम किसी भी जगह का लोकेशन डालकर आसानी से उस जगह पर पहुँच सकते हैं।

और इसी फीचर को आसान बनाने के लिए Whatsapp ने भी यूजर को अपनी Location Share करने का फीचर दिया हैं जिससे कोई भी व्यक्ति अपने Whatsapp से अपनी Current और Live Location शेयर कर सकता हैं।

तो चलिए Whatsapp पर अपनी Location कैसे Send करें इसके बारे में जानने से पहले Whatsapp Location क्या हैं और यह काम कैसे करता हैं इसके बारे में जान लेते हैं।

Whatsapp Location क्या हैं

Whatsapp Location, Whatsapp में मिलने वाला एक Feature हैं, जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपनी Live या Current Location किसी के भी साथ शेयर कर सकता हैं। जिससे अगला व्यक्ति उस लोकेशन को फॉलो करके लोकेशन शेयर करने वाले व्यक्ति तक आसानी से पहुँच सकता हैं।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह हैं की जब भी आपको कहीं जाना हो और आपको जहा जाना हैं उस जगह के बारे में पता नहीं हैं तो वहाँ रहने वाले व्यक्ति से अपना Current Location शेयर करने के लिए कह सकते हैं।

उसके बाद आप उस व्यक्ति के शेयर किये लोकेशन को फॉलो करके बहुत ही आसानी से वहां तक पहुँच सकते हैं। तो चलिए अब हम Whatsapp Location कैसे काम करता हैं जान लेते हैं।

Whatsapp Location कैसे काम करता हैं

Whatsapp Location Google Map की तरह ही काम करता हैं, जिस तरीके से हम Google Map में अपने Destination Place का नाम डालते हैं और हमे उस रूट का पता चल जाता हैं, उसी तरह जब हम किसी के साथ Whatsapp पर अपनी Location शेयर करते हैं।

और वह व्यक्ति उस लोकेशन को देखता हैं तो उसके मोबाइल में Google Map में आपके लोकेशन का रूट बताएगा और अगर आप Whatsapp पर लाइव लोकेशन शेयर करते हैं तो GPS की मदद से यह लोकेशन चेंज होता रहता हैं।

अब आप समझ गए होंगे की आखिर Whatsapp लोकेशन किस तरीके से काम करता हैं तो चलिए अब हम Whatsapp पर किसी को अपनी Location कैसे भेजें जान लेते हैं।

Whatsapp पर अपनी Location कैसे भेजें

दोस्तों अगर आप भी कहीं जाना चाहते हैं और उस जगह की आपको सही जानकारी नहीं हैं या फिर आपके घर या दुकान पर कोई आना चाहता हैं और उसे आपके दुकान की जानकारी नहीं हैं तो आप उसके साथ Whatsapp के जरिये Location शेयर कर सकते हैं। इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल का GPS (Location) ON करें।

Whatsapp पर अपनी Location कैसे भेजेंWhatsapp पर Live Location कैसे Share करेंWhatsapp पर अपनी Location कैसे Send करेंWhatsapp Location क्या हैंWhatsapp Location कैसे काम करता हैं

Step-2. इसके बाद अपने मोबाइल में Whatsapp Open करें और Chat सेक्शन में जाकर उस व्यक्ति की Chat को ओपन करें जिसको आप Location भेजना चाहते हैं।

Step-3. अब आपको Message Typing एरिया के पास में Attachment PIN Icon दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

Whatsapp पर अपनी Location कैसे भेजेंWhatsapp पर Live Location कैसे Share करेंWhatsapp पर अपनी Location कैसे Send करेंWhatsapp Location क्या हैंWhatsapp Location कैसे काम करता हैं

Step-4. पिन आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको Location का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

Whatsapp पर अपनी Location कैसे भेजेंWhatsapp पर Live Location कैसे Share करेंWhatsapp पर अपनी Location कैसे Send करेंWhatsapp Location क्या हैंWhatsapp Location कैसे काम करता हैं

Step-5. अब आपके सामने Share Live Location और Send Your Current Location का ऑप्शन दिखाई देगा, इनमे से आप कौनसा शेयर करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

Whatsapp पर अपनी Location कैसे भेजेंWhatsapp पर Live Location कैसे Share करेंWhatsapp पर अपनी Location कैसे Send करेंWhatsapp Location क्या हैंWhatsapp Location कैसे काम करता हैं

Live Location:- Live Location जब आप किसी के साथ शेयर करते हैं तो यह समय-समय पर Update होती रहती हैं, और आप यह जिसके साथ शेयर करते हैं उसको आप कब कहाँ हो उसकी खबर मिलती रहेगी। लाइव लोकेशन 15 Minute, 1 Hour और 8 hour के लिए शेयर कर सकते हो और जब चाहो तब इसका Access बंद कर सकते हो।

Current Location:- इस ऑप्शन से आपकी Current Location उस व्यक्ति के साथ शेयर होगा, इसे शेयर करने के लिए सिर्फ Send Your Current Location के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Live Location शेयर करने के लिए Share Live Location के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-6. अब आपके सामने Time Duration सलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा, यहाँ पर आप अपनी लाइव लोकेशन कितने टाइम के लिए शेयर करना चाहते हैं जैसे 15 Minute, 1 Hour और 8 Hour सलेक्ट करें। और Add Comment वाले बॉक्स में अगर आप कोई मैसेज लिखना चाहते हैं तो लिखकर Send बटन पर क्लिक करें।

Whatsapp पर अपनी Location कैसे भेजेंWhatsapp पर Live Location कैसे Share करेंWhatsapp पर अपनी Location कैसे Send करेंWhatsapp Location क्या हैंWhatsapp Location कैसे काम करता हैं

इतना करते ही आपका लोकेशन सेंड हो जायेगा और आपका दोस्त या फैमिली मेंबर जिसके साथ आपने लोकेशन शेयर किया हैं वो इस लोकेशन को फॉलो करके आप तक बहुत ही आसानी से पहुँच जायेगा, अब अगर आप लाइव लोकेशन को बंद करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं वो जान लेते हैं।

Whatsapp पर Shared Live Location बंद कैसे करें

दोस्तों अगर आप किसी गलत व्यक्ति के साथ अपना लोकेशन शेयर कर देते हैं तो आपको इससे काफी प्रॉब्लम भी हो सकती हैं, इसलिए आपको शेयर किये लोकेशन को बंद कैसे करे इसके बारे में जानकारी होना भी जरुरी हैं।

इसके लिए आपने जिसके साथ भी लाइव Location शेयर किया, उसके चैट सेक्शन में जाएँ और Shared Location के निचे Stop Sharing का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

Whatsapp पर अपनी Location कैसे भेजें 2023 का Best तरीका

इसके बाद आपको एक Pop-Up दिखाई देगा इसमें Stop पर क्लिक करें, इतना करते ही आपका लाइव लोकेशन End हो जायेगा। अब वह व्यक्ति आपका लाइव लोकेशन नहीं देख पायेगा।

Whatsapp Location के फायदे

असल मायने में देखा जाये तो Whatsapp लोकेशन के काफी सारे फायदे हैं, जब भी किसी चीज की जरुरत हो और उस वक्त पर वह मिल जाये तो मन को काफी शांति मिलती हैं उसी तरीके से व्हाट्सप्प लोकेशन भी लोगों का समय बचाने में बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इसके कुछ फायदे इस प्रकार हैं

  1. आप अपने परिवार या दोस्तों को अपना लाइव लोकेशन भेज या प्राप्त कर सकते हैं जिससे आपको उनका एड्रेस दुसरो से नहीं पूछना पड़ेगा।
  2. अगर आपकी कोई शॉप हैं या आप किसी शॉप पर जाना चाहते हैं तो शॉप ओनर से लाइव लोकेशन भेजने को कह सकते हैं, इससे शॉप को ढूंढने में आपका समय बर्बाद नहीं होगा।
  3. यह काफी सिंपल और फ़ास्ट प्रोसेस हैं जिससे आपके समय की बर्बादी नहीं होगी।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Whatsapp पर Live Location कैसे Share करें आपको समझ में आ गया होगा, अगर अब भी आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये

और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, जिससे वे भी किसी को भी अपनी लाइव लोकेशन भेज सके।

Related Articles:-

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment