दोस्तों आज हम Whatsapp के एक ऐसे फीचर के बारे में बात करने वाले हैं, जो हमें आमतौर पर Whatsapp के अंदर देखने को नहीं मिलता हैं हाँआज हम Whatsapp पर Message Schedule कैसे करें के बारे में जानेंगे।
व्हाट्सप्प आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऍप हैं और आजकल हर स्मार्टफोन यूजर इसका इस्तेमाल करता हैं और करें भी क्यों ना व्हाट्सप्प अपने यूजर की जरुरत का हर फीचर उपलब्ध जो करवाता हैं।
इससे ज्यादा लोगों को और क्या चाहीये होता हैं जब किसी एक ही दुकान पर आपकी जरुरत का सारा सामान मिल जाये तो आप भी फालतू में दूसरी जगह पर जाकर अपना समय तो बर्बाद तो नहीं करोगे।
Whatsapp Schedule Message भी whatsapp का एक बेहतरीन फीचर हैं जो आपको व्हाट्सप्प में तो नहीं मिलता हैं लेकिन आप अपने मोबाइल में एक Third Party App क इस्तेमाल करके इस फीचर का लाभ ले सकते हैं।
तो चलिए सबसे पहले हम Whatsapp Scheduled Message क्या होता हैं या Whatsapp Message Schedule क्या होता हैं के बारे में जान लेते हैं इसके बाद हम अपने मोबाइल में व्हाट्सप्प पर मैसेज को Schedule करना सीखेंगे।
विषयसूची
Whatsapp Message Schedule Feature क्या हैं
दोस्तों Schedule का मतलब टाइम टेबल होता हैं जिसे हिंदी में हम अनुसूची कहते हैं और Whatsapp Message Schedule का मतलब होता हैं व्हाट्सप्प पर भेजे जाने वाले मैसेज का टाइम टेबल या अनुसूची सेट करना जिससे वह मैसेज उस वक्त पर आटोमेटिक डिलीवर हो जाये।
अगर आपको भी समय-समय पर किसी को मैसेज करने की आवयश्कता पड़ती हैं तो यह फीचर आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता हैं। जिसमें आप Message को कितने बजकर कितने मिनट पर भेजना चाहते हैं और किसे भेजना चाहते हैं सब कुछ सेट कर सके हैं।
और इस तरीके से मैसेज को Schedule करने के बाद आपने जो समय सेट किया उस वक्त मैसेज ऑटोमैटिक उस पर्सन को डिलीवर हो जायेगा। तो चलिए दोस्तों अब हम व्हाट्सप्प पर मैसेज को शेडूल कैसे कर सकते हैं इसके बारे में जान लेते हैं।
Whatsapp पर Message Schedule कैसे करें
दोस्तों यहाँ आपको अपने Whatsapp मैसेज को Schedule करने के लिए Playstore से एक App को इनस्टॉल करना पड़ेगा। क्योंकिं व्हाट्सप्प में हमें ऐसा कोई फीचर नहीं मिलता हैं, इसलिए हमें यहाँ एक थर्ड पार्टी ऍप का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
इसके बाद इस ऍप की मदद से आप किसी भी Chat या Group का मैसेज Schedule कर सकते है। तो चलिए व्हाट्सप्प मैसेज शेडूल करना सिख लेते हैं।
how to schadule whatsapp message in hindi
Step-1. सबसे पहले Playstore से SKEDit Scheduling App को अपने मोबाइल में Install करें।
Step-2. अब ऍप को ओपन करें और निचे दिखाए Privacy Policy वाले बॉक्स में Tick करें इसके बाद Sign in With Facebook के ऑप्शन पर क्लिक करें।
और अपने Fb Account से Sign in कर लें। आप चाहे तो Create Account के ऑप्शन पर क्लिक करके Name, Email और Password डालकर भी अकाउंट बना सकते हैं।
Step-3. अब आपके सामने एक पेज खुलेगा इसमें Add Services का ऑप्शन मिलेगा, यहाँ से Whatsapp के ऑप्शन पर क्लिक करें और Done कर दें।
Step-4. एक बार फिर से Whatsapp के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक Pop-Up दिखाई देगा इसमें Enable Accessibility के ऑप्शन पर क्लिक करें और मोबाइल Setting से इस ऑप्शन को Enable कर लें।
Note:- इस ऍप के लिए सेटिंग में जाकर Accessibility की सभी परमिशन को Allow करें। अन्यथा कई बार यह App आटोमेटिक मैसेज नहीं भेज पाता हैं।
Step-5. अब जो पेज खुलेगा इसमें Add Whatsapp Recipient के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद एक Pop-up दिखाई देगा, इसमें Don’t show again वाले बॉक्स में टिक करें और Ok पर क्लिक कर दें।
Step-7. अब आपका Whatsapp ओपन हो जायेगा, यहाँ से आप जिसे भी Schaduled मैसेज भेजना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें।
Step-8. अब फिर से आप App में रिडिरेक्ट हो जाओगे यहाँ मैसेज वाले सेक्शन में आप जो भी मैसेज भेजना चाहते हैं वो टाइप करें इसके बाद Schedule के ऑप्शन में Time और Date सलेक्ट करें, जिस टाइम आप मैसेज को भेजना चाहते हैं
इसके बाद सबसे ऊपर दिखाए Right के निशान पर क्लिक करें। बस इतना करते ही आपके द्वारा सलेक्ट किये टाइम और डेट पर यह App ऑटोमेटिकली मैसेज भेज देगा।
आप यहाँ से Music, PDF और Image किसी भी फाइल को शेडूल कर सकते हैं। और Whatsapp Group के लिए भी Message को Schedule कर सकते हैं।
Note:-दोस्तों इस App से शेडूल किये मैसेज को भेजने से पहले अपने मोबाइल के स्क्रीन लॉक को Remove कर दें। वरना आपका मैसेज सेंड नहीं होगा।
तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की Whatsapp पर Schedule Message कैसे भेजें, इस तरीके से मैसेज को शेडूल करके अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सबसे पहले Wish करके उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं।
GB Whatsapp में Message Schedule कैसे करें
दोस्तों यदि आप अपने मोबाइल में GB Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं तो आपको किसी भी App का इस्तेमाल करने के जरुरत नहीं हैं, इसमें आपको Default Message Scheduler मिलता हैं जिससे आप अपने मैसेज को Schedule कर सकते हैं। GB Whatsapp से Message Schedule करने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में GB Whatsapp को Open कर लें।
Step-2. अब GB Whatsapp में Top Right Corner में 3 dot (Menu) का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और Message Scheduler के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. इसके बाद आपको Right कॉर्नर में सबसे निचे + का Icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step-4. अब Contact के ऑप्शन पर क्लिक करें और आप जिसे भी Message भेजना चाहते हैं उस Group या Chat को सलेक्ट करें।
Step-5. अब Specific Times के सेक्शन में Message भेजने का Date और Time सलेक्ट करें।
Step-6. इसके बाद सबसे लास्ट में Message to Send के बॉक्स में आप जो भी Message भेजना चाहते हैं वो Type कर लें और Right Corner में दिखाए Right के निशान पर क्लिक करें।
Step-7. दोस्तों इतना करते ही आपका Message Schedule हो जायेगा और आपको स्क्रीन पर schedule किया गया मैसेज भी दिखने लग जायेगा।
तो दोस्तों इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से GB Whatsapp में अपने message को Schedule कर सकते हैं, और जिस समय पर मैसेज Schedule किया गया होगा उस समय पर ऑटोमैटिक सेंड हो जायेगा। यदि आप Business Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं
तो उसमें भी आपको Message Scheduler Default मिल जाता हैं। और Business Whatsapp में भी आप इसी तरीके से मैसेज को Schedule कर सकते हैं।
FAQs
Whatsapp पर Message Schedule कैसे करें?
Whatsapp पर Message Schedule करने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
1. सबसे पहले Playstore से Skedit App को Download कर लें।
2. इसके बाद App को अपने मोबाइल में ओपन करें और Privacy Policy के बॉक्स में Tick करे और Sign in With Facebook ऑप्शन पर क्लिक करके या Create Account पर क्लिक करके Account बना लें।
3. अब Add Services के ऑप्शन में जाएँ और Whatsapp को सलेक्ट करें।
4. अब Enable Accesiblity के ऑप्शन को Enable कर लें।
5. इसके बाद Date और Time सलेक्ट करें और अपना Message Type करके Right के निशान पर क्लिक करके मैसेज schedule कर लें।
इतना करते ही आपका Whatsapp मैसेज schedule हो जायेगा और आपके द्वारा सेट किये टाइम पर मैसेज सेंड हो जायेगा।
आशा करता हूँ Whatsapp पर Message Schedule कैसे करें इसके बारे में आपको सही से समझ आ गया होगा , लेकिन फिर भी आपको मैसेज शेडूल करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें Comment करके जरूर बताएं। जिससे हम आपकी मदद कर सके।
पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करके उन्हें भी व्हाट्सप्प के इस अमेजिंग फीचर के बारे में जरूर बताएं।